News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

लुटेरी दुल्हन सहित सात गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकडा जिसमें एक युवती की शादी करा अगले दिन ससुराल से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर यह गैंग हाथ साफ कर दिया करता था । इस गैंग में लुटेरी दुल्हन सहित कुल ७ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंग के सदस्य कभी युवती की मां-बाप, बहन-भाई बन जाया करते थे तो कभी अन्य रिश्तेदार बन लोगों को ठगने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण नगदी बरामद की गई है। एसपी देहात की माने तो लुटेरी दुल्हन सहित उसके साथियों के खिलाफ यूपी उत्तराखंड में कई मामले दर्ज बताये जा रहे हैं अन्य जनपदों में भी इनके बारे में जांच पड़ताल कराई जा रही है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव का है जहां गत माह पूर्व एक व्यक्ति की शादी उत्तराखंड के किच्छा शहर निवासी एक युवती के साथ हुई थी शादी के अगले दिन ही युवती घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी को लेकर मौके से फरार हो गई थी जिसके बाद व्यक्ति द्वारा थाने पर पहुंच पूरे मामले में तहरीर देकर पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की गुहार लगाई थी। मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह तहकीकात और जांच पड़ताल की जिसके बाद एक बड़े गैंग के शामिल होने का पुलिस को पता चला जिसके बाद पुलिस ने भाग दौड़ कर आज इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर इस केस का खुलासा कर दिया है। मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में स्थित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक ०६.०५.२०२४ को थाना तितावी पुलिस द्वारा एक लुटेरी दुल्हन सहित कुल ७ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने ०१.०३.२०२४ को बादल ह्यध्श कविन्द्र ग्राम खेडी दूदाधारी थाना तितावी जिला मु०नगर के साथ निक्की पुत्री कुल्दीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से कूटरचित करते हुए शादी कराकर दिनांक ०२ मार्चकी रात्रि को निक्की व उसके भाई कृष्णा द्वारा घर में रखे रुपये-पैसे व जेवरात आदि चोरी कर लिये गये थे। एस पी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अपराध करने का तरीका लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करना व एक रात के लिये दुल्हन बनकर लोगों के घर में जाना तथा मौका पाकर घर में से रुपये पैसे जेवरात आदि लेकर फरार हो जाना था आज इस पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया है और लुटेरी दुल्हन सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम पते निक्की पुत्री कुल्दीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ( जोकि एक रात की दुल्हन बनती थी), आशा पत्नि कुल्दीप सिंह नि० कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, ओमवती पत्नि नेत्रपाल नि० लालपुर थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे नि० कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली, नन्हे पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली, इरसाद पुत्र इंतजार नि० कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, कविता उर्फ संगीता पुत्री जुम्मा नि० बुड़ीना कलां थाना तितावी मु०नगर शामिल है। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी ,मोबाईल फोन फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गए है। लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० विक्रान्त कुमार, रि०उ०नि० शशि कपूर, रि०उ०नि० अमनदीप चन्द्रा हैड कांस्टेबिल राहुल सिरोही (सर्विलान्स सैल) कांस्टेबिल विनोद कुमार, विकास कुमार,अजीत सिंह महिला कांस्टेबिल मन्तेश कुमारी, रेनू कुमारी सहित थाना प्रभारी जोगिन्दर सिंह शामिल रहे।।।

 

 

पुण्यतिथि पर दी चौ.अजित सिंह को दी श्रृद्धांजलिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं किसानो के नेता स्व.चौ.अजित सिंह की तीसरी पुण्य तिथि पर देश प्रदेश के साथ-साथ सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर आज सुबह हवन किया गया तथा श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
रालोद के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर आज सुबह हवन किया गया। तत्पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो ने चौ.अजित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो ने स्व.चौधरी अजित सिंह के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान सभी वक्ताओं ने स्व.चौधरी अति सिं को किसानो का हितैषी एवं जनप्रिय नेता बताते हुए कहा कि चौधरी साहब ने जीवन पर्यन्त किसानो के हितों की रक्षा की। इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व जिलजा पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम तोमर, जगपाल सिंह प्रधान, सतपाल सहरावत, नरेन्द्र बालियान रालोद नेता रामनिवास पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, वरिष्ठ नेता पं.उमादत्त शर्मा, नेता कमल गौतम,विकास कादियान, हर्ष राठी, पराग चौधरी, अंकित सहरावत, कृष्णपाल राठी,पूर्व जिलाध्यक्ष राममेहर राठी आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया चैकिंग अभियान। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थानों पर की गयी चेकिंग तथा सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संदिग्धों से की गयी पूछताछ। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई तथा संदिग्धों से पूछताछ की गयी।

