News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

30 को मौखिक परीक्षा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सनातन धर्म कॉलेज मुजफ्फरनगर प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि महाविद्यालय में एम.ए. द्वितीय वर्ष अर्थशास्त्र के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन एण्ड अपअं अवबमकोड सं ८०६ दिनांक ३० जुलाई २०२२ को प्रातः १०ः०० बजे से अर्थशास्त्र विभाग में प्रारंभ होगी । विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों केन्द्र संख्या (०४० ०४१, ०६५, ०६६,०६७, ०६८, ०६९,०७१, ०७३, १०२, १०७, १११,११५, १८०, २१३, २२५ व २६१) के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे उक्त मौखिक परीक्षा हेतु अपने प्रवेश पत्र के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्राचार्य ने यह भी बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा हेतु पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को पेन ड्राइव में तथा हार्ड कॉपी में भी लेकर आना सुनिश्चित करें।

 

कावंड़ियों पर हुई पुष्पवर्षा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने भाजपाईयों के संग बुलडोजर पर सवार होकर हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी शिवभक्त कांवडिए उत्तर प्रदेश और मुजफ्फरनगर जिले के अतिथि हैं। इनका स्वागत सत्कार कर यात्रा को सुगम बनाना सभी का धर्म है।
पुष्पवर्षा के दौरान डा.रणजीत सिंह गोर्सी, निर्दोष जैन समेत दर्जनों भाजपाई साथ रहे। कावंड़ियों का मेला अब पूरे यौवन पर आ गया है। यूपी उत्तराखंड बॉर्डर को सजाकर प्रशासन द्वारा यहां चिकित्सा खोया पाया आदि के शिविर लगवाये गए हैं।

 

रोजगार मेले का आयोजन 28 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 28.7.2022 को एक ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में किया जा रहा है । उक्त मेले में निजि कम्पनियॉं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर जॉब शिखर के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। रोजगार मेला की आई डी 5959 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई0डी0 खोलकर “समस्त नौकरियां” पर क्लिक कर रोजगार मेला में जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे । अभ्यर्थी का ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में दिनांक 27.7.2022 तक आवेदन करना अनिवार्य है । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

 

सड़क हादसे में साईकिल सवार की मौत
भोपा। (Muzaffarnagar  News) सडक हादसे मे साईकिल सवार युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मोरना मे जानसठ रोड पर किसी काम से जा रहे साईकिल सवार की पिकअप गाडी की चपेट मे आकर मौत हो गई। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालक एवं ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया तो शव की शिनाख्त मोरना निवासी किशोर पुत्र शेरसिंह के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को हादसे की जानकारी दी तो परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट मच गई। परिजन तथा पडौसी तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से क्षेत्र मे शोक छाया हुआ है।

 

जयकारो ंके साथ शिवालयों की ओर बढे शिवभक्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) श्रावण माह मे चलने वाली उत्तर भारत की प्रसि( कांवड यात्रा अब धीरे धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है। पंचक समाप्त होने के पश्चात बीते दिन हरिद्वार से भारी संख्या मे शिवभक्तों ने तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर नगर की हृदय स्थली शिवचौक की परिक्रमा कर तेजी से अपने गंतव्य की और बढने लगे हैं। कांवड यात्रा के कारण हर वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो चुका है। बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण धर्ममय बन चुका है। जिला पुलिस प्रशासन एवं पालिका प्रशासन तथा स्वास्थय विभाग के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाए भी शिवभक्तों के स्वागत सत्कार उनकी सेवा मे जुटी हैं।
हाईवे पर अब शिवभक्तों का कब्जा हो चुका है। यानि हाईवे सहित रूडकी रोड,मेरठ रोड,बेगराजपुर हर और शिवभक्तों का लम्बा काफिला नजर आ रहा है। कांवड सेवा शिविरो मे कांवडियो के लिए भोजन, जलपान,चाय,पकौडी व चिकित्सा सेवा, पैरो मे मेंहदी लगाने आदि विभिन्न सेवाएं प्रदत्त की जा रही हैं। कांवड यात्रा को लेकर हर कोई उत्साहित है। हर कोई शिवभक्तों की सेवा कर पुण्य कमाना चाहता है। स्काउट-गाईड भी शिव भक्तों की सेवा मे लगे हैं तथा यातायात व्यवस्था मे सुचारू रखने मे अपनी अहम भूमिका निभा रही है। एनसीसी कैडेटस भी इस पुनीत कार्य मे कहीं पीछे नही हैं। एनसीसी के छात्र कांवडियो की सेवा मे लगे हुए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी निर्देश है कि शिवभक्तों के स्वागत सत्कार मे किसी प्रकार की कमी ना रहे। शिवभक्तो की सेवा हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाए। ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो तथा उनका काफिला गंतव्य की और बढता जाए। कांवड यात्रा के मददेनजर बीते दिन एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने भी मुजफ्फरनगर पहुंच कर दिल्ली मेरठ हाईवे तथा उत्तराखण्ड की सीमा तक भ्रमण कर कांवड यात्रा सम्बन्धी व्यवस्थाओं को परखा एवं इस दिशा मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह एवं एसएसपी विनित जायसवाल,एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी कुलदीप सिंह आदि के निर्देशन मे शहर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा, इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन एस.के.सिंह, इंस्पैक्टर नई मन्डी सुशील कुमार सैनी आदि एक और जहां कांवड यात्रा को लेकर पुलिसबल के साथ अलर्ट हैं। वहीं दूसरी और इंस्पैक्टर खतौली संजीव कुमार दलाल,इंस्पैक्टर थाना भोपा बिजेन्द्र सिह रावत, एसओ शाहपुर राधेश्याम यादव, इंस्पैक्टर पुरकाजी ज्ञानेश्वर बौद्ध,इंस्पैक्टर छपार आदि समस्त थाना प्रभारी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के दिशा-निर्देशन मे कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी मशक्कत के साथ लगे हैं। हरिद्वार से चलकर एक से बढकर एक सुन्दर-सुन्दर झांकिया मुजफ्फरनगर होती हुई आगे बढ रही हैं। जिन्हे देखने के लिए शिव चौक पर दूर तक श्रृ़द्धालूओं की भारी भीड उमड रही है। श्रृद्धालु महिला पुरूष अपने बच्चो तथा परिवार एवं पडौसियो संग इन झांकियो को देखने के लिए आ रहे हैं। कांवडियो के स्वागत सत्कार का सिलसिला यहां तक ही सीमित नही है। स्कूली छात्र तथा धार्मिक भावना से ओतप्रोत कई लोग खडी कांवड लेकर शहर के कांवड सेवा शिविर मे पहुंचे भोलो की कांवड अपने कंधे पर उठा रहे हैं ताकि उक्त कांवडिये घन्टा दो घन्टा आराम कर सकें। एसपी काईम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसपी टै्रफिक कुलदीप सिंह,टीआई, टीएसआई आदि अधिनस्थो को साथ ले यातायात व्यवस्था के लिए पूरी मशक्कत से जुटे हैं।

 

हादसे में कांवड़िए की मौत, दो दोस्त घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जनपद में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे में एक युवक की मौत हो गई, उसके दो दोस्त घायल हो गए हैं। बताया गया कि तीनों दोस्त कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। मेरठ के रुहासा निवासी मोहित (२६) पुत्र सुनील, अपने दोस्त बुलंदशहर निवासी उमेश और नई दिल्ली निवासी मनीष के साथ एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार रात हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे थे। मुजफ्फरनगर की ओर से एक बाइक पर सरधना निवासी कांवड़िए रमेश और उसका बेटा रजत मेरठ आ रहे थे, मंसूरपुर के पास दोनों बाइक आपस में टकरा गई। वहीं मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया है, जहां मोहित की मौत हो गई है।

 

 

शातिर मोबाइल सहित गिरफ्तार
खतौली।(Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० मोहित कुमार द्वारा अभि० अमित राणा पुत्र स्व० विजय राणा निवासी म०का० बी- १५३ राजा बिहार इन्डस्ट्रिल एरिया समयपुर बादली थाना रोहिणी दिल्ली मय ०८ अदद मोबाईल (एक फोन एन्डरोइड रंग बैबी पिन्क मार्का ओप्पो पीछे एक कैमरा है,, एक फोन एन्डरोइड रंग नीला मार्का जीयो पीछे एक कैमरा है, एक फोन एन्डरोइड रंग नीला मार्का वीवो पीछे ०४ कैमरा है, एक फोन एन्डरोइड रंग नीला मार्का वीवो पीछे ०३ कैमरा है, एक फोन एन्डरोइड रंग काला मार्का वीवो पीछे ०२ कैमरा है, एक फोन एन्डरोइड रंग काला मार्का ओप्पो पीछे एक कैमरा है, एक फोन एन्डरोइड रंग लाल मार्का पीछे ०२ कैमरा है, एक फोन की पैड मार्का एनोएस रंग नीला) व ०७ लाईटर व ०१ कैची व ०१ कडा सफेद धातु के मेपल्स एकेडमी से गिरफ्तार किया।

 

हादसे में साईकिल सवार की मौत
रोहाना।(Muzaffarnagar  News) सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर कावड़ के समय सभी हल्के भारी वाहन रोहाना वाया चरथावल को होते हुए निकल रहे हैं। दिन निकलते ही रोहाना क्षेत्र में एक जबरदस्त हादसा हो गया। चरथावल की ओर से साइकिल सवार रोहाना मील में किसी काम से जा रहा था तो पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। साइकिल सवार को ट्रक काफी दूर तक ले गया कावड़ के समय में चरथावल मोड पर ड्यूटी कर रहे हैड कांस्टेबल सुभाष शर्मा व आनंद कुमार की जैसे ही नजर पड़ी तो उन्होंने ट्रक को रोका और अपनी वर्दी की परवाह न करते हुए घायल को रोहाना चौकी प्रभारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसका नाम सोहन उर्फ सोनू कश्यप पुत्र सोमपाल कश्यप ग्राम बहेडी थाना शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर रोहाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। कावड़ के समय में सभी भारी वाहनों को बंद कर देना चाहिए इससे कभी भी बड़े बड़े हादसे हो सकते हैं जैसे कि रोहाना चरथावल रोड पर काफी गांव पड़ते हैं इस समय में सभी वाहन रोहाना चरथावल रोड से आवागमन है कुछ ट्रक इतनी स्पीड में जाते हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है प्रशासन को ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

 

कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सर शादीलाल डिस्टलरी के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा आज २२वें कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह हलवे के प्रसाद का वितरण व दोपहर में मटर पुलाव खिलाकर शिवभक्त कांवडियों की सेवा की गई तथा पीने में रूह अफ्जा जल सेवा की गई। यह भंडारा ३ दिन तक चलेगा, जिसमें सुबह नाश्ता, दोपहर व रात का खाना सुचारू रूप से चलता रहेगा। पिछले २१ वर्षों से यह भंडारा सफलतापूर्वक चलता रहा है। भंडारे में भगत सिंह, मुकेश मित्तल, सुनील जैन, अमित राठी, दीपक कुमार व समस्त डिस्टलरी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।

 

कांवड चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित एक कावड़ चिकित्सा शिविर का शुभारंभ समाज सेवी सौरभ स्वरूप बंटी भाई व विकास स्वरुप बब्बल भाई द्वारा किया गया।महाराजा अग्रसेन के चित्र माल्यार्पण श्री कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय सिंघल महामंत्री, जनार्धन स्वरुप, दिनेश बंसल, संजीव गोयल, योगेशभगतजी, राकेश कंसल द्वारा किया गया, मुजफ्फरनगर मेडिकल के डॉ पुलकित, डॉ रामानुज, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ आयुष गुप्ता,डॉ० रजत जिन्दल , देवेंद्र गर्ग, रोशन लाल गर्ग, कुलदीप कंसल, पुरषोत्तम, अशोक कंसल, अशोक सिंघल, मित्तर सैन, सुशील गोयल, प्रो आर के गर्ग, शोभित गुप्ता, रजत गोयल, सेवा राम, अर्जुन अग्रवाल, नरेश संगल, राकेश, रमेश चंद गुप्ता, आशुतोष स्वरूप, संजय जिन्दल, सत्यप्रकाश कुच्छल, शिवकुमार संगल,सौरभ मित्तल, शोभित सिंघल, वैभव मित्तल, सुरेश गोयल, सुनील तायल, मेडिकल स्टाफ – सोनिया, पिंकी, मो फारूख, पायल, तनुपाल आँचल, अंजू आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

