Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह: भारत विकास परिषद्  द्वारा मैंगो पार्टीका आयोजन

मुजफ्फरनगर। स्थानीय ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद् की समृद्धि एवं मंजरी शाखा द्वारा वृक्षारोपण एवं कोरोना वारियर्ससम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर मुख्य अतिथि सी० एम० ओ० मुजफ्फरनगर डॉ० महावीर सिंह फौजदार, राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलिश, क्षेत्रिय मंत्री विनीत सिंघल, प्रान्तीय अध्यक्ष शरद चंद्रा, प्रान्तीय महासचिव डॉ० आर० के० सिंह का स्वागत भारत विकास परिषद च्समृद्धिज् एवं च्मंजरीज् शाखा के अध्यक्ष विनोद संगल, श्रीमती मानसी वर्मा, सचिव अनिल बंसल, श्रीमती स्वीटी बंसल, कोषाध्यक्ष पंकज बंसल, श्रीमती अंजूमित्तल, महिला संयोजिका श्रीमती पूनम वर्मा, प्रतीक्षा माहेश्वएवं विद्यालय के उपाध्यक्ष महेश चंद गर्ग, उपप्रबंधक डॉ० अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, डायरेक्टर डॉ० मनोज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर, हैडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत गुलदस्ता भेट कर किया गया।

इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर माँशारदे के अवाहन के साथ इस मनोहाकार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कोरोना काल के निराशापूर्ण वातावरण को हर्षोल्लास से भरने के लिए शाखा समृद्धिज्एवं मंजरी ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया और समाज के समक्ष एक नई परिभाषा को प्रस्तुत किया कि च्च्मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। कहे कबीर हरि पाईये मन ही कीपरतीतज्ज् अर्थात जीवन में जय और पराजय केवल मन के द्वारा ही सम्भव है।

अत मानव को दृढ़ता के साथ विकट परिस्थितियों का सामना करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक मनमोहक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाजिसमें बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न चित्रों के माध्यम से हम कैसे अपनी पृथ्वी तथा प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखसकते है, इस बात का सन्देशदिया गया।

इसी अवसर पर पर्यावरण को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमेंमार्गदर्शन मुख्य वक्ता अरुण खंडेलवाल जी द्वारा कराया गया। ग्रेन चौम्बर पब्लिक स्कूल की दोनों शाखाओं में टीम च्समृद्धिज् एवं च्मंजरीज् की शाखाद्वारा वृक्षारोपण कराया गया जिसके अंतर्गत लगभग ५०० पौधेलगाने का लक्ष्य हासिल किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर ने अपनी वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार वृक्ष हर मौसम में शीत, ग्रीष्म, वर्षा तथा सर्दी में डटे रहते है।उसी प्रकार मनुष्य को भी हर जटिलपरिस्थिति का सामना, धैर्य और विश्वास के साथ करना चाहिए।

भारत विकास परिषद्  द्वारामैंगो पार्टी(जिसमें कलमी, दशहरी, चौसा, बादामी, तोतापरी, केसर, हिमसागरप्रजातियों के आमों द्वारा रसास्वादन किया गया।

सभा में आए हुए सभी सदस्यों ने इस मैंगोपार्टी का भरपूर आनन्दलिया। अन्त में शाखा के प्रान्तीय संगठन सचिव अनिल प्रकाश एवं नवीन सिंघल जी एवं जिला अध्यक्ष विनोद संगल ने सभा में आए सभी आगंतुओं का आभार व्यक्त किया। इस मनोहाकार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंघल ने किया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =