उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar: 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगाई जा रही निशुल्क बूस्टर डोज, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शुभारंभ

Muzaffarnagar 15 जुलाई 2022 जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कोरोना बूस्टर डोज लगाना आरंभ कर दिया गया है।

जिला चिकित्सालय परिसर स्थित आयुष विभाग में कोरोना बूस्टर डोज का शुभांरभ आज  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निवाल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉक्टर वीरपाल निवाल जी ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या कैंपों में अपनी बूस्टर डोज अवश्य लगवाये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ही निशुल्क कोरोना बूस्टर डोज लगाई जा रही थी इससे कम आयु वर्ग के लोग सशुल्क अपनी बूस्टर डोज लगवा रहे थे लेकिन सरकार द्वारा आज से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए निशुल्क बूस्टर डोज लगवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लगवाए हुए 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या निशुल्क कैंप पर जाकर अपनी निशुल्क बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कल पंजाबी बरात घर गांधी कॉलोनी एवं ओम पैराडाइज जानसठ रोड पर विशेष निशुल्क कैंप लगाए गए हैं जहां पर नगरवासी अपना निशुल्क टीकाकरण करवा सकते हैं।

शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर लोकेश गुप्ता ,जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर अक्षय कातयान ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, स्टेनो अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Shyam Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyam Panwar has 268 posts and counting. See all posts by Shyam Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =