News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मीनाक्षी स्वरूप ने किया जनसम्पर्क
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां तमाम प्रत्याशी दिन निकलने से लेकर देर रात्रि तक चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं तो वहीं मुजफ्फरनगर से भाजपा की चेयरमैन पद की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप भी दिन निकलते ही क्षेत्र की जनता से मिलने उनके घरों में पहुंच जाती है ।
भाजपा प्रत्याशी के इस ऊर्जा स्वरूप को देखकर महिलाओं में भी खासी ऊर्जा और उमंगता भर जाती है जनता जनार्दन भी उन्हें अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रही है यहीं नही आर्शीवाद स्वरूप जनता भी उन्हें आश्वस्त कर रही है की इस बार भारतीय जनता पार्टी की दावेदार मीनाक्षी स्वरूप को जिताकर नगर पालिका अध्यक्ष बनाना है। उधर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनके हर सुख दुख में २४ घंटे खड़ा रहने की बात कही तो वही रामपुरी की मुख्य समस्या पानी निकासी से लेकर पथ प्रकाश, एवं विभिन्न समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया है। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने दिन निकलते ही वार्ड ३१ की सभासद प्रत्याशी बबीता सिंह के साथ वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। यहां वार्ड निवासी तमाम महिला पुरुष और बुजुर्गों ने जहां भाजपा प्रतियाशी को आशीर्वाद दिया तो वहीं उन्हें भरपूर प्यार करते हुए भारी मतों से वोट कर विजय बनाने का भी आश्वासन दिया है। इसे डोर टू डोर कार्यक्रम में उनके साथ भाजपा वरिष्ठ नेता अंजली चाधरी, सुधाराज शर्मा, अमिता चौधरी, सरिता गॉड ,ममता अग्रवाल सहित सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थानों पर की गयी चेकिंग तथा सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संदिग्धों से की गयी पूछताछ। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई तथा संदिग्धों से पूछताछ की गयी।
इसी क्रम में स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड व एएस चेक टीम द्वारा जनपदीय पुलिस के साथ कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कचहरी परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्धों व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा सभी से कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी।

 

 

अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते शातिर को दबोचाMuzaffarnagar News
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये। जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा ग्राम जौला-कुरालसी रास्ते पर बन्द पडे कोल्हू से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बन्द पडे कोल्हू में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण कर रहा था जिससे निर्मित शस्त्रों को बेचकर धन लाभ अर्जित कर सके। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के अनय अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मशरूर पुत्र सलामू निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से ०२ देशी बन्दूक .१२ बोर, ०१ बन्दूक .३१५ बोर, ०१ पोनिया .१२ बोर, ०५ तमंचे .३१५ बोर, ०३ तमंचे .१२ बोर, ०६ अधबने तमंचे, १० अधबनी बॉडी, ०२ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर, ०२ जिन्दा कारतूस .१२ बोर, ०१ खोखा कारतूस .१२ बोर, ०७ नाल .३१५ बोर, ०५ नाल .१२ बोर, ०५ तमंचे कीबट व बॉडी लोहे की, ०२ बट लकडी की बन्दूक वाली। अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों में ०१ छोटी आरी, ०४ रेती, ०१ ब्लेडवाली आरी, ०५ आरी के ब्लेड, ०१ ग्राइन्डर, ०८ ब्लेड ग्राइन्डर, ०१ पंखा भटठी का, ०१ सिकंजा, ०१ ड्रिल मशीन, ०१ छैनी, ०१ हथौडी, ०१ हथौडा, ०३ बडी स्प्रिंग, १० छोटी स्प्रिंग, ०२ पेचकस, ०१ प्लास, ०१ संडासी, ०१ राफी, ०४ रेगमार्ग, ०२ सुंभी, ०१ डिब्बी स्क्रू, ०२ कैन ब्लैक स्प्रे कलर, १६ पत्ती लोहे की, २० लकडी की चाप, १५ टुकडे लोहे की चादर के, ७० मीटर डोरी, ०१ होल्डर व ०१ बल्ब। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना बुढाना, उ०नि० गजेन्द्र सिंह, रोहित चौधरी, है०का० निर्वेश शर्मा, है०का० सुनील कुमार, का० विनय कुमार, सुधीर कुमार, नकुल सांगवान थाना बुढाना शामिल रहे।

 

गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसम्पर्क
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के समर्थन में विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया गया। अलमासपुर, कमल नगर, अमित विहार, जागृति विहार में राष्ट्वादी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी सुबोध शर्मा के नेतृत्व में डॉ शैलेन्द्र गौतम, अमित शर्मा कुकड़ा, सतीश कोशिका शिवा होटल वाले, पंडित प्रलाद, मास्टर धर्मपाल, बी. बी. शर्मा, अखिल शर्मा, प्रमोद शर्मा मास्टर, आत्मा राम, डालचंद मुख्य रूप से रहे।

