News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल का मुजफ्फरनगर आगमन पर किया गया भव्य सम्मान समारोह आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल के प्रथम बार मुजफ्फरनगर आगमन पर जवाहर वेदिक शिक्षा समिति (पंजी) एवं इन्जीनियर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जे० वी० पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी० एस० वर्मा के मुख्य संयोजन व महिला ऐच्छिक ब्यूरो की पूर्व सदस्या मनीषा गोयल के संयोजन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की पूर्व अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने व संचालन इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल ने किया जबकि वैष्णव स्टील्स के निदेशक इं० अशोक अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत व इन्जीनियर्स क्लब के अध्यक्ष इं० सुभाष चन्द्रा, अधिशासी अभियन्ता, मुजफ्फरनगर खण्ड गंगा नहर ने धन्यवाद का अभिमत दिया। अपने स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अथिति संगीता जैन अग्रवाल, सदस्य राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सन्त योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा व हितों के लिए पूर्णतया समर्पित है व महिला उत्पीडन की छोटी से लेकर बडी घटना पर कडी नजरे बनाए हुए है। कार्यक्रम आयोजन में सहायक अभियन्ता गंगा नहर इं० लोकेन्द्र कुमार, समाजसेवी नवनीत सिंघल, इं० प्रशान्त कुच्छल, सुनील त्यागी, अनिल कुमार, सचिन गर्ग आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रिया गर्ग, पिंकी त्यागी, उषा रानी, दीपशिखा, सुरेखा तोमर, मनीषा शर्मा, ज्योति मलिक, दीपा मल्होत्रा, सरोज राठी, अशान्शी तोमर, प्रीति यादव, प्रकाशी, हेमलता, कृष्णा वर्मा, श्यामो देवी, दमयन्ती, सोहनवीरी धीमान आदि उपस्थित रही ।

 

टैक्स बार एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
खतौली। टैक्स बार एसोसिएशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर सभी अदालतों कार्यालयो के बहिष्कार का पूर्ण समर्थन करती है खतौली टैक्स बार एसोसिएशन मे जीएसटी राज्य कार्यालय पर सभी अधिवक्ता इकट्ठे हुए और उन्होंने यह निश्चय किया कि जब तक विभागीय कार्रवाई नहीं होती तब न्यायिक कार्यालय का बहिष्कार किया जाएगा। धरने मे पीयूष कुमार एडवोकेट, मिर्जा आबिद अली एडवोकेट, संजीव कुमार एडवोकेट, नरेश जैन एडवोकेट, खालिद सिद्दीकी एडवोकेट, पंकज शर्मा एडवोकेट, आमिर खान एडवोकेट, निकुंज कुमार एडवोकेट, आबिद कुरैशी एडवोकेट, फराज सिद्दीकी एडवोकेट, शीशपाल एडवोकेट, हरीश कुमार एडवोकेट आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

 

कंपोजिट स्कूल डूंगर में मॉक टेस्ट का कराया अभ्यासMuzaffarnagar News
बुढाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में निपुण मूल्यांकन परीक्षण 2024 मॉक टेस्ट का अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासनादेश अनुसार आज दिनांक 16 नवंबर 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के आज्ञा अनुसार कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में गत शनिवार की तरह ही आज भी निपुण मूल्यांकन परीक्षण 2024 मॉक टेस्ट का अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के 235 बच्चों में से 210 उपस्थित बच्चों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास कराया गया। नेशनल एचीवमेंट सर्वे व निपुण एसेसमेंट टेस्ट (छ।ज्) की परीक्षा को लेकर बच्चों की तैयारी कराई गई, इस दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ शिक्षकों की मदद से ओएमआर शीट भरने का अभ्यास किया और संगीत के माध्यम से भी बच्चों को निपुण होने के लिए प्रेरित किए गए तथा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद ने बताया कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे तथा निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना है इसमें कक्षा एक से कक्षा तीन तक के बच्चों की शीट अध्यापकों द्वारा और कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों को स्वतः ओएमआर सीट भरनी है। नेट परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों की 25 नवंबर तथा कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों की 26 नवंबर 2024 होगी इसके लिए स्कूल में ओएमआर शीट भरने का अभियान चलाया गया। तथा बच्चों को संगीत के माध्यम से परीक्षा जिससे सभी बच्चे अभी से प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार रहेंगे।

 

वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
बुढ़ाना। सोशल मीडिया पर थानाक्षेत्र बुढ़ाना की 01 वीडियो वायरल हुई जिसमें 02 युवकों के द्वारा 01 अन्य युवक के साथ मारपीट की जा रही थी। उक्त वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना बुढाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तगण को क्राउन पब्लिक स्कूल कट के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का दीप पुत्र मनोज निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना बुढाना, छोटू उर्फ अजय पुत्र बिल्लू निवासी तहसील के पीछे कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सन्दीप कुमार, अनुज कुमार थाना बुढाना शामिल रहे।

 

सपा प्रमुख का कार्यक्रम एन वक्त पर निरस्त होने से समर्थको मे मायूसी
मीरापुर। सपा प्रमुख का कार्यक्रम एन वक्त पर निरस्त होने से समर्थको मे मायूसी छा गई। सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब 18 नवम्बर को क्षेत्र मे रोड शो करेंगे। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी 18 नवम्बर को मीरापुर क्षेत्र मे रोड शो करेंगे। परन्तु आज सपा प्रमुख का कार्यक्रम निरस्त होने से अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए टै्रक्टर-ट्राली, बस,कार तथा अन्य वाहनो से रैली स्थल पहुंचे समर्थक वापिस अपने घर लौट गए। उल्लेखनीय है कि मीरापुर विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे चल रहे प्रचार अभियान के चलते आज ककरौली स्थित आशियाना टाउन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु श्रीमति सुम्बुल राणा के समर्थन मे एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आने वाले थे। परन्तु किन्ही कारणों के चलते एन वक्त पर सपा प्रमुख का मुजफ्फरनगर दौरा निरस्त हो गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुनने के लिए आये कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा स्थानीय ग्रामीणो मे मायूसी छा गई। सपा प्रत्याशी की जनसभा मे शामिल होने के लिए सुबह से समर्थकों की भीड जुटनी शुरू हो गई थी। पार्टी नेता कई दिनो से रैली की तैयारियों मे लगे थे। सुम्बुल राणा के समर्थक अब 18 नवम्बर को होने वाले रोड शो की तैयारियों मे जुट गए हैं।

 

शानदार जीत की हासिलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सीनियर अंतर जिला कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट सीजन 4 के आज हुए मैच में स्पोर्ट एक्स मेरठ को 8 विकटो से हराकर 11 स्टार मुजफ्फरनगर की टीम फाइनल में पहुंची आयोजन सचिव गौरव सिद्धार्थ ने बताया कि टॉस जीत कर 11 स्टार ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय उनका बिल्कुल सही साबित हुआ जिसमें मेरठ की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 168 रन ही बना सकी मेरठ की टीम के बल्लेबाज सन्नी भाटी ने शानदार 91 रनों की पारी खेली रवि ने 39 रन सुकांत ने 17 रनो का योगदान अपनी टीम को दिया और कोई बलेबाज दहाई आकड़ा नही छू पाया। मुजफ्फरनगर टीम की तरफ से गेंदबाज दिग्विजय राजपूत और लविश खोरीवाल को दो-दो विकेट प्राप्त हुए बटर को एक विकेट मिला 11 स्टार मुजफ्फरनगर की टीम 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच आसानी से 8 विकेटो से जीत लिया मुजफ्फरनगर के बल्लेबाज रितेश बंसल के शानदार शतक 108 रन अचल के 25 रन राकेश ठाकुर ने नाबाद 21 रन और मुदित ने नाबाद 11 रनो का योगदान अपनी टीम को दिया मेरठ के गेंदबाज शोभित त्यागी और रुपेश रवि को एक-एक विकेट मिला मैच में शानदार शतक बनाने वाले रितेश बंसल को मैन ऑफ द मैच दिया गया बेस्ट बॉलर दिग्विजय ठाकुर बेस्ट बल्लेबाज रवि और फाइटर ऑफ द मैच मेरठ के सनी भाटी रहे मैच के दौरान अंपायर आदिल रजा जैदी और अमन रहे स्कोर सनी रहे मैच के दौरान मयूर गर्ग,जितेंद्र शर्मा, सूरज बलियांन, विवेक, वरुण आदि मौजूद रहे

 

किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शिक्षा सदन कन्या इण्टर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन जिला चिकित्सालय मु.नगर कोर्डिनेटर व संजय शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. सीमा त्यागी, शिक्षिका रीतू जावला व कुमारी कविता के सहयोग से रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनम कक्षा 12, सोनम कक्षा 12 द्वितीय, वर्षा कक्षा 11, रीतू कक्षा 11 तृतीय स्थान, खुशबू कक्षा 11, सानिया कक्षा 11 व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया कक्षा 12, द्वितीय स्थान वैष्णवी कक्षा 12 व तृतीय स्थान सोनम कक्षा 12 व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनम
कक्षा 12 ने प्राप्त किया। विजेता को शोभित कुमार व संध्या शर्मा द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा सभी छात्राओं का किशोरावस्था से संबधित समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई।

 

पुण्यतिथि पर होगा कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) 17 नवंबर को शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, पार्टी के पश्चिम प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहां की स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे जी ने हिंदुओं के उत्थान व हिंदुत्व की मजबूती के लिए अनेक कार्य किया उनके दिखाए रास्ते का आज भी देश के करोडो नौजवान अनुसरण कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी की कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता, उन्होंने बालासाहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिला प्रमुखों से अपने-अपने जनपदों में 17 नवंबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

 

सनातन धर्म कालेज बना चैंपियन
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म कॉलेज मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय शतरंज खेल प्रतियोगिता में पुरुष टीम बनी चैंपियन। यह टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आरके कॉलेज शामली में गई थी जिसमें लगभग 10 कॉलेज टीम ने प्रतिभाग किया था सनातन धर्म कॉलेज मुजफ्फरनगर ने सभी को पछाड़ते हुए चौंपियनशिप पर कब्जा किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर की ओर से सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई प्रोफेसर अजयपाल, डॉ.सविता शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ.नितिन कुमार सिंह, डॉ.संदीप ,डॉ नागेंद्र , डॉ.चंद्रमणि डॉ.कर्मजीत कौर उपस्थित रहे।

 

छह जोन और 33 सेक्टर में बांटा मीरापुर
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज करा दी है। विधानसभा को छह जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। आरएएफ ने क्षेत्र में डेरा जमा लिया है। बिजनौर और मेरठ जनपद की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उपचुनाव में तीन लाख 24 हजार 571 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने 151 मतदान केंद्र और 328 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। विधानसभा को छह जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंप दी गई है। 20 नवंबर को मतदान के बाद ईवीएम को शहर के कूकड़ा रोड स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। शुक्रवार को यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था की गई। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को 19 नवंबर तक सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। 20 से 23 नवंबर तक कूकड़ा मंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। यहीं पर 23 नवंबर को उपचुनाव की मतगणना कराई जानी है। इसके लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही है।

 

