समाचार (Muzaffarnagar News)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय स्थित आगुन्तक कक्ष का निरीक्षण कर प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। तदोपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकॉर्ड को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान शाखाओं के अभिलेखों के रख-रखाव को चेक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके साथ ही एसएसपी द्वारा कार्यालय परिसर में साफ सफाई की स्थिति को बेहतर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा सम्बन्धित को उनका निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
फांसी पर लटका मिला शव
खतौली। पेड पर फांसी लगा अज्ञात युवक का शव देखकर आसपास के खेतो मे काम कर रहे दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के बुआडा रोड पर जंगल मे एक युवक का शव पेड पर फांसी पर लटका मिला। ग्र्रामीणो ने इसकी सूचना जब पुलिस को दी। तो सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। शव की शिनाख्त ना हो पाने पर पुलिस ने नागरिको की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हुलिये के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। ताकि परिजनो को हादसे से अवगत कराया जा सके।
काऊ सेंचुरी में पशुओं के रखरखाव के कार्य का केंद्रीय मंत्री ने शुभारंभ किया
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सोमवार को काऊ सेंचुरी में पशुओं के रखरखाव के कार्य का शुभारंभ कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट मुजफ्फरनगर ही नहीं, आसपास के कई जनपदों के युवाओं और किसानों का आर्थिक स्तर सुधारने के रास्ते खोलने के साथ ही ५०० लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि आज काऊ सेंचुरी का शुभारंभ नहीं हुआ है। इसका उद्घाटन करने के लिए तो और लोग यहां पर आयेंगे। आज से यहां पर बेसहारा गौवंश रखने की शुरूआत की गई है। जनपद मुजफ्फरनगर के गांव और शहरों से जो सड़कों पर बेसहारा गौवंश घूम रहा है, उसके यहां आने का शुभारंभ कर दिया गया है। फरवरी माह में जनपद की सड़कों और खेतों में जितना भी बेसहारा गौवंशीय पशु हैं, उनको इस काऊ सेंचुरी में लाने का प्रयास है। यह काऊ सेंचुरी ज्यादातर बनकर तैयार हो चुकी है। कुछ काम बचा हुआ, उसको पूरा करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जल्द ही शत प्रतिशत कार्य पूरा करा लिया जायेगा।
साल २०२२ में देश में बेसहारा गौवंशीय पशुओं के रख-रखाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाधान का विचार व्यक्त किया था। इसके बाद ही केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय ने समाधान के लिए प्रयास शुरू किये और ये देश का पहला प्रयास है, जो यहां पर एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकारों ने संयुक्त रूप से इसमें भूमिका निभाई है। केन्द्र सरकार की देखरेख में इसका निर्माण कराया गया था। इसके लिए केन्द्र सरकार ने करीब ६४ करोड़ रुपये का बजट दिया गया था। इसके निर्माण की पूरी जिम्मेदार केन्द्र सरकार की संस्था को दी गई है। इसको जिला प्रशासन को हैंडओवर किया जायेगा। प्रशासनिक स्तर पर गैर सरकारी संगठन को संचालन के लिए देने की प्रक्रिया पूर्ण कराई जायेगी। चयनित एनजीओ ही जिला प्रशासन की देखरेख में काऊ सेंचुरी का संचालन करेगी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. बालियान ने बताया कि हमारा प्रयास है कि देश का यह पहला प्रोजेक्ट अपने आप में अनूठा बने। इसके साथ ही सामने की दस एकड़ की जमीन पर फार्मा ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण भी केन्द्रीय संस्था एनडीटीबी के द्वारा कराया जायेगा। इस ट्रेनिंग सेंटर में हॉस्टल भी बनाया जायेगा। यहां पर केन्द्र सरकार की मैत्री योजना के अन्तर्गत तीन महीने की ट्रेनिंग युवाओं को दिये जाने की व्यवस्था होगी। इसमें वैक्सीनेशन, फर्स्ट एड और अन्य उपचार की ट्रेनिंग दी जायेगी। यदि किसान भी डेरी फार्मिंग का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था यहां पर रहेगी। मंत्री ने बताया कि काऊ सेंचुरी की आमदनी के स्रोत विकसित करने के लिए यहां पर बायो सीएनजी प्लांट लगाने की भी योजना है। यहां पर रहने वाले पशुओं के गोबर से सीएनजी बनाई जायेगी। काऊ सेंचुरी का अपना सीएनजी पम्प भी हाईवे पर लगवाने का प्रयास किया जायेगा। बचे हुए गोबर से खाद बनाने का काम भी किया जायेगा। करीब ४००-५०० लोगों को यह काऊ सेंचुरी रोजगार देने का काम करेगी। इसके शुरू होने पर तुगलकपुर कम्हेडा देश के साथ ही विश्व पटल पर नाम कमायेगा। यह मॉडल दूसरे राज्यों तक ले जाने की कोशिश हम करेंगे। इसके शुरू होने से किसान की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा। किसानों को फसल बचाने के लिए रात को पहरा देने की जरूरत नहीं है। पशु चिकित्सा इंडसइंड बैंक के साथ टाइअप हुआ है, वेटनरी सर्जन सहित दस लोगों का स्टाफ बैंक ने सीएसआर फंडिंग से दिया है। सरकार का पैसा इसमें खर्च नहीं हुआ है।
एक पशु पर खर्च होंगे रोजाना १०० रुपये, ५० रुपये सरकार देगी, ५० रुपये हम जुटायेंगे
मुजफ्फरनगर। एक पशु को पालने के लिए प्रतिदिन १०० रुपये की आवश्यकता है, सरकार से ५० रुपये प्रति पशु की दर से आर्थिक सहायता मिलेगी। बाकी ५० रुपये हम आपसी सहयोग से जुटायेंगे। इसके साथ ही काऊ सेंचुरी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही यहां पर बायो गैस प्लांट, सौर ऊर्जा स्रोत, खाद आदि की व्यवस्था की जा रही है। वेटनरी सर्जन की आज से यहां पर उपलब्धता सुनिश्चित हो चुकी है। यहां पर आने वाले मेल बुल को बुग्गियों में चलने की ट्रेनिंग दी जायेगी।
यहां से किसान अपनी कृषि कार्यों के लिए इस बुल को ले सकते हैं। इसके साथ ही यहां आने वाली गायों को उपचार के लिए फिर से दूध देने के काबिल बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने तुगलकपुर कम्हेडा ग्रामीणों और किसानों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि यहां की ग्राम पंचायत ने भूमि उपलब्ध देकर एक नजीर पेश की है। यह प्रोजेक्ट यदि कामयाब रहा तो ये प्रदेश के दूसरे जनपदों के साथ ही अन्य राज्यों में भी इसको लागू कराने का प्रयास किया जायेगा। ये करीब ५० एकड़ भूमि रेत के टीले के रूप में बेकार पड़ी थी। उन्होंने कहा कि जनपद के हर किसान से एक गठरी भुस देने की अपील की जायेगी। किसानों, उद्योगपति और व्यापारी जुड़ चुके हैं, नौकरीपेशा लोग भी इसके चलाने के लिए सहयोग करने को तैयार है।
जिले का किसान अब चैन की नींद सो पायेगा
मुजफ्फरनगर। बेसहारा गौवंशीय पशुओं के आतंक से अपनी फसल को बचाने के लिए किसानों को अब पूरी पूरी रात हाथ में लाठी लेकर खेतों का पहरा देने की समस्या से निजात मिलने जा रही है। इसके लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की पहल पर तैयार हुई काऊ सेंचुरी में गौवंश के रख रखाव का काम शुरू कर दिया है। सोमवार से काऊ सेंचुरी में बेसहारा गौवंश को पहुंचाने के दौर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन दो ही गौवंशीय पशु काऊ सेंचुरी में लाये गये। केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ जिले के उद्यमियों, व्यापारियों और किसानों ने इन गौवंशीय पशुओं का स्वागत करते हुए काऊ सेंचुरी का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जाजया लिया। केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि फरवरी के अंत तक जिले के सभी बेसहारा गौवंशीय पशु काऊ सेंचुरी में भिजवा दिये जायेंगे। जनपद में पशु गणना के अनुसार ०३ हजार से ज्यादा बेसहारा पशु हैं, जबकि काऊ सेंचुरी की क्षमता ०५ हजार पशुओं की है। उन्होंने इसके संचालन के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील भी की।
बता दें कि केन्द्र सरकार के द्वारा देश में गौंवशीय पशुओं के जातीय नस्लों के विकास और संरक्षण के लिये वर्ष २०२१ से २०२६ तक चलाई जा रही राष्ट्रीय पशुधन विकास योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया गया है। इसी मिशन के तहत केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित देश की पहली काऊ सेंचूरी जनपद के पुरकाजी ब्लॉक के गांव तुगलकपुर कम्हेडा में बनाई जा रही है। इसके लिए नोडल विभाग केन्द्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी मंत्रालय है। मिशन के अन्तर्गत करीब ६४ करोड़ रुपये के बजट से यह इसका निर्माण कार्य ५० एकड़ भूमि पर पूर्ण कराया जा रहा है। फरवरी के अंत तक इस काऊ सेंचुरी का विधिवत लोकार्पण कराने की तैयारी के बीच ही सोमवार को यहां पर जनपद से बेसहारा गौवंश को भेजने के काम का शुभारंभ कर दिया गया है। पहले दिन दो गौवंशीय पशुओं को यहां पर लाया गया। इस दौरान केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ श्री गावर्धन गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों, उद्यमियिं, व्यापारियों और क्षेत्रीय किसानों ने गौवंशीय पशुओं का स्वागत किया।
