समाचार (Muzaffarnagar News)
युवक का शव तालाब में मिला
चरथावल/मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दिन निकलते ही ग्रामीणों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कस्बे के मदनी स्कूल के पीछे बने तालाब में एक युवक का शव लोगों ने पड़ा देखा । मामले में जंगल की आग की तरह खबर फैली तो सैंकड़ों सेंकडो ग्रामीणों की भीड़ मोके पर जुट गई। उधर किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल भी मोके पर पहुंच गई जहां किसी तरह पुलिस ने मृतक के शव् की शिनाख्त के प्रयास किया । यहां घण्टो के अथक प्रयास से मृतक की शिनाख्त चरथावल कसबे के तीरगांन गांव निवासी दलित सुजीत पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 25 के रूप में हुई है मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने पुलिस को बताया की सुजीत चार पाँच दिनों से गायब चल रहा था। उधर मामले में थाना प्रभारी चरथावल का कहना है कि चरथावल कस्बे के मदनी स्कूल के पीछे तालाब में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी मौके पर पुलिस पहुंची और घण्टो शव की शिनाख्त के प्रयास किये बाद में मृतक की शिनाख्त सुजीत पुत्र ज्ञान सिंह के रूप में हुई है जो कस्बे का ही निवासी था । फिलहाल मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू की जा रही है ।
हत्या का किया खुलासाः तीन दबोचे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरीग तेजसिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नंगला मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी, मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थानाक्षेत्र रतनपुरी के अन्तर्गत ग्राम नंगला पिठलोकर मार्ग पर सडक के किनारे एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना थाना रतनपुरी पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना रतनपुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया। मृतक की पहचान ग्राम राजपुर-छाजपुर निवासी राकेश के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया गया। हत्या के उक्त अभियोग का शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना रतनपुरी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नंगला मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी, मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ताहिर पुत्र साबूद्दीन निवासी ग्राम राजपुर-छाजपुर, अनीस पुत्र नूरदीन निवासी ग्राम बिराल, इन्द्रा पत्नि स्व0 राकेश निवासी ग्राम राजपुर-छाजपुर थाना बुढ़ाना, । जिसके कब्जे से आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी, घटना में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट कार (डीएल 3सीबीएल 9200), 01 आधार कार्ड (मृतक की), 01 बैंक पासबुक (मृतक की) बरामद किया। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ताहिर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके मृतक राकेश की पत्नि इन्द्रा से पिछले कई वर्षों से अवैध सम्बन्ध थे। जिसका पता मृतक राकेश को 5-6 माह पूर्व चल गया तथा हमारे सम्बन्धों की चर्चा गांव में भी होने लगी जिसके कारण राकेश ने अपने पत्नी के साथ कई बार मारपीट की तथा मुझे भी धमकी दी। कुछ दिन पहले इन्द्रा ने मुझसे कहा कि मैं अपने पति से काफी परेशान हूं, इसे मरवाकर मेरा पीछा छुड़वा दो। तब हमलोगों ने राकेश की हत्या की योजना बनाई तथा योजनानुसार दिनांक 07 नवम्बर को अपने चचेरे बहनोई अनीस को उसकी स्विफ्ट कार लेकर बुलाया। उसके बाद हमनें राकेश को फोन कर गांव के बाहर बुलाया तथा उसे लेकर बुढ़ाना ले गये। बुढ़ाना में राकेश को शराब पिलायी तथा वही होटल पर खाना खाया। राकेश को ज्यादा नशा होने पर उसे गाडी में आगे सीट पर बैठाया तथा गाडी को लेकर ग्राम नंगला के जंगल में आ गये। वहां हमने आगे बैठे राकेश की प्लास्टिक की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। राकेश के शव को हम लोग सडक किनारे खेत में फैंक कर भाग गये। आज हम पुलिस से बचने के लिये कहीं भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 तेजसिंह, व0उ0नि0 शिवकुमार शर्मा, उ.नि. योगेश तेवतिया, का. हेमन्त कुमार, प्रमोद कुमार, म.का. रश्मि सिंह थाना रतनपुरी शामिल रहे।
क्राइम मीटिंग में दिये एसएसपी ने दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था तथा मीरापुर विधानसभा उपचुनाव हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अवगत कराना है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण, महिला सुरक्षा, कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, चुनाव सेल प्रभारी व जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, अवैध शराब व शस्त्र निर्माण करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस- व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही की जानकारी की गयी।