बोर्ड परीक्षा-परिणाम से खिले छात्र-छात्राओं के चेहरेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) स्थानीय ग्रेन चौम्बर पब्लिक स्कूल, नई मंडी में सी० बी० एस० ई० कक्षा १२ वर्ष २०२१-२२ केघोषित परीक्षा – परिणामों में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर ने बताया कि मणिका गर्ग ने९४.८प्रतिशत अंकप्राप्त कर प्रथम, प्रिया ने ९४.४प्रतिशतअंक प्राप्त कर दूसरा, रूद्र कुमार चौबे ने ९३.६प्रतिशतअंक प्राप्त कर तीसरा स्थान किया। विभु राठी ने ९२.८प्रतिशत, आशीष पालने ९२.६प्रतिशत, आनंद कुमारने ९२.४प्रतिशत, आर्जव जैन ने ९०.२त्नअंक प्राप्त किये।
आयुष बाजपाई ने अंग्रेजी में ९६प्रतिशतअंक, मणिका गर्ग, आशीष पाल एवं आर्जव जैनने फिजिक्स में ९५प्रतिशत अंक, प्रिया ने केमिस्ट्री में९८प्रतिशत, आर्जव जैन नेगणित में ९६प्रतिशत अंक,सोनल जैन ने एकाउंटेंसी में ९४प्रतिशत अंक, मुस्कान ने बिजनेस स्टडीज में९० त्न अंक, स्नेहा वालिया ने इकोनोमिक्स में ८६प्रतिशत अंक, स्नेहा वालिया एवंमणिका गर्गने पेंटिंग में ९९प्रतिशत अंक प्राप्त किये 7 आयुष बाजपाई ने कम्प्यूटर साइंस में ९० प्रतिशतअंक,आनंद कुमार ने शारीरिक शिक्षा में १०० प्रतिशत और विभु राठी ने जीव विज्ञानं में ९५प्रतिशतअंक कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रबंध समिति, डायरेक्टर डा० एम० के० गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर व कोर्डिनेटर आशीष त्यागी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाईदेते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

समस्याओं से कराया अवगतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधि मण्डल ने पंकज कुमार, प्रबन्ध निदेशक उ०प्र० पावर कार्पोरेशन लि० से शक्ति भवन, लखनऊ में मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि निजी नलकूपों में मीटर लगाये जाने से किसानों में रोष है जिससे सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किसानों को फ्री बिजली दिये जाने के वादे का भी पालन नहीं हो रहा है। उत्तरप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। अघोषित कटौती और फॉल्ट की समस्या बनी ही रहती है। हवा चलने से लाइन फॉल्ट आना, उपकरण खराब होना व् ट्रांसफार्मर में खराबी आना आम बात हो गई है और बिजली ट्रिपिंग किसानों की समस्या बनी रहती है। अगर सही ढंग से लाइनों का सुधार और ट्रांसफार्मर, बिजलीघर की क्षमता वृद्धि की जाए जिससे सप्लाई प्रभावित न हो।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किसानो द्वारा निजी नलकूप पर मीटर लगाने जाने को लेकर किसान आक्रोशित है। किसानों को आशंका है कि मीटर से किसानों पर बिजली बिल का अतिरिक्त भार पड़ने वाला है।
बिजली विभाग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि खेती के लिए निजी नलकूप कनेक्शन पर मीटर लगवाने के बाद भी किसानों पर बिजली बिल का बोझ नहीं बढ़ेगा। किसानों को मीटर रीडिंग के हिसाब से बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा, बल्कि पहले से निर्धारित बिल ही उनसे लिया जाएगा। मीटर रीडिंग के जरिये बिजली निगम गांवों में नलकूपों पर विद्युत खपत का आंकलन करेगा। बीजेपी के संकल्पपत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के किसानों को अगले ५ साल तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा, इस पर भी सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर २ रुपये प्रति यूनिट से घटकर १ रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज ७० रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर ३५ रुपये प्रति हॉर्स पावर की गयी थी। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज १७० रुपये प्रति हॉर्स पावर की जगह ८५ रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। किसानों को वाटर लेबिल अधिक गहरे में जाने के कारण बड़ा मोटर रखना पड़ रहा है, इसके लिए बोर के आधार पर प्रति हॉर्स पावर कनेक्शन स्वीकृत किया जा सकता है, ताकि किसान को उचित राहत मिल सके।
जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण एवं सरकारी कार्यक्रमों के असरदार क्रियान्वन के लिए सम्भव पोर्टल ेंउइींअण्नचण्हवअण्पद के माध्यम से पंजीकृत होकर त्वरित निस्तारण का लाभ ग्रामीण जनता व् किसानों को नही मिल रहा है। किसानों को बिजली की समस्याओं के लिये दीर्घकालीन समाधान चाहिये। इसके लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) निम्नलिखित मांगो के समाधान की मांग करती है –
१. बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए। ताकि किसानों की बार-बार ट्रांसफार्मर जलने व् लो-वोल्टेज की वजह से नलकूप न चलने की समस्या का समाधान हो सके।
२. विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही जर्जर लाइनों और जंग लगे विद्युत पोलों को बदला जाये। लंबी दूरी और बांस बल्ल्यिं के सहारे वाले कनेक्शनों पर पोल लगाए जाएं। विद्युत लाइनों के समीप से पेड़ हटाए जाये ताकि वे लाइनों पर न गिरें। निजी नलकूपों की लाइनों के जर्जर तार अविलंब बदले जाए। जर्जर लाइनों के टूटने से किसानों की फसल बर्बाद होती रहती है
३. किसानों को वाटर लेबिल अधिक गहरे में जाने के कारण बड़ा मोटर रखना पड़ रहा है, इसके लिए बोर के आधार पर प्रति हॉर्स पावर कनेक्शन स्वीकृत किया जाये अर्थात चार इंची बोरिंग तक किसानों को ७.५ एचपी व ६ इंच बोरिंग के नलकूप पर १० हार्स पॉवर का कनेक्शन दिया जाये। ४. नया कनेक्शन लेने, गलत बिल आना या बिना कनेक्शन बिल आने, एक नाम पर दो कनेक्शन का बिल आने पर किसानों की कठिनाइयों के हल का पारदर्शी व् शीघ्र हल की प्रणाली विकसित की जाये क्योकि नया कनेक्शन लेने व गलत बिल सही कराने से लेकर कनेक्शन देने के मामले में इंजीनियर बिजली ग्राहकों को महीनों इधर से उधर दौड़ाते है, इसलिए तय समय सीमा में समस्या का समाधान नहीं होने पर मुआवजा कानून (स्टैंडर्ड ऑफ परफॉर्मेंस रेगुलेशन, २०१९) के तहत मुआवजा दिया जाये।
५. विद्युत चोरी के प्रकरण में कृषि उपभोक्ता पर वैधानिक दायित्व राशि उचित व तर्क पूर्ण की जाये अर्थात देय अनुदानित दर से की जाये, ताकि कृषि उपभोक्ता उसे जमा कर सके, अन्यथा विवाद बना रहता है। सतर्कता जांच प्रतिवेदन का सहायक अभियंता के स्तर पर पूर्ण निस्तारण किया जाये।
६. अधिभारित विद्युत उपकेंद्र से बाटकर बिजली सप्लाई की जा रही है।जिससे किसानों को निर्धारित अवधि के सापेक्ष आधी ही आपूर्ति होती है। इसके निवारण हेतु नए विद्युत उपकेंद्र बनाए जाय।
७. सामान्य योजना के अन्तर्गत निर्गत किए गए निजी नलकूप के कनेक्शन का सामान उपलब्ध कराया जाय। सामान्य योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी में भी वृद्धि की जाये।
अतरू भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा उठाई गयी उपरोक्त समस्याओं का समाधान कराने का कष्ट करे।

 

जिला जज ने कांवड व्यवस्थाओं का लिया जायजाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिला जज मुजफ्फरनगर द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन के साथ जनपद के शिव चौक पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था एव तैयारियों का निरीक्षण किया गया। जिला जज चवन प्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ का कावड़ यात्रा २०२२ के दृष्टिगत शिव चौक पहुँचकर कावडियों की यात्रा को सुगम बनाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

आरोपी को दबोचाMuzaffarnagar News
खतौली। (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० संजय कुमार आर्य द्वारा वादी के भतीजे के साथ अंकुश चौहान पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम फहीमपुर थाना खतौली मु०नगर से गाली ग्लौच करते हुए मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी जिस के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०सं० ३६४/२२ धारा ३०७/५०४/५०६ भादवि० बनाम विशाल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना खतौली व कुछ अज्ञात लोगो’ के खिलाफ पंजीकृत कराया गया । जिसमें वैधानिक कार्यवाही करते हुये विशाल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम पिपलहेडा थाना खतौली को चीतल कट के पास से गिरफ्तार किया।

 

इंनरव्हील क्लब के कांवड सेवा शिविर का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) इंनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर ईरा द्वारा सनातन धर्म सभा, मुजफ्फरनगर में समाज सेवा के अंतर्गत दूध वितरण – कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लब सदस्या श्रीमती ऊषा गर्ग धर्मपत्नी ड़ाश एमश एलश गर्ग जी द्वारा प्रायोजित किया गया है । क्लब सदस्यों द्वारा शिविर मे शिव भक्तों कघे गरम गरम दूध कघ वितरण किया तथा शिव भक्तों को दवाई देकर व पट्टी बांध कर सेवा की ।क्लब अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गर्ग द्वारा बताया गया कि भविष्य मे भी इनरव्हील क्लब ईरा द्वारा विभिन प्रकार कघ्े समाज के लोगों की सेवा के लिये कैम्प लगाये जाएगे। शिविर को सफल बनाने मे श्रीमती ऊषा गर्ग , श्रीमती गीता भारद्वाज, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती शशी अग्रवाल, श्रीमती अरुणा स्वरूप, श्रीमती कुमुद गर्ग, श्रीमती अंजु गोयल, श्रीमती मधु भार्गव व उनकी पुत्रवधू , डॉक्टर सपना गर्ग, ड़ाश एमश एलश गर्ग, अनिल गर्ग, सुभाष भारद्वाज , आशुतोष स्वरूप व निधिश राज गर्ग का पूर्ण योगदान रहा। शिविर में गीता मानस मंडल के पदाधिकघरियो कघ महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

भंडारे का शुभारम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर के सामने दिल्ली मेरठ रोड पर लेखपाल संघ द्वारा आयोजित भंडारे का फिता काटकार उदघाटन किया गया। हर वर्ष की भाघ्ति इस वर्ष भी जनपद मु०नगर में श्रावण मेला २०२२ दिनांक १४.०७.२०२२ से शुरू होकर दिनांक २६.०७.२०२२ मुख्य शिवरात्रि तक चलेगा। हरिद्वार से जल लेकर हजारों की संख्या में प्रतिदिन कांवडियें जनपद से होकर अपने गन्तव्य स्थान को पहुंच रहे है। जिनके लिये जगहकृजगह ठहरने के लिये शिविर व भोजन की व्यवस्था की गयी है जिसमे प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सक्रियता रखी जा रही है। इसी क्रम मे आज दिनांक २२.०७.२०२२ को तहसील सदर के सामने लेखपाल संघ द्वारा शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह का स्वागत किया तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा भंडारे का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा घ्पैदल चल रहे कांवडियों को स्वयं हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे के उद्घाटन के दौरान लेखपाल संघ के साथ अन्य तहसील कर्मी व सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।

लगातार शिवभक्तो ंकी सेवा जारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) क्रांति सेना के विशाल कावड़ सेवा शिविर में आज दसवें दिन भी बोले भक्तों की सेवा २४ घंटे बड़ी मेहनत लगन व भक्ति भाव से क्रांति सेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगे हुए हैं क्रांति सेना कांवड़ सेवा शिविर में भोले भक्तों के लिए भोजन के प्रसाद के साथ-साथ ठंडी खीर वे गरमा गरम दूध जलेबी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। शिविर के मेडिकल कैंप में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा भोले भक्तों की चिकित्सा वे पैरों की मालिश की सेवा भी बड़े ही प्रेम भाव से की जा रही है क्रांति सेना अध्यक्ष मा. ललित मोहन शर्मा ने कहा यह सब सेवाएं दानदाताओं के द्वारा दिए गए सहयोग से ही पूरी हो रही है शर्मा ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे जनपद से करोड़ों शिवभक्त होकर गुजरते हैं और उनकी सेवा करने का सौभाग्य हम लोगों को प्राप्त होता हैध् इस दौरान देवेंद्र चौहान, लोकेश सैनी, शरद कपूर ,उज्जवल पंडित, शैलेंद्र शर्मा ,राजन वर्मा, अमित गुप्ता, अमित कुमार, संजीव वर्मा, आशीष मिश्रा, बसंत कश्यप, प्रदीप कोरी, अनिल पंडित, नीटू शर्मा, दाताराम ,मोनू सैनी, अंकित वर्मा, मोनू बंसल, आदि मौजूद रहे।

 

वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सिविल बार मे वेक्सिनेशन कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ताओं ने काफी संख्या में वेक्सिनेशन कराया, जिसमे विशेष सहयोग श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम गर्ग, महासचिव श्री सुनील मित्तल सहसचिव कपिल गुप्ता, संजीव त्यागी, संजीव गर्ग ,निर्मल मित्तल आदि का रहा

 

ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक की अध्यक्षता में ट्रेनिंग दी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में गन्ना समिति रोहाना कला के ग्राम महतौली में आईपीएल चीनी मिल रोहाना एवं गन्ना विकास परिषद रोहाना के द्वारा ६३ कॉलम के सट्टा प्रदर्शन सूची का संयुक्त रूप से प्रदर्शन कराया गया। गन्ना समिति रोहाना कला के ग्राम महतौली में आईपीएल चीनी मिल रोहाना एवं गन्ना विकास परिषद रोहाना के द्वारा ६३ कॉलम के सट्टा प्रदर्शन सूची का संयुक्त रूप से प्रदर्शन कराया गया, जिसमें ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विनोद कुमार, सचिव प्रभारी एसपी सिंह, चीनी मिल रोहाना के सहायक प्रबंधक गन्ना संजीव चौधरी परिषद से गन्ना पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। प्रदर्शन का कार्य कृषक श्री सुनित कुमार के घेर में हुआ जिसमें कृषक नरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान श्रवण कुमार एवं गांव के अन्य कृषक उपस्थित रहे तथा अपने गन्ने के विवरण को ६३ कलम पर आलोकित कर हस्ताक्षर किया इन कृषको को अपने खतौनी के गाटे के विवरण देखने एवं संतुष्ट होने की बात बताई गई तत्पश्चात ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की ट्रेनिंग दी गई एवं नई सदस्यता ऑनलाइन लेने के बारे में बताया गया। तथा उपस्थित कृषकों को समिति के द्वारा निर्मित शेयर प्रमाण पत्र वितरित कराए गए।

 