यहां पर पशुओं को रखने के लिए १८ शेड बनाये जा रहे हैं, जिनमें से १२ शेड बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। पक्के फर्श के साथ ही कच्चा एरिया भी छोड़ा गया है। पशुओं के चारे के लिए हरियाणा और पंजाब के किसानों के द्वारा यहां पर पुराली भिजवाई गई है। क्षेत्रीय स्तर पर भी किसान चारा पहुंचा रहे हैं। सिंचाई विभाग की करीब ३५० बीघा भूमि पर काऊ सेंचुरी के लिए ज्वार और चेरी की फसल की बुआई कराई जा चुकी है, जो आगामी दिनों में हरे चारे के रूप में प्रयोग की जायेगी। यहां पर बायो सीएनजी प्लांट, विद्युत चालित शव दाह गृह, पार्किंग व्यवस्था के साथ ही पशुओं के उपचार के लिए अस्पताल भी बनाया जायेगा। इंडसइंड बैंक यहां पर चिकित्सकों के साथ ही दस कर्मचारियों की व्यवस्था करेगा। जिसमें पहले चिकित्सक की नियुक्ति आज से ही कर दी गयी है। यहां पर मरने वाले गौवंशों का दाह संस्कार विद्युत चालित शव दाह गृह में कराकर उसकी राख से खाद बनाने का काम भी किया जायेगा।
इस काऊ सेंचुरी में किसान या कोई आम व्यक्ति सीधे पशु नहीं पहुंचा सकेगा, बल्कि गांवों से ग्राम प्रधान की संस्तुति पर ही गौवंश यहां लाया जायेगा। शहरों से टाउन एरिया से अनुमति लेनी होगी। यहां पर लाये जाने वाले मेल बुल की भी अलग केटेगरी बनाने की व्यवस्था रहेगी। गाय और बछड़ों को भी अलग रखने की व्यवस्था है। सीमन भी विकसित किया जायेगा ताकि काऊ सेंचुरी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके। काऊ सेंचुरी का आकर्षक रूप प्रदान करने के लिए यहां पर गौवंशीय पशुओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं, जो सभी का आकर्षित कर रही हैं। साल २०१९ में कराई गई २०वीं पशु गणना के अनुसार जनपद में बेसहारा गौवंशीय पशुओं की संख्या ३,२०७ है। जबकि काऊ सेंचुरी में वर्तमान में ०५ हजार पशु रखने की क्षमता है, इसको बढ़ाकर १० हजार तक किया जायेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के अलावा श्री गोवर्धन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष कुशपुरी, उपाध्यक्ष दिनेश मोहन एडवोकेट, सचिव विपुल भटनागर, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुच्छल, संयुक्त सचिव शिशुकांत गर्ग, उद्योगपति राकेश बिंदल, अमित गर्ग, अमित चौधरी, सुमित रोहल, अरविंद भारद्वाज, सजीव जैन, सोमपाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सीएमओ ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।
गौशाला का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० वैभव आर्य, पशु चिकित्सा अधिकारी डूंगर तथा राजीव कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा अस्थाई गौशाला रायपुर अटेरना का निरीक्षण किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० वैभव आर्य पशु चिकित्सा अधिकारी डूंगर तथा राजीव कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा अस्थाई गौशाला रायपुर अटेरना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी पशु स्वस्थ पाए गए। रात्रि में ठंड से बचाव के पर्याय इंतजाम किए गए हैं,् इसी क्रम में महोदय द्वारा गौशाला में सभी गौवंशो को हरा चारा, भूषा नियमित रूप से खिलाने हेतु कहा व सभी गौवंशो को स्वास्थ्य परीक्षण ससमय किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
आज होगा गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। प्राचीन शिव मन्दिर में एकादशी पर भव्य गीता पाठ एवम हनुमान जी की विशेष आरती व भजन भाव का 6 फरवरी को आयोजन होगा। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से एकादशी पर गीता पाठ व हनुमान जी की विशेष आरती व भजन भाव ०६ फरवरी दिन मंगल वार को शाम ६ः०० से ७ः०० बजे तक पंडित कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से प्राचीन शिव मन्दिर रेलवे स्टेशन के सामने गली मुजफ्फर नगर में अयोजित किया जायेगा ।
पुलिस ने टाप-10 शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०१ टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से ०१ मोबाईल फोन, ०२ आधार कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद। जनपद मुजफ्फरनगर में टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महावीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०१ टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को मौ० लद्दावाला उत्तरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ मोबाईल फोन, ०२ आधार कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर नं० ११७ए है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त मौहम्मद निसार उर्फ पिन्नू पुत्र युनुस निवासी मौ० लद्दावाला उत्तरी थाना कोतवाली नगर है। जिसके कब्जे से ०१ मोबाईल फोन वीवो कम्पनी, ०२ आधार कार्ड(अभियुक्त के अलग-अलग पते के), ०१ तमंच मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० महावीर सिंह चौहान, उ०नि० विनोद कुमार अत्री, है०का० मोहित चौधरी, मनवीर सिंह, प्रदीप कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।
