News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

नम आंखों से सचिन को दी अंतिम विदाई-मंत्री, डीएम, एसएसपी, पूर्व विधायक ने कंधा दियाMuzaffarnagar News
बुढाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)गांव शाहडब्बर पहुंचे शहीद सिपाही सचिन राठी के पार्थिव शरीर को देख ग्रामीणो मे कोहराम मच गया।कन्नौज मुठभेड में शहीद सिपाही को नम ऑखो से विदाई दी गई। गांव मे पहुंचे  केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, पूर्व विधायक उमेश मलिक, डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन तथा एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद आदि ने दबिश के दौरान मारे गए सिपाही की अर्थी को कंधा दिया। उल्लेखनीय है कि जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव शाहडब्बर निवासी सचिन राठी यूपी पुलिस मे सिपाही था। तथा वर्तमान मे उसकी पोस्टिंग कानपुर चल रही थी। जिसके चलते कानपुर के कन्नौज में दबिश के दौरान गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल सिपाही सचिन राठी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सिपाही सचिन राठी की शहादत से जनपद पुलिस मे शोक की लहर दौड गई। आज सुबह जब सिपाही सचिन राठी का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव शाहडब्बर पहुंचा तो क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गई। सिपाही सचिन राठी की पार्थिव देह के इन्तार मे सुबह से गांव के बाहर तक हजारो की संख्या ेमे खडे ग्रामीणो ने जब तक सूरज चांद रहेगा सचिन राठी तेरा नाम रहेगा का गगनभेदी जयघोष किया। शहीद सिपाही सचिन राठी की अन्तिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, एसपी क्राईक प्रशान्त कुमार प्रसाद आदि ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हे ढांढस बंधाया तथा जांबाज सिपाही सचिन की शव यात्रा मे शामिल होकर उनकी अर्थी को कंधी दी।  इस दौरान सैकडो ग्रामीणो सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
  3 साल की छूट दिए जाने पर जताया आभारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने युवाओं के हित में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी विज्ञापन में सभी वर्गों के युवाओं के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है। जैसे ही यह खबर  देश भर में चली तभी इसपर  प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं जहां एक तरफ  देश भर के युवाओं में जोश भर गया है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार जिताया है। यहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी बीते दिन ही बहुत सारे छात्र और पुलिस अभ्यर्थी हमारे पास आए थे और आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग कर रहे थे जिस पर हमारे द्वारा सभी के सामने  मुख सचिव सहित मान्य मुख्यमंत्री जी से फोन पर बात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया गया और निवेदन किया गया कि इस पर विचार अवश्य करें जिसके बाद हमारे द्वारा भी छात्रों को आश्वासन दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए इस निर्णय और फैसले का स्वागत किया है और सभी नौजवानों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की है।
वहीं दूसरी तरफ दिन निकलते ही पुलिस की तैयारी कर रहे दो दर्जन से अधिक छात्रों ने मंत्री आवास गांधी नगर पहुंचकर मंत्री का जहां मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तो वहीं उनका आभार भी जताया है मंत्री ने भी अपने हाथो से सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया है ।।
चरथावल पुलिस ने इनामी दबोचाMuzaffarnagar News
चरथावल। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना चरथावल पलिस द्वारा इनामी/वांछित अभियु  गिरफ्तार किया।  जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण  प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव एवं  प्रभारी निरीक्षक चरथावल ओम प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा इनामी वांछित अभियुक्त  को बिरालसी-रोनीहरजीपुर अडडे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त  की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त   सतेन्द्र  सिंह पुत्र रामदिया निवासी ग्राम आखलोर थाना कोतवाली नगर शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0  शैलेन्द्र  गौड, अरूण कुमार, है का  हरेन्द्र  सिंह, अरूण कुमार थाना चरथावल शामिल रहे। 
जिला बार संघ पदाधिकारीयो का किया स्वागतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उद्योग व्यापार संगठन रजि के  देश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह के रुड़की रोड स्थित  प्रतिष्ठान पर  देश उपाध्यक्ष व मंडल  प्रभारी  कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में नवनिर्वाचित जिला बार संघ अध्यक्ष  प्रमोद त्यागी,महासचिव सुरेंन्द्र  मलिक,पूर्व अध्यक्ष अनिल जिंदल,पूर्व एडीजीसी पुष्पेंद्र  सिंह जादला,पूर्व महासचिव जितेंद्र  जी,पूर्व महासचिव कवरपाल सिंह,संजीव कुमार राठी, प्रवेश बालियान,शिवम त्यागी,सहसचिव अमित मैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक चौहान,सीताराम वर्मा,व बृजबंधु सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया, 
 प्रदेश उपाध्यक्ष  कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,अध्यक्ष संयुक्त  व्यापार संघ संजय मिश्रा द्वारा उनको पटका पहनाकर एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयु  महामंत्री पवन वर्मा,  देश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,नगर उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा,नगर मंत्री शिवकुमार सिंघल, व्यापार संघ संयोजक रवि शर्मा, रमन शर्मा,द्वारा समस्त नवनिर्वाचित जिला बार संघ पदाधिकारीयो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष  प्रमोद त्यागी, महासचिव सुरेंद्र  मलिक सहित समस्त बार संघ पदाधिकारीयो द्वारा व्यापार संगठन के समस्त पदाधिकारी का आभार व्यक्त  करते हुए व्यापारियों की किसी भी समस्या हेतु कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहने की बात कही गई
डीएम को बताई उद्योगों की समस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स इंडस्ट्रीज  द्वारा उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी रहे। उद्योगपतियों ने डीएम के सामने उद्योगों में आ रही विभिन्न  समस्याओं को रखते हुए समाधान की अपील की। 
जैसे की विद्युत आपूर्ति के लिए बडा केवीए सब स्टेशन बनाने, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग में बिना सुविधा शुल्क काम नही करना, जिससे कई उधमियो की फेक्ट्रियों में लंबित कार्य, नगरपालिका विस्तार होने के बाद भी नालों की साफ सफाई कूड़ा निस्तारण आदि समस्या का निस्तारण, आईटीआई के बराबर में नालों पर  स्लैब स्ट्र ीट लाइट टूटे खंबो को ठीक कराना आदि समस्या व भोपा रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं का निदान करने की मांग की। विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के सामने रखा।  डीएम ने संबंधित अधिकारियों के पेच कसे और कहा की उद्योगपतियों को उधोग चलाने में किसी भी तरह की दिक्कत विभागों की ओर से नहीं आनी चाहिए। बैठक में बिजली विभाग रेलवे विभाग एनसीएआई सहित कई विभागों को डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने चेतावनी दी। 
उधोग बंधु बैठक में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के साथ सीडीओ संदीप भागिया एडीएम  शासन नरेंन्द्र  बहादुर सिंह एडीएम फाइनेंस गजेंद्र  सिंह उपायु  जिला उधोग केंद्र  जेस्मिन, सीओ सिटी आयुष सिंह, एसडीएम जानसठ चेयरमैन अंकित सिंगल व आईआईए चेयरमैन पवन गोयल, सचिव अभिनव स्वरूप, पंकज जैन गांधी टेंट हाउस सहित संबंधित विभागों के  शासनिक अधिकारी व एफएमसीआई के उद्योगपति मौजूद रहे। 
शॉल ओढाकर सम्मानित कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अल्पसंख्यक स्कूल विकास मंच के द्वारा आज टीचर्स अवार्ड का आयोजन सम्राट इंटर कालेज, मिमलाना रोड पर किया गया। जिसमे लगभग अल्पसंख्यक स्कूलों के  प्रबंधक एवम  प्रधानाचर्यों को शाल ओढा कर व मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत कारी मौ0  राशीद साहब ने कुरआन- ए- तिलावत से की, प्रोग्राम की सदारत रिटायर्ड सब- इंस्पेक्टर हाजी मौ  इकबाल  ने की तथा संचालन के संस्था के महासचिव जहागीर व डा  अरशद सम्राट एवम  सना सरफराज ने संयुक्त  रूप से किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नवाजिश आलम,  डा  सम्राट चेयरमैन सम्राट ग्रुप आफ कालेज, रणवीर सिंह  प्रधानाचार्य दीन मौहम्मद राजकीय इण्टर क लेज कमहेरा, डा  राजीव कुमार, मोहन सिंह इंस्पेक्टर  क्राइम ब्रांच, हरेन्द्र  मालिक पूर्व सांसद, डा  ध्यानचन्द खंड शिक्षा अधिकारी सदर, डा  अमरवीर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगर, जुनैद रउफ वरिष्ठ नेता, अमित बालियान, चन् मणी, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार अत्री चौकी  भारी रामलीला टिला, कोतवाली  भारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, शरमीन जैदी, अरविन्द कुमार, सईदुज्जमा आदि रहे।
पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने कहा की  प्रोग्राम में सभी ने अपने विचार व्य  किये, शिक्षा सभी को जरुर लेनी चाहिए, शिक्षा से ही समाज की उन्नति हो सकती हैं, सम्राट इंटर क लेज के  प्रधानाचार्य डा  अरशद सम्राट ने सभी मेहमानों का शु क्रया अदा किया व डा अरशद सम्राट ने कहा कीअल्पसंख्यक में अपने और आये विधालय की ओर से अ  स  वि  विकास शु क्रया अदा कर कहा की इस तरहे के  प्रोग्राम आज आयोजित किया ओंर में गुजारिश करता हू  की भविष्य में भी इस तरह के  प्रोग्राम करते रहे। नगर अध्यक्ष मरगूब इलाही ने अपने विचार व्यक्त  करते हुए कहा की आगे भी संगठन इस तरह के  प्रोग्राम करते रहेगा, ओर सभी विधालय के टीचर्स के  प्रति अपने समाज कों जागरूक करने के लिए कहा।
इसं  प्रोग्राम में सम्राट इंटर क लेज, मदनी इंटरनेशनल स्कूल, यूनिक इंटर कालेज, फारुक मा जू  हाई स्कूल, जामिया पब्लिक स्कूल, शमा माडर्म जू  हा  स्कूल, न्यू इंडिया जू  हा  स्कूल, स्काई लार्क जू  हा  स्कूल, जैनाबिया इंटर क लेज, एवरग्रीन जू  हा  स्कूल, एशिया जू  हा  स्कूल, न्यू वेल्ली प  स्कूल, सम्राट पब्लिक स्कूल, ए  आर  पब्लिक स्कूल, कोहेनूर प  स्कूल, अनस नसीर इंटर क लेज, यूनिक प  स्कूल, उस्मानिया प  स्कूल, सर स यद एकेमीय जू  हा  स्कूल, सम्राट इंटर क लेज, मोडेल ग्रेस इंटर क लेज, मदरसा फैज उल उलूम, नाईस  प  स्कूल, एम  एम  प  स्कूल7
 शहीदी दिवस पर अर्पित किये श्रद्धासुमनः लंगर का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चार गुरू साहिबजादे एवं माता गुजर कौर जी दी लासानी शहीदी को समर्पित  सफर-ऐ-सहादत  सप्ताह को समर्पित चाय, पकोडे रस, बिस्कुट का लंगर मुजफ्फरनगर की ह्दय स्थली शिव चौक पर पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति  के द्वारा लगाया!लंगर वितरित से पूर्व ज्ञानी गौरव सिह जी ने गुरु चरणों मे अरदास की उसके बाद हजारों रहागीरों ने  प्रसाद लंगर ग्रहण किया! इस मौके पर मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजद्रें  सिह जी ने पहुंचकर चार साहिबजादे एवं माता गुजर को जी को शत-शत नमन किया!और लंगर सेवा मे सेवा कर रहे सेवादारों की सेवा को सराहाते हुये सभी की हौसला अफजाई की! बंधक कमेटी की ओर से अपर जिलाधिकारी महोदय को गुरु साहब का  प्रतीक चिन्ह  फोटो एवं डायरी देकर उनका शहीदी सप्ताह मे पहुंचने पर आभार व्यक्त  किया गया!       इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर  प्रीतिपाल सिह कथूरिया, सरदार सतनाम सिह हसपाल, सुभाष साहनी, कवल वाधवा,सरदार गुरिंदर सिह कोहली,ज्ञानी गुरुबचन सिह, सुरेंद्र  वर्मा, सरदार निशु सि ह बांगा,सरदार गुरुचरण सि ह,सरदार संता सि ह ह सपाल, सरदार अमरदीप सि ह काका, मेहरचंद जी, नीरज खन्ना,हिमांशु मेहरा आदि ने सेवा की !
बच्चों को स्वेटर व जूते किये वितरित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर,खाईखेड़ी,रूड़की रोड  पुरकाजी  में ठंड से बचाव हेतु निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर एवं शू वितरण का कार्य म आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबहे से हुआ। सभी विद्यार्थियों को रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग  दान किया गया। सभी बच्चे स्वेटर व शू पाकर अत्यंत  प्रसन्न हुए। तथा सभी रोटरी साथियों को भी बच्चों को सामान देकर सुखद अनुभूति हुई। इस अवसर पर  प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. अविरल मि ाल, एवं रो. राजीव अग्रवाल, रो. मनीष अग्रवाल,रो. नीरज बंसल, रो. मनोज शर्मा और गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान रो. विकास त्रिपाठी  अध्यक्ष , रो. अजय कुमार गर्ग  सचिव, रो. पुनीत अग्रवाल  कोषाध्यक्ष  रोटरी क्लब मुज फरनगर गैलेक्सी शामिल रहे। 
छात्राओं को किया सम्मानितMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जनपद के आर्य कन्या इंटर college बुढ़ाना में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत  प्रधानाचार्य के निर्देशन में भाषण  प्रतियोगिता व निबंध  तियोगिता का आयोजन कराया गया।  प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को  धानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।  जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के  आर्य कन्या इंटर college बुढ़ाना में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत  प्रधानाचार्य के निर्देशन में भाषण  तियोगिता व निबंध  तियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें  बहुत सी छात्राओं ने  तिभाग किया ’कार्य म का संचालन श्रीमती सारिका वर्मा जी के द्वारा किया गया। उन्होंने सभी छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराया।  प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को  प्रधानाचार्य श्रीमती  मेश कुमारी के द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में  प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं को अपने आसपास के क्षेत्र को जागरूक करने के लिए कहा। छात्रों को यह भी बताया की युवा वर्ग नियमों का पालन नहीं करते हैं और स्टंट आदि भी करते हैं इसलिए आपको अपने भाइयों को समझना  है की जीवन सिर्फ एक बार ही मिलता है। अगर यह  गवा दिया तो माता-पिता सिर्फ हाथ मलकर रह जाते हैं। कार्यक्रम में श्रीमती मुकेश, वंदना राजन,शशि  भा,सुधारानी, विजयलक्ष्मी ,राखी, रचना, वंशिका, ज्योति, दुर्गेश, आयुषी,आदि अध्यापिकाएं उपस्थिति रही।  इसके अतिरि  एस. डी. कन्या इंटर क लेज झांसी की रानीग् मुजफ्फरनगर  में भी द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कायक्रमों के अंतर्गत भाषण एवं निबंध  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान भाजपा नेता सुमित खेड़ा के निवास स्थान पर पहुंचे 
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भाजपा नेता सुमित खेड़ा के निवास स्थान पर अकेन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान पहुंचे ,वहां पंजाबी समाज ने  उनका भव्य स्वागत किया पंजाबी समाज के गणमान्य लोगों ने केन्द्रीय मंत्री को लोकसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन का वादा किया वही संजीव बालियान जी ने कहा कि वे हमेशा ही पंजाबी समाज के दुख सुख में खड़े रहेंगे, उनके साथ पूर्व विधायक अशोक कंसल ने भी पंजाबी समाज का आभार व्य  किया सभा मे दर्जनो पंजाबी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे स्वागत समारोह के बाद केन् ीय मंत्री संजीव बालियान एवम् पूर्व विधायक अशोक कंसल ने बाल शहीदी दिवस पर गुरूद्वारा पहु च कर माथा टेका  और दूध वितरित किया तथा बच्चो को पुरस्कार भी वितरित किए
विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी मीरापुर विधानसभा के ग्राम ढांसरी में पहुंची। कायक्रम में जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने सहभागिता कर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई व पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गैस सिलेंडर,किसान सम्मान निधि आदि  प्रमाणपत्र वितरित कर  प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लाभार्थियों के साथ सुना।
रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौधरी जयन्त सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोद का जन्मदिवस राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसके तत्वाधान में रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। रालोद कार्यकर्तओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने नेता का जन्मदिवस मानवता के कार्य हेतु समर्पित किया और जन्म दिवस पर यूनिट रक्दान कर हर वर्ष की भांति रक्दान शिविर का आयोजन किया। रालोद विधायक राजपाल बालियान के पुत्र अनिल बालियान ने बताया कि माननीय जयन्त चौधरी सादगी भरा जीवन जीना पसन्द करते हैं तो उनका जन्मदिवस भी हर साल की तरह सादगी के साथ मानवता की सेवा करते हुए मनाया गया। जनपद के शहडब्बर गांव के शहीद सचिन राठी के शहादत के चलते केक काटकर जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया गया! इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, देश महामंत्री अजित राठीसुधीर भारतीय,हर्ष राठी,आदेश तोमर,विकास कादियान,काजी फैज,विदित मलिक, अंशुल,नौशाद, भव्यांश तोमर,निशांत मलिक,वैभव आदि मौजूद रहे।
शातिर दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मंडी पुलिस ने शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी पुलिस ने भरतीया कालोनी निवासी तुषार कश्यप पुत्र संदीप को गिर तार किया है। उसके विरूद्ध गुंडागर्दी करने के अलावा अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने उसे गुंडा एक्ट में भी निरूद्ध किया था। 
युवक के साथ मारपीट
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पेपर मिल के गोदाम में प्लास्टिक वेस्ट उतरने की शिकायत करने पर एक व्यक्ति को मिल के ही गोदाम में मारपीट कर घायल कर दिया गया। नई मंडी थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में गांधी कालोनी निवासी अतुल अहलावत पुत्र जितेंद्र अहलावत ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि जानसठ रोड स्थित शालीमार पेपर मिल के गोदाम में प्लास्टिक वेस्ट उतारा जा रहा है। इस सूचना पर उसने प्रदूषण विभाग को सूचना दी। सूचना पर प्रदूषण विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिस समय वह प्रदूषण विभाग की टीम के साथ मिल के गोदाम में मौजूद था तभी नियाज व गुलनवाज आदि छह लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 
5 जनवरी को आयेगे ओमप्रकाश राजभर
पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में होगे कार्यकर्ता शामिलः हरेंद्र सिंहMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आगामी पांच जनवरी को को छपार थाना क्षेत्र के ग्राम परई में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाशश राजभर शामिल होंगे। भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल मे पत्रकारो से वार्ता करते हुए सुहेलदेव  भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल माण्डी ने उक्त बाब बात कही। उन्होने कहा कि 5 जनवरी को होने वाले ग्राम परई मे कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या मे कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होने बताया कि 2024  में लोकसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भाजपा के साथ मिलकर सभी प्रत्याशियों को जितवायेगी। भाजपा और सुहेलदेव पार्टी का गठबंधन हो चुका है। पार्टी प्रदेश मे 3 लोकसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। जिनमें एक सीट पर महिला प्रत्याशी चुनाव लडेगी। सुहेलदेव पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि परई मे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में 12 से 15000 कार्य शामिल होंगे। उन्होने कहा कि मुज फरनगर मे संगठन की स्थिती मजबूत होती जा रही है। उन्होने कहा कि भारी संख्या मे युवा पार्टी मे शामिल हो रहे हैं। पार्टी की महिला मंच की पश्चिमी प्रदेश प्रभारी उर्वशी सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी मे महिलाओं को प्राथमिकता व सम्मान दिया जा रहा है। यह पार्टी महिलाओं को दिए जाने वाले आरक्षण की पक्षधर है। इसलिए लोकसभा चुनाव मे उनकी पार्टी से महिला को टिकट दिया जाए। पार्टी के पश्चिमी प्रदेश के संगठन सचिव धर्मवीर मलिक ने भी पार्टी संगठन के बारे मे जानकारी दी।   प्रेसवार्ता मे पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता एवं महासचिव सुजीत बंजारा, अमित बालियान, ज्ञानेन्द्र सिह, ब्रजवीर सिंह आदि मौजूद रहे। 
पूर्व विधायक व नगरपालिका चेयरमैन ने किया स्वागत
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बिजनौर लोकसभा की पुरकाजी विधानसभा के ग्राम दतियाना में भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएम आवास, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, पेंशन, उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के  माण पत्र लाभार्थियों को दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी स्वरुप, जिला मन्त्री भाजपा  रेणु गर्ग  जिला पंचायत सदस्य  तरूण पाल, चैयरमैन कोपरेटिव सोसाइटी  मुल्कराज, वरिष्ठ भाजपा नेता  श्याम लाल  प्रजापति, ग्राम  प्रधान  सुभाष सचिन फौजी मगन सिंह पराग  मोहम्मद याकूब संगीता देवी, साजिदा  अनवरी एंव मंडल अध्यक्ष, संजय मंडल उपाध्यक्ष, सभी सम्मानित पदाधिकारी , ग्रामवासी एवं  प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। 
परात सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मंडी पुलिस ने चोरी करने के आरोपी को चोरी की गयी एक परात के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अर्जुन पुत्र रामवीर निवासी बच्चन सिंह कालोनी को चोरी गयी एक परात के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदात करता है। पुलिस फरार आरोपी की गिर तार करने का प्रयास कर रही है। 
चुनावी चर्चा का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय विकास पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय पुरानी आबकारी  मे आयोजित हुई। बैठक मे 2024 के चुनाव को लेकर चर्चा की गई।   बैठक की अध्यक्षता पार्टी संस्थापक चन्द्रभान कश्यप ने की तथा संचाल न हाजी अब्दुल खालिक पार्टी महासचिव ने किया।   भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव मं भारतीय विकास पार्टी द्वारा समस्त देश मे आधी सीटों पर पुरूष एवं आधी सीटों पर महिलाओं को चुनाव लडाया जाएगा। बैठक मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप, विकास चौधरी, आसिफ जैदी, सोनू पाल, कविता मेहरा, आरजू खान आदि मौजूद रहे। 
सड़क हादस में घायल
खतौली/मुoनगर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)खतौली थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवर्ड पटरी गंग नहर मार्ग पर दो भारी वाहनों में आपस में हुई भिड़ंत में दो लोग घायल हुए हैं। यहां दिन निकलते ही घने कोहरे के चलते आगे चल रहे बड़े वाहन में पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी दोनों वाहनों में आपसी भिड़ंत के चलते पीछे चल रहे कैंटर चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हुए है। उधर आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी डायल सहित स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए खतौली सीएससी भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। मामले की जानकारी देते हुए सीओ खतौली डाक्क्टर रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि दिन निकलते ही घने कोहरे के चलते दो टैकों की आपस में भिड़ंत होने की सूचना मिली थी. पीछे वाले कैंटर में दो लोग घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15147 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − two =