News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में तीन की मौत और चार गंभीर रूप से घायलMuzaffarnagar News
मीरापुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) घने कोहरे के कारण आज सुबह मीरापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-पौडी मार्ग पर खोई से भरी टै्रक्टर-ट्राली तथा कैंटर के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में बाप-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र में गांव किथौडा के निकट आज सुबह खोई से भरी टै्रक्टर-ट्राली और कैंटर के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई। बताया जाता है कि मुरादाबाद के बिलारी निवासी बंटी पुत्र प्रेम सिंह कैंटर चालक है। जो अम्बाला मे नौकरी करता है। घटनाक्रम के अनुसार कैंटर चालक बंटी का परिचित नेकपाल पुत्र हरद्वारी अपने परिवार के साथ ट्रक मे सवार था। कि कैंटर मे सवार ये सभी लोग आज सुबह जब गांव कैथोडा के निकट पहुंचे कि खोई से भरी टै्रक्टर-ट्राली और कैंटर की चपेट मे आकर कैंटर चालक बंटी, परिचालक नेकपाल एवं उसकी सात वर्षीय बेटी नितिका की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कैंटर सवार स्वाति, सचिन एवं सोनम पुत्री नेकपाल तथा राजकुमारी पत्नि नेकपाल घायल हो गए। दिन निकलने के साथ हुए इस सडक हादसे पर आसपास के दुकानदारों सहित कई अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे मे बच्ची सहित तीन लोगों की मौत की खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया। कुछ हीदेर मे स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत ही जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उनकी नाजुक हालत के चलते इन चारों को उपचार के लिए मेरठ रैफर कर दिया। तथा नागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शवो को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिती बन गई। पुलिस ने काफी मशक्कत कर जाम खुलवाया।

 

महायज्ञ पूर्ण आहूति से हुआ संपन्नMuzaffarnagar News
मोरनाःमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित जाट धर्मशाला में चल रहे राष्ट्र कल्याण हेतु दो दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ का रविवार को विधि-विधान से मंत्रोचारण के बीच पूर्ण आहूति से समापन हो गया। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।
समापन पर वैध जगपाल सिंह ने कहा कि यज्ञ में सत्य मंत्रों व शुद्ध सामग्री का उपयोग होना चाहिए। शुद्धता मनुष्य की सफलता के द्वार खोल देती है और शुद्ध भोजन करने वाले मनुष्य के विचार शुद्ध होंगे व वाणी मीठी होगी। संपूर्ण दुखों का निवारण यज्ञ के द्वारा किया जा सकता है। यज्ञ करने से कठिनाई स्वतः ही समाप्त होने लगती है। इससे पहले दो दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ में वेदपाठी सुनीता मल्होत्रा व अनुराधा नारंग ने मंत्रोचारण के बीच हरड़, आंवला, अजवायन, गूगल, तुलसी, इलायची, ड्राईफूट समेत ४३ चीजों से गाय के घी में मिलाकर बनाई गई औषधि से यज्ञ में आहुति डाली। मुख्य यजमान सुरेंद्र मग्न पत्नी रीचा मग्न व राहुल मल्होत्रा पत्नी सोनल मल्होत्रा रहे। कार्यक्रम में स्वामी रीतानंद महाराज, आचार्य संजीव, श्याम लाल मल्होत्रा, स्वामी फूलनाथ महाराज, राजीव, साक्षी, प्रज्ञा, लोकेंद्र, अमन खुराना, रोहित आदि श्रद्धालु मौजूद रहे है। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

 

गंगा सम्मान से किया जायेगा सम्मानितMuzaffarnagar News
मोरना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल का गंगा स्वच्छता समेत राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक करने पर राज्य स्तर पर च्गंगा सम्मानज् लिए चयन किया गया है, जिन्हें आठ दिसम्बर को लखनऊ में जल शक्ति मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है।
जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय गंगा परिषद के उद्देश्यों और कार्यो की प्रतिपूर्ति हेतु प्रदेश में जिला गंगा समितियों का गठन किया गया है। प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों की अविरलता, निर्मलता एवं संरक्षण हेतु आमजन का सहयोग प्राप्त किए जाने के लिए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाते है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहें हैं। सकारात्मक परिणामों की गति बढ़ाने के लिए जनपद स्तर पर गंगा की अविरलता, निर्मलता, संरक्षण एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित किए जाने हेतु राज्य स्वच्छ गंगा मिशन प्रदेश के जनपदों में उत्कृष्ट कार्य कर रही ६७ महिलाओं को गंगा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जिले से मोरना ब्लाक की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल का चयन किया गया है। ककरौली गांव की मूल निवासी प्रीति पाल बीते तीन वर्ष से समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है । जिन्हें आठ दिसंबर को लखनऊ में जल शक्ति मंत्री के द्वारा गंगा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, बीडीओ अक्सीर खान, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रामकुमार शर्मा, कवयित्री प्रीति अग्रवाल, बबीता पाल आदि ने उन्हें बधाई दी है।

 

 

उ०प्र० सरकार की योजना के तहत श्रीराम कॉलेज मेंवितरित किये गये स्मार्टफोनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सभागार में अंतिम वर्ष के छात्रों को उत्तर प्रदेष सरकार की च्स्वामी विवेकानंद युवा सषक्तिकरणज् योजना के अंतर्गत बीकॉम, बीएससी(पीसीएम/सीबीजेड,) बीपीईएस, बीएफए,बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा० एस०सी० कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डॉ० विनीत कुमार शर्मा, द्वारा की गई।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा० एस सी कुलश्रेष्ठ ने उत्तर प्रदेष सरकार की च्स्वामी विवेकानन्द युवा सषक्तिकरणज् योजना के अन्तर्गत प्राप्त स्मार्टफोन वितरित करते हुये कहा कि उ०प्र० सरकार द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सरकार द्वारा ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों के लिए स्मार्टफोन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए टैबलेट उपलब्ध कराये जा रहे है। डॉ० कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों से आशा की कि वे इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए स्मार्टफोन का प्रयोग शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से करेगे तथा आने वाले समय में इन स्मार्टफोन के माध्यम से छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल ने स्मार्ट फोन वितरित करते हुये विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की च्स्वामी विवेकानन्द युवा सषक्तिकरणज् योजना के अन्तर्गत शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त उपलब्ध कराये जा रहे है। आशा है कि विद्यार्थी इनका उपयोग सही दिशा में तथा अपने ज्ञानवर्धन में करेगे।
इस अवसर पर कम्प्यूटर विभाग के डीनध्विभागाध्यक्ष निशांत राठी, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमोद कुमार, निदेशक ललित कला विभाग डा० मनोज धीमान, विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय डॉ० अशफाक अली, विभागाध्यक्ष बीबीए विभाग विवेक कुमार, विभागाध्यक्षा बेसिक साइंस डा० पूजा तोमर, डा० मनोज मित्तल, आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहें।

 

ट्रांसफार्मर में आग से हड़कम्प
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विद्युत विभाग के ट्रान्सफार्मर में आग लगने पर आसपास के लोगों सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
स्थानीय निवासियो ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही विद्युत अधिकारी बुढाना रोड पर शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पास पहुंचे। विभागीय कर्मचारियों ने किसी प्रकार आग को बुझवाया।

 

दो शातिर चोर दबोचेMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा ०२ शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से १०००० रुपये चोरी के बरामद हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे शातिर अपराधियो/वारण्टी/वाछित के धरपकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी खतौली महोदय एंव प्रभारी निरीक्षक खतौली मुकेश कुमार के नेतृत्व मे थाना खतौली की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त शहजाद पुत्र अहमद सहीद निवासी मुगल गार्डन थाना मशूरी जनपद गाजियाबाद, अहमद शहीद पुत्र मौ० बाबू खाँ निवासी मुगल गार्डन थाना मशूरी जनपद गाजियाबाद को लाजी पुरम के टावर के पास नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी १०००० रुपये व एक बाइक बरामद हुए है । उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम उ०नि० प्रताप सोलंकी, का० परमजीत सिंह, विकास बाबू शामिल रहे।

 

गीता पाठ का विधि विधान से आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से गीता जयंती तक प्रति दिन गीता जी की शोभा यात्रा व गीता जी के एक अध्याय का पाठ हुआ । जिसके अन्तर्गत सायं ६ः३० बजे से ८ः०० बजे तक शोभा यात्रा व सत्रहवे अध्याय का गीता जी का पाठ एड शलभ गर्ग के सौजन्य से ए टू जेड कॉलोनी में अयोजित किया गया।

 

नाले में शव मिलने से मचा हड़कम्पMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नाले मे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख आसपास के लोगों सहित दर्जनो मौहल्लावासी मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सडक कब्रिस्तान के बाहर नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। भीड में शामिल कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही सरवट पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नही हो पाई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हुलिये के आधार पर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उसके परिजनो को हादसे से अवगत कराया जा सके।

 

विधायक राजपाल बालियान ने किया शिलान्यास
शाहपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रालोद विधायक दल के नेता एवं बुढाना विधानसभा से विधायक राजपाल सिंह बालियान ने कस्बा शाहपुर के प्रसिद्ध सिद्ध एकांतेश्वर महादेव मंदिर में निर्माणाधीन विशाल हॉल का विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक राजपाल सिंह बालियान के साथ समाजसेवी श्यामपाल भाई जी, पूर्व चेयरमैन राजेश सिंघल, परमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, डॉ.प्रदीप चौहान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे शातिर अपराधियो/वारण्टी/वाछित के धरपकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी खतौली एंव प्रभारी निरीक्षक खतौली मुकेश कुमार के नेतृत्व मे थाना खतौली पुलिस पोस्को एक्ट मे सम्बन्धित अभियुक्त नावेद पुत्र मेराजुद्दीन निवासी सराय रसूलपुर थाना मन्सूरपुर मु०नगर को मौ० नागर कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभि० उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० संदीप कुमार, का० पवन कुमार, कृष्ण कुमार शामिल रहे।

 

विवाद में हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम बाजार भगतसिंह रोड पर आपसी विवाद में मारपीट की नौबत आ गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पडौसी दुकानदारों सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त शहर के भगतसिंह रोड स्थित एक दुकान पर एक युवक के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की।

 

मंत्री ने किया निरीक्षण
बुढाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गांव रियावली नंगला में भारत विकसित संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामवासियों की शिकायत पर गांव मे स्थित अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मंत्री डा.संजीव बालियान ने गैर हाजिर रहे एक चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही के लिए सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार से बात की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन की तिथि 5 से 17 दिसम्बर तक बढीः जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव ने बताया कि पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 मे पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन करने हेतु तिथि दिनांक 05/12/2023 से 17/12/2023 तक बढा दी गयी है। अतः जिसकी पात्रता एवं शर्ते निम्न प्रकार हैः- 1. इस योजना के अन्तर्गत रु0 1.00 लाख वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रुप से आय सीमा में आने वाले शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों को ओ-लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा।
2. कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक आर्हता आवश्यक है।
3. प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
4. प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी भी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो।
5. प्रशिक्षणार्थी/आवेदक को जनपद मुजफ्फरनगर का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के माध्यम से वेबसाईट वइबबवउचनजमतजतंपददपदहण् हवअण्पद पर नियत तिथि दिनांक 17/12/2023 तक तक आनलाइन आवेदन करते हुए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी के साथ समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सहित दिनांक 17/12/2023 की सायं 5ः00 बजे तक प्रत्येक दशा मे कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, भूतल विकास भवन, मुजफ्फरनगर में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, भूतल विकास भवन, मुजफ्फरनगर में सम्पर्क करें।

 

हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आगामी ०९ दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को जनपद न्यायाधीश, मुजफफरनगर विनय कुंमार द्विवेदी द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार प्रचार वाहन जनपद मुजफ्फरनगर के दूरस्थ अंचलों तक जाकर आम जन को लोक अदालत से होने वाले लाभ के विषय में अवगत करायेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज, कोर्ट सं०-०७, शक्ति सिंह द्वारा लोक अदालत के विषय में जानकारी देते हुये यह बताया गया कि ९ दिसम्बर की प्रातः १०ः०० बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य कार्यक्रम जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया है। उनके द्वारा यह बताया गया कि लोक अदालत में मुख्यतः समस्त प्रकार के शमनीय आरपराधिक मामले, चौक बाउंस से संबंधित धारा १३८ एन.आई. एक्ट के वाद, बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रमवाद, बिजली एवं जल के बिल से संबंधित शमनीय दण्ड़ वाद, वैवाहिकध्पारिवारिक वाद, भूमि अध्याप्ति वाद, सेवानिवृत्ति के परिलाभों संबंधी मामले, राजस्व वाद, अन्य सिविल वाद आदि मामले निस्तारित किये जायेंगे। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम रजनीश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा गर्ग, क्षेत्राधिकारी यातायात शरद शर्मा, यातायात निरीक्षक उम्मेद कुमार सहित बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20436 posts and counting. See all posts by News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + fourteen =