भाकियू अंबावता ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष हर्षपाल व जिला प्रभारी जीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। नगर मीडिया प्रभारी साकिब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा किसानों की समस्याओं और देश की कुछ बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आज हम महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन सौंप रहे हैं।जिला अध्यक्ष हर्षपाल व जिला प्रभारी जीशान सिद्दीकी ने कहा कि हमारे द्वारा आज ७ बड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा न होकर बैलेट पेपर से संपन्न होना चाहिए। इसके अलावा किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ होना चाहिए। गन्ना मूल्य में १०० रुपये प्रति कुंतल की बढोत्तरी तत्काल प्रभाव से होनी चाहिए। बाढ़ आदि आपदा से नष्ट हुई फसलों का किसानों को मुआवजा प्रत्येक तहसील से सर्वे कराकर दिया जाना चाहिए। पूरे देश में वृद्ध पेंशन ५००० होनी चाहिए। देश में चिकित्सा व शिक्षा निःशुल्क होनी चाहिए। देश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी लागू होनी चाहिए, आदि मांगों को लेकर संगठन ने ज्ञापन सौंपा।
एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टड्ीज में बी0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने किया कॉलेज का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टड्ीज में बी0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले प्रियांशु कृशाली ने 80ण्42 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान हिमांशु गुप्ता जिसने 79ण्0 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली सोनल जैन ने 78ण्42 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी0बी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणां को दिया। प्रथम स्थान पर आने वाले प्रियांशु कृशाली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी0बी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणां को दिया। प्रियांशु ने कहा कि एस.डी. मैनेजमेंन्ट में पढाई का अच्छा माहौल है। द्वितीय स्थान पर आने वाली हिमांशु गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान को व कॉलेज में अच्छें अनुशासन को दिया। हिमांशु ने कहा कि वह बैंक मेनेंजर बनना चाहता है। तृतीय स्थान पर आने वाली सोनल जैन ने कहा कि मै ओर अधिक मेहनत से पढाई कर आगे प्रथम स्थान प्राप्त करने की पूरी कोशिश करूॅगी। इसी के साथ सभी प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने सभी शिक्षकगणां को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हमे उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं, हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी0बी0ए0 विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री राजीव पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं को ओर अधिक प्रतिभागी बनाने के लिये कम्प्यूटर एवं तकनीक का सही इस्तेमाल करने के लिये विभिन्न विशयों पर सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी0बी0ए0 के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है।
इस अवसर पर बी0बी0ए0 विभाग से दीपक गर्ग, डा0 अक्षय जैन, डा0 संगीता गुप्ता, मौ0 अन्जर, प्राची, पूर्वी संगल, सोनिका, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर अपना प्रतिभाग किया व प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।
भाजपा शुकतीर्थ से शुरू करेगी यूपी की ग्राम परिक्रमा
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने गांवों का रूख करना शुरू कर दिया है। शुकतीर्थ से १२ फरवरी को गांव परिक्रमा अभियान में तेजी लाई जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी पहुंचने की संभावना है।
कार्यकर्ताओं के जरिए भाजपा सरकार ने अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव के आमजन तक पहुंचाने के लिए गांव चलो अभियान शुरू किया है। भाजपा किसान मोर्चा को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। शुकतीर्थ में १२ सितंबर को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम कराए जाने की तैयारी है। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा करेंगे। तीर्थ पर होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से लोग आएंगे और अभियान पर चर्चा होगी।
किसान मोर्चा शुकतीर्थ की सभा के लिए सोमवार से तैयारियां करेगा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और कार्यक्रम के विषय में जानकारी देंगे।
गोष्ठी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। आयुक्त सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस, सहारनपुर में ई सी सी ई विषय पर गोष्ठी का आयोजन। आयुक्त, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे विविध कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओ में सुदृढ़ीकरण यथा पोषण, स्वास्थ्य एवं शालापूर्व शिक्षा संबंधी सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों को कायाकल्पित करने के संबंध में सर्किट हाउस, सहारनपुर में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ – साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुजफ्फरनगर संतोष कुमार शर्मा के एवं जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीध्प्रभारी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
े यूपी बजट किसानों के लिए बताया निराशाजनकः राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष २०२४-२५ का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। वहीं इस बजट को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नाखुश नजर आए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में किसान को निराशा हाथ लगी है।
कहा कि चुनाव के घोषणा पत्र में किसानों के लिए मुफ्त बिजली का वादा शायद सरकार पिछले बजट में घोषणा करके भूल गई है।उन्होंने गन्ना भुगतान और बेमौसम वर्षा के मुआवजे को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान और बेमौसम वर्षा का मुआवजा सिर्फ आंकड़ों में नजर आता है धरातल पर नहीं। इससे पहले केंद्रीय बजट को लेकर भी राकेश टिकैत ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि संसद में पुराने ढर्रे पर पेश अंतरिम बजट केवल चुनावी ढकोसला है। यह देश के किसानों,गरीबों युवा,आदिवासी,महिलाओं के साथ धोखा है भारतीय किसान यूनियन इस बजट को सिरे से नकारती है।
गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत उत्तर प्रदेश का बजट प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार ७ लाख ३६ हजार ४३७ करोड ७१ लाख रुपये (७,३६,४३७.७१ करोड़ रुपये) है।
कई इंस्पैक्टर हुए इधर से उधर
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के उददेश्य से कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र मे बदलाव करने के साथ पुलिस लाईन व अन्य शाखाओं पर तैनात निरीक्षकों को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने एवं जनपद मे कानून व्यवस्था को कायम रखने के उददेश्य से जारी आदेशो के चलते सीओ खतौली कार्यालय से इंस्पैक्टर बृजेश कुमार शर्मा को शाहपुर थाना प्रभारी बनाया है। थाना सिविल लाइन से निरीक्षक बमेश रोरिया को थाना सिविल लाइन से खतौली थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पैक्टर जसवीर सिंह को चरथावल थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तेजतर्रार इंस्पैक्टर आशुतोष कुमार सिंह को माफिया आर्थिक गतिविधि विश्लेषण सैल से मंसूरपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। मंसूरपुर थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर अखिल चौधरी को मंसूरपुर से पुलिस लाइन भेजा गया है। इंस्पैक्टर दिनेश चिकारा को प्रभारी मीडिया सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना भौराकला बनाया गया है। लम्बे समय तक चरथावल थाना प्रभारी रहे निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह को चरथावल थाने से स्थानान्तरित कर थाना सिविल लाइन की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक अविनाश गौतम को पुलिस लाईन से सिखेडा थाना प्रभारी बनाया गया है। सिखेडा इंस्पैक्टर मिथुल दीक्षित को थाना सिखेडा से पुलिस लाइन भेजा गया है। निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव को प्रभारी एन्टी नारकेटिक सैल से प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ बनाया गया है। इंस्पैक्टर खतौली मुकेश कुमार को खतौली थाने से अपराध शाखा भेजा गया है। सब इंस्पैक्टर अजय गौड को थाना शाहपुर से प्रभारी एन्टी नारकोटिक सैल बनाया गया है। इंस्पैक्टर प्रवीण शर्मा को थानाध्यक्ष भौराकला से पुलिस लाइन भेजा गया है।
मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। जनता कन्या इंटर कॉलेज सरवट रोड मुजफ्फरनगर व मौलाना मोहम्मद अली जौहर हाई स्कूल इंदिरा कॉलोनी सरवट रोड मुजफ्फरनगर मे मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के जनता कन्या इंटर कॉलेज सरवट रोड मुजफ्फरनगर व मौलाना मोहम्मद अली जौहर हाई स्कूल इंदिरा कॉलोनी सरवट रोड मुजफ्फरनगर मे मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विद्यालय में संबंधित अधिकारियों की सहायता से अपने मत का किस तरह से उपयोग किया जाए कैसे मतदान डालना है इसका प्रशिक्षण केंद्र भी विद्यालय में लगाया गया जिसमें आसपास के सभी लोगों ने आकर और विद्यालय के समस्त स्टाफ मेंबर ने मतदान डालने का तरीका देखा उन लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य किया। इसके अतिरिक्त एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर में सुपर स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता’ हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। छात्राओं ने सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान में अपना संदेश दिया।
सालाना इस्लाही मजलिस ए अजा कार्यक्रम संपन्न
बघरा। दरगाह आलिया में सालाना इस्लाही मजलिस ए अजा के संबंध में दरगाह ए आलिया मीटिंग हॉल में दरगाह कमेटी, अंजुमन ए आरेफी, की एक मीटिंग हाजी निसार हुसैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । जिसमें दरगाह कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में हर साल चार दिनों तक होने वाली सालाना इस्लाही मजलिस ए अजा की तारीखों को लेकर मंथन किया गया। दरगाह कमेटी के महासचिव इमरान अली ने बताया कि इस बार सालाना इस्लाही मजालिस का आयोजन ६,७, ८ व ९ जून (२०२४) को किया जायेगा। जिसमें देश विदेश से अनेको श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओ की सहूलियत के लिए कमेटी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सालाना मजालिस के प्रोग्राम को लेकर कमेटी सारी तैयारियां कर रही है ताकि सालाना मजालिस में अधिक से अधिक लोग शिरकत कर सके व किसी भी श्रद्धाल को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़ी। मीटिंग के दौरान सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी जा रही है । इस मौके पर मोहम्मद अब्बास , इमरान अली , हाजी जहीर, रिजवान प्रधान, मिर्जा विलादत अली, शान मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजित
चरथावल। आरोग्य हॉस्पिटल निकट हौली चोक, रोहाना रोड चरथावल में थाना चरथावल क्षेत्र के पुलिस कर्मियों एवं पत्रकार बंधुओ के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिल की जांच (ईसीजी) ब्लडप्रेशर एवं शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड, क्टिनीन,इत्यादि विभिन्न रक्त परीक्षण किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री सुभाष चौहान (नामित सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति, अध्यक्ष कैमिस्ट एंड ड्गिस्ट एसोसिएशन मु०नगर) ने किया । कार्यक्रम में हॉस्पिटल संचालक डॉ शैलेन्द्र त्यागी जी ने सुभाष चौहान जी, चरथावल थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश जी, मु०नगर कैमिस्ट एंड ड्गिस्ट एसोसिएशन के संगठन मंत्री सचिन त्यागी चरथावल भाजपा मंडल अध्यक्ष भोपाल, कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार शक्ति देव त्यागी जी, संजय गर्ग, एवं समर ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कोतवाली प्रभारी का तबादला होने पर दी भावभीनी विदाई
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने देर रात चलाई तबादला एक्सप्रेस कई थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर , वही चरथावल कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को मीडियाकर्मियों सहित गणमान्य लोगों ने भावभीनी विदाई दी इस मोके चरथावल प्रेस क्लब के अध्यक्ष शक्ति देव त्यागी ने कहा की ओमप्रकाश जी बहुत मधुर व्यवहार के धनी है और कोतवाली में आये फरियादी को बहुत ही अच्छे से प्यार से समझाते थे तो फरियादी भी मुस्कुराकर जाता था और उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाता था वही व्यपार मण्डल के अध्यक्ष अनुज गर्ग ने भी कहा की इनके तबादले का बहुत अफसोस है इनकी जितने तारीफ की वो कम है इस मौके प्रेस क्लब के अध्यक्ष शक्ति देव त्यागी , गौरव चौटाला , कपिल राणा , संजीव कुमार, जावेद आलम, ताहिर त्यागी , मुस्तकीम राईन, रविन्द्र जोशी , मुर्सलीन ,डॉक्टर सहजाद, नगर पंचायत चेयरमैन इस्लाम त्यागी , मतलूब राईन, डॉक्टर विशाल कौशिक, व्यपार मण्डल के अध्यक्ष अनुज गर्ग आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे
कार्यकर्ता बूथ स्तर तक तैयारियों में जुटे : संदीप मलिक
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही एक और जहां जनपद की राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो जाने से सर्दी के बावजूद राजनैतिक माहौल गर्म है। वहीं दूसरी और विभिन्न राजनैतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुट गए है।
सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकरियो के साथ आयोजित बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियो हेतु बूथ स्तर तक पूरी मजबूरी के साथ जुट जाने का आहवान किया। इस दौरान जनपद की समस्त विधानसभा के पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
12 फरवरी से शुकतीर्थ से होगी शुरू भाजपा की किसान परिक्रमा यात्राः चाहर
मुजफ्फरनगर। 2024 के चुनाव के लिए घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए किसानों के विकास के लिए सुझाव एकत्रित करेगा भारतीय किसान मोर्चा। जिसकी शुरूआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 फरवरी को शुकतीर्थ से करेंगे।
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि भाजपा किसानों की आमदनी दुगनी करने और विकास करने के लिए कटिबद्ध है जिसके लिए पीएम मोदी ने किसानों के लिए क्या अच्छा किया जाये किसानों से इस बारे में सुझाव भी मांगे है। इस कार्यक्रम की शुरूआत पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ से 12 फरवरी को की जायेगी। जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, किसान मोर्चा की पूरी टीम, जनप्रतिनिधि के साथ लगभग 50 हजार किसान शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजक अमित राठी को बनाया गया है। यह अभियान एक माह तक चलाया जायेगा। पूरे देश के 900 से अधिक जिलों में सभी स्थानीय प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं राजनेता इसमे भाग लेंगे। एक दिन में पांच गांवों में किसानों की चौपाल लगाकर जिसमें किसान व मजदूर भाग लेंगे। कार्यक्रम में टै्रक्टर पूजन, ग्राम देवता का पूजन और गांव की परिक्रमा की जायेगी। जिसमें लगभग सवा दो लाख गांव है जिसमे यह कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम को दिखाने के लिए हर जनपद में एक बडी एलईडी लगाकर 2000 किसान एकत्रित कर उन्हे यह कार्यक्रम लाइव दिखाया जायेगा। प्रेसवार्ता में कामेश्वर सिंह, तेजा गुर्जर, सत्येंद्र सिसौदिया, राजू अहलावत, अमित राठी, सत्येंद्र तुगाना, घनश्याम पटेल, विपुल त्यागी, रामकुमार सहरावत आदि मौजूद रहै।
भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी
छपार । गांव चलो अभियान की एक बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील त्यागी ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाना है और भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई।
रविवार को बरला मंडल के गांव छपरा में भाजपा की गांव चलों अभियान के अंतर्गत एक बैठक बिक्रम सिंह के आवास पर आयोजित की गई ।जिसमें मुख्य अतिथि सुशील त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, विधवा पेंशन योजना आदि अनेकों प्रकार की योजनाएं चल रही है और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बूथ अध्यक्ष व बूथ संयोजकों को जीत का मंत्र देते हुए ४ सौ से अधिक सीटें हासिल करने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया । मंडल प्रवासी व जिंप सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि बूथ अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सम्पर्क अभियान चला कर बूथ को मजबूत करे ।
बैठक में धीरज त्यागी प्रधान, प्रताप सिंह ,राजेश सिंह, संजय गुर्जर, राजकुमार, जितेंद्र सिंह, सुभाष शर्मा,कटार सिंह, शिवांक त्यागी, ऋषिपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दीपचंद ग्रेन चैम्बर स्कूल में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
मुजफ्फररनगर। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आज जनमानस को जागरूक करने के लिए नई मंडी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया । विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों प्रभात गौड़ , वाजिद अली, भानु प्रसाद और श्री आशुतोष मिश्रा आदि के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और मतदान के प्रति जनमानस को जागरूक किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने अपनी बनाई हुई पेंटिंग्स का भी प्रदर्शन किया।


