समाचार (Muzaffarnagar News)
जागरूकता हेतु दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट – मंसूरपुर में ५२ वें राष्ट्रीय सुरक्षा/संरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सुरक्षा के प्रति कारखाने में जागरूकता लाने हेतु कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने सभी को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए सुरक्षा शपथ दिलवाई तथा बताया कि कारखाने में यह कार्यक्रम ४ मार्च से १० मार्च तक निरंतर जारी रहेगा और सप्ताह भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में भी सभी को अवगत कराया।
इस दौरान उपस्थित सभी श्रमिकों तथा कर्मचारियों ने एक दूसरे को बैज लगाकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, कार्यक्रम में अपने संबोधन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने कहां की इस वर्ष की सुरक्षा थीम ष्हमारा लक्ष्य – शून्य क्षतिष् के अनुसार हमें सभी श्रमिकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जागरुक करते हुए शून्य क्षति के लक्ष्य को हासिल करना है तथा सभी को सुरक्षा ध् संरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करते हुए कारखाने में सप्ताह भर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ-साथ स्वयं को एवं संबंधित सभी लोगों को सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जागरूक एवं प्रतिबद्ध करना है और शून्य क्षति का लक्ष्य हासिल करना है, इस दौरान चीनी मिल में कार्यरत सभी विभागाध्यक्ष, सेक्शन हैड, सुरक्षाध् संरक्षा अधिकारी, अग्निशमन व आपातकालीन दस्ता तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
जनपद में जगह जगह चला वाहन चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशानुसार जनपद में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर मिरपाल सिंह तेवतिया अपने अधीनस्थों को साथ लेकर शहर के विभिन मार्गो पर ट्रैफिक चेकिंग अभियान चलाया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के चालान काटे।इस चेकिंग अभियान से सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर यातायात प्रभारी निरीक्षक मिरपाल तेवतिया के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ जगह-जगह चेकिंग कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है फोर व्हीलर वाहन से लेकर बाइक व स्कूटी का चालान भी किया जा रहा हैं।यातायात प्रभारी निरीक्षक मिरपाल सिंह तेवतिया ने बताया कि शहर के आस-पास के मार्ग व चौराहों पर चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर चलने की हिदायत दी जा रही है तो वहीं बिना कागज के सड़क पर दौड़ने वाले दुपहिया वाहन स्वामियों पर कार्रवाई की जा रहीं है बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी गई एवं बाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा हैं तथा कम उम्र के बच्चों को बाइक न चलाने की हिदायत दी गई और भारी जुर्माना भी वसूला गया हैं मिरपाल तेवतिया के द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने से आप सुरक्षित रहते हैं और उन्होंने कहा कि अपने वाहन के सभी कागजात पूरा करके रखें और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
अपराध गोष्ठी में दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसएसप संजीव सुमन द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम आगामी होली, शब-ए-बारात आदि त्यौहारों के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा सभी को त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखने तथा त्यौहारों पर हुड़दंग करने वाले/असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके उपरांत महोदय द्वारा शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि० के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई ।
गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव जनपद मे खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके साथ ही एसएसपी द्वारा सभी को क्षेत्र के टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। । एसएसपी द्वारा अवगत कराया कि यदि उक्त टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों द्वारा किसी क्षेत्र में अपराध कारित किया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सम्बन्धित अन्य पुलिसकर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूलध्कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन १०९०, महिला हेल्पलाइन १८१, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन १०७६, पुलिस आपातकालीन सेवा ११२, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८, स्वास्थ्य सेवा १०२, एम्बुलेंस सेवा १०८ एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला सम्बन्धी अपराधीध्पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणो में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये ।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकोंध् फरियादियों/जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके । थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारियों को डायल -११२ के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी०आर०वी० वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही एसएसपी द्वारा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा तेज रफ्तार बाइकों, रैश ड्राइविंग करने वाले, नई उम्र के लड़के, मोडिफाईड बाईकों आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
दंगा नियंत्रण अभ्यास किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन में किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास (एंटी रायट ड्रिल), एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के साथ पुलिस ने की ड्रिल। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद की समस्त थानाध्शाखा प्रभारी, अग्निशमन विभाग सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री मुहम्मद नदीम द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गयी । अभ्यास से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।
त्यौहारों के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी स्थिति के दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में जानकारी दी तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया तथा ड्रोन कैमरे का उपयोग कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने का अभ्यास कराया गया। साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा ड्रिल में मौजूद पुलिस बल को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके बताए गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित किया गया समाधान दिवस। तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, पेंशन, आवास योजना चकबंदी इत्यादि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, उक्त प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण अधीनस्थों को सन्दर्भित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभागाध्यक्ष प्रतिदिन अपने कार्यालय मे जनसुनवायी सुनिश्चित करें तथा आम जन-मानस की समस्याओं को निस्तारित कराये, उन्हें अधिक समय तक लंबित न रखें। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, तहसीलदार अभिषेक शाही क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र नागर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, नायाब तहसीलदार श्रीमति श्रद्वा गुप्ता, चकबन्दी अधिकारी पी०के सिंह सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण, राजस्व टीम व सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
महिला की सड़क हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। घर से टहलने के लिए निकली एक महिला की सडक हादसे मे मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की भोपा रोड स्थित द्वारिकापुरी निवासी लक्ष्मी शर्मा पत्नि रजत शर्मा रोजाना की भांति आज सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकली थी कि भोपा रोड पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से सडक हादसे के तहत उक्त महिला की मौत हो गई। दिन निकलने के साथ हुए इस हादसे पर दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। कुछ लोगों ने की मदद से मृतका की पहचान कराई गई। इसी बीच हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरवाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
15 हजार के इनामी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। १५ हजार का इनामी हत्यारा चढ़ा भौरा कलां पुलिस के हत्थे। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में भौरा कलां थाना प्रभारी अक्षय शर्मा की अपराधियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी। मुखबिर की सूचना पर भौरा कलां पुलिस ने आलाकत्ल सहित हत्यारे को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से पुलिस ने बलकटी मृतक का मफलर किया बरामद। भौरा कलां पुलिस ने हत्यारे अनवर पुत्र शाकिर पिन्ना को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महाविद्यालय में होली के अवकाश के कारण ८ मार्च को होने वाला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ४ मार्च को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। जिसकी मनमोहक प्रस्तुति संगीत विभाग की शिवानी गुप्ता तथा छात्राएं खुशी कश्यप, आकांक्षा, शिवानी तथा प्रतिष्ठा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र बघरा से डॉ सरिता आर्या, अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार, पीआईवी से धनीराम और गौरव मलिक, तथा कुश सृष्टि रहे।
सभी अतिथि गणों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया। डॉ सरिता आर्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रति कर्तव्य के साथ-साथ हमें अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट करनी चाहिए साथ ही हमें समाज में प्रतिष्ठा व सम्मान पाने के लिए अपने चरित्र को सही रखना, गलत को पहचानना, माता पिता और गुरु का सम्मान करना चाहिए।
अनिल कुमार ने कहा कि हमारे देश का भविष्य महिलाओं के बिना संभव नहीं है समाज में समानता लाने के लिए महिलाओं को अपनी सोच बदलनी होगी और यह समझना होगा कि हम हर समस्या को सुलझाने में सक्षम है। योग्य है मां की भूमिका को बताते हुए कहां कि हमारे जीवन में मां का स्थान सर्वोपरि होना चाहिए वही हमारी प्रथम मित्र और प्रथम गुरु होनी चाहिए आयशा निगम शिवानी निशांता लाइबा करिश्मा, और सोफिया द्वारा महिला दिवस पर भाषण, कविताएं प्रस्तुत की गयीं। कॉलेज की प्रवक्ता संजीवनी जी ने महिलाओं से संबंधित कविता और प्रशांत जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
अलग अलग स्थानों से कई दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिरोही द्वारा वारंटी अभियुक्त प्रवीण उर्फ पिंटू पुत्र महावीर निवासी रोहना कला को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उप निरीक्षक अखिल चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त शाहरुख पुत्र शाहिद अहमद निवासी मछेरों वाली गली खालापार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा अभियुक्त आतिफ उर्फ बाती पुत्र ईनाम निवासी खालापार को 01 नाजायाज चाकू के गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उप निरीक्षक मोहित चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र फतेसिंह नि0 डिकाडला थाना समालखा पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मोहित चौधरी द्वारा वाछित अभियुक्त शादाब पुत्र नजरू निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 अनवर अब्बास द्वारा वारन्टी अभियुक्त फुरकान पुत्र छोनी निवासी फुलत थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया।
स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में महर्षि शुकदेव स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी गई। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अर्जुन सिंह ने कहा कि विभिन्न बीमारियों से बचने को लेकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाते है लेकिन जागरूकता के अभाव में ग्रामीण शत प्रतिशत टीके नही लगवा पाते है। एनएसएस की छात्राएं अपने अपने गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में लोगों को जरूर बताए। शिविर को डा. नसीब आलम व अरविंद बालियान ने भी संबोधित कर छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। प्राचार्य डा. आरपीएस मलिक, कार्यक्रम अधिकारी मीनू चौधरी, सपना कौशिक, आजाद सिंह, पूनम, नरेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया। शिविर में छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शिविर में पूजा, ज्योति, शिखा चौहान, अंशिका, महिमा, मानसी, रितु, पायल, अंजलि, प्रीति, दीपिका, सरस्वती, तुलसी आदि मौजूद रहे।
होली एक धार्मिक एवं सामाजिक पर्वः पंडित विनय शर्मा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)हर्षोल्लास से भरा पावन पर्व होली एक धार्मिक एवं सामाजिक पर्व है। यह एक प्रकार से वैदिक यज्ञ भी है। इस पर्व में वर्ण और जाति-भेद का कोई विचार नहीं होता। यह पर्व तांत्रिकों के लिए भी विशेष पर्व है। भक्त प्रहलाद से तो इसका सम्बन्ध जोड़ा जाता है। इसी दिन मनु भगवान की भी पूजा की जाती है क्योंकि फाल्गुन मास की पूर्णमासी के दिन मनु भगवान का भी जन्म हुआ था। इस दिन भगवत्घ् पूजा भी अपना विशेष महत्त्व रखती है।
भविष्यपुराण में उल्लेख के अनुसार नारद जी ने भी युधिष्ठिर से कहा था कि फाल्गुनी पूर्णिमा के दिन सब लोगों को अभय दान देना चाहिए ताकि उल्लास पूर्वक स्वतंत्रता के साथ लोग स्वस्थ हास्य-परिहास करते हुए होलिकादहन करें। होली उत्सव मनाने से पापों का नाश होता है मनोकामना पूर्ण होती है।
मुजफ्फरनगर में स्थित लोकप्रिय धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संचालक रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ पंडित विनय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष ७ मार्च २०२३ दिन मंगलवार को ही होलिका दहन श्रेष्ठ रहेगा। ६ मार्च २०२३ को भद्रा शाम ४ बजकर १७ मिनट से प्रारम्भ होकर दिनांक ७ मार्च २०२३ को प्रातः काल ५ बजकर १३ मिनट तक रहेगी । भद्रा काल में होलिका दहन करना निषेध माना जाता है ऐसा शास्त्रो में उल्लेख है इसीलिए ७ मार्च २०२३ को ही प्रदोष काल में सांय ६ः३० बजे से रात्रि ८ः५१ के बीच ही होलिका दहन करना श्रेष्ठ एवं उत्तम रहेगा। होलिका का पूजन पूर्णिमा में किया जाता है और पूर्णिमा ६ मार्च २०२३ को शाम ४ बजकर १७ मिनट पर प्रारम्भ होगी और अगले दिन ७ मार्च २०२३ को शाम ६ बजकर १० मिनट तक रहेगी। इस दिन महिलायें दोपहर १२ बजे से १ः३० बजे के बीच गुलीक काल में होलिका पूजन करेंगी तो विशेष फलदायी रहेगा। ८ मार्च २०२३ को दुल्हैण्डी का पर्व मनाया जायेगा।
होली दहन के उपरान्त होली की भस्म अवश्य लगानी चाहिये और जलती होली की ७ परिक्रमा भी करनी चाहिये। जलती होली की परिक्रमा करने से हमारे शरीर में कम से कम १४० फारेनहाइट गर्मी प्रविष्ट हो जाती है और शरीर की उस गर्मी से उत्पन्न करने वाले जीवाणु नष्ट हो जाते है।
होली का पर्व पितृ शान्ति के लिये भी विशेष महत्व रखता है। होली वाले दिन बाजार से सूखा खाने वाला तेल वाला गोला लायें और उसे ऊपर से काटकर उसमें काले तिल भर लें। तिल भरने के उपरान्त गोले के कटे हुऐ टुकडे को पुनः गोले पर रखकर कलावा बांध दें और इस गोले को नदी में बहा दें तथा पीछे से एक चांदी का नाग (सर्प) भी बहा दें और चुपचाप घर वापस आ जायें। शास्त्रों में उल्लेख है कि फाल्गुनी पूर्णिमा वाले दिन हिन्डौले में झूलते हुए भगवान श्री कृष्ण के दर्शन से बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है।
जमकर थिरके भजनों पर भक्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर मुजफ्फरनगर में गत रात्रि पूर्णिमा दीदी ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गत रात्रि भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर मुजफ्फरनगर में बरसाने से पधारी बृजरस अनुरागी पूर्णिमा दीदी ने अपने भजनों से संपूर्ण पंडाल को वृंदावन बना डाला। सर्वप्रथम पूर्णिमा दीदी ने सभी भक्तों को राधा नाम की धुन लगवाई तथा गुरु वंदना के साथ अपने भजनो का आरंभ किया तत्पश्चात उन्होंने मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणन में,मेरे मन भाय गई रे बरसाने की गलियां,मेरो मन लग्यो बरसाने में जहां विराजे राधा रानी,आदि भावपूर्ण भजनों से पूरे पंडाल को भक्तिमय बना डाला। इसके बाद जैसे ही पूर्णिमा दीदी के द्वारा मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा भजन गाया गया तो संपूर्ण पंडाल में विराजे भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया, अंत में दीदी के द्वारा होली के भजनों का प्रवाह किया गया जिससे यह लग रहा था कि आज मानो वृंदावन की जो होली विश्व में प्रसिद्ध है तथा वृंदावन में भक्तों के द्वारा बिहारी जी के साथ खेली जाती है। वह संपूर्ण रस आज मुजफ्फरनगर में उतर आया हो। पूर्णिमा दीदी के द्वारा यह श्याम वंदना कार्यक्रम एक यादगार लम्हा बन गया पूर्णिमा दीदी ने आयोजन कर्ताओं को यह भी बधाई दी कि उन्होंने एकादशी की रात्रि में हमको व प्रत्येक भक्तों को राधा नाम की भक्ति में डूबा कर पुण्य अर्जित किया है। तथा कहा कि मैं राधा रानी से ऐसी प्रार्थना करती हूं कि सभी भक्त व आयोजन करता ऐसे ही राधा नाम से जुड़े रहे।
धूमधाम के साथ मनाया होली उत्सव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन की इकाई सराफा बाजार व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर होली के पावन पर्व पर रंगों का अमीर गुलाल पर्व सूक्ष्म रूप से गुलाल का तिलक कर मिष्ठान सहित जलपान का आयोजन इकाई अध्यक्ष विकास गोयल जी के प्रतिष्ठान पर सराफा बाजार इकाई ने किया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सुरेंद्र मित्तल एवं मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील ग्रोवर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष व्यापारी हृदय सम्राट संजय मिश्रा जी रहे जिस का संचालन सचिन शर्मा जिला महामंत्री दीपक शर्मा जिला संयोजक ने संयुक्त रूप से किया और कार्यक्रम संयोजक विकास गोयल रहे मुख्य अतिथियों ने होली की शुभकामनाओं के साथ साथ कहा कि रंगों का वर्ग होली दुश्मनों से भी गले मिलने का पर्व बहुत ही पवित्र त्यौहार है स्कोर नेचुरल रंगों के साथ प्यार मोहब्बत के साथ मनाया जाना चाहिए तथा मिलावटी खाने पीने की चीजों से बचें अफवाह पर ध्यान ना दें प्रशासन का सहयोग करें। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी रमन शर्मा, राज कुमार गोयल, सुशील चाचा, अमित गर्ग, मनीष वर्मा, नितिन वर्मा, अनिल वर्मा, विनीत गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी पंडित रामानुज दुबे, सरदार कमलदीप, शशांक त्यागी, पंडित राजेंद्र प्रताप, दीपक शर्मा, चिराग प्रताप त्यागी, शिवम गोयल, नमन, सचिन मित्तल, आशीष शर्मा गर्ग सहित अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।
पदाधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी, हुआ स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महाराजा अग्रसेन सेवा समिति (रजि०) की एक बैठक रामपुरी कार्यालय पर आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल व संचालन युवा जिलाध्यक्ष गोरव माहेश्वरी द्वारा किया गया। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की मजबूती हेतू सभी पदाधिकारियो की सर्व सम्मति से रामपुरी निवासी वरिष्ट समाजसेवी हिमांशु गोयल को जिलाध्यक्ष , नगर संरक्षक अंकित गर्ग , नगर प्रभारी गोरव माहेश्वरी, नगर अध्यक्ष हर्ष गुप्ता को नियुक्त किया गया, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन सेवा समिति पिछले कई सालो से समाज के गरीब पीड़ित परिवारो की मदद करती आ रही है , समिति द्धारा समाज के हित बड़े बड़े ऐतिहासिक कार्यक्रम किये गये, प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि संगठनं को मजबूत करने हेतू जिन नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई उनसे आशा की गयी कि वे सगठनं के हित में पूरी निष्ठा से काम करेंगे , नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हिमांशु गोयल व महानगर अध्यक्ष हर्ष गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि वैश्य समाज के गोरव हमारे प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने जो जिम्मेदारी हमें सोपी है उस जिम्मेदारी का निर्वाह पुरी इमानदारी से करेंगे , नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया, सुमित पंवार बारी, अमित मित्तल , मदनलाल गर्ग , वाशु गोयल , जितेन्द्र गोस्वामी, अनुज सिंघल, अंशुल गर्ग , रोहित गोयल, लवली खुराना , आदि उपस्थित रहे।
युवती से नौकरी के नाम पर ठगे 95 हजार रुपये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एक बेरोजगार युवती को घर बैठे पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उसे ९५ हजार रुपए ठग लिए गए। युवती को यूट्यूब पर चैनल सब्सक्राइब कराने का काम दिया गया। इस दौरान कुछ पैसे उसके खाते में ट्रांसफर कर उसे। यूकॉइन में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ९५००० ट्रांसफर काली गए। पीडिता ने साइबर सेल में प्रार्थना पत्र देकर रुपया वापस कराने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के खालापार मोहल्ला निवासी युवती अलीशा आजम ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसे व्हाट्सएप से कुछ मैसेज आए थे। जिसमें पार्ट टाइम जॉब दिलाने की बात कही गई थी। युवती ने बताया कि वह पार्ट टाइम जॉब करना चाहती थी।
इसलिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बताया गया कि यूट्यूब पर चैनल सब्सक्राइब कराने की जॉब मिल सकती है। जिसके बाद उसने चैनल सब्सक्राइब कराने का काम शुरू कर दिया तो उसके खाते में २००० रुपये ट्रांसफर किए गए। अलीशा आजम ने बताया कि जनवरी २०२३ के दौरान उसे यूकॉइन में निवेश करने का ऑफर दिया गया और बताया गया कि निवेश से काफी लाभ हो सकता है। जिसके बाद उसने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से ९५००० रुपये दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उसके बाद से न उसका पैसा वापस किया गया और न ही कोई प्रॉफिट दिया गया।
शिकायत पर संज्ञान लेते साइबर सेल पुलिस ने धोखेबाज का एक अकाउंट सीज कर दिया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।
पुजारी का बेटा लापता
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हृदय स्थली कहीं जाने वाले शिव मूर्ति मंदिर के पुजारी के बेटे का लापता हो गया है। एसएसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। किशोर कक्षा ९वीं का छात्र है। छात्र कल शाम चार बजे से ही लापता है।
शिव चौक स्थित मंदिर के पुजारी पंडित रमेश चंद पांडे मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। रमेश चंद बरसों से शिव मूर्ति मंदिर पर पुजारी हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा १४ वर्षीय अक्षय पांडे सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरी में कक्षा ९वीं का छात्र है। शुक्रवार शाम करीब ४ बजे अक्षय पांडे घर से से कहीं गया था। लेकिन काफी देर के बावजूद वापस नहीं लौटा।
मामले की तहरीर शहर कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को फोन कर घटना से अवगत कराया। पंडित रमेश चंद पांडे ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि परिजनों ने किसी पर रंजिश की बात भी नहीं कही है।
पंडित रमेश चंद पांडे ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से उनके पास फोन भी आया था। बातचीत हुई, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी। अब नंबर बंद आ रहा है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अक्षय पांडे का सुराग लगाने के प्रयास में जुटी है। जल्द ही किशोर को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
आज होगा साईकिल रैली का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ५ मार्च २०२३ दिन रविवार को प्रातः ८ः३० अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की परिपेक्ष्य में कंपनी बाग तहसील गेट के सामने से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसकी थीम स्वस्थ महिला- स्वस्थ भारत है ,रैली को सफल बनाने के लिए सभी महिलाओं और पुरुषों से अपील है कि रैली को सफल को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में साइकिल रैली में प्रतिभाग कर स्वस्थ रहने का संदेश दे।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना किरण यादव के नेतृत्व में मां समूह को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के अनुपालन में प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर कला में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के नेतृत्व में कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर के पत्रांक/681/पीएम पोषण/2022-2023 दिनांक 14 फरवरी 2023 के आदेश के अनुपालन में मां समूह को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एजेंडे में लिखित 8 बिंदुओं से मां समूह को अवगत कराया गया। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कैंसर मरीजों के लिए निःशुल्क शिविर 5 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)डा. मधु सिंघल मैमो. कैन्सर सैन्टर मेरठ रोड, कम्पनी बाग मुजफ्फरनगर द्वारा कैंसर मरीजों के लिए क्लीनिक पर दिनांक 5 मार्च को निशुल्क कैम्प का आयोजन किया जायेगा। संचालन डा. मनोज गुप्ता प्रो एवं एच.ओ.डी. रेडिएशन आन्कोलाजी, एमा ऋषिकेश करेंगें। उपचार एवं सलाह के लिए कैम्प में मरीज 10 बजे पूर्वान्ह से 1 बजे दोपहर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही 0131-2433104 व 9837082912 पर सम्पर्क करें, और सुविधा का पूरा लाभ उठाने के लिए अपने सभी रिकार्ड साथ लाये। आप सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा।


