News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

एसओजी व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, ०९ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की गयी १४ बुलेट मोटरसाइकिल, ०४ कार व अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामदMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिह व प्रभारी निरीक्षक बबलू सिह वर्मा थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी प्रथम टीम द्वारा की संयुक्त कार्यवाही की गयी जिसके अन्तर्गत शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०९ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही(बाहनहेडी रुडकी रोड पर स्थित खंडर) से कुल १४ बुलेट मोटरसाइकिल, ०४ कार व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल मकान नंबर २२८ध्१ पटेल नगर थाना नई मंडी, सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी मकान नंबर २२८ध्१ पटेल नगर थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर,  मारूफ खान पुत्र मनसूर खान निवासी गली नंबर ४ मोहल्ला भारत नगर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड,  रेशु पुत्र विक्रम सिंह निवासी उत्तरी चमरियाँन कस्बा व् थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर,  दिलशाद पुत्र इनाम इलाही निवासी योगेन्द्रपुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, जावेद पुत्र फैय्याज निवासी चारा मीनार रामपुर चुंगी थाना गंग नहर जनपद हरिद्वार, ताजिम पुत्र इफ्तिकार निवासी चारा मीनार रामपुर चुंगी थाना गंग नहर जनपद हरिद्वार, मुशर्रफ उर्फ मुशर्रत पुत्र रियासत निवासी कुरेशियाँन ग्राम कासमपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार, मुनीर पुत्र मीरहसन निवासी सालापुर सालियर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार। 
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया कि वह गाडी चोरी करने के लिए गाडी की साईड का छोटा शीशा तोडकर अन्दर घुसकर बाईडिंग मे से अलार्म के तार काटकर और स्टेरिंग मे मौजूद कपलर निकलाकर अपने पास मौजूद एक छोटी सी डिवाईस जो सभी गाडियो को स्टार्ट कर देती है गाडियो से जी०पी०एस० निकालकर वही फेक देते है तथा स्टेरिंग को ड्रिल मशीन की मदद से फ्री कर देते है और गाडी का चौचिस नम्बर बारिक सुंभी की मदद से ०५-१० मिनट मे हटकर बदल देते है।
 अभियुक्तगण बाईक चोरी करने से पहले सडकों तथा कालोनियों मे घूमकर रेकी करते है उचित समय देखकर दिन या रात मे चोरी कर लेते है बाईक चोरी करने के लिए झटका मारकर लांक तोड देते है फिर बाईडिंग से डारेक्ट स्विच करके भाग जाते है और चाबी के लिए दिल्ली कश्मीरी गेट जाकर स्पेयर पार्टस की दुकान से चाबी का नया लाँक सेट खरीद कर बदल देते है और यू०पी० और उतराखण्ड मे अलग अलग जगह पर बेच देते है। जिनके कब्जे से ०३ तमंचे ३१५ बोर व ०६ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०६ आर०सी० व ०५ अदद आधार कार्ड एडिट किये हुए, विभिन्न स्थानों से चोरी की हुई १४ रॉयल एनफिल्ड बुलेट मोटरसाइकिल, मारुती क्चक्रर्श्र्वं्र कार रंग सफेद, मारुती कार सफेद रंग, मारुती्र कार रंग ग्रे , मारुती कार रंग सफेद बरामद की। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में. प्रभारी निरीक्षक बबलू सिह वर्मा, उ.निरत्र संदीप कुमार, दीपक चौधरी, राधेश्याम यादव है. कां. बाल किशन, संजय सोलंकी, अमरदीप सिरोही, सोहेल खान, नितिन लिक, विक्रांत, इसरार, राहुल सिरोही, दीपक बासवान, कां. नरेंद्र सागर, करन प्रताप शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को चोरी के वाहन बेचे गये है इसकी जांच भी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का किया शुभारंभ Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज विश्व जनसंख्या दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल  निर्वाल जी के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि  विश्व जनसंख्या दिवस प्रतिवर्ष ११ जुलाई को मनाया जाता है यह एक अवसर है जो कि हमारे प्रजनन स्वास्थ्य के महत्व और पूरे जीवन को नियोजित करने हेतु प्रेरित करता है इसलिए  इस अवसर पर परिवार नियोजन को खुशहाली और समृद्धि के रूप में अपनाएं तथा जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु प्रेरित भी करें।इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निवाघ्ल जी के द्वारा नवयुगल दंपतियों को शगुन किट भी उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
 इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम ष् आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले यह संकल्प —परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्पष् रखी गई है यह पखवाड़ा ११ जुलाई से २४ जुलाई के मध्य बनाया जाएगा जिसमें परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता के साथ-साथ सेवा प्रदायगी भी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा आत्रे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार,  डॉ आकाश त्यागी ,परिवार नियोजन कंसलटेंट खालिद, सनी सिंह, अंबिका सैनी भूपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हर ओर गूंजे बम बम भोले के जयकारेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर मे दिन प्रतिदिन शिवभक्त कंावडियो की भीड बढती जा रही है। कंावड यात्रा के चलते विभिन्न संस्थाओ द्वारा शिवभक्तों की सेवा हेतु कंावड सेवा शिविर खोले गए हैं। शिवरात्रि का पर्व नजदीक आने के साथ शहर मे शिवभक्तो की भीड बढती जा रही है। हरिद्वार से भारी संख्या मे  कंावडिये मुजफ्फरनगर पहंुच रहे हैं। जो विश्राम के लिए कंावड सेवा शिविर ठहरे हुए हैं। सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ द्वारा कंावडियो की सेवा में भोजन, जलपान, चिकित्सा सुविधा आदि विभिन्न व्यवस्थाएं प्रदत्त की गयी हैं। कंावड सेवा शिविर मे श्रृद्धालुओं द्वारा पूरी निष्ठा के साथ शिवभक्त कंावडियो की सेवा  की जा रही है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कंावडियो में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा आदि विभिन्न स्थानो से कंावडिये शामिल हैं। हर और बम बम भोले के जयघोष एवं हर और कंावडियो की धूम से शहर का माहौल पूरी तरह धर्ममय बन गया है। हरिद्वार से लेकर मुजफ्फरनगर तक पूरे मार्ग पर कंाविडयो का कब्जा है। भारी संख्या में कंावडियो की भीड है जो पूरे उत्साह एवं श्रृद्धा के साथ बहुत तेजी से अपने गंतव्य की और बढ रहे हैं। 
जिलाधिकारी ने किया लेखपाल संघ के कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।नर सेवा ही नारायण सेवा है। सेवा कार्यो से मनुष्य को आत्मिक सुख मिलता है। शिवभक्तों की सेवा के लिए कंावड सेवा शिविर लगाने वाला लेखपाल संगठन वास्तव मे बधाई का पात्र है।  मेरठ रोड स्थित तहसील सदर के बाहर उ.प्र.लेखपाल संघ द्वारा आयोजित कंावड सेवा शिविर के शुभारम्भ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनविन्द मलप्पा बंगारी ने उक्त उदगार व्यक्त किये। इस अवसर पर एसडीएम सदर  परमानन्द झा, सीओ सिटी आयुष  विक्रम सिंह,उ.प्र.लेखपाल संघ के अध्यक्ष एवं सचिव सहित तहसील सदर के समस्त स्टाफकर्मी मौजूद रहे। 
 कांवड सेवा शिविर का पालिका चेयरमैन व गौरव स्वरूप नेउद्घाटन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वैश्य सभा रजि. मुजफ्फरनगर द्वारा शिवचौक पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य सभा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरूप गर्ग, महामंत्री अजय कुमार सिंघल, सौरभ स्वरूप बन्टी, अनिल लोहिया, सुनील तायल, नरेश सिंघल,अशोक अग्रवाल, राकेश मित्तल, श्यामलाल बंसल, राकेश गर्ग, दिनेश बंसल, योगेश सिंघल, राकेश कंसल, सौरभ, मोहित सहित अनेकों वैश्य बन्धु उपस्थित रहे
कांवडियों की छात्राओं ने की सेवा
बुढ़ाना। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना की स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा कावड़ यात्रियों के लिए कुछ सेवाएं प्रदान की। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना की स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा कावड़ यात्रियों के लिए कुछ सेवाएं प्रदान की कावड़ियों को रास्ता बतानाग् सूक्ष्म जलपान आदि कार्य विद्यालय की छात्राओं के द्वारा कराए गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका कुमारी राखी का पूर्ण सहयोग रहा यह कार्य प्रधानाचार्य के निर्देशन में हुआ।