 

मतदान स्थलों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन २०२३ के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भोकरहेड़ी द्वारा निकाय क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन २०२३ के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशास/ध्प्रभारी अधिकारी स्थानिय निकाय व उपजिलाधिकारी अधिकारी जानसठ/प्रशासक नगर पंचायत भोकरहेडी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भोकरहेड़ी श्री सुरजीत कुमार महोदय के द्वारा लिपिक संजीव शील को साथ लेकर निकाय क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर पानी,बिजली, रैम्प, आदि सुविधाओं की जांच की गईं निरीक्षण के समय लिपिक संजीव शील, अक्षय, प्रवीण कुमार, चिंटू, सचिन कुमार आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

सहज योग के बारे में शाहपुर कन्या इंटर कालेज में दी जानकारी
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर में छात्राओं को सहज योग के बारे में बताया और समझाया गयाद्य नितिन जिंदल और लोकेश कुमार जी ने छात्राओं को सहज योग का प्रशिक्षण दिया और समझाया कि सहज योग सभी मान वीय उत्थान और सभी धर्मों का एकमात्र लक्ष्य है। नियमित ध्यान धारणा द्वारा योग पूर्ण स्थापित होने के बाद साधक परम शांति का अनुभव कर सकता है। और जीवन को आनंदमय बना सकता है ।यह मानव विकास का अंतिम चरण है । सभी छात्राओं ने इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने में उत्साह दिखाया। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना और प्रबंधक अरविंद गुप्ता जी और विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

 

सडक हादसे में मौत
सिखेडा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिखेडा क्षेत्र मे बाईक सवार विरेन्द्र पुत्र सुखबीर निवासी सिसौली की अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनो को अवगत कराया। सडक हादसे की सूचना मिलते ही परिजन तथा कुछ अन्य ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

 

चिल्ड्रन फेस्टिवल आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) केन्द्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर,उत्तर प्रदेश के प्राचार्य ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि केन्द्रीय विद्यालय द्वितिय पाली मे आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत तीन-दिवसीय चिल्ड्रन स्पोर्टस फेस्टिवल का रंगारंग शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना सभा के साथ प्राचार्य बी.पी.सिंह की अध्यक्षता मे हुआ। बच्चों का उदसाहवर्धन करते हुए प्राचार्य बी.पी.सिंह ने कहा कि हम सभी प्रतिभागियों को अपनी खेल-भावना बनाये रखते हुए जीत की और अपने कदम बढाते रहना चाहिए। प्राथमिक स्तर पर लूडो, कैरम, शतरंज आदि इन्डोर गेम्स हुए। वहीं माध्यमिक कक्षाओं मे कबडडी का आयोजन हाउस के अनुसार किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक के द्वारा किया गया तथा प्रमोद कुमार, श्रीमति कोमल सहरावत, नूर मौहम्मद, विकास आर्य आदि शिक्षको का विशेष योगदान रहा।

 

पैदल गश्त की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र मंसूरपुर में की गयी पैदल गस्त, अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। आगामी नगर निकाय निर्वाचन को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र मंसूरपुर के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों सुरक्षा एहसास कराया गया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबर/अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिसबल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गस्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया। पैदल गस्त के दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली डा रवि शंकर, थाना प्रभारी मंसूरपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 

बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाए की अपील वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल ने विभिन्न कार्यक्रमों और सभाओं में भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीमोहन तायल ने कहा की अभी तक मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजिन की सरकार सेवा कर रही है और अब जनता के आशीर्वाद से नगर सरकार यानी नगर पालिका को जनता के आशीर्वाद से जीतकर ट्रिपल इंजिन की सरकार मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान से जनता की सेवा करेगी।
इस अवसर पर अनिल तायल, दिनेश बंसल, कमलकांत शर्मा, बृजेश दीक्षित, विनेश पंवार, सचिन सिंघल, संजय गर्ग, दीपक मित्तल, रोहित तायल, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, संजय मित्तल, संदीप मित्तल, प्रशांत चौधरी, मोहित मलिक, रामपाल सैन, धर्मेंद्र तायल, शलभ गर्ग, निशांक जैन, प्रवीण मालिक, सुनील मित्तल, हरिओम गोयल, कपिल गुप्ता, योगेश मित्तल, गोविंद सैनी, प्रियांशु जैन, रोहित जैन, पुनीत जैन, प्रवीण जैन हुंडई आदि उपस्थित थे।

 

3 शातिरों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, दौराने पुलिस मुठभेड़ ०३ शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से करीब ३.३६ लाख रुपये कीमत की ३५ पेटी (कुल ४२० बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं० ०१ पंजाब मार्का, ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिंदा कारतूस ३१५ बोर, ०२ नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त ०१ क्रेटा गाड़ी बरामद की। जनपद में अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में रात्रि को दौराने चेकिंग थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुढभेड़ में ०२ शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को ग्राम नरा-अजमतगढ से जौहरा रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ३५ पेटी (कुल ४२० बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं० ०१ पंजाब मार्का, ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिंदा कारतूस ३१५ बोर, ०२ नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त ०१ क्रेटा गाड़ी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण लोकेश भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ब्राह्मण मोहल्ला गांव घोगा भवाना थाना नरैला नई दिल्ली, जयदीप उर्फ अंकित पुत्र सतबीर निवासी गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर हरियाणा, दिनेश पुत्र सुन्दर सिंह निवासी गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर, हरियाणा।
पुलिस द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आगामी नगर निकाय निर्वाचन में जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ व आसपास के जनपदों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है जिसके कब्जे से ३५ पेटी (कुल ४२० बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं० ०१ पंजाब मार्का(कीमत करीब ३.३६ लाख रुपये।), ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिंदा कारतूस ३१५ बोर, ०२ नाजायज चाकू, घटना में प्रयुक्त ०१ क्रेटा गाड़ी बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में. उ०नि० अखिल चौधरी, हे०का० शिवम त्यागी, का० विकास कुमार, प्रशान्त सिरोही, चन्द्रवीर सिंह, मोहित शर्मा, रविंद्र सिंह थाना मंसूरपुर शामिल रहे।

 

पॉलिटेक्निक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु मार्गदर्शन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ’प्रदेश सरकार के पॉलिटेक्निक चलो जागरूकता अभियान के अंतर्गत दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज मे गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा के निर्देशन में कक्षा हाईस्कूल व इण्टर के छात्र-छात्राओं का पॉलिटेक्निक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु मार्गदर्शन किया गया । प्रदेश सरकार के पॉलिटेक्निक चलो जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा के निर्देशन में विभागाध्यक्ष – सिविल राजीव सिंह ने अपने सहयोगी आर के सैनी और अवधेश कुमार के साथ विद्यालय में कक्षा हाईस्कूल वह इण्टर के छात्र-छात्राओं का पॉलिटेक्निक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु मार्गदर्शन किया । छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति सजग करते हुए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल आदि संकायों में प्रवेश लेकर शीघ्र ही अपना कैरियर बना सकते हैं । पॉलिटेक्निक विशेषज्ञों की टीम ने छात्रों को देश में बढ़ रहे औद्योगिकरण के कारण तकनीकी मांग को पूरा करने हेतु अधिक से अधिक छात्रों को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। विद्घ्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने गांधी पॉलिटैक्निक के प्रधानाचार्य के प्रति आभार प्रकट किया।

 

संचारी रोग से बचाव को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पशु चिकित्सा अधिकारी डूंगर सरनावली द्वारा संचारी रोग के अंतर्गत सुकर पालको से वार्ता कर परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार पशुचिकित्साधिकारी डूंगर सरनावली डॉक्टर वैभव आर्य के निदेंशन में फार्मासिस्ट डूंगर सरनावली टी. पी. सिंह जी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कायघ्क्रम के अन्तर्गत ग्राम डूंगर में सुकर पालकों को जागरूक किया गया,साफ-सफाई व चूने की छिड़काव के बारे में बताया गया। स्वाइन फीवर वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया एवं निःशुल्क कृमि नाशक दवाईयों का वितरण भी किया गया।

 

प्रभात फेरी निकाली
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्राथमिक विद्यालय दुर्गनपुर में समस्त स्टाफ व बच्चों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली । प्राथमिक विद्यालय दुर्गनपुर में समस्त स्टाफ व बच्चों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली जिसमें बच्चों ने नारे लगाए आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे व पढ़ा-लिखा परिवार उन्नत परिवार आदि, संचारी रोगों की रोकथाम जरूरी है साफ-सफाई है जरूरी व हारेगी गर्मी जीतेगा उत्तर प्रदेश व लू जानलेवा हो सकती है इससे बचाव ही उपचार है इस तरह के नारे लगाकर हीटवेव से बचाव के बारे में बताया व पंपलेट भी बांटे गए, विद्यालय में समस्त स्टाफ व कुंवर प्रवीण सिंह प्रधानाध्यापक व बच्चों का पूरा सहयोग रहा।

 