इसके साथ ही महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र मे चुनाव के दौरान हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर लें। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस बल द्वारा प्रतिदिन केन्द्रीय शस्त्र पुलिसबल के साथ संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जाये तथा अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डर पर केन्द्रीय पुलिस बल के साथ चौकिंग की जाये, संवेदनशील केन्द्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगायी जाये। साथी ही महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदान दिवस से 72 घण्टे पूर्व के लिये माननीय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाये। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को क्षेत्र के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर विधिक कार्यवाही करने, थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने सहित थानाक्षेत्र में शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी आदि अपराधो में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा एन्टी रोमियो स्कवॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूलध्कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओंध्बालिकाओंध्छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकोंध्फरियादियोंध्जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहारध्शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकोंध्फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारियों को डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अंत में महोदय द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को बाजारों, भीड़भाड़ व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने, संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
लाला लाजपतरायजी की प्रतिमा पर वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि दी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा लाला लाजपत राय जी के निर्वाण दिवस पर लाला लाजपत राय चौक पर लाला लाजपतरायजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सुनील सिघंल जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति श्री अशोक अग्रवाल रहे। अध्यक्ष सुनील सिघंल जी ने लाला लाजपतरायजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा लालाजी का सम्पूर्ण जीवन देशसेवा व समाज सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने अपने जीवन में अनेकों स्कूल कालेज आदि की स्थापना की तथा पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कर देश को एक मजबूत वित्त आधार दिया। जो आज भी भारत के अग्रणी बैंकों में है। लालाजी ने पंजाब में आर्य समाज की स्थापना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल मित्तल समीर मित्तल मुनेष सिंघल मामचन्द अग्रवाल आदि वैश्य बंधु उपस्थित रहे।
स्व बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। हिंदू हृदय सम्राट स्व बाला साहब ठाकरे की 12 पुण्य तिथि पर आज शिव सेना संपर्क कार्यालय तहसील मार्केट में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया शिव सेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर एस योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बाल साहब ठाकरे जैसी शख्सियत कभी-कभी जन्म लेती हैं वह वस्तु में हिंदू हृदय सम्राट थे उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी राजनीतिक पद प्राप्त नहीं किया जबकि उनके इशारे के बिना कभी कोई सरकार नहीं बनती थी सरकार का रिमोट उनके हाथ में होता था और वही सही महीना में एक सरकार थे शिव सेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि आज हमें बालासाहेब ठाकरे के आदर्श पर चलते हुए शिवसेना को आगे बढ़ाना है और शिवसेना स्टाइल में ही हिंदू समाज की सेवा करते हुए राष्ट्र हित में आगे बढ़ाना है इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा प जिला अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल राजेश कश्यप संजय गोयल रविन्द्र सैनी आशीष शर्मा हरेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष हिंदू क्रांति सेना सुशील आर्य मोनू प्रेस दीपक उपाध्याय जतिन कुमार मुकेश जैन भारत राजपूत सौरभ राय रामफल अजय कुमार और संदीप कुमार संजय आदि उपस्थित रहे
नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
खतौली। श्री कुंद कुंद जैन पब्लिक स्कूल, डाकघर वाली गली के निकट, लायंस क्लब खतौली द्वारा 64वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लायंस आई हॉस्पिटल, गाजियाबाद की अनुभवी विशेषज्ञों की टीम ने 130 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। इनमें से करीब 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद स्थित अस्पताल ले जाया गया। शिविर का संचालन डॉ रविंद्र कुमार, डॉ अंकुर गोस्वामी और डॉ आनंद सिंह की टीम द्वारा किया गया विशेषज्ञों ने मरीजों की आंखों की समस्याओं की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर के माध्यम से न केवल नेत्र परीक्षण हुआ बल्कि जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन और आगे के उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में खतौली लायंस क्लब के प्रेसिडेंट लायंस राहुल जैन, कोषाध्यक्ष लायंस मनीष जैन, मंत्री लायंस नीरज गुप्ता, ऑडिटर डॉ. अशोक सिंगल, अतुल जैन, विनीत जैन और शुभम जैन सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। क्लब के सदस्यों ने स्थानीय निवासियों को इस पहल के बारे में जागरूक किया और उन्हें शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह शिविर समाजसेवा की दिशा में एक उत्कृष्ट प्रयास था, जिसमें जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र उपचार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे शिविरों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की।
ें खो-खो(पुरुष)टीम ने किया एसडी इंटर कालेज मशानदार प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सनातन धर्म कॉलेज मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खो-खो खेल प्रतियोगिता में पुरुष टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया यह टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आई.आई.एमटी कॉलेज सहारनपुर गई थी जिसमें 07 कॉलेज टीमों ने प्रतिभाग किया सनातन धर्म महाविद्यालय खो-खो पुरुष टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की प्रोफेसर अजयपाल, डॉ. मदनपाल चौहान ,शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. नितिन कुमार सिंह, डॉ. अंशुल शर्मा ,डॉ.नागेंद्र डॉ.संदीप,डॉ कर्मजीत कौर आदि का सहयोग रहा।
भव्य वार्षिक समारोह में दिखाई प्रतिभा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने धूम मचा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक का स्वागत माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती निशांत सिंगल , सलमान सैयद, श्री मती दिव्या भार्गव, श्रीमती सुरभि( जज) श्रीमती मोनिका सिंह (एडीएम) आलोक कुमार, अतुल हसन, सीताराम गौरव आनंद, कीर्ति भूषण जी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात यूकेजी. ब्लू के छात्रों द्वारा गायत्री मंत्र प्रस्तुत किया गया, कक्षा 2 के छात्रों द्वारा ” आई एम माई ऑन हीरो “नृत्य प्रस्तुत किया गया, कक्षा यूकेजी रेड के द्वारा रंगला पंजाब गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। फर्स्ट ए के छात्रों द्वारा “मोबाइल एडिशन” पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, शारदेन कॉयर के छात्रों द्वारा “वंदे मातरम” देशभक्ति गीत एवं “साथ चले हम” गीत प्रस्तुत किया गया, एल के जी रेड क्लास के नन्हे मुन्ने बच्चों ने “मारिया पितासे” नृत्य द्वारा दर्शकों में नई ऊर्जा भर दी। कक्षा 5 स के छात्रों ने हेयर एंड टॉर्टोइज नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आकर्षण “नोबडी’इज परफेक्ट” थीम रहा। जिसके जरिए हमारे बीच कोई भी किसी भी चीज में परफेक्ट नहीं है मंच पर दर्शाया है। छात्रों की इस प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अभिभावको, तथा अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों का उत्साह वर्धन किया।यूकेजी ब्लू के द्वारा “आई एम माधवी” तथा 5बी के छात्रों द्वारा “प्रीटी पिंक पैंथर्स” नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की दूसरी थीम “वाइब्रेंट इंडिया” रखी गई, जिसमें छात्रों के द्वारा मकर संक्रांति, शिवरात्रि ,होली, ईद, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा, दिवाली और कलर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम मंच पर दर्शाए गए। छात्रों ने भिन्न-भिन्न त्योहारों को मनाते हुए भारत को एक सूत्र में बांधा तथा अपनी प्रस्तुति मंच पर दर्शाकर सबको अपनी ओर आकर्षित किया। कक्षा 10 के छात्रों द्वारा “शिव तांडव” कार्यक्रम को मंच पर प्रस्तुत कर विद्यालय के प्रांगण को भक्ति मय बना दिया गया। विद्यार्थियों की वस्त्र सज्जा और रंगों का चुनाव आकर्षक था। प्रांगण एवं मंच की शोभा अति सुंदर भव्य रूप में की गई थी। जिसमें बच्चों के स्वयं निर्मित कला एवं वस्तुओं का संग्रह अद्भुत था। ये अदभुत सौंदर्य शारदेन स्कूल के स्टाफ,अभिभावकों की उच्च स्तरीय सोच समझ एवं रुझान और भव्यता को प्रदर्शित करता है।
प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने अभिभावको व अतिथियों का दिल से स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री रतन लाल एवं श्रीमती शारदा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा 15000 रू० की धनराशि पुरस्कार रूप में प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता को भी मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। शारदेन स्कूल ट्रस्ट की ओर से सभी छात्रों को लगभग साढ़े छः लाख रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी अपने कठिन परिश्रम के द्वारा स्कूल का, अध्यापकों का माता-पिता का नाम रोशन कर सके और अपनी भविष्य में निरंतर प्रयत्न करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक ने कहा कि आजकल के बच्चे इतने अच्छे नंबर लाते हैं कि हैरानी होती है, लेकिन जो बच्चे 99 और 100 नहीं ला पाए उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। उनके लिए बहुत सारी अपॉर्चुनिटी है। मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शारदेन स्कूल के बच्चे बहुत मेहनती हैं, बहुत परिश्रमी है और वह पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। चाहे वह छोटे हों या बड़े, सभी छात्र हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मुझे इस बात का बहुत गर्व है, कि शारदेन स्कूल के मैनेजमेंट ने छात्रों को इतनी सुविधाऐ दी है कि वह हर विभाग में अपनी जगह स्वयं बनाते जा रहे हैं। बच्चे हर क्षेत्र में आगे निकल रहे हैं, मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है, बच्चों ने बहुत मेहनत की है लेकिन इसमें सबसे बड़ा सहयोग स्कूल का और यहां के अध्यापकों का है जो समय-समय पर बच्चों को सदमार्ग दिखाते हैं। मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिली कि मुजफ्फरनगर में शारदेन स्कूल सबसे बेस्ट है क्योंकि यहां के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ावा दिया जाता है। मुख्य अतिथि जी ने कहा कि बच्चों आपको न्यूज पेपर अवश्य पढ़ने चाहिए और संपादकीय को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि उसमें करंट समाचार होते हैं, बच्चों उन्हे पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए। स्कूल प्रबंधक विश्व रतन जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शारदेन स्कूल के विद्यार्थियों की विशेषता है कि वे कहीं भी रहे, किसी भी परिस्थिति में हो, लेकिन अपना लक्ष्य प्राप्त जरूर कर लेंगे। बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए क्योंकि सबसे पहले निरोगी काया का होना ही सौभाग्य की बात होती है।
कार्यक्रम का संचालन केशव आनंद, सीमा हुसैन आश्रया कौशिक और ओजस्वी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।
20 नवम्बर 2024 का दिन (बुद्धवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जनपद के कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेगा
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 हेतु मतदान दिवस को सवेतन अवकाश घोषित किये जाने के सम्बंध में जारी उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ की विज्ञप्ति सख्या-1ध्796699 दिनांक 14 नवम्बर, 2024 में प्राप्त निर्देशों के क्रम में 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 से सम्बंधित जनपद मुजफ्फरनगर में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए दिनांक 20 नवम्बर 2024 दिन (बुद्धवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, जिले के कोषागार तथा उप कोषागार भी दिनांक 20 नवम्बर 2024 दिन (बुद्धवार) को बन्द रहेंगे।
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल, बच्चों का वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, के फायर सेफ्टी, विधुत सुरक्षा को चेक किया गया। विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी। झांसी अग्निकांड के बाद शासन के आदेश पर अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच का अभियान चलाया जा रहा है।
मीरापुर चुनाव को लेकर मंडभ् व्यापारियों ने तीन दिन मंडी बंद का किया विरोध
