समाचार (Muzaffarnagar News)
मंत्री कपिलदेव ने सुनी जन समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही मुजफ्फरनगर जनपद में भी आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है । यहां सदर तहसील में एसडीएम सदर परमानंद झा की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी, एवं एसएसपी संजीव सुमन सहित एसडीएम सदर परमानंद झा ने भी प्रतिभाग किया। यहां सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आम जनमानस की जन समस्याएं सुन उनका मौके पर ही निस्तारण कराया । यहां घरेलू समस्याओं से लेकर विद्युत विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याएं भी शामिल रहीं जिसमें लोगों ने अपनी अपनी बात अधिकारियों और मंत्री के समक्ष रखी । मंत्री ने भी विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल पर बोलते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का भी समाधान कर लिया जाएगा।।
मंत्री कपिलदेव ने एसडीएम कोर्ट के नये भवन का किया उद्घाटन
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी सहित एसडीएम सदर परमानंद झा एवं बार संघ से जुड़े सचिव सहित तहसील स्तर के भी अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद मुजफ्फरनगर की सदर तहसील प्रांगण में यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, एसडीएम सदर सहित बार संघ एवं तहसील बार से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही तहसील के अधिकारीध् कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया है। उद्घाटन के दौरान यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आज न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया है सरकार की मंशा है कि एक छत के नीचे ही बैठकर अधिकारी आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुन उनका मौके पर ही निस्तारण करा सके। इसी परिपेक्ष में यहां सभी अधिकारियों ध्कर्मचारियों की मौजूदगी में इस कार्यालय का उद्घाटन किया है कार्यालय में एसडीएम सदर सहित न्यायिक अधिकारी भी आम जनमानस और पीड़ितों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया करेंगे। वहीं एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि राजस्व परिषद से यहां तहसील सदर में एक कार्यालय बनाए जाने का प्रपोजल हुआ था जिसमें सभी के सहयोग से यह कार्यालय बनकर तैयार हुआ है यहां आने वाले सभी पीड़ितों की फरियाद सही ढंग से सुनी जाएगी और उनका निस्तारण किया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारे साथ ही यहां एक न्यायिक अधिकारी भी बैठेंगे जो आम जनमानस पीड़ितों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी,स्ष्ठरू सदर परमानंद झा, बार संघ् सचिव सुरेन्द्र मलिक,तहसील बार संघ् के अध्यक्ष योगेन्द्र काम्बोज, तहसीलदार अभिषेक शाही, नायाब तहसीलदार राजकुमार , लेखपाल अध्यक्ष बाल किशोर शर्मा, जिला संरक्षक लेखपाल अनिल वर्मा एवं लेखपाल सत्येंद्र बालियान सहित तहसील स्तर के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।।
बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, बिजली-पानी गुल रहने से नागरिक रहे परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में शुक्रवार देर रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया। अचानक तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बौछार तेज होकर मूसलाधार बारिश में बदल गई। शुक्रवार देर रात करीब १०ः३० बजे से शुरू हुई बारिश शनिवार में भी जारी रही। हालांकि एक बार को दोपहर बारह बजे के करीब सूर्य देव के दर्शन भी हुए जिससे लगा कि जैसे मौसम खुल गया लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिर मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गयी।
जिले में १८ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ। प्रदेश के पूरब के जिलों में गुरुवार को बारिश होने के बाद से पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया था।
शुक्रवार दिनभर तेज हवाएं चलती रहीं। शाम के टाइम मौसम में अचानक तब्दीली आनी शुरू हो गई और तापमान धीरे-धीरे नीचे जाता रहा। इसी दौरान रात करीब १०ः३० अचानक बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बौछार शुरू हो गई, जिसने कुछ देर में ही तेज बारिश का रूप ले लिया। रात ११ः०० बजे के करीब तक आसमान में गरज के साथ मूसलाधार बारिश जारी रही।
मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट महसूस होने लगी। शहर की सड़कों पर पानी भर गया। शुक्रवार देर रात जैसे ही बारिश शुरू हुई उसके साथ ही शहर की बत्ती गुल हो गई। अंधेरे के दौरान तेज हवा और बिजली की कड़क के साथ बारिश जारी है। वहीं, बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते जहां भी फॉल्ट हुए वहां सुधारे नहीं गए इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शनिवार को भी पूरे दिन बारिश का मौसम बना रहा और कभी तेज तो कभी धीरे धीरे बारिश होती रही।
विद्युत विभाग की हड़ताल का आला अधिकारियों ने लिया संज्ञान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत जनपद वासियों को कहीं भी बिजली एवं पानी की समस्या का सामना अधिक समय तक ना करना पड़े इस कारण जिला प्रशासन सजगता से कार्यरत है। जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में स्वयं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर जनपद के बिजली एवं पानी के कार्यकलापों पर नजर रखी जा रही है कंट्रोल रूम टीम द्वारा प्रत्येक सभी सब स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद वासियों को हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का अधिक समय तक सामना ना करना पड़े यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर कोई विकट स्थिति उत्पन्न करता है तो उसके विरूध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समस्त जनपदवासी निश्चिंत रहें जिला प्रशासन उनकी सेवा में २४ घंटे कार्यरत है। कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कंट्रोल रूम टीम नजर बनाए हुए हैं।
वार्षिकोत्सव पर हुआ पंचामृत अभिषेक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चरथावल मोड स्थित श्री शनिधाम मंदिर के २२ वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर ३१ मुख्य यजमानों द्वारा भगवान शनिदेव का दूध, दही, नील, बुरे, और शहद से पंचामृत अभिषेक किया गया। अभिषेक के उपरांत भगवान शनिदेव जी की महाआरती हुई और आरती के बाद भगवान शनिदेव को ५६ भोग का प्रसाद लगाया गया और भंडारे का आयोजन हुआ। प्रातः काल से ही शनि भक्तो की भारी भीड़ भगवान शनि के दर्शनों हेतु मंदिर परिसर में लगी रही सभी श्रद्धालओ ने भगवान शनि के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। सम्पूर्ण पूजन कार्य पूरे विधि विधान के साथ पंडित केशवानंद जी, संतोष मिश्रा, भरत मिश्रा, शिवम मिश्रा संपन्न कराया, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, महामंत्री मुकेश चौहान, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पवार, उपाध्यक्ष शरद कपूर आदि के दिशा निर्देशन में लक्ष्मी नारायण शर्मा, विपिन ढींगरा, जितेंद्र गोस्वामी, राजेंद्र तायल, शेलेंद्र शर्मा, शेंकी शर्मा, अमित शर्मा, आशीष कश्यप, सतीश कुमार, अमित कुमार, आदि ने व्यवस्था बनाने में अपना योगदान दिया, आज रात्रि को मंदिर स्थल पर भगवान शनि देव का भव्य जागरण का आयोजन किया गया है ।
दुकान में चोरी से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बुढ़ाना तहसील के समीप व मनी ट्रांसफर सर्विस सेंटर का शटर काटकर चोरों ने लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार देर रात अंजाम दी गई इस घटना से व्यापारियों में रोष है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बुढ़ाना तहसील के समीप गांव बड़ौदा के रहने वाले संदीप कुमार ने मनी ट्रांसफर का काम किया हुआ है। वह विदेश से आने वाला पैसा लोगों को उपलब्ध कराते हैं। स्थानीय स्तर पर भी उन्होंने तहसील से जुड़ा काम जोड़ रखा है। संदीप कुमार रेलवे के टिकट भी बनाते हैं। देर शाम अपनी दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे। शनिवार सुबह उन्हें जानकारी मिली थी किसी ने उनकी दुकान का शटर तोड़ दिया है। पुलिस को जानकारी कर मौके पर पहुंचे संदीप कुमार ने बताया कि दुकान के भीतर उनके ३.२ लाख रखे थे। जिन्हें अज्ञात बदमाश चुरा ले गए।
सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ विनय कुमार गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट जांच के लिए पहुंचे और कार्रवाई को आगे बढ़ाया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की जल्द ही पकड़ कर ली जाएगी।
छात्रों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगाः बिट्टू सिखेड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भरतीयां कॉलोनी निवासी मनोज पाल के आवास पर शिवसेना की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल और संचालन सोनू वर्मा ने किया। वही सभी शिव सैनिकों ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों से अपील की कि जल्द से जल्द इस हड़ताल को खत्म करें और आम जनमानस और विद्यार्थियों की परीक्षा को देखते हुए अपने आंदोलन को समाप्त किया जाए क्योंकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जो पेपर दे रहे हैं उनके भविष्य से खिलवाड़ न किया जाए। वही शिव सेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि यदि आज शाम तक बिजली को सुचारू रूप से चालू नहीं करते तो समस्त बिजली घरों के एसडीओ, जेई, एक्शन आदि के घरों पर शिवसैनिक जाकर के धरना देंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी बैठक में जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, रवि कुमार, मनोज पाल, कपिल कुमार, रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार, धर्मपाल, राजपाल, विनीत कुमार व सुबोध कुमार आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।
गौवश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल रोहाना खुर्द का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल रोहाना खुर्द का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय दिन में लगाए गए दो केयर टेकर उपस्थित मिले तथा रात्रि हेतु दो चौकीदार लगाए हुए हैं भूसा हरा चारा तथा पानी की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के समय ११४ स्वस्थ गोवंश संरक्षित पाएंगे एक शेड अर्ध निर्मित पाया गया जिसको तुरंत पूर्ण कराने की आवश्यकता है वर्मी कंपोस्ट हेतु ६ पिट बनाए हुए हैं परंतु इनमें केचुए छोड़कर वर्मी कंपोस्ट का कार्य नहीं किया जा रहा ।खंड विकास अधिकारी चरथावल/पशु चिकित्सा अधिकारी शेड का पूर्ण निर्माण कराना तथा वर्मी कंपोस्ट पिट को क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें तथा गोवंश पंजिका, भूसा ,चारा तथा दान पंजिका को गौशाला पर रखवाना सुनिश्चित करें।
शातिर को मुठभेड में दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में ०१ बदमाश घायल हो गया जिसके कब्जे से ०१ स्कूटी, नशे की गोलिया व ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया। जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकसंजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृतव में थाना कोतवाली नगर पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में ०१ शातिर बदमाश को तबलसा रोड मास्टर सराफत के आफिस के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से ०१ स्कूटी, नशे की गोलिया व ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस .३१५ बोर बरामद किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शाह आलम उर्फ शोबी पुत्र अखलाक निवासी उत्तरी सरवट गेट थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस .३१५ बोर, ०१ स्कूटी नम्बर यूपी १२ बी एफ ९६६५ तथा १५०० गोलिया (नशे से सम्बन्धित) बरामद हुई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० रविन्द्र सिंह, उ०नि० जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार शर्मा, है०का० रोहताश, है०का० अशोक खारी, अनिल चौधरी, का० असफाक, शिव ओम भाटी, सचिन कुमार, जितेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।
उल्लू का रेस्क्यू कर वन विभाग के अधिकारियां को सौंपा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ७० फीट की ऊंचाई पर पेड़ पर लटके उल्लू का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया। लोगों ने फायर ब्रिगेड से सीढी मंगाकर मांझे में उलझे उल्लू को ७० फीट ऊंची पेड़ की चोटी से उतारा। इसके बाद उल्लू को बचाकर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। वहां उपचार के बाद उल्लू को उसके नेचुरल हैबिटेट में छोड़ दिया जाएगा।
कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौक स्थित टेंपो स्टैंड के पास एक पेड़ की चोटी पर एक उल्लू चाइनीज मांझे में उलझ गया था। उसके साथ उलझी एक चील तो किसी तरह निकल गई, लेकिन उल्लू छटपटाता रहा। जिसे लोगों ने दिन की रोशनी में देखा तो उसको बचाने के प्रयास शुरू हो गए।
टेंपो स्टैंड कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी दिलशाद अहमद और अकरम ने बताया कि उन्होंने उल्लू को बचाने के लिए पेड़ की चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया। लेकिन ऊंचाई काफी थी इसलिए फायर ब्रिगेड की मदद से सीढ़ी मंगाई गई। इसके बाद दो युवकों को पेड़ पर चढ़ाया गया और चाइनीज मांझे में उलझे उल्लू का सफल रेस्क्यू कर उसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। डिप्टी रेंजर विकास कुमार ने बताया कि घायल उल्लू का उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद उसे उसके नेचुरल हैबिटेट में छोड़ दिया जाएगा।
टीकाकरण के लिए किया प्रेरित
जानसठ। कस्बे की सीएचसी पर कोर पीसीआई जन कल्याण समिति के तत्वाधान में बी एम सी विपुल ठाकुर द्वारा खुशी एक्सप्रेस का आयोजन किया गया। रैली को चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार द्वारा फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह खुशी एक्सप्रेस, गांव-गांव, गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को ० से ५ वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ साथ कोविड-१९ की बूस्टर डोज के लिए भी प्रेरित करेगी। इस दौरान विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पिमोडा और कवाल में स्वास्थ्य विभाग ने रैली निकाली और ग्रामीणों से बात की। बीपीएम शाह फैसल, बीसीपीएम इजहार अली, कावेद्र पटेल एच ई ओ ने कवाल, पिमोडा मे घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तथा विरोधी परिवार को टीकाकरण कराया और भविष्य के लिए सहयोग की अपील की। बीसीपीएम इजहार अली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर दोनों गांव में तीन तीन परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। बीसीपीएम इजहार अली ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम २४ मार्च तक ब्लॉक के अन्य गांव में भी है चलाया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सिंह, नंद किशोर, मोबिलाइजेशन मित्र पूजा,अनुराधा एवं महिला डॉक्टर अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आवारा पशुओं से मिलेगी निजात
भोपा। आवारा पशुओं से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की और से किए गए प्रयास के तहत अब आवारा पशुओं को पकडने के लिए कैटल केचर गाडी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने इस सदर्भ मे आज दोपहर के वक्त भोपा थाना क्षेत्र में पौराणिक तीर्थ स्थली एवं भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ में गंगा घाट के समीप आवारा पशुओं को पकडने के लिए कैटल केचर गाडी को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सीडीओ संदीप भागिया,एसडीएम जानसठ, सीओ जानसठ,इंस्पैक्टर भोपा सुशील कुमार सैनी, जिला पंचायत अधिकारी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ओलावृष्टि से हुआ फसल का नुकसान
छपार। बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल का नुकसान हो गया। पिछली रात से रूक-रूक कर हो रही बारिश से किसानो के माथे पर चिन्ता की लकीरे हैं। छपार क्षेत्र के गांव बसेडा मे बीती रात हुई बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल बिछ गई। किसानो का कहना है कि ओलावृष्टि से गेहूं की फसल बिछ जाने से गेहूं की काफी फसल का नुकसान हो गया है। किसानों का कहना है कि कई खेतों मे तो अभी सरसों की फसल भी पडी हुई है। बे मौसम की इस बारिश से किसान चिन्ता मे हैं।
पुलिस ने शातिर ेगौकशों को किया गिरफ्तार
बुढ़ाना। थाना बुढाना पुलिस द्वारा ०३ गौकश अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से ०१ रास गौवंश, गौकशी के उपकरण व अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद किये। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा ०३ शातिर गौकश अभियुक्तगण को जंगल ग्राम विज्ञाना से जौला की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ रास गौवंश, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सादाब उर्फ दानिश पुत्र मौ० इशाक निवासी सेक्टर ११ मोती मस्जिद थाना नौचंदी जनपद मेरठ, महराज पुत्र मौ० रफीक निवासी चुन्नू वाली गली मकान न० १२२ थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, इन्तजार पुत्र इस्तकार अहमद निवासी समर गार्डन पुलिस चौकी के पास स्विमिंग पुल के सामने वाली गली ४० फुटा रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ। जिनके कब्जे से ०१ रास गौवंश, गोकशी करने के उपरकरण- ०१ लकडी का गुटका, ०१ कुल्हाडी, ०१ रेत, ०१ रस्सी, घटना में प्रयुक्त ०१ होन्डा गाडी , ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०२ चाकू नाजायज किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० मांगेराम कर्दम, उ०नि० सुनील कसाना, है०का० निर्वेश शर्मा, है०का० जितेन्द्र सिंह, का० राजीव अत्री, योगेश कुमार, अनुज कुमार थाना बुढाना शामिल रहे।
सहकारी समितियों के लिए हुआ मतदान
मुजफ्फरनगर। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच जनपद में सहकारी समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते अधिनस्थ अधिकारियों ने चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद मे आज 64 सहकारी समितियों व 62 अन्य समितियों क्रय-विक्रय समिति आदि मे डेलीगेट के लिए चुनाव हुआ। बताया जाता है आज सम्पन्न हुए इस चुनाव मे 300 डेलीगेटस निर्विरोध चुने गए। इनके अलावा करीब 267 डेलीगेटस के लिए चुनाव हुआ। आज जनपद की रोहाना सहकारी समिति, तितावी सहकारी समिति, पुरकाजी, छपार, बसेडा, बरला, हरसौली आदि विभिन्न सहकारी समितियों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण माहौल मे चुनाव सम्पन्न हुआ। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देश पर एआर कोआपरेटिव रत्नाकर सिंह ने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हादसो मे कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी इरफान पुत्र साबिर अली अपने चचेरे भाई आकिल के साथ बाईक द्वारा वहलना चौक से लौटते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश पुत्र शिवचरण मिल मन्सूरपुर बाजार से लौटते वक्त सडक हादसे मे घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने घायल युवक को उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया तथा घायल के परिजनो को हादसे की सूचना दी। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी बुजुर्ग शान मौहम्मद अपने भतीजे सादिक के साथ खेत से चारा लाते वक्त चारे से लदी टै्रक्टर-ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।


