समाचार (Muzaffarnagar News)
पटाखे बरामद किए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये। अधिकारियों द्वारा की गई छापामारी से स्थानीय दुकानदारों मे हडकम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त शहर कोतवाली क्षेत्र के भीडभाड वाले बाजार दाल मंडी पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार एवं एएसपी व्योम बिन्दल ने पुलिस बल के साथ दालमंडी पहुंच कर छापेमारी की। चर्चा रही कि इस दौरान अधिकारियों ने भारी मात्रा मे पटाखे बरामद किए। पुलिस की इस कार्यवाही से व्यापारियो मे हडकम्प मच गया ।
एसडीएम खतौली व सी.ओ. खतौली ने मारा छापा
खतौली। दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत ग्राम केलाबड़ा तहसील खतौली में एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. खतौली रामाशीष यादव ने साथ में छापा मारा है। तथा पूर्व में लाइसेंस धारी पटाखा निर्माणकर्ता के गोदाम पर छापेमारी की कार्यवाही की गई देखा गया कि अब बिना लाइसेंस के कोई भी अवैध रूप से पटाखे तो नहीं बना रहा है।
युवती ने किया आत्मदाह
शाहपुर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने अपने उपर तेल छिडककर आग लगा ली। इस हादसे मे युवती की मौत हो गई। सूत्रो के अनुसार कस्बा स्थित मौहल्ला गडरियान निवासी करीब 18 वर्षीय एक युवती ने खुद को आग लगाकर आत्म हत्या कर ली। इस हादसे से परिजनो मे हडकम्प मच गया। मौहल्लावासियो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।
बालिकाओं को दी विधिक जानकारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एक्सेस टू जस्टिस ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा कल्याणकारी कन्या इंटर कॉलेज जागाहेड़ी बघरा मुजफ्फरनगर मे जागरूकता शिविर आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितिश सचदेवा मुजफ्फरनगर एवं विशिष्ट अतिथिअध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती रीना पवार का विद्यालय प्रधानाचार्य ने अंग वस्त्र पहनकर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को नारी सुरक्षा नारी सम्मान नई स्वावलंबन आदि के बारे में छात्राओं को समझाया कि आप जो भी लक्ष्य बनाएं उसे ईमानदारी के साथ प्राप्त करने की कोशिश करें आज नारी किसी भी क्षेत्र में कमजोर एवं अकेली नहीं है इसलिए समाज को जागरूक करें अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने बालिकाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी योजनाएं एवं यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया अध्यक्ष महोदय ने कोई भी बालक बिना लाइसेंस बिना हेलमेट व्हीकल नहीं चलाएगा ऐसा कृत करने पर जुर्माना नाबालिक बच्चों के माता-पिता पर लगता है थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई से अमरजीत एवं महिला कांस्टेबल शालू मलिक ने उपस्थित छात्राओं को साइबर क्राइम एवं सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी छात्राओं को किसी भी मुसीबत में पड़ने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का प्रयोग करना चाहिए कार्यक्रम के अंत में वाद विवाद प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सम्मिलित छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं एवं विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का हृदय से धन्यवाद किया एवं इस प्रकार के कार्यक्रम को आगे भी करने के लिए आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लीगल वालंटियर गौरव मालिक ने किया कार्यक्रम में परलीगल वालंटियर धनीराम जी एक्सेस टू जस्टिस प्रोजेक्ट काउंसलर सृष्टि सिंह एवं समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस कार्यालय में मौजूद समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में मौजूद समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित आगुन्तक कक्ष में प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। तदोपरान्त महोदय द्वारा प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर, स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय आदि शाखाओं के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा सभी शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने, कार्यालय रिकॉर्ड को दुरस्त रखने तथा समस्त सूचनाओं को समय से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इतनी नाराजगी के बाद भी भाजपा की सरकार बनी, देश गड्ढे में जाएगा, पूरा बिक जाएगाः राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनी, तो यह देश के लिए गंभीर परिणाम लाएगा। टिकैत ने कहा, “इतनी नाराजगी के बाद भी यदि भाजपा की सरकार बनती है तो देश गड्ढे में जाएगा और पूरा का पूरा बिक जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में इस सरकार से जनता नाराज थी, लेकिन परिणामों को लेकर यह समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया, “ये कैसा मकड़जाल है, जनता नाराज है और फिर भी सरकार उन्हीं की बनती है। हमें यह समझ में नहीं आ रहा।”टिकैत ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को मौका दिया है और यह संभव है कि कुछ ना कुछ घालमेल जरूर होगा। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि रुझानों में भाजपा की सीटें आगे चल रही हैं, जबकि माहौल उनके खिलाफ है, और यह समझना मुश्किल है कि भाजपा कैसे लोगों को तोड़ने में सफल हो रही है। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि चुनाव जीतने के लिए जो तरीके अपनाए जाते हैं, उस बारे में भाजपा को सबसे ज्यादा जानकारी है। उनकी यह टिप्पणी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर उठते सवालों को उजागर करती है।
उद्यमी के निधन से शोक
मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध उद्यमी दिनेश गर्ग के निधन से जनपद मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न गणमान्य लोगां ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नई मन्डी थाना क्षेत्र की जानसठ रोड स्थित सुरेन्द्र नगर निवासी प्रसिद्ध उद्यमी एवं मैग्मा इडस्ट्रीज के मालिक दिनेश गर्ग के निधन से जनपद मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न राजनैतिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारियो तथा गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दोपहर के वक्त नई मन्डी भोपा रोड स्थित शमशान घाट पर स्व.दिनेश गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।
स्व.महेन्द्र कुमार की धर्मपत्नि का निधन
मुजफ्फरनगर। एस.डी.कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट के सचिव नीरज कुमार की माताजी के निधन से शहर मे शोक छा गया। यह दुखभरी खबर मिलते ही कई गणमान्य लोगों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
एस.डी.कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट के सचिव नीरज कुमार की माताजी श्रीमति सत्यवती कुमार पत्नि स्व.महेन्द्र कुमार एडवोकेट का बीमारी के चलते बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखभरी खबर से शहर मे शोक की लहर दौड गई। शहर के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षण संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो तथा उद्यमियो ने जानसठ रोड कम्बल वाला बाग स्थित एस.डी.कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट के सचिव नीरज कुमार के आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। दोपहर करीब 12 बजे भोपा रोड स्थित शमशान घाट पर स्व.श्रीमति सत्यवती का अंतिम संस्कार किया गया।
जीडी गोयनका में नन्हे विद्यार्थियों को कराया गया मंदिर भ्रमण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जी. डी. गोयनका के नन्हे विद्यार्थियों को कराया गया मंदिर भ्रमण। कक्षा नर्सरी से न्.ज्ञ.ळ. के विद्यार्थियों को आज भगवान् श्री रामचंद्र जी, शिवजी, कृष्ण जी, आदि के दर्शन हेतु अंसारी रोड स्तिथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लेजाया गया। मासिक थीम- विभिन्न त्योहारों के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्थानीय मंदिर में जाने का शानदार अवसर मिला, जहाँ उन्होंने इस पवित्र स्थान के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व को समझा। इस भ्रमण ने उन्हें अनुष्ठानों का अनुभव करने, प्राचीन परंपराओं के बारे में जानने और दैनिक जीवन में शांति और ध्यान के महत्व पर विचार करने का अवसर दिया। यह एक समृद्ध और शांतिपूर्ण भ्रमण था जिसने विरासत और मूल्यों के बारे में उनकी समझ को गहरा किया। विद्यार्थियों व् अध्यापिकाओं ने पूरे दौरे के दौरान सौहार्द आतिथ्य और मार्गदर्शन के लिए मंदिर के अधिकारियों और स्कूल बोर्ड समिति की सदस्य श्रीमती मीना गोयल जी का हार्दिक धन्यवाद किया।
बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर की 33 केवी लाइन पर केबल कार्य, पोलों पर पेंट करने और अन्य रखरखाव कार्यों के कारण, मंडी समिति बिजली घर के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।
इस कारण आत्म कुज कॉलोनी, अग्रसेन विहार, गोविंद विहार, प्रेम विहार, कुकड़ा, भारतीय कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, गांधी नगर, मंडी समिति, अलमासपुर आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 9 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक बाधित रहेगी। कृपया असुविधा के लिए क्षमा करें।
सफाई कर्मचारी नेताओं ने घेरी पालिका
मुजफ्फरनगर। सफाईकर्मियो से जुडी विभिन्न मांगो को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने टाउन हाल परिसर मे धरना-प्रदर्शन किया।
सफाई कर्मचारी संघ के नेता मदनलाल ढिंगान के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी संघ से जुडे पदाधिकारियों ने नगरपालिका के सफाई कर्मियो की समस्याओ को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट, मुजफ्फरनगर के द्वारा, महाराजा अग्रसेन मार्ग पर स्थित, महाराजा अग्रसेन भवन में, महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वी जयंती का महा उत्सव एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल हवन यज्ञ से किया गया जिसके मुख्य यजमान श्रीमती एवं अजय कुमार मित्तल (ओम स्टील्स) रहे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश सरकार), दिनेश कुमार गोयल( विधानसभा सदस्य एवं राजकुमार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गाजियाबाद के अध्यक्ष), पवन कुमार अग्रवाल ( मुख्य अभियंता विद्युत विभाग), समारोह अध्यक्ष अशोक कुमार तायल (टेक्निकल कंस्ट्रक्शन कंपनी) तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन किया और मंच संचालक राजीव सिंघल (सिंघल प्रोपर्टी एडवाईजर) के साथ विशिष्ट अतिथिगण- विपिन गर्ग (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद देवबंद), अशोक कंसल (पूर्व विधायक और वरिष्ठ समाजसेवी), निरंकार स्वरूप (निदेशक टिकौला शुगर मिल्स लिमिटेड) , मुकेश गोयल (कोनक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड), राजेश गोयल ( वरिष्ठ समाजसेवी तथा किरण सिटी के ऑर्गेनाइजर ), पंकज अग्रवाल जी (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुजफ्फरनगर), ट्रस्ट के सचिव- प्रदीप कुमार गोयल, प्रबंधक- पुरुषोत्तम कुमार सिंहल, उपाध्यक्ष-सी ए अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-योगेंद्र कुमार मित्तल तथा संपूर्ण सदन ने कुलदेवी महालक्ष्मी जी तथा अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की आरती की । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक योगेश कुमार सिंहल एवं सहसंयोजक अचिन कंसल ने अपने अनुभव और दूरदर्शिता से कार्यक्रम की भव्यता को चार चांद लगाए तथा मंच संचालक राजीव सिंघल ( सिंघल प्रोपर्टी एडवाईजर) के मनमोहक संचालन में, स्वागत समिति के मुख्य पदाधिकारीगण पवन कुमार सिंघल (बैटरी वाले), विनय कुच्छल, लोकेश चंद्र, उपेंद्र बंसल, जयप्रकाश खाद वाले, देवेंद्र गर्ग (बिंदिया साड़ी), अजय तायल, संजय गुप्ता और अनमोल गुप्ता ( रामजी सदन) ने मंचासीन अतिथिगण को पटके पहनाकर और माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत और सम्मान किया। इसके अतिरिक्त शहर के सीनियर डॉक्टर एसके गुप्ता, डॉ एम के बंसल, डॉ एम आर एस गोयल , डॉक्टर एम एल गर्ग तथा इस वर्ष बने सभी डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स में चयनित ईशा गुप्ता को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मध्य पी आर स्कूल के बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने । सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में अग्र समाज की एकता और अखंडता पर विशेष बल देते हुए न सिर्फ अपने समाज में बल्कि संपूर्ण देश में अपना एक विशेष स्थान बनाने का आवाहन किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की एक रुपया और एक ईंट की नीति का बखान करते हुए, हमेशा अग्र समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मित्तल ने पुनः सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम उपरांत सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए कार्यक्रम और ट्रस्ट की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज की नामचिन्ह हस्तियों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से- इंजीनियर बसंत गोयल, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल अग्रसमाज सेवी प्रमोद मित्तल, प्रसिद्ध उद्योगपति नरेंद्र गोयल (दुर्गा इस्पात), व्यापारी नेता संजय मित्तल , सुरेंद्र गोयल , राजकुमार तायल, सुरेंद्र अग्रवाल, पदम बंसल, मनीष गोयल, सुनील सिंघल, फूलचंद कंसल, राकेश कुमार बिंदल, प्रवीण कुमार गोयल, अशोक कुमार तायल, योगेंद्र कुमार मित्तल, अजय कुमार, रमेश चंद्र गुप्ता, श्यामलाल बंसल, राकेश मित्तल, विनोद कुमार सिंघल, मित्र सेन अग्रवाल , मधुसूदन दास गोयल प्रवीण कुमार सिंघल रचित सिंघल अजय तायल वेद प्रकाश मंगल रामकुमार गोयल सतीश चंद्र गोयल सुरेंद्र बंसल, विजय कुच्छल, उपेंद्र बंसल, अमित गर्ग, अनिल कंसल, नरेंद्र मित्तल, सुमित गर्ग, रामकुमार तायल, प्रमोद मित्तल, पवन मित्तल, अमित मित्तल, अमित गोयल, महेश जिंदल, सुनील तायल, सचिन सिंघल, भुवनेश गुप्ता, अमरेश कुमार सिंघल, तुषार गोयल, गिरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, तेजराज गुप्ता, अंकित बिंदल, रघुराज गर्ग, भीमसेन काउंसिल प्रवीण कुच्छल, सुरेश चंद गोयल, राजेंद्र कंसल, इंद्रसेन बिंदल, अवनीत कंसल, प्रवीण मित्तल, राकेश गर्ग, संजीव गुप्ता, रोशन लाल गर्ग, अशोक अग्रवाल, लोकेश चंद्र, संजीव कुमार गर्ग, राजीव गर्ग, नरेश सिंघल, पवन गोयल, साथांशु अग्रवाल, शंकर स्वरूप बंसल, विजय गुप्ता, सेल्फ गुप्ता, नवीन मित्तल, शोभित गुप्ता, हर सिंगल, चिराग गोयल, मनमोहन गोयल, सतीश चंद्र गोयल विकास गोयल, जितेंद्र कुच्छल, विनय कुचल सुरेश चंद सुशील कुमार राघव गोयल, दीपक कुमार, सत्यनारायण मनीष बंसल, पवन गोयल, आशुतोष कुशल, शैलेश कुचल्र शिवचरण गर्ग आदि रहे।
भरत मिलाप का भावपूर्ण मंचन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की रामलीला दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है। प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित श्री रामलीला मंचन के क्रम में सोमवार की रात्रि को आठवें दिन स्थानीय कलाकारों ने श्री राम-भरत मिलाप की लीला का मनमोहन और मार्मिक मंचन किया तो दर्शक कलाकारों के भावपूर्ण संवाद के साथ प्रस्तुत अभिनय को देखकर भाव-विभोर हो गए। श्री राम अयोध्या वापस लौटने से इंकार कर देते हैं तो भरत उनकी चरणपादुका अपने सिर पर उठा कर अश्रुपूरित होकर वापस अयोध्या लौट जाते हैं।श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के 49वें रामलीला महोत्सव में भरत मिलाप लीला मंचन की शुरूआत श्री गणेश आरती और गुरूओं को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश जैन दवाई वाले ने दीप प्रज्जवलित किया। लीला के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के नई मंडी मण्डल अध्अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी भी पहुंचे। समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर मंत्री कपिल देव और अन्य अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया तथा स्मृति चिन्ह और मिष्ठान देकर अतिथियों का सम्मान किया गया। मंच का पर्दा उठा तो दर्शकों के सामने व्याकुल और शोकाकुल अयोध्या का दृश्य था। रामलीला का शुभारंभ भरतलाल और शत्रुघ्न के अयोध्या लौटने से होता है। अयोध्या में राजा दशरथ की मृत्यु होने के कारण चारों ओर शोक छाया है और राम, लक्ष्मण तथा जानकी मां सीता के अयोध्या से वन गमन के कारण प्रजा में भी मायूसी का आलम है। महल से ले कर झोपडी तक सभी जगह सूनापन और अंधेरा कायम है। राम, लक्ष्मण व सीता के वनवास व पिता दशरथ के मरण का समाचार पाकर वह बेहद दुखी हो जाते हैं। गुरू वशिष्ठ से कहते हैं कि मुझे अयोध्या का सिंहासन नहीं चाहिए। मेरा कल्याण तो भैया राम की सेवा में है। इसके बाद तीनों माताओं और लाव लश्कर लेकर व्याकुल भरत अपने अनुज शत्रुघ्न के साथ श्रीराम को मनाने के लिए चित्रकूट पहुंचते हैं। यहां गंगा किनारे का दर्शन होता है। जहां पर राम सीता व लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं। उनके पास एक भील आता है और भरत के सेना के साथ आने की जानकारी देता है। लक्ष्मण को संशय होता है कि शायद वो यु( के लिए आ रहे हैं और वो उत्तेजित हो जाते हैं, राम उन्हें समझाते हैं। इस बीच भरत पहुंचते हैं और भगवान श्रीराम को देखते ही उनसे लिपट जाते हैं। रोने लगते हैं। आग्रह करते हैं कि अयोध्या लौट चले। राम-भरत मिलाप के इस मार्मिक दृश्य को देखकर सभी की आंखें भर आती हैं। भरत सहित माताएं, गुरुदेव सभी राम को मनाने की कोशिश करते हैं। राम के इंकार के बाद गुरू वशिष्ठ कहते हैं कि आप अपनी चरणपादुका भरत को सौंप दें। जिन्हें राजगद्दी पर रखकर भरतलाल राज करेंगे। भरत श्रीराम की चरणपादुका माथे पर लगाते हैं, और शीश पर खड़ाऊं आंखों में पानी, रामभक्त ले चला रे राम की निशानी…भजन सुन सभी भावविभोर हो जाते हैं। सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध बनाया। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के रामलीला समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, अध्यक्ष गोपाल चौधरी, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित शर्मा, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन के अलावा ज्योति ऐरन, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंकुश गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मिलता है पुण्य
मुजफ्फरनगर। गौशाला,नदी रोड स्थित श्री मदनानंद वानप्रस्थ आश्रम में आज सोमवार को श्री मद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने कथा की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से की । कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने आज भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म राक्षसों का संघार करने के लिए हुआ था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की जय-जयकार के बीच पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार के रंगों के गुब्बारों, फूलों से सजाया गया और बधाई गीतों के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा।
कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि जो कार्य संकल्प लेकर किया जाता है, उसमें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। कथा व्यास श्री धर्मेंद्र आचार्य जी महाराज ने सूर्यवंश का मार्मिक वर्णन किया और चंद्रवंश का वर्णन भी सुनाया । आज उन्होंने कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह श्रवण की गई कथा से संबंधित बिंदुओं को कथा स्थल पर ही छोड़कर न जाए अपितु अपने जीवन में उनको अपनाएं। क्षत्रिय का जन्म भारत भूमि की पावन धरा पर इसीलिए होता है वह देश, धर्म, संत, सनातन और पितरो के साथ ही माताओं और बहनों की रक्षा कर सके। भागवत पुराण, वेद, उपनिषद, रामचरित मानस जैसे सभी ग्रंथों का नियमित रूप से वाचन और श्रवण करने से हमें निश्चित ही धर्म लाभ होता है।
रामलीला में अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए व्यापारी व भाजपा नेता
मुजफ्फरनगर। शहर टाउन हॉल की प्रमुख और 112 वर्षो से निरंतर चली आ रही श्री रामलीला में आज श्री रामचंद्र जी,माता जानकी,भैया लक्ष्मण और तुलसी कृत श्री रामायण जी की सौभाग्य से आरती करते हुए लीला का शुभारंभ किया गया,इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री शिवचरण गर्ग जी,मंत्री श्री सतीश गर्ग जी,सुखदेव मित्तल जी,उपमंत्री अनमोल सिंघल,कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल,रजत गोयल,शोभित गुप्ता,अनुराग शर्मा,द्वारा मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व सदस्य जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद तरुण मित्तल,हर्षवर्धन जैन,योगेंद्र मित्तल(लोहे वाले), सहित अतिथियों को सम्मानित करते हुए स्वागत किया गया,इस दौरान युवा भाजपा नेता तरुण मित्तल द्वारा सनातन संस्कृति को सजोकर चलने हेतु समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया गया
रामायण का मंचन सम्पन्न
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रघुकुल रीत सदा चली आईप्राण जाए पर वचन न जाई स्थानीय जी. सी. पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में रामलीला का नाटकीय मंचन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री विनोद संगल जी, श्रीमती आशा संगल जी, श्री महेश गर्ग जी व श्रीमती शशि गर्ग जी रहे। विद्यालय के अध्यक्ष श्री विनोद संगल जी, उपाध्यक्ष श्री महेश गर्ग जी, कोषाध्यक्ष नवीन जी, डायरेक्टर श्री एम. के गुप्ता, श्री आजाद वीर जी, एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी, श्रीमती कंचन गर्ग जी (काउंसलर जूनियर विंग) उपस्थित रहे। देश भक्ति की भावना को जगाने के लिए राष्ट्रीय गीत गाकर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एल. के. जी के छात्र-छात्राओं ने दुर्गा जी के नौ रूपों की सुंदर प्रस्तुति की। कक्षा यू. के. जी. के छात्र- छात्राओं के द्वारा रामायण के प्रमुख प्रसंगों का संक्षिप्त अभिनय प्रस्तुत किया गया। जैसे राम और शबरी के मिलन पर आधारित एक छोटा सा नाटक प्रस्तुत किया गया। नर्सरी कक्षा की कुमारी ईशानी के द्वारा “राम आएंगे” भक्तिमय गीत प्रस्तुत किया गया। यू.के.जी. के छात्र अयान के द्वारा हनुमान चालीसा की स्तुति की गई। सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण राम की जय उद्घोष से गुंजाय मान हो गया। छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनि से अपना उत्साह प्रकट किया। कक्षा नर्सरी के छात्रों के द्वारा समूह नृत्य “ढोलिड़ा” प्रस्तुत किया गया । अभिभावकों के द्वारा दुर्गा स्तुति व हनुमान चालीसा के पाठ द्वारा संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। काउंसलर कंचन जी ने अपने भाषण के द्वारा दर्शकों को प्रेरक और ज्ञानवर्धक बातें बताई। समूह नृत्य “गरबा- छोगड़ा तारा” व अभिभावक व शिक्षकों के द्वारा एक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
अंत में हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी ने सभी अतिथि व अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और सहयोग करते रहने की आशा व्यक्त की। मंच का संचालन श्रीमती रश्मि पालीवाल जी व रुचि रानी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का सफल योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राम की आरती के साथ किया गया।
सपाईयों ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी पार्टी ने डासना गाजियाबाद मंदिर के यति नरसिंहानन्द द्वारा मुस्लिमो के पैगम्बर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर कड़ा आक्रोश जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकार से आरोपी पर रासुका लगाने की मांग की है। जिलाधिकारी उमेश मलिक को ज्ञापन देते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि यूपी में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से करारी हार के बाद भाजपा बौखलाकर नफरत को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में यति नृसिंहनन्द द्वारा फिर से मुस्लिमो व उनके पैगम्बर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान से माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने यति नरसिंहानन्द पर रासुका की कार्यवाही की मांग की। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत वरिष्ठ सपा नेता सरदार देवेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि यति नरसिंहानन्द को पूर्व में हेट स्पीच अपराधों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईन्दा हेट स्पीच न देने की शर्त पर जमानत दी गयी थी लेकिन यह व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट की जमानत शर्तो का भी उल्लंघन कर प्रदेश की कानून व्यवस्था का उपहास उड़ा रहा है। उन्होंने यति नृसिंहनन्द पर यूएपीए व रासुका में निरुद्ध करने की मांग की। ज्ञापन देने में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, वरिष्ठ सपा नेता विनय पाल प्रमुख, जिला उपाध्यक्ष सुरेशपाल सिंह प्रजापति, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, सपा नेता रमेशचंद शर्मा, समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह, रामपाल सिंह पाल, जोनी अरोरा, दुर्गेश पाल, अनुराग पाल, अक्षय शर्मा, रजत शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
मजदूर व दो स्कूली छात्राएं घायल
खतौली। अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं मे एक मजदूर व दो स्कूली छात्र – छात्रा गंभीर घायल। ग्राम फूलत रोड पर बाइक सवार सहदेव अनियंत्रित होकर सड़क की पुलिया से जा टकराया। तो वही दूसरी तरफ घंटा घर पर देवी मंदिर स्कूल के सामने जुगाड़ की टककर से रायपुर नगली निवासी देवी मदिर स्कूल की छात्रा घायल तो वही तरुण पुत्र प्रकाश रेलवे रोड खतौली निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस्को मोके पर स्थानीय समाजसेवी व पत्रकार वसीम अहमद ने मोके पर खतौली सीएचसी मे थाना पुलिस ने घटना की जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी हे।सभी घायलो को रेफर कर दिया गया है।