मुजफ्फरनगर। जनपद में होने जा रहे चुनाव के कारण कारोबार प्रभावित होने को लेकर एक बार फिर से व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम किया है। व्यापारियों ने मीरापुर विधानसभा के उप चुनाव के लिए नवीन मंडी को तीन दिनों के लिब बंद करने के जिला प्रशासन के आदेश को गलत बताते हुए कहा कि यह समय मंडी में गुड के व्यापार का है, इससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, वहीं गुड निर्माताओं को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। मीरांपुर उपचुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुरू तैयारियों के बीच जिला प्रशासन द्वारा मंडी समिति को 19, 20 व 23 नवम्बर यानि तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है, इसे लेकर नवीन मंडी में व्यापार कर रहे व्यापारियों ने प्रशासन के आदेश को गलत करार देते हुए अपना रोष प्रकट किया है। इन व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन के इस निर्णय से व्यापारियों के साथ गुड निर्माताओं को भी तीन दिनों तक अपना माल बेचने व मंडी के व्यापारियों को गुड़ के साथ ही अनाज का कारोबार करने में परेशानी होगी और किसान भी प्रभावित होंगे। नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने तीन दिन नवीन मंडी को बंद कराने के फैसले को गलत करार देते हुए कहा कि प्रशासन को मंडी बंद कराने के बजाये वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि मंडी समिति में 19, 20 नवम्बर को गेट नंबर 4 पर अपनी व्यवस्था बनाकर एक बेरिकेडिंग करके एक साइड कार्य संपन्न कराने का सुझाव भी दिया, ताकि सम्पूर्ण मंडी को बंद करना न पड़े। वहीं उन्होंने 23 नवम्बर काउंटिंग वाले दिन मंडी समिति बंद करें, उसमें व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
12वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी की 12वीं पुण्यतिथि पर क्रांतिसेना कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में क्रांतिसेना कार्यकर्ताओं व शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बाला साहब को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहां की पश्चिम उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में आज स्वर्गीय बाला साहब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी ने जीवन भर हिंदुत्व की मजबूती वह हिंदुओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये, उनके बताएं रास्ते पर आज भी देश के करोडो नौजवान चल रहे हैं उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे जैसा महान व्यक्तित्व हिंदू समाज के लिए हमेशा जीवित रहेगा, उन्होंने हिन्दू नौजवानो को हिंदुत्व के साथ साथ जनहित और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया, श्रद्धांजलि सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने किया, श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला प्रमुख आनंद प्रकाश गोयल शिवसेना महानगर अध्यक्ष ओंकार पंडित, पूनम अग्रवाल शालू चौधरी , अनुज चौधरी संजीव वर्मा नरेंद्र ठाकुर अमित गुप्ता सोनू पालीवाल चेतन देव राजन वर्मा विश्वकर्मा भुवन मिश्रा कंचन बाटला, ललित रूबेला उज्ज्वल पंडित राजेंद्र तायल, राजेश अरोड़ा प्रदीप जैन अरविंद कौशिक हैम कुमार कश्यप, ऋतिक प्रजापति, विकास चौहान शालिनी अग्रवाल सरिता शर्मा रेनू अग्रवाल, मिथिलेश गिरी, सविता गौतम, मीनू शर्मा, अनिल कुमार शामिल रहे.
बंद रहेगी शराब की दुकाने
मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए नियत मतदान दिवस दिनांक 20.11.2024 (बुधवार) को मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस दिनांक 23.11.2024 (शनिवार) को लोक शान्ति बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक मतदान कराये जाने के उद्देश्य से आबकारी दुकानों की बन्दी एवं मादक वस्तुओं के उपभोग को प्रतिबन्धित/नियंत्रित करने हेतु संगत नियमावली एवं लाइसेंस शर्तों के अधीन मद्य निषेद्य (क्तल क्ंल) लागू करने एवं अवैध मदिरा की तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
अतः उपरोक्त के क्रम में 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से मैं, उमेश मिश्रा, जिला मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरनगर आबकारी अधिनियम की धारा 59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 16-मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित एवं उसकी सीमा से चारो ओर 08 कि०मी० की दूरी तक स्थित आबकारी अनुज्ञापनो को दिनांक 18.11.2024 की सांय 05.00 बजे से 20.11.2024 को मतदान समाप्त होने तक तथा मतगणना के दिन दिनांक 23.11.2024 को मतगणना समाप्त होने तक मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति, कूकडा, मुजफ्फरनगर के चारो ओर 08 कि०मी० दूरी तक स्थित आबकारी के समस्त थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप के फुटकर अनुज्ञापन तथा सी.एल.-2, एफ.एल.-2ध्2बी, भांग के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन, एफ.एल.-6ध्7 बार अनुज्ञापन तथा एफ.एल.-16ध्17, एफ.एल.-39ध्40ध्41 एवं एम.ए.-2 व 4 अनुज्ञापनो को बन्द रखने का आदेश देता हूँ। बन्दी की अवधि में व्यक्तिगत रूप से पास में रखी जाने वाली मादक वस्तुओं की सीमा को भी कड़ाई से नियंत्रित किया जाये। इस बन्दी की अवधि के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।
प्रचार के आखिरी दिन जयंत चौधरी, अखिलेश यादव, ओवैसी व चन्द्रशेखर दिखायेंगे दमखम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार अभियान के आखिरी दिन दिग्गज नेता जनपद के सियासी पारे को गरम करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव,रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी के रोड शो व असदुदीन ओवैसी तथा आसपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर की चुनावी सभा से मीरापुर क्षेत्र में जबरदस्त राजनैतिक माहौल देखने को मिलेगा। प्रत्याशी समर्थन अपने नेताओं के रोड शो की सफलता के लिए पूरी मशक्कत के साथ जनसम्पर्क मे लगे हे।
मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का चुनाव प्रचार अभियान 18 नवम्बर 2024 की शाम 6 बजे थम जायेगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिग्गज नेता मीरापुर क्षेत्र मे रहेंगे। सभी दलों के शीर्ष नेताओें की बैठकों तथा प्रचार अभियान के कारण सोमवार को मीरापुर क्षेत्र मे सियासी पारा चढा रहेगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 नवम्बर दिन सोमवार को मीरापुर क्षेत्र मे रोड शो करेंगे। उम्मीद है कि अखिलेश यादव के रोड शो की शुरूआत दोपहर करीब 12 बजे जोली से होगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जोली, भोपा, सीकरी, भोकरहेडी, मोरना, ककरौली, सिकन्दरपुर, मीरापुर कस्बे मे रोड शो करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, पूर्व सांसद कादिर राणा आदि वरिष्ठ नेता रोड शो की तैयारियो मे लगे हुए हैं।
भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक श्रीमति मिथलेशपाल के समर्थन मे रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी जयन्त चौधरी क्षेत्र के कई गांवो मे रोड शो करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जयन्त चौधरी अपने रोड शो की शुरूआत सुबह करीब 10 बजे गांव मनफोडा से करेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मनफोडा, नूनीखेडा, कुतुबपुर, कासमपुर खोला, गंगदासपुर, बेहडासादात, मोरना, भोपा मे रोड शो करेंगे। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, अजित राठी, प्रभात तोमर आदि पार्टी नेता तैयारियो मे जुटे हैं। सोमवार को चुनावी कार्यक्रमो की कडी में ए.आई.एम.आई.एम अध्यक्ष बैरीस्टर असदुदीन ओवैसी पार्टी प्रत्याशी अरशद राणा के पक्ष में दोपहर करीब 12 बजे ककरौली बस स्टैण्ड के समीप चुनावी सभा किया जाना प्रस्तावित है। पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान कासमी सहित पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी अपने नेता की रैली की सफलता हेतु तैयारियो मे लगे हुए हैं। आसपा प्रत्याशी जाहिद अली के समर्थन मे आसपा अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चन्द्रशेखर का मीरांपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर चुनावी कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके चलते करीब 11 बजे गांव कुतुबपुर में गुर्जर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। जिसके पश्चात दोपहर करीब एक बजे कस्बा मीरापुर स्थित सुहाना बैंकट हॉल मे कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात आसपा अध्यक्ष कस्बा मीरापुर में थाना मीरापुर से मेन बाजार तक पैदल मार्च करेंगे। आसपा जिलाध्यक्ष बबलू चौधरी सहित पार्टी नेता तैयारियो मे लगे हैं।
गठबंधन प्रत्याशी मिथलेशपाल के पक्ष मे विधायक मदन भैया ने किया जनसम्पर्क
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मीरापुर विधानसभा उपचुनाव मे विभिन्न गांवो का जनसम्पर्क करते हुए खतौली विधायक मदन भैया ने सभी से एकजुट होकर गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल को विजयी बनाने की अपील की।
ककरौली क्षेत्र के गांव खरपोड मे आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी ने एक संघर्षशील एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी मिथलेश पाल को आपके बीच भेजा है। प्रत्याशी मिथलेश पाल पूर्व मे भी आपके क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। उन्होने अपने पूर्व कार्यकाल मे भारी विकास कार्य कराये जो अलग-अलग गांव मे लगे पत्थरो से दिखाई देते हैं। मदन भैया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी योगी आदित्यनाथ की सरकार बिना किसी भेदभाव के देशवासियों की सेवा कर रही है। आयुष्मान कार्ड, आवास, निशुल्क राशन के अलावा भी किसान और मजदूरों के लिए योजना चलाई जा रही हैं। जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। सरकार वर्तमान मे सोलर उर्जा लगवा रही है। ताकि बिजली की बचत हो सके। उन्होने कहा कि विपक्षी पार्टी केवल हवा हवाई है तथा धरातल पर उनका काम कहीं दिखाई नही देता है। मदन भैया ने कहा कि उन्होने खतौली क्षेत्र मे विभिन्न गांवो मे विकास कार्य कराये हैं और कुछ लगातार चल रहे हैं। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि सर्वसमाज गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल को जयन्त चौधरी और योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करें। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमानागर ने कहा कि मिथलेश पाल आपनी परिचित प्रत्याशी हैं। क्षेत्र के विकास के लिए मिथलेश पाल को विजयी बनाए। चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी मिथलेश पाल ने कहा कि उन्होने पहले भी क्षेत्र मे भरपूर विकास कार्य कराये है। यदि उन्हे सेवा का अवसर मिला तो वे क्षेत्र का विकास करायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि आप सब मतदान के दिन हैण्डपम्प का बटन दबाकर जयन्त चौधरी के हाथों को मजबूत करें।
विधायक मदन भैया ने गांव सिकन्दरपुर, गंगदासपुर, कासोपुर, कटिया, जडवड मे भी चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। जहां ग्रामीणो ने आश्वस्त किया कि वे गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल को वोट देकर जितायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मवीर सिंह प्रधान ने की तथा संचालन हेमसिंह व सरवर सिह ने किया। कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, अशोक बालियान एडवोकेट, मेनपाल सिंह, योगेश गुर्जर, डा.रविन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिंह, राजीव चेयरमैन आदि मौजूद रहे।
एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी को डा0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा जोनल लेवल-इन्टर टैक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेन्ट एंड टैक्किनल फेस्ट 2024-25 के आयोजन के लिये चुना गया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जानसठ रोड स्थित एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर को दिनांक 27 व 28 नवम्बर 2024 को डा0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली दो दिवसीय जोनल लेवल-इन्टर टैक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेन्ट एंड टैक्किनल फेस्ट 2024-25 हेतु चुना गया। सचिव-श्री अनुभव कुमार ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय को धन्वाद ज्ञापित करते हुये कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिये गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले जोनल लेवल टैक्किनल फेस्ट 2024-25 के लिये उ0प्र0 के 10 जिलों अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल व शामली का जोनल सेन्टर एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर को बनाया गया है। इससे संस्थान की गुणवत्ता व उत्कृष्टता सिद्ध होती है। उन्होने कहा कि इस फेस्ट में दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थाओं के 10 जिलों के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। उन्होने दो दिवसीय फेस्ट में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में बताते हुये कहा कि दिनांक 27.11.2024 को फेस्ट का शुभारंभ किया जायेगा। प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में रोबो रेस, रोबो वार, रोबो सूमो चौलेन्ज, ड्रोन फ्लाइंग चौलेन्ज, जंकयार्ड वार, टरबो एआई चौलेन्ज व बिजनेस प्लान चौलेज का आयोजन किया जायेगा और दूसरे दिन एडवरटाइजमेन्ट मेकिंग कम्प्टीशन, इनो क्वेस्ट, इनो शोकेस, बेस्ट शाट आन द स्पाट, डिबेट व डिक्लेमेशन आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। इस तरह की प्रतियोगिताऐं छात्रध्छात्राओं की प्रतिभा को निखारती है तथा उन्हे नवीन टैक्नोलोजी की जानकारी प्रदान करने में सहायक होती है। प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को ट्राफी, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।