Muzaffarnagar News: चोरी के अभियोग का किया खुलासा, ०१ ट्रैक्टर-ट्रॉली व अवैध शस्त्र बरामद
भोपा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ चोर अभियुक्तगण को भोकरहेड़ी-सीकरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया ०१ ट्रैक्टर-ट्रॉली व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्तण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय हैकि ०२ मई को वादी श्री सुरेश पुत्र स्व. राजवीर निवासी ग्राम रहकड़ा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर दे अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी किये जाने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु थाना भोपा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने पुलिस चैकिंग ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को भोकरहेड़ी-सीकरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया
उनका ०१ साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ ट्रैक्टर-ट्रॉली व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। थाना भोपा पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण सोनी पुत्र मोहर सिंह निवासी बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी, विनीत पुत्र मोहर सिंह निवासी बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर। फरार अभियुक्त अनिल पुत्र धर्मपाल निवासी पचौण्ड़ा कलां थाना नई मण्ड़ी, मुजफ्फरनगर। पकडे गये शातिरोंके कब्जे से ०१ महेन्द्रा ५७५ डीआई ट्रैक्टर मय ट्रॉली, ०१ तमंचा ३१५ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस, ०१ अवैध चाकू बरामद किया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ०नि० जय सिंह भाटी, योगेश तेवतिया, प्र०उ०नि० आशीष खोखर, आकाश कुमार, है०का० विकास कुमार, थाना भोपा शामिल रहे।
चोरी की घटना का खुलासा होने पर पुलिस का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहकडा से गत सप्ताह घर के बाहर खड़े भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी करने की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को तमंचे समेत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है, जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया।
भाकियू अराजनीतिक के पदाधिकारियों व ट्रैक्टर स्वामी ने थाने पहुंचकर पुलिस टीम का नोटों की माला पहनाकर धन्यवाद किया।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को गांव रहकडा निवासी सुरेश कुमार की रात्रि में घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरों ने चोरी कर लिया था। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की सहायता से ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश कर रही थी। रविवार अलसुबह मुखबिर की सूचना पर भोकरहेडी सीकरी तिराहे से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका तीसरा साथी भाग गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोनी व विनीत निवासीगण बुच्चा बस्ती, थाना पुरकाजी बताया, जबकि फरार साथी का नाम अनिल निवासी पचौण्डा कलां, थाना नई मंडी बताया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली बरामदगी की सूचना पर ट्रैक्टर स्वामी सुरेश व भाकियू अराजनीतिक के जिला उपाध्यक्ष अनुज अहलावत, अतुल अहलावत, जसवंत, सौरभ आदि कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह व उपनिरीक्षक जयसिंह भाटी, रईस खान को नोटों की माला पहनाकर उनका धन्यवाद किया।