मुजफ्फरनगर की सीए ब्रांच द्वारा किया गया ज्ञानवर्धक सेमिनार का आयोजन
आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल रहे मुख्य अतिथिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जानसठ रोड स्थित सीए ब्रांच द्वारा अपनी सिल्वर जुबली कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप मे डायरेक्ट टैक्स की सुविख्यात फैकेल्टी सीए विनोद गुप्ता सर एवं जीएसटी की फैकल्टी सीए शशांक गुप्ता जी उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों के रूप में एनरिचमेंट कमेटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए ज्ञानचंद मिश्रा, सीए अतुल अग्रवाल, रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता एवं सीए नितिन गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलित कर, अतिथियों को पटका पहनाकर एवं मोटो सांग के साथ की गईं। दोनों ही फैकल्टी ने टैक्सेशन में आए हुए सभी बदलावो की जानकारी सभी सीए मेंबर्स को बहुत ही अच्छी प्रकार से दी। सभी आए हुए मेंबर्स ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सीए रंजीत कुमार अग्रवाल सभी सीए मेंबर्स को प्रोत्साहित किया एवं देश तथा दुनिया में सीए प्रोफेशन को लेकर बहुत से ज्ञानवर्धक बातें सभी को बताई। उन्होंने बताया कि सीए प्रोफेशन की डिमांड सारे विश्व में बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि एक सीए नेशन बिल्डर के रूप में कार्य करता है तथा अपने कार्य एवं प्रोफेशन को लेकर बहुत ही ज्यादा समर्पित है। उन्होंने मुजफ्फरनगर ब्रांच की सभी पदाधिकारी एवं सभी मेंबर्स को विशेष आमंत्रण देने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में ब्रांच चेयरमैन सीए अंकित मित्तल, वाईस चेयरमैन सीए अतुल अग्रवाल, सेक्रेटरी का सुनील गुप्ता, सिकासा चेयरमैन सीए अंकिता कौशल, कोषाध्यक्ष सीए हरिमोहन एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए नितिन अग्रवाल की साथ-साथ बहुत से मेंबर उपस्थित रहे। कन्वेनर के रूप में सीए राधेश्याम एवं सेशन चेयरमैन के रूप में सीए अजय अग्रवाल जी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने इस ज्ञानवर्धक सेमिनार की भूरि भूरि प्रशंसा की। वाईस चेयरमैन सीए अतुल अग्रवाल ने बताया की 17 वर्षों बाद मुजफ्फरनगर ब्रांच में प्ब्।प् प्रेसिडेंट का विशेष आमंत्रण पर आना हुआ है, मुजफ्फरनगर ब्रांच समय-समय पर ज्ञानवर्धन सेमिनार का आयोजन करती रहती है परंतु इस सेमिनार में प्ब्।प् प्रेसिडेंट को मुख्य अतिथि के रूप में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था स चेयरमैन सीए अंकित मित्तल द्वारा सभी अतिथियों एवं मेंबर्स के लिए वेलकम स्पीच दी गई एवं सभी कमेटी मेंबर्स द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में ब्रांच सचिव सीए सुनील गुप्ता द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

 

श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ मन्दिर के तत्वाधान मे श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव-2024 बडी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ मन्दिर कल्लरपुर कछौली के महन्त ठाकुर नकली सिंह गुरू जी व वरिष्ठ पदाधिकारी कमल किशोर राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि गत 37 वर्षो से श्री महाकाल बटुक भैरव जन्मोत्सव का आयोजन होता चला आ रहा है। इस वर्ष भी मन्दिर के प्रागण में 38 वॉ पांच दिवसीय श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव-2024 का आयोजन दिन बृहस्पतिवार 21 नवम्बर से दिन रविवार 24 नवम्बर तक विधि विधान तथा बडी धूमधाम के साथ मेले के रूप मे मनाया जायेगा। मन्दिर के परम पूज्य महन्त ठा.नकली सिंह गुरूजी ने बताया कि बाबा के इस उत्सव मे दूर-दराज से श्रद्धालुजन पूजा-अर्चना करने आते हैं। इस पावन उत्सव पर बृहस्पतिवार 21 नवम्बर 2024 को बाबा की एक भव्य शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे श्री बालाजी धाम मन्दिर भरतिया कालोनी से शुरू होकर मण्डी के अनेक बाजारो से होती हुई गउशाला रोउ से भोपा पुल से उतरकर टाउन हॉल रोड से झॉसी की रानी से शिव चौक से रूडकी रोड से जिला अस्पताल से ग्राम शाहबुददीनपुर ग्राम मिमलाना से होती हुई श्री भैरव बाबा के पावन धाम ग्राम कल्लरपुर-कछौली पहुंचेगी। इसी कडी मे शुक्रवार 22 नवम्बर 2024 को श्री गणेश पूजन, वेदीपूजन, ध्वजारोहण प्रातः 08 बजे तथा श्री सुन्दरकाण्ड पाठ प्रातः 10 बजे किया जायेगा। शनिवार 23 नवम्बर को श्री महाकाल भैरवाष्टमी जन्मोत्सव मनाया जायेगा। उत्सव में मॉ भगवती का जागरण सायं 6ः30 बजे से प्रारम्भ होगा तथा बाबा का रूद्राभिषेक व विशेष हवन-पूजन, रात्रि 12 बजे होगा। रविवार 24 नवम्बर को पूर्णाहुति, आरती प्रातः 5.00 बजे तथा बाबा का भोग-प्रसाद 7 बजे वितरित किया जायेगा।

 

लाखों की नकदी हड़पी
मुजफ्फरनगर। पशु आहार की फैक्टरी के लिए मशीन दिलाने के नाम पर एक दोस्त ने 12 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
शहर के गांधी नगर निवासी वरुण ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसने शुक्रतीर्थ इंडस्ट्रीज के नाम से भोपा-मोरना मार्ग पर केटलफीड (पशु आहार) बनाने की फैक्टरी लगाई है। उसे उनके दोस्त शांति नगर निवासी आनंद पाल ने सस्ती दरों पर मशीनें दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने जीएसटी सहित 20 लाख 15 रुपये की कुटेशन उन्हें दी। विश्वास करते हुए कुटेशन की रकम बैंक ऑफ बड़ौदा के ड्राफ्ट के जरिए बतौर ऋण अदा की गयी। पूछताछ करने पर पता चला कि कुटेशन में गड़बड़ी की गई थी। मशीनों की कीमत बढ़ाकर कुटेशन दी थी। आरोप है कि मशीन दिलाने वाले व्यक्ति ने 12 लाख रुपये की गड़बड़ी की थी। यह रुपये कंपनी से आरोपी ने प्राप्त कर लिए थे। मशीनों की कीमत बहुत कम थी। इस बारे में कहने पर आरोपी ने पहले तो दो माह में 12 लाख रुपये वापस करने का वादा किया। लेकिन बाद में लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। सीओ नई मंडी रुपाली राय ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।

 

एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में बी०बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने पर कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बी०बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन ।
एस. डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बी०बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली सोनल जैन ने 77.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान वरदीप सिंह जिसने 75.57 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रियांशु कृशाली ने 73.42 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अभिभावको व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया।
प्रथम स्थान पर आने वाली सोनल जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। सोनल ने कहा कि एस.डी. मैनेजमेंन्ट में पढ़ाई का अच्छा माहौल है। द्वितीय स्थान पर आने वाले वरदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के अच्छे अनुशासन को दिया। वरदीप सिंह ने कहा कि वह बैंक मेनेंजर बनना चाहता है। तृतीय स्थान पर आने वाले प्रियांशु कृशाली ने कहा कि हम और अधिक मेहनत से पढाई कर आगे प्रथम स्थान प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेगी। इसी के साथ सभी प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं ने सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हमें उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिला।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि डा० संदीप मित्तल जी ने चारों छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते है जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं। आपको अगर सूरज की तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा। किसी के लिए नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं, वह सब सोच सकते है जो हमने कभी नहीं सोचा कि सब कुछ संभव है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, सही समय पर लिया गया निर्णय ही आपके जीवन की रूपरेखा को बदल सकता है और सफलता दिला सकता है। अंत में उन्होंने बी०बी०ए० विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा का उददेश्य प्रगतिशील मनुष्यों का निर्माण करना है, न कि केवल वे जो पूर्णता के पीछे अस्पष्ट रूप से भागते है। यदि आप इसके बारे में सोचते है तो मानव समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकमात्र आवश्यक कारक शिक्षा है। ऐसी हिंदी मोटिवेशनल कोट्स आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मजबूत करते हैं, आपके अंदर की एनर्जी का निर्माण करते है। जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है। इसके अलावा बी०बी०ए० के अन्तिम वर्ष में छात्र/छात्राये भिन्न भिन्न कम्पनियों में जॉब कर रहें है, जिसकी व्यवस्था कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से करायी जाती है।
इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग से डा० संगीता गुप्ता, दीपक गर्ग, मौ० अन्जर, प्राची, पूर्वी संगल, सोनिका, अभिषेक बागला, राहुल शर्मा, श्वेता, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं की सराहना की।

 

‘बाल दिवस’ समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ‘बाल दिवस’ का द0 एस0 डी0 पब्लिक स्कूल में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना जी के द्वारा नेहरू जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने कक्षा के डिस्प्ले बोर्ड की मनमोहक सजावट की। आज विद्यालय की प्रार्थना सभा का आयोजन अध्यापकध्अध्यापिकाओं द्वारा किया गया, जिसमें उनकी अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी बच्चों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या जी ने सभी अध्यापकों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने बच्चों के प्रति नेहरू जी की प्रतिबद्धता को याद दिलाते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं। बच्चों की खुशहाली में ही देश की खुशहाली है। इसी आशीर्वाद के साथ उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

क्लीनिक पर चोरी का प्रयास, कैमरे में चोर हुए कैद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ब्रहमपुरी में आयुर्वेदिक चिकित्सक के क्लीनिक में चोरी का प्रयास हुआ। रात में करीब 12 बजे दो युवकों ने शटर उखाड़ने व ताले तोड़ने का प्रयास किया। दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी है।
शहर के ब्रहमपुरी निवासी बीबी गौतम की घासमंडी से ब्रहमपुरी के रास्ते पर आयुर्वेदिक क्लीनिक है। रात में अपना क्लीनिक बंद कर वह घर चले गए थे। इसके बाद करीब 12 बजे दो युवक उनके क्लीनिक पर पहुंचे और शटर तोड़ने क प्रयास करने लगे। इस दौरान युवकों ने ताला भी तोड़ने का प्रयास किया। सूचना पर डाक्टर बीबी गौतम और उनके पुत्र रवि भूषण गौतम पहुंच गए। युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। रवि भूषण गौतम ने थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने इस षडयंत्र को रचने का आरोप भी लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

मीरापुर। गठबंधन प्रत्याशी श्रीमति सुम्बुल राणा के समर्थन मे आयोजित चुनावी बैठक मे पहुंचे पार्टी नेताओं ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी के समर्थन मे मतदान की अपील की।Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कस्बा ककरौली के अशियाना टाउन पर आयोजित चुनावी सभा मे पहुंचे सांसद हरेन्द्र मलिक ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ चुनावी तैयारी मे जुट जाए। सांसद हरेन्द्र मलिक ने मंच के माध्यम से आहवान किया कि सभी कार्यकर्ता टीम वर्क मे काम करें तथा डोर’ टू डोर कन्वेसिंग का प्रयास करें। ताकि अधिक से अधिक मतदाताओ के बीच हम अपनी बात रख सकें। कार्यक्रम को पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी, ईलम सिंह गुर्जर, सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी ओमवेश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। रैली स्थल पर ग्रामीणो की अच्छी-खासी भीड मौजूद रही। वहीं दूसरी और एन वक्त पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ना आने से समर्थको मे मायूसी छा गई। वहीं इस दौरान सांसद हरेन्द्र मलिक जिलाध्यक्ष जिया चौधरी,मुफ्ती जुलफिकार,विधायक पंकज मलिक मुखिया गुर्जर, राकेश शर्मा,हाजी लियाकत, राजकुमार यादव, प्रमोद त्यागी, श्यामलाल बच्ची सैनी, लियाकत अली, हाजी मूसा, मौलाना नजर, सर्वेन्द्र राठी, मुफ्ती जुलफिकार, मुखिया गुर्जर, हाजी लियाकत, राजकुमार यादव, प्रमोद त्यागी, श्यामलाल बच्ची सैनी, लियाकत अली, हाजी मूसा, प्रवेज प्रधान, स्वामी ओमवेश, मेराजूद्दिन तेवडा, एडवोकेट वसी अंसारी, अजय चौयरमैन भोकरहेड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, रविन्द्र प्रधान, विनोद तेजयान आदि मंच पर मौजूद रहे।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17273 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − seven =

Language