सेवाएं प्रदान की-बुढ़ाना। नगर के सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर भोलो को मार्ग दिखाना भोलो कि प्राथमिक चिकित्सा व खोया पाया केंद्र  पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।  भारत स्काउट और गाइड उ०प्र० जिला संस्था मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा  बंगारी एवम अपर जिलाअधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला के दिशा निर्देशन के अनुपालन में 15 जुलाई तक निरंतर चल रहे कावड़ मेला में जिला संगठन कमिश्नर स्काउट एवं गाइड भारत भूषण अरोरा प्रभा दहिया एवम मेला शिविर प्रभारी सदर तहसील  अमित कुमार सैनी एवम खतौली तहसील क्षेत्र   में वरिष्ठ लीडर ट्रेनर संतोष कुमार वर्मा बुढाना क्षेत्र  बीरबल सिंह और परमेश सहायक गाइड कमिश्नर  के निर्देशन में नगर के सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर भोलो को मार्ग दिखाना भोलो कि प्राथमिक चिकित्सा व खोया पाया केंद्र  पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। 
 मुठभेड में शातिर को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाश से अलग-अलग घटनाओं में लूटे गए जेवरात सहित तमंचा भी बरामद किया है।
थाना चरथावल पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से हिंडन नदी पुल के आसपास घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। देर रात कसौली-बुड्ढाखेड़ा मार्ग पर हिंडन नदी पुल के समीप एक संदिग्ध आता हुआ नजर आया। जिसे चेकिंग कर रही पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया कि बदमाश की पहचान राजेंद्र उर्फ बलजीत उर्फ बल्ली उर्फ मुला उर्फ बिच्छू पुत्र हरज्ञान निवासी कस्बा भोकरहेड़ी के रूप में हुई। बदमाश से एक तमंचा और लूटे गए जेवरात बरामद हुए। २९ अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव रोनी हाजीपुर में प्रीति पत्नी दुष्यंत के कानों से देर रात में सोते समय सोने के टॉप्स लूट लिए गए थे। जबकि चरथावल थाना क्षेत्र के ही गांव मुथरा में १७-१८ जून की रात को अपने घर के आंगन में सो रही विमलेश पत्नी किरण पाल के कानों से भी बदमाश रात के समय सोने के कुंडल लूट कर फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार दबोचा गया बदमाश राजेंद्र उर्फ बलजीत लुटेरा है। बरामद सोने के कुंडल और टॉप्स भी है। बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है।
आस्थाः रोजाना दिव्यांग कर रहा 25 किमी का सफरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महादेव की भक्ति में डूबे कांवडिए तमाम मुश्किलों के बावजूद श्रद्धा के पथ पर बढ़े चले जा रहे हैं। दिल्ली का दिव्यांग लाखन सिंह कांवड़ लेकर पहुंचा तो हर कोई हैरान रह गया। कांवड़िया रोजाना २५ किमी का सफर तय करता है। मां-बाप के निधन के बाद से कांवड़ ला रहा है।मूल रूप से मथुरा निवासी लाखन सिंह फिलहाल दिल्ली में रह रहा है। लाखन सिंह अपने १७ साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकला है। सोमवार को भक्तों की यह टोली मुजफ्फरनगर पहुंची। भले ही वह आम कांवडियों की तरह नहीं चल पा रहा, लेकिन रोजाना २५ किमी का सफर तय करता है। वह बताता है कि सिर्फ पैरों से सीधा खड़ा नहीं हो पाने के कारण थोड़ी दिक्कत हुई है, इसके अलावा वह बेहद आराम से कांवड़ लेकर अपने क्षेत्र के शिवालय की ओर बढ़ रहा है। लाखन सिंह का कहना है कि उसने भगवान शिव से कुछ नहीं मांगा। शिव सबको देते हैं और वही देने वाले हैं। किसी मन्नत के लिए वह कांवड़ नहीं लाए हैं। सबको शिव के दरबार में कांवड़ जरूर लानी चाहिए।
कावड़ मेला यात्रा में यातायात पुलिस मुस्तैदी के साथ कर रही है काम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर कावड़ मेला यात्रा में दिनरात कड़ी मेहनत का परिचय देते हुए काम कर रहीं हैं।यातायात प्रभारी उम्मेद सिंह के साथ उनकी  यातायात पुलिस टीम जी जान से जुटी हुई हैं और धूप हो या बरसात में भी कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करते हुए बेहतर कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर रही है।उल्लेखनीय है कि यातायात प्रभारी बनाए जाने के बाद से उम्मेद सिंह ने यातायात पुलिस को मुस्तैद बनाने के लिए कहीं कोई कसर नही छोडी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एंव उच्चाधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में यातायात पुलिस अपने दायित्व को बखूबी अंजाम दे रही है। कावड़ मेला यात्रा में भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ बनाए गए रुट पर बेहतर ढंग से काम कर रही है। यातायात प्रभारी उम्मेद सिंह सुचारू व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस जनों का मनोबल बढाते हुए खुद भी दिन रात एक किये हुए हैं तथा बेगानों को भी अपना बनाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रही यातायात पुलिस।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उठाई कांवडSanjeev Balyan
मुजफ्फरनगर/हरिद्वार।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता एवं देश तथा जनपद मुजफ्फरनगर की सुख, समृद्धि, शांति के लिए हर की पौड़ी हरिद्वार में गंगा स्नान कर महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का आशीर्वाद प्राप्त कर पैदल कावड़ यात्रा की शुरुआत की।
बता दें कि केन्द्र सरकार में पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. संजीव बालियान ने पिछले दिनों देश और जनपद वासियों की समृ(ि और अपनी मनोकामना के लिए कांवड़ लाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता के गरम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे पर भी वो इस कांवड यात्रा के साथ भुनाने की तैयारी में है। इस यात्रा के दौरान वो एक देश एक कानून के विषय पर जनता का मन भी टटोलने का काम करेंगे और केन्द्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचायेंगे।
इस साल संजीव बालियान पहली बार कांवड़ यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। इस सम्बंध में उनके अतिरिक्त निजी सचिव डॉ. प्रवीण कुमार ने पूरा कार्यक्रम विभागीय स्तर पर जारी कर दिया था। इसके लिए उत्तराखंड और यूपी के अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये जाने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि दो दिनों से केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान तमिलनाडु के दौरे पर थे, वो आज सवेरे ही दिल्ली से हवाई मार्ग से देहरादून पहुंचे और इसके बाद कार के माध्यम से हरिद्वार पहुंचकर अपनी कांवड यात्रा को शुरू किया, जबकि उनके समर्थक सोमवार की रात में ही हरिद्वार और देहरादून पहुंच गये थे।
समान नागरिक संहिता एवं देश तथा जनपद मुजफ्फरनगर की सुख, समृद्धि, शांति के लिए आज हर की पौड़ी हरिद्वार में गंगा स्नान कर महामंडलेश्वर पूजनीय कैलाशानंद गिरी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर पैदल (कावड़) यात्रा की शुरुआत की।
अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरयपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से ११ जुलाई की सुबह ७.३० बजे देहरादून एयरपोर्ट उतरने के बाद वो हरिद्वार पहुंचे और सवेरे ८.३० बजे हर की पौड़ी से विधिवत रूप से अपनी पैदल कांवड़ यात्रा के लिए गंगाजल उठाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान महामंडलेश्वर ने पूजा अर्चना के उपरांत उनको कांवड सौंपी। इस दिन पैदल चलकर वो ११ बजे विसडम स्कूल बहादराबाद पहुंचेंगे। यहां पर विश्राम के दौरान वा शिव भक्त कांवडियों से मिलेंगे तथा एक छोटी सभा भी की जायेगी। शाम को ४ बजे वो यहां से चलकर रात्रि ८ बजे माइटी ऑटो व्हील कार एजेंसी टोल प्लाजा हरिद्वार पर पहुंचकर रात्रि विश्राम के लिए रूकेंगे। १२ जुलाई को सवेरे ६ बजे केन्द्रीय मंत्री अपनी यात्रा पर निकलेंगे। १० बजे वो एटूजेड व्हील सोलानी ब्रिज रूड़की पर पहुंचेंगे और यहां विश्राम के साथ सभा होगी। ४ बजे यहां से उनकी यात्रा आगे बढ़ेगी, ८ बजे वो दिल्ली देहरादून हाईवे पर लिब्बरहेडी में अशोक चौधरी के आवास पर रात्रि विश्राम के लिए रूकेंगे। यहां शिवभक्तों के साथ मिलकर वार्तालाप किया जायेगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० सुबोध पँवार द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल नावला का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार अति बारिश को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० सुबोध पँवार द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल नावला का औचक निरीक्षण किया गया।जल भराव को देखते हुए केयर टेकर को जल निकासी सुनिश्चित करने को कहा गया।आज हरा चारा उपलब्ध नहीं है,केवल सूखा भूसा गौवंश को खिलाया गया है।ग्राम विकास अधिकारी को गौशाला का भ्रमण कर जल निकासी सुनिश्चित करने को निदेंशित किया गया।डा० संजीव सिंह चौटाला पशु चिकित्साधिकारी द्वारा  साथ में उपस्थित रहकर भ्रमण कराया गया।
कांवड सेवा शिविर का उदघ््ााटन
मुजफ्फरनगर। किरण समाज उत्थान सेवा समिति रजि. मुजफ्फरनगर द्वारा  आयोजित प्रथम कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष धर्मपाल, धर्मेन्द्र, जोनी, श्रीमती पुनीता, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती सविता, रामवीर शर्मा, डॉ.अश्विनी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
शिवभक्तों पर की पुष्पवर्षा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर के शिवचौक पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई,इस दौरान राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, हनी पाल सहित कई सभासद उपस्थित रहे
सकलजैन समाज मुजफ्फरनगर देगा ज्ञापन
जैन औषधालय में सकल जैन समाज की बैठक सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। गौरतलब है कि कर्नाटक में जैन संत कामकुमार नंदी की हत्या से पूरे देश का जैन समाज आज आक्रोशित हो गया है इसी संबंध मेंएक बैठक प्रेमपुरी जैन औषधालय में संपन्न हुई जिसमें समाज के जिम्मेदार लोगों ने सर्वसम्मति से तय किया कि आगामी १२ जुलाई २०२३ को प्रातः १०ः३० बजे महामहिम राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग, राज्यपाल कर्नाटक, मुख्यमंत्री कर्नाटक को संबोधित एक मांगपत्र जिलाधिकारीमुजफ्फरनगर को देने का काम करेंगे जिसमे मुख्य मांगे पूज्य मुनि श्री १०८ कामकुमार नंदी जी मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्द से जल्द खुलासा हो,निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएँ,राष्ट्रीय स्तर पर विहार के दौरान व चातुर्मास में जैन संतों की एवम जैन धर्मावलंबियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो,केंद्र व सभी प्रदेशो मे जैन संरक्षण एवं सुरक्षा आयोग का गठन हो,जैन धर्म विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने वाले अनूप मण्डल व अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाये,जैनो के सामाजिक-धार्मिक-राजनैतिक अधिकारों की रक्षा सरकारें सुनिश्चित करें व अन्य होंगी
         बैठक में बोलते हुए समाज के वक्ताओं ने कहा कि जैन समाज अपने धार्मिक तीर्थो,धार्मिक स्थलों,जैन सन्तो व धर्मावलंबियों की सुरक्षा के लेकर पहले ही बहुत चिंतित है ऐसे में सन्त की निर्मम हत्या आक्रोशित करने वाली व चिंता बढ़ाने वाली घटना है व ऐसे में कर्नाटक समेत सभी केंद्र सरकार व सभी मुख्य दलों की खामोशी निराशाजनक है व जैन समाज इस सब को अब सहने वाला नही है अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए फिर से शिखरजी आंदोलन जैसा बड़ा आंदोलन पुनः खड़ा करना पड़ा तो हम पीछे नही हटेंगे। बैठक में मुख्यरूप से गौरव जैन (सपा नेता),राजन जैन,रविंद्र जैन, पुनीत जैन,  भाजपा नेता रोहित जैन(अप्पू),  सुनील जैन(टिकरी), प्रवीण जैन (चीनू), विप्लव जैन, निपुण जैन एडवोकेट, नितिन जैन,  प्रदीप जैन, अनुज जैन, अमित जैन, मुकेश जैन, दिनेश जैन, आशीष जैन, मनोज जैन, कुलदीप जैन, महिपाल जैन, कंवर सेन जैन, गुणपाल जैन, वैभव जैन, राजीव जैन, वरुण जैन, अक्षत जैन, सौरभ जैन, डॉ अमित जैन, विकास जैन, अनिल जैन, प्रदीप जैन(मेडिकल), सुनील जैन, विपिन जैन, अर्चित जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, नितिन जैन, सम्यक जैन, वर्धन जैन, आकर्ष जैन, संयम जैन, अनंत जैन, प्रियांशु जैन, वैभव जैन, हर्षित जैन, ऋतिक जैन, भव्य जैन, प्रथम जैन, अंशु जैन, वंश जैन, नमन जैन, संदीप जैन, प्रवीण जैन, अमूल जैन, राहुल जैन, कुलदीप जैन, राजीव जैन, राजेंद्र जैन, जगदीश जैन रहे। ।