तुलसी पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा भारत विकास परिषद के ६०वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्कारित एवं सेवा कार्य पखवाड़ा के अंतर्गत तृतीय कार्यक्रम का आयोजन तुलसी पौध वितरण कार्यक्रम २२ जुलाई २०२२ दिन शुक्रवार को प्रातः ८ः०० बजे श्री माता मंदिर ,निकट स्वीट कार्नर नई मंडी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हमें भारत विकास परिषद के प्रा० चौयरमेन शुभकामना संदेश श्री राज कुमार अग्रवाल, प्रा० चौयरमेन प्रचार एवं प्रसार श्री निष्काम गर्ग एवं प्रा० चौयरमेन अनुशासन, समयबद्धता एवं आत्मचिंतन श्री विष्णु स्वरूप अग्रवाल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।’ सर्वप्रथम शाखा संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल, अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, सचिव कीमती लाल जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंघल ने सभी अतिथियो का शाखा की ओर से पटका पहनाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद सम्राट शाखा द्वारा तुलसी पौध वितरण के कार्यक्रम की सराहना की और बताया कि सम्राट शाखा श्री परम कीर्ति शरण जी के मार्गदर्शन में बढ़-चढ़कर सामाजिक सेवा के कार्य लगातार कर रही है जो प्रशंसनीय है। इस कार्यक्रम के संयोजक का दायित्व ’श्री पंकज जैन-माधवी जैन एवं श्री अशोक सिंघल-शशि सिंघल’ ने निभाया। कार्यक्रम के आरंभ में पंडित जी द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ संयोजकों से सपत्नीक पूजन कराया। पूजन के बाद हमारे अतिथियों ने तुलसी पोध वितरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की तथा शाखा के सभी सदस्यों, महिलाओं के साथ साथ अन्य व्यक्तियों को भी तुलसी पोध का वितरण किया गया। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि तुलसी का धार्मिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्व है और हिंदुओं में प्रत्येक घर में इसका होना बहुत शुभ माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है तथा कई बीमारियों में यह घरेलू दवा के रूप में काम आती है। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए ही शाखा ने तुलसी पोध वितरण का निर्णय लिया था। तुलसी पौध वितरण कार्यक्रम में श्री सुनील गर्ग ,डा. नितिन जैन, प्रेम प्रकाश एडवोकेट ,पंकज जैन, अशोक सिंघल, अजय अग्रवाल एडवोकेट, मनु जैन,गोपाल कंसल, अनिल प्रकाश बंसल, अरविंद गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता,कुलदीप भारद्वाज, जग रोशन गोयल,प्रवीण कुमार सिंघल तथा मातृ शक्ति के रूप में शाखा महिला संयोजिका श्रीमती सुमन अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, सुदेश गर्ग, प्रीति कंसल ,माधवी जैन, साक्षी जैन ,अनिता कर्णवाल , शशि सिंघल ने सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाया। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ,शाखा के सदस्यों एवं महिलाओं ने स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया ।

 

रोटरी विशाल व भारत परिषद विराट ने की सयुक्त कावड़ सेवा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आज रोटरी क्लब विशाल व भा०वि०प० विराट शाखा के सयुक्त सहयोग से शिव परिवार सेवा समिति मीनाक्षी चौक के कावड़ शिविर में भोलो को पाव भाजी व गुलाब जामुन का प्रसाद वितरित किया।
सर्वप्रथम रोटरी विशाल के अध्यक्ष रो० पवन कुमार गोयल व परिषद विराट के अध्यक्ष श्री संजय कर्णवाल ने भोले नाथ को प्रसाद अर्पण किया।
इसके उपरांत क्लब सचिव रो० मनोज गर्ग व कोषाध्यक्ष रो० नवीन सिंघल और परिषद सचिव श्री राधेश्याम गर्ग सी ए व मनोज सिंघल ने पाव भाजी व गुलाब जामुन का प्रसाद कावड़ियों को वितरण कराया ।
इस शिविर सेवा के चेयरमैन श्री अनिल तायल प्रीति तायल, आलोक कुमार सुषमा गुप्ता व राजकमल जैन वंदना जैन रहे।
इस सेवा में सर्वश्री राजेश शरण, संगीता शरण, योगेंद्र नारंग, पुष्पमोहण खंडेलवाल, दिनेश गर्ग बुटीक वाले, सुरेश चंद, सी ए पवन गोयल, उपेंद्र बंसल, सुशील कुमार शर्मा, विनय कुछल, अवनीश मोहन तायल, विजेंद्र अग्रवाल, सुधीर गोयल, राधेश्याम गर्ग, संजय करनवाल, नवीन गोयल, राजेंद्र गोयल, अरविंद संगल, उमेश कुमार गोयल एडवोकेट, कपिल मित्तल, राजेश मित्तल, नवीन सिंघल, सुमीत गर्ग, सुगंध जैन, आशा जैन, रीनू गर्ग, कमल गोयल, अनुपमा सिंघल, देवेंद्र सिंघल, डा पी के कांबोज, शिखा कांबोज, प्रमोद अरोरा, अशोक कुमार, पुष्पा रानी, अवधेश वर्मा, प्रदीप गोयल, आयुष गोयल, रेखा गोयल, शरद जैन, आशा जैन, नीता बंसल, आदि का सहयोग रहा ।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 16980 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 − one =

Language