 

 

गर्मी से बिलबिलाएं नागरिकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।। मई के शुरूआती दिनों में ही गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड दिए है। रविवार को तेज अपने उफान पर रही। तेज धूप के साथ दिनभर गर्म हवाऐं चलती रही। लू के थपेडे सडक पर चलने वाले लोगों के शरीर को झुलसा रहे थे। दोपहर के समय पारा 39 डिग्री पहुंच जाने से आलम यह हो गया है कि चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से बाहर नही निकले और सडके वीरान रही।
मई के महीने के शुरू होने के साथ ही भीषण गर्मी ने अपने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 39 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया। सवेरे से ही आकाश में तेज धूप के साथ सूर्यदेव ने दस्त दी। जैसे जैसे सूर्यदेव आकाश की ओर बढते गए वैसे वैसे तेज की तपिश तेज होनी शुरू हो गई थी। दोपहर 11 बजे से ही तेज धूप के कारण लोगों का सडकों पर निकलना मुश्किल हो रहा था। तेज धूप और लू के थपेडे लोगों के शरीर को झुलसा रही थी। तेज धूप से निजात पाने के लिए लोग घरों से बाहर सिर पर गंम्छा रखकर या छाता लेकर निकले। गर्मी के कारण लोगों के हलक भी सूख रहे थे, जिस कारण गन्ने के रस, जलजीरा, नीबू पानी और कोल्ड्रिंग व जूस की की दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही। गर्मी बढने से लोगों के घरों में एसी, कूलर, पंखे चलने शुरू हो गए है। वही चिकित्सकों ने भी अचानक बढते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है।
तेज और गर्म हवाऐं चलने से लोग खासा परेशान रहे। इस बार गर्मी से हर कोई परेशान हो गया है। उसम भरी गर्मी से नागरिकों को खासा परेशान दिखाई दिये। तेज धूप और चिपचिपाती गर्मी से नागरिकों का हाल बेहाल रहा। घर हो या बाहर गर्मी में कही पर भी आराम नही मिल पा रहा है। इस बार गर्मी ने पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड दिया। चिपचिपाती गर्मी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बिजला की अघोषित कटौती से हो रही है। लो वोल्टेज के कारण नागरिक परेशान है। घरों और प्रतिष्ठानों में लो वोल्टेज के कारण एसी, कूलर, पंखे नही चल पा रहे है, जिस कारण लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत नही मिल पा रही है। रात के समय बिजली गुल हो जाने से लोग रातभर परेशान दिखाई देते है। छतों पर सोने को मजबूर है, जहां मच्छरों का प्रकोप भी बना हुआ है।

 

पेड से कार अंसतुलित होकर टकराई
चरथावल। तेजगति के साथ आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। इस हादसे मे कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो रहे।
जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव अकबरगढ बस स्टैण्ड पर एक अनियंत्रित कार पेड से टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई जनहानि नही हुई। हादसे पर एकत्रित ग्रामीणो ने किसी प्रकार पेड से टकराई कार को ठीक से खडा करवाया। इस दौरान कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित रहे।

 

 

भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज नई मण्डी मे कन्या भारती की बहनो की शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की धर्मपत्नि श्रीमति अनु अग्रवाल रही। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर श्रीमति अनु अग्रवाल ने मॉ सरस्वती के सम्मुख पुष्प अर्चन कर व दीप प्रज्जलवित किये।
मुख्य अतिथि ने कन्या भारती की अध्यक्षा कु.यशवी, उपाध्यक्ष कु.अदिती, मंत्री कु.अंशिका, सहमंत्री कु.कामाक्षी, कोषाध्यक्षा कु.कुमकुम, सह कोषाध्यक्षा कु.माही, मुख्य न्यायाधीश कु.गौरी, न्यायाधीश कु.छवि, सेनापति कु.अविष्का, उपसेनापति कु.वृन्दा, नेता विपक्ष माही, सदन प्रमुख कु.बुलबुल तथा कन्या भारती की अन्य सदस्य बहनो को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमति अनु अग्रवाल ने छात्राओं को पद दायित्व का बोध कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कन्या भारती की संयोजिका श्रीमति दुर्गेश नन्दिनी कौशिक ने बताया कि विद्या भारती के विद्यालयो मे छात्रों में नेतृत्व व सहयोग की भावना का समावेश होना चाहिए।
इस दौरान विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता, प्रबन्धक प्रमोद कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र बंसल, समिति के सदस्य जयप्रकाश गर्ग, ललित माहेश्वरी तथा प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा गोयल ने मुख्य अतिथि को शॉल, बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अन्त मे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा गोयल ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यालय मे सभी चुनकर आयी हुई कन्या भारती की बहनो को अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा से करने को कहा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार शुरू कर दिया।

 

छात्रा ने किया नाम रोशन
खतौली। आई.सी.एस.सी.बोर्ड के आज घोषित परिणामो मे कस्बा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता काजी मौहम्मद नईम की बेटी खिजरा सिददकी ने इंटर मीडिएट की परीक्षा में 89.5 प्रतिशत अंक लाकर जनपद का नाम रोशन किया है। कई गणमान्य लोगों ने होनहार छात्रा खिजरा सिददकी एवं उनके पिता अधिवक्ता काजी मौहम्मद नईम को बधाईयां दी।
कस्बा निवासी होनहार छात्रा की इस उपलब्धि से परिवारजनो मे हर्ष की लहर है। छात्रा खिजरा की इस उपलब्धि से उसके परिवारजनो मे खुशी का माहौल है।

 

स्टूडेंट वेलफेयर कॅमेटी द्वारा आई०क्यू०ए०सी० के तहत बी०सी०ए०
 बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग के छात्र /छात्राओं के लिये किया गया प्रोग्रामिंग विषय पर छ दिवसीय वर्कशॉप का हुआ समापन समारोह
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज की स्टूडेंट वेलफेयर कॅमेटी द्वारा आई० क्यू०ए०सी० के तहत बी०सी०ए० व बी०एस०सी० ( सी०एस० ) विभाग के सभागार मे छात्र/छात्राओं के लिये पायथन प्रोग्रामिंग विषय पर छः दिवसीय वर्कशॉप का समापन समारोह किया गया। वर्कशॉप का समापन मुख्य अतिथि मि० हिमांशु शर्मा जी (फाउडंर/निदेशक, मेरा शिक्षा सहायक) ने किया। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने वर्कशाप में उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि मि० हिमांशु शर्मा जी (फाउडर/निदेशक, मेरा शिक्षा सहायक) ने अपनी भाषा में व्यक्त किया कि पायथन एक जनरल प्रपज वाली प्रोग्रामिंग भाषा से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी तक विभिन्न प्राकर के कार्यो के लिए किया जा सकता है। पायथन द्वारा प्रदान की जाने वाली वेर्सटिलिटी इसे सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग भाषा बनाती है । पायथन का सरल, सीखने में आसान सिंटैक्स पठनीयता पर जोर देता है और इसलिए प्रोग्राम रखरखाव की लागत को कम करता है। पायथन मॉडयूल और पैकेज का समर्थन करता है, जो प्रोग्राम मॉडयूल और कोड के पुनः उपयोग को प्रोत्साहित करता है
सर्वप्रथम प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने अपने विचार प्रकट करते हुये बताया कि पायथन एक उच्च स्तरीय, सामान्य उद्देश्यीय प्रोग्रामिंग भाषा है। इसका डिजाइन दर्शन महत्वपूर्ण इंडेंटेशन के उपयोग के साथ कोड पठनीयता पर जोर देता है । पायथन गतिशील रूप से टाइप किया गया है और कचरा एकत्र किया गया है। सामान्य कार्यो के लिए उपयुक्त उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा, इन्टरैक्टिव, ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड, स्क्रिप्टिंग भाषा है। इसमें लिखे गये कोड आसानी से पढ़े और समझे जा सकते है ।
तत्पश्चात् बी०सी०ए० विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि पायथन में कोड ब्लॉक्स को दर्शाने के लिए व्हाइट स्पेस का प्रयोग किया जाता है। इसे प्रोग्रामिंग भाषा को १९९१ में बनाया था । यह वस्तुतः एक प्रोग्रामिंग लिपि है जिसमें प्रोग्राम चलाने के लिए कोड को कंपाईल, यानि पूर्व-संयोजित करने की जरूरत नहीं है । पायथन वाक्य रचना के साथ बहुत स्पष्ट उल्लेखनीय शक्ति का दावा करती है। उसकी मानक लाइब्रेरी बड़ी और व्यापक है ।
कोर्डिनेटर प्रवक्ता राहुल शर्मा व अनुज गोयल ने अपने शब्दो मे समझाया कि कैप्थन पाइथन का मूल रूप है। यह सी में लिखा गया है। यह पायथन को बाइटकोड में बदलता है जिसको इसका वर्चुअल मशीन रन करता है । सीपायथन के साथ एक विशाल मानक लाइब्रेरी आती है जिसे सी पायथन में लिखा गया है। जोकि विण्डोज सहित यूनिक्स के तरह के अन्य प्लेटफार्मो के लिए उपलब्ध है। पाई-पाई तेज गति से चलने वाला पायथन २७ और ३.५ का इन्टरप्रीटर है। इसमें जस्ट इन टाइम कम्पाइलर है जिसके कारण कोड की गति सी पायथन की अपेक्षा बहुत तेज हो जाती है। राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यशाला मे मुख्य एजेंडा कम्प्यूटर सिस्टम, पायथन प्रोग्रामिंग लैग्वेंज, पायथन सॉफ्टवेयर इंटरफेस, प्रिंट व इन्पुट फंग्शनस, डेटा टाइप्स इन पायथन, कडिशनल स्टेटमेंटस व लूपिंग रहें १ तथा भविष्य में इस कार्यशाला के आधार पर छात्र/छात्राओं की परीक्षा भी करायी गयी व प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर बी०सी०ए० व बी०एस०सी० (सी०एस० ) विभाग से चॉदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ० अन्जर, डा० संगीता गुप्ता, अभिषेक बागला, डा० अक्षय जैन, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, श्वेता टॉक, रितू गुप्ता, रोबिन मलिक, शशांक भारद्वाज, हर्षिता गोयल, निरंकार शर्मा, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें ।

 

आग लगने से हड़कम्प मचा
मीरापुर। टेंट की दुकान मे आग लगने से लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ा
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला कमलियान स्थित गुलशन टेन्ट हॉउस मे शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे मे दुकान मे रखा टैन्ट का सामान जल गया। बताया जाता है कि इस दौरान लाखों का नुकसान हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास के दुकानदारो ने काफी मेहनत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान पडौसियों सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित रहे।

 

रैली निकालकर किया जागरूक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज, नई मण्डी- मुजफ्फरनगर के एनसीसी कैडेट्स ने ८२ यूपी बटालियन एनसीसी के अपने कमांडिंग आफिसर कर्नल प्रवीण भाल एवं एडम आफिसर कर्नल नवीन पराशर के कुशल दिशा निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालय के आसपास रैली निकाली तथा टैंक
पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। हरी झंडी दिखाने से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने स्वच्छता को सभ्यता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह समाज की मूल आवश्यकता है। एनसीसी कैडेट्स समाज सेवा कर जागरूकता फैलाने मे विशेष भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी प्रभारी सेकंड ऑफिसर वाजिद अली ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय के निकटवर्ती पार्क तथा सड़क को अडॉप्ट किया है। जिसमें एनसीसी कैडेट्स प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाकर समाज सेवा तथा सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर रहे हैं।

 

लू के प्रकोप से बचाव को दिये टिप्स
मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के कल्याणकारी कन्या इण्टर कालेज काजीखेड़ा जागाहेडी,् चौ० चरण सिंह इण्टर कॉलेज गोयला, मुजफ्फरनगर में आगामी ग्रीष्म ऋतु में लू – प्रकोप से बचने हेतु जागरूक किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के कल्याणकारी कन्या इण्टर कालेज काजीखेड़ा जागाहेडीग् चौ० चरण सिंह इण्टर कॉलेज गोयला, मुजफ्फरनगर में आगामी ग्रीष्म ऋतु में लू – प्रकोप से बचने हेतु जागरूक किया गया। हीट वेव (लू ) से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा जागरूक किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लू तापघात के लक्षण जैसे ऋशरीर का तापमान बढ़ा होना, पसीना आना बंद होना, पेशियों में एठन, जी मिचलना, उल्टी होना, चक्कर आना, सर का भारीपन, मानसिक संतुलन, स्वश्न प्रक्रिया एवं धड़कन तेज होना, आदि लक्षण बताए। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को लू तापघात से बचने के उपाय भी बताए जैसे कि मरीज को तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं तथा कपड़ों को ढीला करें, तुरंत पंखे के नीचे तथा छायादार ठंडे स्थान पर ले जाएं, शरीर को गीले कपड़े से स्पंज करें, अगर मरीज कुछ पीने की अवस्था में हो तो पानी या शीतल पेय पिलाये, ओ. आर. एस. का घोल इसके लिए बहुत उपयुक्त है, नींबू का पानी नमक के साथ पिलाएं, मांसपेशियों पर दबाव डालें तथा हल्की मालिश करें। इसी क्रम में उपरोक्त विद्घ्यालयो के विद्घ्यार्थीया को नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं को सादा जीवन उच्च विचार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। छात्राओं को आयरन टेबलेट भी वितरित की गई।

 

गंगनहर पुल के पास चप्पल व शर्ट रखी मिलने से सनसनी
भोपा। बेलडा गाँव मे सुबह सवेरे ग्रामीणों ने गंगनहर पुल पर एक जोडी चप्पल व एक शर्ट रखी देखी यह खबर गांव मे आग की तरह फैल गई ओर ग्रामीणो की भीड जमा हो गई ग्रामीणो ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव स्थित गंग नहर पुल पर सोमवार की सुबह ग्रामीणों को एक जोड़ी चप्पल व शर्ट मिलने से सनसनी फैल गई देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी। ग्रामीणों ने पूर्व की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए आत्महत्या करने की आशंका जताई है। ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने चप्पल व शर्ट को अपने कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सीकरी चौकी प्रभारी योगेश कुमार तेवतिया ने बताया की क्षेत्र मे किसी के गायब होने सूचना नही है सी सी टी वी की फुटरेज देखी जा रही है।

 

हमले का मुकदमा दर्ज
खतौली। खेत में भूसा लेने गए एक परिवार पर कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से हमला बोलकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना रतनपुरी के गाव समौली निवासी बेबी ने थाने में दी तहरीर में बताया था किवह ४ मई को अपने खेत से पति ऋषिराज, बेटा प्रशांत के साथ खेत पर भूसा लेने के लिए गई थी। जब भूसा लेकर वापस आ रहे थे, तब पडौसी किसान ने उन्हें खेत से ट्राली निकालने से मना कर दिया। विरोध करने पर कई लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में उसका पति, पुत्र व खुद घायल हो गई। आसपास के किसानों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्हें उपचार के लिए खतौली लाया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर मेरठ के लिए रेफर किया गया। उसके पति की हालत गंभीर है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

गाली गलोच व मारपीट की
खतौली। अपने बेटों के साथ घर लौट रहे एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना खतौली के मौहल्ला इस्लामनगर निवासी मुस्तकीम ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने बेटों के साथ शाहनजर कालोनी से अपने घर आ रहा था। रास्ते में कई युवक निवासी इस्लामनगर ने उन्हें घेर कर गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया। चीख पुकार की आवाज पर आसपास के लोगों को आता देख हमलावर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

केबल व स्टार्टर चोरी
खतौली। जडौदा निवासी शरद ने मंसूरपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके तथा उसके पड़ौसी अशोक की टयूबवैल से समर सेबल का केबल व स्टार्टर, दो खराब मोटर भी चोरी हो गए है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

बच्चे से की मारपीट, परिजनों ने दी तहरीर
खतौली। एक स्कूल में एक अध्यापिका पर बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप परिजनों ने लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
होली चौक निवासी महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने अपने पुत्र का एडमिशन सेंट एक स्कूल में कक्षा नर्सरी में कराया था। पीड़िता का आरोप है कि उसके बेटे के साथ अध्यापिका ने मारपीट की। जिस कारण बच्चा सहमा हुआ था। वह शिकायत लेकर स्कूल में पहुंची तो उन्होंने भी उनके साथ अभद्रता दी। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

दहेज का मुकदमा दर्ज
खतौली। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गाव सराय रसूलपुर निवासी मौहम्मद शाकिर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन का रिश्ता चितौडा निवासी के यहां किया था। दानदहेज में काफी सामान देना तय था, लेकिन बारात के दिन लड़के वालों ने वेगनआर कार के बजाय क्रेटा कार की मांग की। क्रेटा कार न मिलने के कारण वह ४ मई को बारात नही लेकर आए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि दहेज मागने वालों में लड़का अमीर आलम, भाई शाहआलम, सास बानो, बहनोई साजिद, मेहताब शामिल थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =