समाचार (Muzaffarnagar News)
बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी ने माल्यार्पण कर किया नमन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)’’संविधान दिवस’’ के अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री वीरपाल निवाल एवं जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में ’’संविधान दिवस’’ का आयोजन किया गया। माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि आज सब लोग संविधान दिवस मना रहे हैं, संविधान 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में लागू हुआ उसी के अन्तर्गत हमारा देश संचालित है भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र है माननीय हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में शपथ ली और उन्होंने ही वर्ष 2015 में संविधान दिवस के रूप में मनाने का काम किया तब से अब तक प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जी द्वारा संविधान बनाया गया। संविधान निर्माता और उनकी टीम द्वारा संविधान 2 वर्ष 11माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था, हमारे देश का जो संविधान है, इस संविधान की अन्य देशों से तुलना करें तो किसी भी देश में लोकतंत्र नहीं है। हमारे देश में लोकतंत्र देश है । हमें अपने अधिकारों का प्रति सचेत रहना चाहिए। संविधान में जो अधिकार और दायित्व दिए गए हैं,उसको बड़े ईमानदारी के साथ अपने दायित्व और कर्तव्यों का पालन करते हुए, कार्यों को अच्छे से निर्वहन करें । जिलाधिकारी ने अधिकारियोंध्कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाते हुए कहा कि ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवम्बर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। इससे पूर्व माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार,नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप , जिला पंचायत राज अधिकारी ने कलेक्ट्रेट गेड स्थित बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा जिला पंचायत सभागार में बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया। इसके पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत तथा जिलाधिकारी ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। उन्होंने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो दायित्व दिए गए हैं, उसको अच्छे से निर्वहन करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेंद्र कुमार सहित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, कलेक्ट्रेट के परिसर में संचालित सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी, निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी ’’संविधान दिवस’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान का संकल्प का पाठन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लोक भवन में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
बुलेट से गोली जैसी आवाज निकालने पर किया सीज
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पिछले कई दिनो से मिली रही शिकायत को गंभीरता से लेते नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने गोली नुमा आवाज निकालने वाली बुलेट को आखिरकार पकड ही लिया। नई मन्डी कोतवाली प्रभारी दिनेश बघेल का कहना है कि चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि काफी दिनों से नई मण्डी थाना पुलिस का सर दर्द बनी बुलेट मोटरसाइकिल आखिर पकड़ी गई। बता दे यह बुलेट काफी दिनों से थाना नई मण्डी पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई थी काफी शिकायते पुलिस को आ रही थी कि उक्त बुलेट सवार गोली नुमा आवाजे निकालकर क्षेत्र में दहशत फैला रहे है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह द्वारा टीम गठित कर आज बुलेट और इसके सवार को धर दबोच लिया है बुलेट सीज की गई है।
किसानों की अनदेखी किसी कीमत पर नहीं होगी बर्दाश्तंःनरेश टिकैत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) किसानो से जुडी विभिन्न समस्याओ को लेकर भाकियू ने कलैक्टै्रट मे धरना-प्रदर्शन किया। भाकियू अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत की मौजूदगी मे दिया धरना। भाकियू नेताओ ने इस दौरान एक ज्ञापन भी सौपा।
पूर्व मे की गई घोषणा के अनुसार भाकियू कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर मे एकत्रित हो धरना प्रदर्शन किया। किसानो ने गन्ना मूल्य 450 रूपये घोषित कराये जाने, बिजली की समस्या, खाद,बीज तथा सिंचाई आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि सरकार किसानो की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। धरने के माध्यम से मांग की गई कि किसानो की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। धरने के दौरान किसानो के बीच पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानो को उनकी फसल का उचित मूल्य नही दे रही है। जबकि मंहगाई के कारण खेती अब घाटे का सौदा है अर्थात मंहगाई के कारण खेती कार्य भी मंहगा है। फसल तैयार कराने मे किसान का बडा खर्चा होता है। जबकि किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम नही मिल पा रहा है। इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संविधान दिवस सपाईयों ने मनाया
