News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

रोगों की रोकथाम को प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर जनपद मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में मलेरिया डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव सुदृढ़ीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन। अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर जनपद मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण राष्टीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव सुदृढ़ीकरण हेतु आशाओं, एएनएम/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दक्षता स्तर में सुधार हेतु जिला वेक्टर जनित रोग परामर्शदाता/मलेरिया निरीक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 

सामुदायिक बैठक ग्राम नंगला बुजुर्ग में हुई आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ग्राम नंगला बुजुर्ग में यूपीकेफ के तत्वावधान में टीकाकरण से मना करने वाले परिवार को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए एक एक सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया । ग्राम नंगला बुजुर्ग में यूनीकेफ के तत्वावधान में टीकाकरण से मना करने वाले परिवार को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए एक एक सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे यूनीसेफ के ब्लॉक समन्वयक रूबीना, ग्राम प्रधान , ग्राम सचिव, इमाम साहब, निजी चिकित्सक प्रभावशाली व्यक्ती , समाज सेवी , आशा,अतिरिक्त क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति, और धार्मिक नेता आदि लोग उपस्थित रहे। यूनीसेफ की जिला समन्वयक ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वस्थ बचपन ही अच्छे भविष्य की बुनियाद है ये टीके १२ जानलेवा बीमारियो से बचने के के लिए आवश्यक है। उन्होंने पोलियो का उदाहरण देते हुए कहा कि आज भारत पोलियो मुक्त हो चुका है और आज भारत मे कोई भी पोलियो का नया रोगी नहीं मिलता है और यह कार्य समाज के सहयोग के कारण सफल हो सका है साथ ही उन्होंने टीकाकरण से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की। उन्होंने बैठक मे उपस्थित सभी व्यक्तियों से टीकाकरण मे सहयोग देने की अपील की और कहा कि यह भी एक तरह की समाज सेवा ही है। बैठक मे उपस्थिति कुछ निजी चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए साथ ही टीकाकरण से संबंधित और जानकारी ली बैठक मे सभी उपस्थित व्यक्तियों ने टीकाकरण मे सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 

ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विकास खण्ड कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी ओपी सिंह ने ग्राम प्रधानों से की पुलिस का सहयोग करने की अपील गाँव के छोटे मोटे झगड़ों का गाँव मे ही कराये निस्तारण किसी भी तरह की आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को दे सूचना। गाँव मे कोई दबंगई या गुंडई करता हो उसकी सूचना पुलिस को दे पुलिस उसका इलाज करने में है सक्षम। थाना प्रभारी ने सभी ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की दी सलाह उन्होंने कहा सीसीटीवी से अपराध रोकने में मिलती है मदद। क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने थाना प्रभारी को पुलिस का सहयोग करने का दिलाया भरोसा
बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों ने थाना प्रभारी ओपी सिंह का फूलों का गुलदस्ता देकर किया सम्मान। बैठक में ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर सहित चरथावल विकास खण्ड क्षेत्र के सभी गांवों के ग्राम प्रधान रहे मौजूद

 

मादक पदार्थ तस्कर दबोचाMuzaffarnagar News
तितावी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना तितावी पुलिस द्वारा ०१ अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से २७० ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत लगभग २.५ लाख रूपये) बरामद। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार वास्तव के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र सिंह नागर एवं थाना प्रभारी तितावी नेमचन्द के कुशल नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस द्वारा ग्राम बुढीना से ०१ शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से २७० ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत लगभग २.५ लाख रूपये) बरामद की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद पुत्र नवाब निवासी बुढीना खुर्द थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
जिसके कब्जे से २७० ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत लगभग २.५ लाख रूपये) बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व०उ०नि० प्रवीण कुमार शर्मा, का० भूदेव, पवन, रवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

 

जिंप अध्यक्ष ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कस्बा भोकरहेड़ी के इण्टर कॉलिज खेल परिसर में मण्डल स्तरीय पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने किया । डा. निर्वाल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल प्रदर्शन देखकर खिलाड़ियों को प्रेरक संबोधन दिया ।इस प्रतियोगिता में सहारनपुर मण्डल की टीमें भाग ले रही हैं विजयी टीमें राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी और बाद में अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी स्कूल गेम में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे । प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उत्तराखंड वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को उत्साहित किया और प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल के टिप्स दिए ।इससे पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ,प्रबंधक डा. करणवीर सिंह , वरुण कुमार , अमित कुमार यशवीर सिंह, आदि नेआगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया । इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य राकेश कुमार भोपा ,फूलचंद मोरना,संजीव कुमार शुकतीर्थ ,अनेक शिक्षक ,कोच एवं खिलाडी , भा.ज.पा.पदाधिकारी रामकुमार शर्मा ,ब्रजवीर सिंह , गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी रहे।

 

सम्मान समारोह हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मु.नगर के चौ. छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पाठ्येत्तर गतिविधियां सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित कर महाविद्यालय के पाठ्येत्तर/क्षेत्र ,खेल- कूद व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया तथा सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डा. निधि लूथरा जी ने किया, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार मलिक , डा. ए.के.सिंह, डा. आई.बी शर्मा जी, डा.सहदेव मान जी, प्रो.विजय कुमार जी व अन्य सभी अध्यापक , छात्र-छात्राएं व समाजसेवी उपस्थित रहे।

 

मिशन शक्ति अभियान एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल/कालेज, गांवों/कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान प्रदान किया गया। इसके साथ ही बिना वजह खड़े एवं घूम रहे व्यक्तियोंध्मनचलोंध्शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी गई।

 

स्वास्थ्य परीक्षण गौशाला में आयोजित
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।डॉक्टर हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी द्वारा कान्हा गौशाला चरथावल में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में डॉक्टर हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी द्वारा कान्हा गौशाला चरथावल में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ०१ बीमार गोवंश की चिकित्सा की गई। अन्य सभी स्वस्थ पाए गए। निरीक्षण के समय गौशाला में पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला। साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पाई गई । केयरटेकर उपस्थित थे। तथा विकासखंड चरथावल के ग्राम दधेडू कला ,होशियारपुर लोहारी खुर्द एवं कुटेशरा में लंपी स्किन डिजीज से रोकथाम हेतु गोवंशीय पशुओं में टीकाकरण कराया

 

कचहरी में भाकपा ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शाहनवाज खान एवं वरिष्ठ नेता कामरेड छोटे खॉ के नेतृत्व में कचहरी परिसर मे धरनारत मोरना क्षेत्र के गांव योगेन्द्रनगर के निवासियो ने धरना-प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्डधारको के द्वारा मनरेगा योजनाओे द्वारा पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की मांग की गई। ज्ञापन मे अवगत कराया कि प्रार्थीगणो के द्वारा दिनांम 31 जौलाई 2023 को एसडीएम को एवं 7 सितम्बर को जनता दर्शन लखनउ व 11 सितम्बर को उपरोक्त योजनाओ मे दिए गए भ्रष्टाचार के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौपा गया था। प्रार्थीगण का आरोप है कि कुछ लोग उन्हे डरा-धमका रहे हैं। पीडित पक्ष ने जिला प्रशासन से इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की। धरनास्थल पर शाहनवाज खॉ,कामरेड छोटे खॉ, मन्जू कुमार,बबलीश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

अवैध कब्जा हटवायाMuzaffarnagar News
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। क्षेत्र के गांव कान्हाहेड़ी में श्मशान घाट की भूमि पर करीब २० वर्ष से अधिक से किए गए अवैध कब्जे को राजस्व एवं चकबंदी विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान संजय सैनी एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जे को हटवा दिया। चरथावल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कान्हाहेड़ी में लगभग सात बीघा शमशान की भूमि पर लगभग बीस वर्षों से भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था। लगातार ग्रामीणों एवं प्रधान के द्वारा बार-बार अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी भी उनकी शिकायत नहीं सुन रहे थे।
वही ग्राम वासियों का कहना था कि उनके श्मशान घाट पर अवैध कब्जा होने से वह अंतिम संस्कार करने को भी लेकर भी परेशान है। राजस्व विभाग के कानूनगो कैलाश चन्द व लेखपाल रवि चक्रवर्ती के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने प्रधान संजय सैनी एवं ग्रामवासियों प्रदीप शर्म, संजय शर्मा, बोधराम शर्मा, संजय सैनी, अरविंद प्रहलाद सैनी, सोमबीर सैनी, बबली, जसपाल, सौरव सैनी, अनिल आदि की मौजूदगी में अवैध कब्जा की गई भूमि पर जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जे को हटवा दिया।

 

स्वागत सम्मान आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। न्यू एस डी कॉलेज दुर्गा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारीयो द्वारा व्यापारी नेता राकेश त्यागी व युवा भाजपा नेता तरुण मित्तल के जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में सदस्य नामित होने पर स्वागत सम्मान किया गया,मार्केट के अध्यक्ष विक्की अरोरा, सचिव नवीन मित्तल,रमन जलोत्रा, श्याम सिंह सैनी,अजय अरोरा,श्याम कपूर,शेखर चंद मित्तल,अनुज गोयल, अंशुल,अमित,संदीप,अनु जी द्वारा राकेश त्यागी एवं तरुण मित्तल का माल्यार्पण कर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया,इस अवसर पर नामित सदस्य राकेश त्यागी व तरुण मित्तल द्वारा व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी अगर एक वस्तु बेचता है तो कई वस्तुएं खरीदने का काम भी करता है जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में हम व्यापारी एवं उपभोक्ता के मध्य की कड़ी का काम करेंगे किसी का भी नाजायज उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा

 

वाटर कूलर का लोकार्पण कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद ‘समृद्धि’ परिवार द्वारा सेवा कार्यों में स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत एक वाटर कूलर का लोकार्पण एस डी गर्ल्स इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर में किया गया। जल है तो कल है। जल ही जीवन है को चरितार्थ करते हुए अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार की प्रेरणा से शाखा द्वारा एक वाटर कूलर बच्चों की आवश्यकताओं को देखते हुए लगवाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम से की गई। उसके पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। आए हुए सभी अतिथियों का माला एव पटका पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यालय समिति से सचिव श्री आकाश कुमार एव अध्यक्ष विनोद सिंघल जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ सविता सिंह जी द्वारा सभी व्यवस्था कुशलता पूर्वक की गईं सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओ द्वारा विशेष ताल बजाकर किया गया। मंच संचालन श्री राजेन्द्र सिंघल जी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री सुधीर सैनी जी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर रहे। अति वशिष्ठ अतिथि श्री सुनील सिंघल जी सदस्य नॉर्दर्न रेलवे एडवाइजरी बोर्ड रहे। विशिष्ट अतिथि श्री आर के सिंह प्रांतीय अध्यक्ष हस्तिनापुर प्रांत एव डॉ धर्मेंद्र शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर एवं शैलेंद्र त्यागी उप जिला विद्यालय निरीक्षक रहे। कार्यक्रम चेयरमैन श्री नवीन सिंघल जी प्रांतीय मार्गदर्शक एव कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेंद्र अग्रवाल प्रांतीय मार्गदर्शक एवश्री राजेंद्र सिंघल जी संस्कृत सप्ताह चेयरमैन एव श्री विनोद वर्मा जी रहे। विशेष सानिध्य श्री संदीप जैन प्रांतीय उपाध्यक्ष एव श्री विनोद संगल जी शाखा संरक्षक का रहा।सहयोग कर्ता ,श्री संदीप जैन, डॉ प्रवेश कुमार, सी ए मनीष बंसल,श्री पंकज बंसल ,श्री कौशल कृष्ण ,सी ए मनीष गर्ग,श्री अजय गुप्ता, श्री आलोक गुप्ता,श्री बृजमोहन सिंघल,श्री अमर महेश्वरी, श्री आशु गुप्ता,श्री आशीष अग्रवाल,श्री निधिश राज गर्ग डॉ शैलेंद्र गुप्ता,डॉ विनोद वर्मा का रहा। इसके अलावा श्री प्रदीप शर्मा, श्री प्रदीप गर्ग, अजय अरोरा, श्रीमती मानसी वर्मा, अचिन अग्रवाल पंकज बंसल आदि उपस्थित रहे।

 

भजन संध्या हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन संध्या के पश्चात श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड पर अभिनव गोयल (मोन्टू) विद्युत विभाग व समस्त गोयल परिवार तथा महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड के सभी निवासियों ने श्रीकृष्ण छठी पर भजन संध्या आयोजित की। तत्पश्चात श्याम रसोई में भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल,प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्यों से समाज में धर्म की भावना व समरसता बढ़ती है। सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर ,उधमी रघुराज गर्ग, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, अशोक अग्रवाल, अमित गोयल, रेणु गर्ग समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

 

गीता पाठ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सरस्वती शिशु मन्दिर जू हाई स्कूल साकेत में अष्टादश श्लोकी गीता पाठ सरस्वती शिशु मंदिर जू हाई स्कूल , साकेत मुजफ्फरनगर में महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा अष्टा दश श्लोकी श्रीमद्भागवत गीता जी का पाठ कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के संरक्षक श्री राज कुमार मलिक जी द्वारा गीता जी पर प्रकाश डाला गया और कहा गया की गीता सार हमारे जीवन में उतर जाए तो इससे अच्छा कुछ हैं ही नहीं व सभी का परिचय कराया गया। उसके पश्चात् अष्टादाश श्लोकी गीता पाठ को सभी ५५० भैया बहिन के द्वारा श्री राज कुमार मलिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्री अजय कुमार गर्ग उपाध्यक्ष, श्री अतुल कुमार गर्ग महा मन्त्री, श्री रामबीर सिंह सदस्य श्री नीरज गौतम व अमित गर्ग कोषाध्यक्ष जीओ गीता युवा चेतना मुजफ्फर नगर ने कराया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्री भुजेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया। अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री द्वारा आग्रह किया गया कि इस पाठ को सप्ताह या प्रति दिन कराया जाए तब श्री भुजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य जी द्वारा प्रति दिन पाठ कराने का आग्रह स्वीकार किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया बहिन व आचार्य वर्ग उपस्थित रहे।

 

श्रीमद्भागवत कथा शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वार्ड 26 ब्रह्मपुरी में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ जिसका आयोजन महिला संकीर्तन मंडली ब्रह्मपुरी द्वारा किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा आचार्य श्री सीताराम चतुर्वेदी निवासी अयोध्या के द्वारा कथा का वर्णन 21 से 27 सितम्बर तक दोपहर 3 से 6.30 बजे तक कथाव्यास सीताराम चर्तुवेदी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का श्रद्धालुओं के रसपान कराया जायेगा। आज कलश यात्रा कलश यात्रा शिव मंदिर ब्रह्मपुरी से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर सकेत रोड ब्रह्मपुरी में रोड से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची कलश यात्रा में मुख्य रूप से शिव मंदिर ब्रह्मपुरी के महाराज पंडित चौबे जी वार्ड 26 के सभासद देवेश कौशिक उमेश शर्मा आनंद प्रकाश गोयल, दीपक मित्तल, तनु शर्मा, योगेश शमा,र् श्रीमती रंजना शर्मा, सीमा ,अपर्णा शर्मा शैल कौशिक, हिमानी, बबीता, पूनम त्यागी, ममता, पल्लवी, बेबी चौधरी, मीनू शर्मा, कांति शर्मा आदि उपस्थित रहे मुख्य यजमान श्री पवन सिंघल बालाजी बैटरी वाले रहे।

 

भजनों प्रस्तुत किये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में श्री राम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में गणेश महोत्सव में भजन गायक श्री नवीननंद महाराज ने अपनी मंडली के साथ एक से बढ़कर एक गणेश जी भगवान श्री राम, राधा कृष्ण भगवान के भजन सुना कर भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया, श्रद्धालुओं ने गणपति जी महाराज के पूजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूजन में मुख्य रूप से श्री भूषण त्यागी, श्री धर्मेंद्र त्यागी, प्रमोद त्यागी, राजू त्यागी इंजीनियर, प्रदीप त्यागी, सुबोध दीक्षित, योगेंद्र कुमार, सुभाष राणा, आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 

भव्य मजलिस का आयोजन संपन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।दरगाहे आलिया में मजलिस हुई । जिसे मौलाना सय्याद शाहिद हसन रिज्बी ने खिताब फरमाया । मोलानां ने कहा कि आज के समय मे हमे विकास और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यक बीबीता है । शिक्षा के दम पर ही अमेरिका और पश्चिम के देश इतने विकसित हुए। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि आज हमारा देश चंद्रमा पर चंद्रयान जैसे सफल मिशन का किर्यान्वयन कर रहा है, साथ ही विश्व के द्द२० देश जो कि द्द२१ हो गया है, इस वर्ष इन देशों की अध्यक्षता कर रहा है । हमे आज अवसंरचना , शिक्षा में अधिक निवेश, अनुसंधान और विकास,विनिर्माण , जलवायु परिवर्तन , बेरोजगारी, तथा देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। बाद में मोलानां ने इमाम हुसैन (अ. स.) के मसाहिब पढ़े जिसे सुनकर शिया जार जार रोने लगे। दूसरी मजलिस मोलानां मिर्जा मनाजिर रिजवी साहब ने खिताब फरमाई । इस कार्यक्रम में दरगाह कमेटी ने रक्तदान शिविर लगाया। साथ ही वृक्षारोपण किया और इसके प्रति लोगो मे जन जागरूकता फैलायी। रिजवान प्रधान ने कहा कि रक्त दान से संतोष, प्रतिरक्षा प्रणाली की मजबूती , कैंसर, हृदय रोग, कॉलेस्ट्रॉल की समस्या, ब्लड प्रेशर की समस्या का निदान होता है । अतः सभी लोगो को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष हाजी निसार अहमद, दरगाह सचिव इमरान अली, सदस्य रियासत अली, रिजवान प्रधान , इंजीनियर आरिफ आदि मौजूद रहे।

 

मतदाता पंजीकरण शिविर का शुभारंभMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वार्ड संख्या ३३ से सभासद सीमा जैन के निवास स्थान पर बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के प्रति लोगों को अपनी वोट बनवाने के प्रति जागरुक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सभासदपति विकल्प जैन ने मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के लिए नई वोट बनवाने के प्रति प्रेरित किया और उनका मार्गदर्शन करते हुए वोट बनवाई।सभासदपति विकल्प जैन ने बताया कि उनके आवास पर प्रातः १०.०० से ४.०० बजे तक लोकसभा मतदाता सूचियों के लिए नई वोट का पंजीकरण कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपनी वोट बनवाने और वोट तलाशने के लिए शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। शिविर में नई वोट बनवाने के लिए युवा मतदाताओं में भी पूरा जोश दिखाई दिया। इसमें करीब ५० ऐसे मतदाताओं की वोट बनवाई गई, जो पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची से छूटे काफी संख्या में मतदाताओं का पंजीकरण भी कराया गया है।
सभासद पति विकल्प जैन ने बताया कि यह शिविर २४ सितम्बर तक उनके निवास स्थान पर प्रातः १० से शाम ४ बजे तक चलेगा। इसमें नई वोट बनवाने हेतु आधार कार्ड की फोटो कॉपी, घर के व्यक्ति अथवा आस पास के व्यक्ति का पहचान पत्र की फोटो कॉपी, जो व्यक्ति किराये के आवास पर रहते है वे मकान मालिक का पहचान पत्र की फोटो कॉपी और वार्ड मेम्बर का लेटर लगवा दें, जिनकी आयु अभी १८ वर्ष हुई, उनका जन्म प्रमाण पत्र अथवा १०वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी और १ रंगीन फोटो साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत निवास करने वाले व्यक्ति अपनी वोट बनवाने के लिए आ सकते हैं। शिविर में सभासद पति विकल्प जैन, सभासद सीमा जैन के साथ ही विहिप के सह गोरक्षा प्रांत प्रमुख ललित माहेश्वरी, विकास गुप्ता पूर्व सभासद, दीपक गोयल पूर्व सभासद, शलभ गुप्ता एडवोकेट, मनोज पाटिल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 

भैंसाना शुगर मिल ने जारी किया २६ करोड़ का भुगतानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन का नया मोड़ देने का दबाव आखिरकार काम कर ही दिया। गुरूवार को भैंसाना शुगर मिल की ओर से गन्ना मूल्य के रूप में बकाया करीब दो अरब रुपयों में से २६ करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है, जो एक दो दिनों में किसानों के खातों में पहुंच जायेगा। इसके साथ ही मिल को जिला प्रशासन ने पेराई सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व पिछले बकाया का समस्त भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। मिल के अधिकारियों ने वादा किया है, लेकिन इसके बावजूद भी भाकियू कार्यकर्ताओं का किसानों के साथ मिल पर धरना जारी रखा गया है। भाकियू ने आज मिल को बंद कराने की चेतावनी दी थी, जो भुगतान करने पर स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि भैंसाना शुगर मिल पर किसानों का गन्ना मूल्य के रूप में करीब दो अरब रुपये बकाया जाता है। किसानों के इस बकाया भुगतान को जारी कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के द्वारा कई महीनों से मिल गेट पर बेमियादी धरना दिया जा रहा है। मिल के खिलाफ यहां पर राकेश टिकैत के द्वारा ट्रैक्टर मार्च भी निकाला था। अब लखनऊ महापंचायत के बाद भाकियू शीर्ष नेतृत्व ने शुगर मिल को बंद कराने की चेतावनी दी थी। भाकियू नेताओं ने मिल गेट पर वेल्डिंग कर गेट बंद करने की चेतावनी दी थी। इसके लिए गुरूवार को भारी संख्या में किसानों से मिल पर पहुंचने का आह्नान किया गया था। भाकियू के इस आंदोलन को देखते हुए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने बीती रात ही डीएम कैम्प कार्यालय पर भाकियू नेताओं और मिल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी।
भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि बीती रात जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक वार्ता की जिसमे २६ करोड़ का भुगतान हो जायेगा। अक्टूबर तक तमाम बकाया पेमेंट करने का आश्वासन जिले के बड़े अधिकारियों ने दिया। उनके आश्वासन पर गुरूवार का मिल बंद कराने का प्रोग्राम स्थगित किया गया है। परंतु धरना बदस्तूर जारी रहा। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अपनी बात पर नही रहा तो पूर्ण तालाबंदी भी की जाएगी और क्षेत्र के गन्ने का डायवर्सन भी अन्य मिलों को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूवार को भैंसाना शुगर मिल की ओर से २६ करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आगामी दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है। समझौता वार्ता में डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, एसडीएम बुढ़ाना और मिल प्रशासन अधिकारियों के अलावा भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, बुढ़ाना तहसील अध्यक्ष अनुज बालियां, बुढाना ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पवार, श्याम पाल चेयरमैन एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

 

उमस बढने से नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हल्की सी बूंदाबांदी के बाद उमसभरी गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पडी। गर्मी के कारण बाजारों से रौनक गायब रही। गर्मी की वजह से बाजार मे बहुत कम लोग नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी का असर उनके कामकाज पर भी पड रही है। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के कारण सुबह-शाम की ही दुकानदारी रह गयी है। लगभग पूरी दोपहर ग्राहकों की इन्तजार मे ही बीत जाती है।

 

स्कूटी चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्कूटी द्वारा किसी काम से बाजार गए युवक की एक्टिवा अज्ञात वाहन चोर चोरी कर ले गए। सूत्रों के अनुसार तरूण गुप्ता नामक युवक आज दोपहर के वक्त एक्टिवा द्वारा बाजार किसी काम से गया हुआ था। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन चोर कच्ची सडक से उक्त युवक का एक्टिवा चोरी कर ले गया। पीडित व्यक्ति गायब हुए एक्टिवा की तलाश मे जुट गया है।

 

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 12 =