छात्राओं ने बढाया जनपद का गौरव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी वकील रोड रोड स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलिज की प्रधानाचार्या राजेश कुमारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि हाई स्कूल परीक्षा 2023 में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 89.52 प्रतिशत रहा है। घोषित परीक्षाफल के अनुसार विद्यालय की छात्रा फिरदोस चौधरी पुत्री फैज मौहम्मद ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा जानवी पुत्री योगेश जाटव ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान लिया। रेशू पुत्री पप्पन कुमार ने 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।
विद्यालय की इण्टर मीडिएट की छात्राओं मे पायल पुत्री सुखवीर 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनिष्का पुत्री संजीव जैन ने 76.6 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितिय स्थान हासिल किया। गुडडी पुत्री राजेश कुमार ने 74.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इण्टर मीडिएट विज्ञान वर्ग में छात्रा रानी शर्मा पुत्री विनो शर्मा ने 84.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशा पुत्री बाबूराम 82.2 अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान पर रही। ज्योति रानी पुत्री महेन्द्र सिह 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इण्टर वाणिज्य वर्ग में छात्रा दिशा सैनी पुत्री कृष्णपाल ने 76.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। नितिका पुत्री सुधीर शर्मा 74.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हर्षिता पुत्री संजीव 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इण्टर मीडिएट मानविकी वर्ग में छात्रा तानिया तोमर पुत्री समरपाल समरपाल ने 81.2 अंक प्राप्त कर प्रथाम स्थान प्राप्त किया। आस्था मोर्या पुत्री श्यामलाल ने 77.2 अंक हासिल कर द्वितिय स्थान हासिल किया। आफिया पुत्री यामीन ने 72.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रही।

 

छात्र-छात्राओं ने किया नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दीपचंद्र ग्रेन चौंबर इंटर कॉलेज,नई मंडी- मुजफ्फरनगर का हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल ९१.२ प्रतिशत और इंटर बोर्ड परीक्षाफल ९६.५ प्रतिशत रहा। कक्षा १२ इण्टर – विज्ञान वर्ग में अभिषेक पुंडीर ने ८२प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान और हाईस्कूल परीक्षा में कु. प्रज्ञा सैनी ने ८६.८३त्न अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय तीनों स्थानों पर छात्राएं अग्रणीय रही हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल २३८ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें २१७ उत्तीर्ण हुए २१ छात्र अनुत्तीर्ण रहे। हाईस्कूल में प्रज्ञा सैनी ने प्रथम, कु. अदिति सिंह ने ८५.८प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और अनु गोस्वामी ने ८४प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इंटर परीक्षा में कुल १७४ छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए जिनमें ६२ छात्र- प्रथम १०१- द्वितीय और ५ छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत है। । इंटर (विज्ञान वर्ग) में अभिषेक पुंडीर ने कक्षा और विद्यालय में प्रथम, अयान खान ने ७९.४प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और रौनक कसाना ने ७९प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाणिज्य वर्ग में वंश ने ७९.२प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और रितिक कुमार ने ७०प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं कनिष्क जावला ६८.६प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है । इंटर वाणिज्य संकाय में १४ छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। प्रधानाचार्य ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता की बधाई देने के साथ ही अनुत्तीर्ण छात्रों से और अधिक परिश्रम करने का आह्वान कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी । उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राएं कल विद्यालय पहुंचे और कक्षा ११ में प्रवेश लें।

 

निराश्रित गौवंश हेतु भूसा व चारे की अपील
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  निराश्रित गोवंश संरक्षण योजनान्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर मे संचालित गो संरक्षण केन्द्र पर भूसा, हरा चारा, चोकर, खल आदि को दान देते हुए गोंवश की सेवा कर पुण्य लाभ उठाये। निराश्रित गोवंश संरक्षण योजनान्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर मे निराश्रित गोवंश सरंक्षित करने हेतु ६० अस्थायी/स्थायी गोवंश, आश्रय स्थल/कान्हा गौशाला /काजी हाउस/वृहद गो संरक्षण केन्द्र संचालित है। जिनमे वर्तमान मे ३४५० गोवंश संरक्षित किये गये है जिनका भरणकृ पोषण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा अपील की गयी कि जनपद मे संरक्षित किये जा रहे निराश्रित गोवंश के भरणकृपोषण मे सहयोग हेतु अधिकाधिका मात्रा मे भूसा, हरा चारा, चोकर, खल आदि अपने निकटतम खण्ड विकास अधिकारी/ उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी ध्गोवंश आश्रय स्थल पर अथवा नीचे अकिंत मोबाइल नम्बरो पर संपर्क कर दान देते हुए गोवंश की सेवा कर पुण्य लाभ उठाये। साथ ही बताया गया कि जो सम्मानित गो प्रेमी न्यूनतम १०० कु० भूसा दान करेगे उन्हे जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के माध्यम से न्यूनतूम १०० कु० भूसा दान स्वरूप ग्राम के सक्षम किसानो के सहयोग से प्राप्त कर निकटतम गो स्थल पर संगृहित करवाये तथा अधिकतम दान देने वाले गो प्रेमी को सम्मानित ध् प्रोत्साहित करे।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20436 posts and counting. See all posts by News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + twenty =