मुजफ्फरनगर। संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान की रचना करने पर मनाए जाने वाले संविधान दिवस को समाजवादी पार्टी द्वारा एकजुटता के संकल्प के साथ मनाया गया। संविधान दिवस पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने संभल मामले तथा मीरापुर चुनाव सहित उपचुनाव में भारी धांधली की निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से बाबा भीमराव साहब अंबेडकर के संविधान की मजबूती व रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार में लगातार संविधान व संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। जिसका उदाहरण मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में व्यापक धांधली मतदाताओं को वोट डालने के अधिकार से वंचित करना संविधान विरोधी कदम है उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह पाल प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मौलाना मोहम्मद नजर जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पवार महानगर महासचिव सलीम मलिक ने अपने संबोधन में संभल में कई युवकों की हत्या की निंदा करते हुए उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उपचुनाव में यूपी में संविधान तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने की भी निंदा की तथा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से संविधान की मजबूती सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मजबूत अभियान चलाने का आह्वान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक,अंकित शर्मा, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष कुंवर विश्वास, समाजवादी पार्टी सभासद अन्नू कुरैशी, हसीब राणा,सलीम राणा,सपा नेता श्याम सुंदर,मुकेश वशिष्ठ, नदीम राणा,ब्रजेश कुमार,कृष्णपाल सिंह पाल,नासिर खान, वसीम राणा,अहमद अली,मनीष कुमार, विनोद कुमार, कदीर अहमद, हुसैन राणा, जुल्फिकार अहमद, शाहिद गौड़,तसलीम राणा, इल्तिफात राणा सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खोये 10 स्मार्ट मोबाईल फोन उनके स्वामियों को मंसूरपुर पुलिस ने लौटाये
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा खोयेध्गुम हुए 10 स्मार्ट मोबाईल फोन (अनुमानित कीमत 2,10,000/-) को खोजकर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द। खोये हुए माबाईल फोन का पाकर मोबाईल स्वामियों के चेहरे पर आयी “मुस्कान”। जनपद में खोये/गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव व थानाप्रभारी मंसूरपुर उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुमध्खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु सेन्ट्रल इक्यूपमेंट आईडेन्टी रजिस्टर पोर्टल की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त ट्रेसिबिलिटी डिटेल्स के आधार पर कुल 10 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2,10,000/- रूपये है। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा खोयेध्गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार, का0 1978 ओमवीर सिंह थाना मंसूरपुर शामिल रहे।
शातिर वांछित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 वांछित मौ0 मोहसीन पुत्र मौ0 आफताब उर्फ पप्पू निवासी कुंगर पट्टी ग्राम सुजडू थाना खालापार जिला मु0नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 राहुल कुमार ( चौकी प्रभारी वहलना), का0 1775 गौरव कुमार शामिल रहे।
रोजगार मेले का 27 को होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में एक रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 27 नवम्बर को राजकीय आई0टी0आई0 कैम्पस, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर के परिसर में किया जा रहा है। जिसमें निजि क्षेत्र की लगभग तीन से चार कम्पनियां लगभग 150 विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कारध्परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। जिसमें नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक,डिग्री, आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट, वैलनेस एडवाइजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसमें प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल तवरहंतेंदहंउ.नच.हवअ.पद एवं ूू.दबे.हवअ.पद पर जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सभी अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड,समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, फोटो आई0डी0 एवं बॉयोडाटा लेकर अवश्य आए। किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर में सम्पर्क कर सकते है । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
पार्टी हित में कंधे से कंधा मिलाकर करे कामः प्रदीप नरवाल
मुजफ्फरनगर। संगठन मे ही शक्ति नीहित है। सभी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को पार्टी व संगठन हित मे कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए। 2027 के चुनाव को ध्यान मे रखते हुए पार्टी को मजबूती दिलाए जाने की आवश्यक्ता है।
शहर के आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर मे आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने बैठक मे मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किये। श्री नरवाल ने कहा कि पार्टी से बडा कोई नही होता। उन्होने कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि 2027 का चुनाव सिर पर है। अतः चुनाव से पूर्व संगठन को और अधिक मजबूत करना बेहद जरूरी है। बैठक के दौरान संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई। उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर सन 1949 को भारतीय संविधान की रचना की गई थी। बैठक मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह वर्मा, कांग्रेस नेता सलमान सईद सहित जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भारतीय संविधान दिवस का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में भारतीय संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० एम० के गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर एवं कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी द्वारा डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में छात्राओं द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10 की छात्राएं परी, इशिका और कनक द्वारा संविधान की महत्ता को दर्शाते हुए भाषण प्रस्तुत किए गए।
कक्षा 10 की छात्राए अक्षरा एवं स्तुति द्वारा विद्यालय प्रांगन में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों सहित भारतीय सविधान की प्रस्तावना को उच्चारित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर द्वारा संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में 19 नवम्बर, 2015 को घोषणा की कि भारत सरकार हर साल 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाएगी। यह आयोजन राष्ट्र का मार्गदर्शन करने वाले लोकतांत्रिक सिद्धांतों की याद दिलाता है। उनके द्वारा शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन हर्षिता मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
मुजफ्फनगर। भोपा रोड़ स्थित एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेष्नल स्टडीज में ‘संविधान दिवस‘ के अवसर पर डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत भाशण प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता मे कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रर्देषन किया। भाशण प्रतियोगिता में बी0फार्मा तृतीय वर्श के छात्र हर्शित धारियाल ने प्रथम स्थान वही रंगोली प्रतियोगिता में बी0फार्मा द्वितीय वर्श के छात्राएं वाणी और स्नेहा प्रथम स्थान पर रही तथा चित्रकला प्रतियोगिता में बी0फार्मा चतुर्थ वर्श की छात्रा स्तुति सिंह ने भी प्रथम स्थान पर रही। सभी पुरस्कृत छात्र-छात्रायें संस्थान स्तर पार कर के राज्य स्तर पर होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए राजभवन नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। कॉलेज निदेषक डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि हमें संविधान के मुख्य षिल्पकार डा0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद करना चाहिए उन्होने हमे एक ऐसा संविधान दिया जो न केवल वर्तमान बल्कि भविश्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है संविधान हमें सीखाता है कि षिक्षा के माध्यम से हम एक मजबुत राश्ट्रीय का निर्माण कर सकते है ज्ञान ही वो साधन है जो हमें सही और गलत में अन्तर करना सीखाता है इसलिए हमेषा सीखते रहे और संविधान में निहित आर्दषों को अपने जीवन में अपनाये। डा0 पोपिन कुमार ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को देष और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन करते हुए भारतीय संविधान की उद्देषिका का भाति-भांति वर्णिन किया। इस अवसर पर छात्रों की तरफ से भी संवादो का आदान-प्रदान हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 वैषाली सिंह, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, राबिया, कुलदीप सैनी, रवि कुमार, मिनाता, अनुराग, नसीम, मुब्बासिर, आस्था, प्रभा, हिमांषु पाल, वैश्णों, विवेक, सना जैदी, सोनू कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, अक्षय, उत्सव, आषु, आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
वेतन ना मिलने का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर। कई दिनो से वेतन ना दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राईवेट कम्पनी के सफाईकर्मियो ने धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। जिले भर मे चल रही डोर टू डोर कुडा उठाने वाली गाडियों पर तैनात कर्मचारियां का लगातार एमआई2सी कम्पनी के विरूद्ध मोर्चा का आरोप है। कि उन्हे काफी दिनो से सेलरी नही दी गई है। प्रदर्शनकारियो ने इस दौरान धरना प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौपा।
राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) संविधान दिवसके अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर सहित समस्त थानों/शाखाओं में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का कराया पाठ, राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ- संविधान दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। 26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ और उसे अपनाया गया। इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय व जनपद के समस्त थानों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी।
भव्य शोभा यात्रा एवं गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से गीता जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर रात्री में भव्य गीता पाठ व भजन भाव शाम 6रू30 से ज्योति मिश्रा के सौजन्य से शिव मन्दिर, शिवलोक कॉलोनी,अलमासपुर, मुजफ्फर नगर में अयोजित किया गया। जिसमे काफी संख्या मे धर्म प्रेमी जनो ने भाग लिया ।जिसमे सर्व प्रथम विधिवत पूजन के पश्चात ,अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, श्री कृष्ण कृपा अमृत का पाठ व गीता जी के तीसरे अध्याय का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा श्री रामबीर सिंह ने बताया कि तृतीय अध्याय संपूर्ण गीता उपदेश का महत्वपूर्ण भाग है अर्जुन भगवान श्री कृष्ण से भी ऊंचे आसन पर बैठने की पात्रता वाला अर्जुन अब धनुष-बाण छोड़ रथ के पिछले भाग में हर समय प्रसन्न रहने वाला अर्जुन अब शक और विषाद के अधीन यह अत्यंत विचारणीय सत्य है क्योंकि अर्जुन की यह मनोदशा आज मानव में दिखाई दे रही है इस दृष्टि से विशेष विचारणीय है यह अध्याय तत्पश्चात भजनों की श्रृंखला में ज्योति मिश्रा, संजय अरोरा द्वारा पिनी है तो बूटी हरी नाम वाली पी, सुभाष गर्ग द्वारा ईश वन्दना, अजय गर्ग जी द्द्वारा भक्तो के घर आदि भजन भावों से सभी श्रोताओं को सराबोर कर दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गोयल, अजय कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, पण्डित कृष्णा नंद , पंडित संजय मिश्रा, विपिनगुप्ता ,संजयअरोरा ,विपिन त्यागी,मीनाक्षी गर्ग, राधा मिश्रा,ओमप्रकाश मीरा यादव,दीपा,दिवयानशी,मीनाक्षी, सोनी,सुनदो,रमेश, नमन मिश्रा आदि । यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के योगदान पर प्रकाश डाला
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज गंगधारी खतौली में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का संविधान दिवस के अन्तर्गत सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज गंगधारी खतौली में प्रातः 9ः30 बजे से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का संविधान दिवस के अन्तर्गत सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया । इसके बाद प्रार्थना स्थल पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने सभी स्टाफ के साथ-साथ छात्रों को भी संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और सहयोग किया। इसके अतिरिक्त दयानन्द इंटर कॉलेज बिरालसी मुजफ्फरनगर मैं प्रार्थना सभा के समय संविधान दिवस हर्षोल्लाह से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरुण देव पाण्डेय नें संविधान दिवस पर विस्तार से बताते हुए भारतीय संविधान का निर्माण संविधान सभा के गठन एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
व्यापार संगठन की युवा इकाई में पदाधिकारी मनोनीत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजिस्टर के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह की संतुति पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल द्वारा भूपेंद्र गोयल को जिला युवा महामंत्री व अंकुर शर्मा को जिला युवा मंत्री मनोनीत किया गया जिला युवा उपाध्यक्ष हर्षद महेश्वरी के प्रतिष्ठान पर जिला युवा प्रभारी विजय प्रताप सिंह व हर्षद महेश्वरी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत करते हुए बधाई प्रेषित की गई। कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल ने कहा कि बहुत जल्द व्यापार संगठन की मजबूत जिला युवा इकाई की घोषणा की जाएगी जो व्यापारी हितों के लिए संघर्षरत रहकर कार्य करेंगे।
थाना छपार का किया एसपी सिटी ने औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना छपार का आकस्मिक निरीक्षण कर थाने पर नियुक्त अधिकारीध्कर्मचारीगण का अर्दली रूम लेते हुए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा थाना छपार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा थाना छपार पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान महोदय द्वारा थाने पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछितध्वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियोंध्हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव अवैध खनन, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त पुलिस अधिकारीध्कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
तुगलकपुर कम्हेड़ा के गौ अभ्यारण्य में बनेगी सीएनजी
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तुगलकपुर कम्हेड़ा गांव में बनाए गए गाय अभ्यारण्य में सीएनजी बनेगी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने इसके लिए 12 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यहां से सीएनजी खरीदेगी। अभ्यारण्य को रोजाना करीब एक लाख रुपये की आय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, डीएम उमेश मिश्रा और राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के प्रतिनिधि डॉ. नीरव पटेल ने टीम के साथ गाय अभ्यारण्य का दौरा किया। इस दौरान आईजीएल के अधिकारी भी मौजूद रहे। अभ्यारण्य में सीएनजी प्लांट और पशु चिकित्सा के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएम ने बताया कि अभ्यारण में दो टन का सीएनजी प्लांट बनाने की योजना है। यहां बनने वाली सीएनजी की बिक्री की जाएगी। प्रशासन को इसके लिए एनओसी देनी होगी। डीएम ने बताया कि एनओसी की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कराई जाएगी। सीएनजी बनाने से गाय अभ्यारण्य को प्रतिदिन करीब एक लाख रुपये की आमदनी होगी। इन रुपयों को पशुओं की देखभाल और अभ्यारण्य की व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम निकिता शर्मा, गाय अभ्यारण समिति के अध्यक्ष कुश पुरी, जिला पंचायत सदस्य रजत चौधरी, डॉ. राजन कुमार, डॉ. शुभम आर्य, धीरज चौधरी, पवन कुमार, चरण सिंह, रोहित दीक्षित, शनि वर्मा मौजूद रहे।