 योग साधना शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य एवं जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र प्रेम विहार कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर केंद्रप्रमुख डॉक्टर दिनेश वर्मा ने ओम ध्वनि ओम गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ कराई।
     तत्पश्चात योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सूर्य नमस्कार आसन, गत्यात्मक पश्चिमोत्तानासन, योग मुद्रासन, सर्पासन, पाद व्रत आसन बाल मचलन आसन, मर्कटासन, शवासन करवाए। जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने हंसी, अनुलोम विलोम, अग्निसार और कपालभाति प्राणायाम कराएं । 
     इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सभी साधक और साधिकाओ को योगाभ्यास करने से पूर्व की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रातः जल्दी उठ कर उषा पान करने के बाद नित्यक्रम से निवृत्त होकर स्नान आदि करके योग साधना केंद्र पर जाना चाहिए। योगाभ्यास का पूरा- पूरा लाभ लेने के लिए शरीर को खींच कर, तानकर पूरी क्षमता के साथ आसन करने चाहिए तथा विश्राम की स्थिति में शरीर को पूरा ढीला छोड़ देना चाहिए ताकि रक्त का संचार पूरे शरीर में आसानी से हो सके। यदि आप नियमित रूप से और मनोयोग से योग साधना करेंगे तो निश्चित रूप से आपका शरीर स्वस्थ, निरोगी और सुडोल बनेगा।
     जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि योग शिक्षक खड़े होकर योग साधना कराएं तथा दूसरा जो साधक ठीक प्रकार से साधना नहीं कर पा रहे हैं उनको ठीक कराने का प्रयास करें क्योंकि हमारे पास जो लोग आते हैं वह कोई न कोई रोग लेकर ही आते हैं अगर उनको ठीक प्रकार से साधना न कराई गई तो उनके रोग में आराम नहीं आएगा और वह साधक जल्दी
ही योगाभ्यास करना छोड़ देगा। इस अवसर पर रविंदर तोमर ,सुधा तोमर, मास्टर आदर्श  कुमार आदि काफी संख्या में योग साधकों ने भाग लिया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा शिवभक्तों की सेवा की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय कोल्ड स्टोरेज कंपाउंड परिसर मीनाक्षी चौक पर नगर से गुजर रहे कावड़ियों भाई और बहनों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसमें नजला जुखाम बुखार दर्द खाज खुजली छल्ले आदि सामान्य रोगों की निशुल्क औषधि प्रदान कर कुशल चिकित्सकों की देखरेख में अति सराहनीय चिकित्सक सेवा प्रदान की गई इस सेवा शिविर मैं पूर्व विधायक अशोक कंसल प्रमुख उद्योगपति गौरव स्वरूप एवं पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश मुख्य अतिथि रहे तथा भाजपा नेता बृजमोहन तायल  विभिन्न अतिथि पधारे इस सेवा शिविर  में पधारे सभी बुद्धिजीवियों ने चिकित्सा सेवा शिविर की उनका यह कदम सराहनीय रहा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सभा को विभिन्न दिशाओ में वह अपनी अभूतपूर्व सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस शिविर में  प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री कुलवंत सिंह (काकन) टोनी बिंदल विनोद सिंघल जिला अध्यक्ष आशुतोष बंसल सत्यप्रकाश रेशु अरुण गोयल सतीश गोयल इंजीनियर लोकेश चन्द्रा सतीश मित्तल आरके गर्ग राकेश गोयल उज्जवल मित्तल देवेन्द्र गर्ग मनोज जैन एल.जी रेनू गर्ग प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई विशाल गर्ग विश्वदीप गोयल युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद बंसल सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे। कुलवंत सिंघल(काकन) और प्रमोद मित्तल लोकेश चन्द्रा का विशेष योगदान रहा। 
व्यवस्थाओं को परखा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन देर रात्रि तक शिव चौक पर कावड़ यात्रा व्यवस्थाओं पर रख रहे कड़ी निगरानी। जैसे जैसे कावड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है वैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कावड़ यात्रा की निगरानी और सर्तकता बरतते नजर आ रहे है, इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह शिव चौक स्थित कंट्रोल रूम से लगातार बरसात के मौसम के बाद जलभराव की स्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं पर निगरानी रखे हुए हैं, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कावड़ रूट पर जलभराव, साफ-सफाई एवं भीड़ पर निगरानी करते हुए संबंधित को तत्काल रात कार्य जारी रखने के निर्देश दिए।   उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, प्रभारी अधिकारियों एवं सुपर जोनल, जोनल, सब जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को मुस्तैदी से अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की किसी के भी क्षेत्र में कोई समस्या आने पर तुरत निस्तारित करना होगा, यह अधिकारियो का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व है, छोटी लापरवाही से अन्यत्र स्थिति में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है, इसलिए सभी सतर्क रहें एवं किसी भी अपरिहार्य स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं।  कावड़ मार्ग पर यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिस पर समन्वय बनाते हुए यात्रा सकुशल संपन्न करानी है। इस दौरान ए०एस०पी० आयुष विक्रम सिंह, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 कार्यकारिणी समिति का गठन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।आईआईए  का एक जुलाई से नया सत्र प्रारंभ हो गया है। निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर के दो वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर मुजफ्फरनगर चौप्टर चेयरमैन नामित हुए पवन कुमार गोयल ने आईआईए के पूर्व अध्यक्षों की एक बैठक आईआईए कार्यालय पर आयोजित की। उन्होंने कहा कि मैं अपने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। सभी पूर्व चेयरमैन से आईआईए के आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया और वर्ष २०२२-२३ की कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें अमित जैन सचिव, अनुज स्वरूप बंसल कोषाध्यक्ष, पंकज जैन, अमित गर्ग, मनीष भाटिया और सुशील अग्रवाल को वाइस चेयरमैन,  संदीप जैन, उमेश गोयल, दीपक सिंघल, आकाश बंसल और राहुल मित्तल को सहसचिव और समर्थ जैन को पीआरओ बनाया। कार्यकारिणी गठित उपरांत आगामी कार्यकर्मो पर चर्चा में निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर जी ने कहा कि एनजीटी, पीपीसीटी के अनेक निर्देशों के अनुपालन में हमें गैस अथॉरिटी, गैस जनरेटर निर्माता से आईसीडी टू फ्यूल किट निर्माता के साथ भी एक बैठक करनी चाहिए ताकि भविष्य में हम अपने उद्योगों को अपग्रेड कर सके। पूर्व चेयरमैन कुश पुरी ने कहा कि  डेवलपमेंट अथॉरिटी से जो समस्या आ रही है उनको लिखित रूप से सक्षम मंचों पर उठाना चाहिए। निवर्तमान आईआईए राष्ट्रीय विद्युत समिति के सदस्य अश्वनी खंडेलवाल ने कहा कि आईआईए  उद्योगों की एक अग्रणी संस्था है हमें लगातार उद्योगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को समझ कर उनके समाधान का प्रयास करना चाहिए। पूर्व चेयरमैन सुधीर गोयल ने कहा कि बिजली विभाग की अनेकों समस्याएं उद्यमियों के समक्ष लगातार आ रही है उसके लिए भी उच्च अधिकारियों से मिलकर उचित समाधान ढूंढने का समाधान किया जाना चाहिए, विद्युत की क्वांटिटी तो बहुत है पर क्वालिटी सप्लाई नहीं मिल पा रही है।
चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि हम शीघ्र ही कार्यकारिणी बैठक व साधारण बैठक बुलाकर इस विषय के समाधान हेतु प्रयास करेंगे और मैं उद्योगों की समस्याओं के  निवारण हेतु हमेशा तत्पर रहूंगा।  आईआईए सचिव अमित जैन ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों  का आभार व्यक्त किया।
डीजे कांवड की चपेट में आने से बालक की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डीजे कांवड़ की वीडियो बनाते हुए एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सोमवार देर रात वीडियो बनाते हुए एक किशोर डीजे कांवड़ की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग आनन-फानन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी।
उधर, किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, बेटे की मौत से मां सदमे में है। हाईवे से गुजर रही कांवड़ यात्रा को देखने के लिए इन दिनों लोगों की भीड़ लग रही है। झांकियां देखने के लिए कांवड़ मार्गों पर देर रात तक ग्रामीण पहुंच रहे हैं। छपार निवासी किशोर अश्वनी सोमवार देर रात हाईवे पर कांवड़ का अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान वह डीजे कांवड़ की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व अन्य लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन किशोर को बचाया नहीं जा सका।
 कावड़ियो को दवाई व पट्टी एवम दर्द निवारण सेवा कैम्प लगाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने कावड़ियो की सेवार्थ कम्पनी बाग के बाहर मेडिकल कैम्प लगाया जिसमें दवाई लगा कर व पट्टी करके क्रेप बैंडेड बांध कर और दर्द निवारण के लिए कावड़ियों के पैरों में कंधों में स्प्रे करके और दवाई देकर राहत देने का काम किया ये जानकारी लायंस क्लब के मीडिया चेयरमैन अनिल कंसल ने दी,इस कैम्प की खूबी ये रही की हमारे लायन परिवार के महिला पुरुषों ने कपाउडर डॉक्टर के साथ इस सेवा के काम को अपने हाथों से दवाई लगा कर व पट्टी और क्रेप बैंडेड बांध कर किया,कैम्प मे उपस्थित भोले व भोलियो ने और अन्य कैंप मे उपस्थित समाज के लोगों ने इस सेवा कार्य के लिए लायन लायनेड व सभी सदस्यों का धन्यवाद अदा किया। कैंप में कावड़ियों की सेवा करने वालों में मुख्यरूप से डिस्ट्रिक के पदाधिकारी लायन सीए अजय अग्रवाल, लायन रीना अग्रवाल, लायन अनिल कंसल, अध्यक्ष लायन रेनू गुप्ता, सचिव लायन ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन रूमा अग्रवाल,लायन आलोक गुप्ता, लायन सीए मनीष बंसल, प्रतिभा बंसल,अमित मित्तल, वन्दना मित्तल,लायन पंकज अग्रवाल उद्योगपति लायन नरेन्द्र गोयल, लायनेड सुषमा गोयल, निखिल मित्तल,मुनीश जैन,लायन मुकुल गोयल, लायनेड नीतू गोयल, राजेश मित्तल आदि ने कावड़ियों की सेवा कार्य में बढ़चढ़ सहयोग किया इस सेवा कार्य को देखते हुए कम्पनी बाग कैंप संचालकों ने क्लब सदस्यों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और क्लब मेंबर्स के सेवा कार्य की प्रसंशा की
कुल्लू-मनाली घूमने गए लोगों का परिवार से संपर्क टूटाः परिजन हुए परेशानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कुल्लू मनाली घूमने गए कई परिवारों का उनके परिजनों से संपर्क टूट गया है। जिसके चलते परिजनों को चिंता सता रही है। परिजनों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखा है। कुल्लू-मनाली के स्थानीय अधिकारियों को भी पत्र लिखकर गायब सैलानियों की तलाश की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और तूफान के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गत ४ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बारिश और तूफान के चलते पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। गर्मियों की छुट्टियों में घूमने गए मुजफ्फरनगर के कई परिवार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तूफान से प्रभावित हुए हैं।
नगर के अंबा बिहार निवासी शहजाद नबी के बड़े भाई एनआरआई तनवीर मेहंदी कुछ दिन पहले ही परिवार सहित कतर से मुजफ्फरनगर लौटे थे। शहजाद नबी ने कंट्रोल रूम में शिकायत कर बताया कि उनके भाई तनवीर मेहंदी परिवार सहित ५ जुलाई को कुल्लू मनाली घूमने के लिए गए थे। लेकिन ९ जुलाई से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। उनके साथ पत्नी और दो बच्चों सहित एक रिश्तेदार भी हैं। शहजाद नबी की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने डीएम कुल्लू को पत्र लिखकर संबंधित लोगों की तलाश की मांग की है।  मुजफ्फरनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी निवासी गुरप्रीत सिंह उनके रिश्ते के भाइयों के साथ कुल्लू मनाली घूमने गए थे। यह लोग चंडीगढ़ से चलकर ३ दिन पहले मनाली पहुंचे थे। गुरुप्रीत सिंह के साथ उनके रिश्ते के भाई भी हैं। मुजफ्फरनगर कंट्रोल रूम पर शिकायत करते हुए अभिजीत सिंह ने बताया कि उनका उनके भाई गुरुप्रीत और साथ गए लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। अभिजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में उन्होंने ट्वीट भी किया है।
News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20197 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =