समाचार (Muzaffarnagar News)
किसानो का 23 करोड़ 88 लाख का गन्ना भुगतान किया
मंसूरपुर/मुजफ्फरनगर। जनपद की अग्रणी शुगर मिल में शामिल धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मिल ने 13 से 20 नवम्बर 2024 तक खरीदे गये गन्ने का 23 करोड़ 88 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। जो शीघ्र ही समितियों के माध्यम से किसानों के खाते में पहुँच जायेगा उन्होंने क्षेत्र के किसान भाइयों से साफ-सुधरा व ताजा गन्ना सप्लाई करने की अपील की है।
दो शातिर वारंटी दबोचे
सिखेडा। थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 02 वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तार किये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदया नई मण्डी मु0नगर के पर्यवेक्षण/कुशल नेतृत्व में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अभियुक्त गण- राकेश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमकैलाश निवासी ग्राम भन्डूरा थाना सिखेडा मु0नगर व रामकुमार उर्फ संजय उर्फ बबलू पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम फहीमपुर थाना सिखेडा जिला मु0नगर को गिरफ्तार किया गया। नाम पता गिरफ्तार राकेश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमकैलाश निवासी ग्राम भन्डूरा थाना सिखेडा जिला मु0नगर, रामकुमार उर्फ संजय उर्फ बबलू पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम फहीमपुर थाना सिखेडा जिला मु0नगर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, भुवनेश्वर शर्मा, अनुराग जादौन, है0का0 प्रमोद कुमार, का0 अरूण कुमार, अमित कुमार, मोहित कुमार शामिल रहे।
तेज आवाज निकालने वाली बुलेट को किया सीज
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सुबह सवेरे बुलेट सवार तीन छात्रो के उत्पात से लोग दहसत में आ गए यहां नई मण्डी इलाके में सुबह सवेरे स्कूली छात्र बुलेट मोटर साईकिल से पटाखा व् गोली जैसी भयानक आवाजे निकालकर लोगों को खासा परेशान कर रहे थे। किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर मोके पर बुलवा बुलेट सवारों के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा तो बुलेट सवार पुलिस को देख मोके से फरार होने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए बुलेट सवार छात्र निवासी ग्राम लैवाश थाना भोपा मुजफ्फरनगर को थाम लिया। आरोप है की उक्त युवक अपने तीन साथियों के साथ कुकड़ा मंडी इलाके में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ते हुए लोगों में दहशत बनाकर भाग रहे थे। यहां नई मण्डी थाना पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए मोके से भाग रहे बुलेट सवारों को पकड़ लिया और उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को डट ।ब्ज् की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर थाना नई मंडी भिजवा दी है यहाँ आस पास के रहने वाले स्थानीय दुकानदारों सहित राहगीरों ने नई मण्डी पुलिस की इस कार्यवाही की जहां भूरी भूरी प्रशंसा की तो व्ही ऐसे छात्रों के माता पिता को भी आगाह किया की कम से कम वे लोग यह तो देख ले की अपने लाडलों को किस तरह के वाहन दे रहे है जो लोगो की जान को भी शहर में आकर आफत ने डाल रहे है।
दो शातिर चोरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये 08 बैटरी, सोलर कन्ट्रोलर तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद। जनपद में शातिर चोरध्लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बैटरी चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर दौराने पुलिस चौकिंग ग्राम सादपुर रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 08 बैटरी, 01 सोलर कन्ट्रोलर, 01 सोलर कन्ट्रोलर मदरबोर्ड, 01 छोटा ट्रांसफार्मर व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 25/26 की रात्रि में थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत 01 जेनरेटर से 02 बैटरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत किया गया था। उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम सादपुर मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की 01 गाड़ी में सवार कुछ लोग चोरी की बैटरी के साथ आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात् 01 कार आती हुई दिखाई दी जिसे चौकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु कारसवार पुलिस टीम को देखकर कार से उतरकर ईंख के खेतों में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा ईंख के खेतों में भागने वाले अभियुक्तगण का पीछा किया गया तथा आवश्यक बल प्रयोग कर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके 01 साथी ईंख की खड़ी फसल व अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 08 बैटरी, 01 सोलर कन्ट्रोलर, 01 सोलर कन्ट्रोलर मदरबोर्ड, 01 छोटा ट्रांसफार्मर व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली गर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जयवीर निवासी मौहल्ला जयपुरी थाना मोदीनगर, गाजियाबाद, नितिन उर्फ हरिओम इन्द्रपाल निवासी ग्राम मसौता थाना मसूरी, गाजियाबाद। फरार अभियुक्तगण गोपाल उर्फ रोहित निवासी मेरठ, कपिल निवासी मेरठ। जिसके कब्जे से 08 चोरी के बैटरे, 01 सोलर कन्ट्रोलर, 01 सोलर कन्ट्रोलर मदरबोर्ड, 01 तांबे का छोटा ट्रान्सफार्मर, 01 फॉक्सवैगन वेन्टो कार यूपी 14 बीजे 4083 (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, उ.नि. नितिन कुमार, शशि कपूर, का. राजू सिंह, रहीश आजम थाना कोतवाली नगर शामिल रहे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है तथा अन्य अभियुक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
मेधावियों ने किया मुजफ्फरनगर का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। बरेली के आई एम ए ऑडिटॉरीयम में नौवी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन। उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स संघ व बरेली डान्स स्पोर्ट्स संघ के माध्यम से की जा रहा है। बरेली संघ की अध्यक्षा मंदीप कौर व सचिव आशीष मिश्रा मुख्य आयोजन कर्ता ने बताया की प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर , सहारनपुर, शामली, बिजनोर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बुदाऊँ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा मण्डल, अयोध्या मण्डल, प्रयाग राज मण्डल, बरेली मण्डल प्रतियोगिता को जीतकर लगभग 150 से अधिक सिंगिंग व डान्स खिलाड़ी भागीदारी की जिसमें मुजफ्फरनगर के 23 सिंगिंग व डांस खिलाड़ी भागीदारी करते हुए 6 गोल्ड मेडल 13 सिल्वर मेडल व 4 ब्रोंज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया । विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है कामाख्या प्रथम,दिशा ग्रोवर प्रथम,हिया साहनी प्रथम,वैनवी शर्मा प्रथम,हिमांशी प्रथम ,आराध्या प्रथम, आराध्या दितीय,यशश्वी दितीय,रोनक दितीय,माही दितीय, नितिका दितीय,,कशिश दितीय,अनन्या दितीय,मीनाक्षी दितीय,एकता शर्मा दितीय,देविका दितीय,परिधि दितीय,आराध्या दितीय,आरना दितीय,कौशिकी तृतीय,शानवी शर्मा तृतीय,अदिति तृतीय,शानाया तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त नृत्य कलाकार अमन राघव, विशा चौधरी, तान्या सिंघल, देवेंद्र ढींगरा, आदित्य भट्ट, गायक कलाकार विक्रम ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरू द्वीप प्रज्वलन करने के गणेश वंदना की मनमोहक नृत्य से की द्य अतिथि रूप में विभिन्न जिले के पद अधिकारी मुजफ्फरनगर सचिव व उत्तर प्रदेश संघ के आयोजन सचिव मोहन अरोरा, सहारनपुर से मनीष चावला, मुरादाबाद संघ उपाध्यक्ष निशान्त कुमार, सचिव राजकुमार, मेरठ संघ अध्यक्ष सीमा गर्ग, वाराणसी संघ सचिव गौरव शर्मा, लखनऊ संघ सचिव सौम्या वर्मा, गौतमबुद्ध नगर सचिव श्रेया मंगल, बुदाऊँ सचिव देवेंद्र, रामपुर संघ से हर्षित, आगरा मण्डल मथुरा संघ से भावना शर्मा, लोकवर्धन भाटिया आदि उपस्थित रहे । कल रविवार सीनियर वर्ग के डांस व सिंगिंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जो भी प्रतिभागी विजेता बना है उनका चयन गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के विजेता कलाकार खिलाड़ी अपने -२ राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश टीम राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के बाद अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित होने का मौका प्राप्त करेंगी ।
चेयरपर्सन ने मंगलवार को किया वार्ड 37 गांधी कालोनी का औचक निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद सफाई नायक-कर्मियों का वेतन रोका
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगरपालिका परिषद् में कार्य के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अब चेयरपर्सन निकल पड़ी हैं। उनके द्वारा कम्पनी बाग के उपरांत मंगलवार को वार्ड संख्या 37 के अन्तर्गत गांधी कालोनी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर सफाई व्यवस्था का हाल जानने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने जहां क्षेत्रीय सभासद से चर्चा की तो वहीं लोगों से मिलकर भी सफाई व्यवस्था को लेकर बात कर उनकी समस्या जानने का प्रयास किया। यहां पहुंचने के बाद चेयरपर्सन को सफाई नायक और सफाई कर्मचारी नदारद मिले, तो उन्होंने इसे लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए वेतन रोकने के निर्देश के साथ ही जवाब तलब किया है।
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पिछले दिनों सभी वार्डों का औचक निरीक्षण करने की बात कही थी। इसी कड़ी में मंगलवार को वो सवेरे वार्ड 37 गांधी कालौनी पहुंची। पालिका सभासद, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और पालिका के अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। वार्ड सभासद अमित पटपटिया ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात चेयरपर्सन ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले वार्ड में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के लिए रजिस्टर मंगाया और हाजिरी ली। यहां पर सात सफाई कर्मचारी गैर हाजिर मिले तो चेयरपर्सन ने अपने हाथ से रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति दर्ज की। सफाई नायक विकास कुमार भी अपनी ड्यूटी से नदारद पाये गये। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को करीब आधा घंटे तक उनका वार्ड में हाजिरी स्थल पर इंतजार करना पड़ा। इसको लेकर चेयरपर्सन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई नायक को चेतावनी दी और उनके वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी ईओ को दिये गये। यहां पर चेयरपर्सन ने स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की और वार्ड में सफाई, पथ प्रकाश, सड़क, पेयजलापूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्था को लेकर चर्चा की। यहां पर उषा, डॉ. लाम्बा आदि ने उनको बताया कि गलियों में कई कई दिनों तक सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं। इससे गन्दगी बनी रहती है। मौके पर ही निर्देश दिए गए कि सफाई कार्य नियमित रूप से होना चाहिए, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा औचक निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। आज वार्ड 37 में भ्रमण किया गया। इस दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो उनका एक दिन का वेतन काटने और सफाई नायक का वेतन रोकने के निर्देश दिए गये हैं। स्पष्टीकरण मांगा गया है। सफाई कार्य और ड्यूटी से कोई समझौता नहीं होगा। हमारा मकसद किसी को दंडित करना या उत्पीड़न करना नहीं है, बल्कि हम अपने पालिका परिवार के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं। जो काम नहीं करेगा, उसको दंड भी भुगतना होगा। सफाई नायकों को निर्देश दिये हैं कि सफाई कर्मचारियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य वितरण किया जाये। निरीक्षण के दौरान सभासद कुसुमलता पाल, अमित पटपटिया, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत, सभासद पति विकल्प जैन, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।
बैठक बुलाकर सफाई नायकों के कसे पेंच, हर रोज होगा निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने निरीक्षण के उपरांत दोपहर बाद पालिका सभाकक्ष में सभी 55 वार्डों में कार्यरत सफाई नायकों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 शुरू होने जा रहा है। हम सभी को मिलकर स्वच्छता के पैमाने पर शहर को निखारना है। सभी मिलकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सफाई व्यवस्था के लिए कार्य करें। मीटिंग में बताया कि वो रोजाना आठ बजे वार्ड के औचक निरीक्षण पर प्रतिदिन निकलेंगी। इस दौरान वार्डों में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ली जायेगी। कर्मचारी अपनी निर्धारित यूनीफार्म में मिलें। जो लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ गंभीर कार्यवाही से भी हम पीछे नहीं हटेंगे। कर्मचारियों के हितों के लिए हम संवेदनशील हैं और उनके साथ हैं, लेकिन यह साथ शहरवासियों के हितों के समझौते पर नहीं होगा। उन्होंने सफाई नायकों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति गन्दगी या कूड़ा फैलाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही करें। कर्मचारियों की सूची बनाकर उनको वार्ड में आपसी समन्वय के साथ कार्य का वितरण करें, गलियों को दिनों के अनुसार बांटकर काम कराया जाये, यह शिकायत न मिले कि किसी गली में कर्मचारी जाते ही नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और नगर स्वास्स्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को भी पूरी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
खालापार पुलिस ने शातिर वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज गया । अभियुक्त साकिर पुत्र सईद नि0 द0खालापार थाना खालापार जनपद मु0नगर। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम, है. का. मौ. वकार, का. यश कुमार शामिल रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट को सर्व विकलांग कल्याण समिति ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। सर्व विकलांग कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को एक ज्ञापन सौंप कर समस्याआें के निराकरण की मांग की।
कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सर्व विकलांग समिति के पदाधिकारियों ने कचहरी प्रांगण मे एकत्रित हो अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया तथा विकलांगो की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को एक ज्ञापन सौंपा।
पूछताछ के लिए दबोचा
तितावी। पिछले दो दिन से लापता चल रहे शिक्षक योगेश पुत्र महिपाल का शव बरामद करने के साथ पुलिस ने एक हत्यारोपी को भी हिरासत मे ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ मे जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के गांव अटाली निवासी शिक्षक योगेश पुत्र महिपाल गांव अमीरनगर के रास्ते से अपहरण हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस सम्बन्ध मे ंअपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पडताल व भागदौड शुरू की। पुलिस ने लापता चल रहे शिक्षक योगेश पुत्र महिपाल का शव चरथावल क्षेत्र रसूलपुर और कछौली के बीच नाले के समीप बरामद करने के साथ एक हत्यारोपी चरथावल क्षेत्र निवासी परमजीत को हिरासत मे लेते हुए उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद इस सम्बन्ध मे अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी।
पैदल गश्त कर चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अन्यावश्यक रूप से खड़ेध्घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस कार्यालय में मौजूद समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में मौजूद समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। पुलिस कार्यालय स्थित आगुन्तक कक्ष में प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। तदोपरान्त प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर, स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय आदि शाखाओं के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा सभी शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने, कार्यालय रिकॉर्ड को दुरस्त रखने तथा समस्त सूचनाओं को समय से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
अम्बेडकर भवन बनाने की मांग
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल के समीप पिछले करीब 50 साल से पडी जमीन के मामले को लेकर मौहल्ला रैदासपुरी निवासियो ने पालिका में ज्ञापन सौंपा। आज दोपहर के वक्त टाउन हॉल पहुंचे मौहल्ला रैदासपुरी के लोगों ने आर्यपुरी में पिछले करीब 50 साल से पडी जमीन पर अंबेडकर भवन बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। इस दौरान कई मौहल्लावासी मौजूद रहे।
लापता युवक की बरामदगी की गुहार
मुजफ्फरनगर। पिछले करीब 15 दिनो से लापता युवक की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर कचहरी पहुंचे ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जानसठ क्षेत्र के गांव ढांसरी निवासी युवक विक्की पुत्र भागमल के परिजनों का कहना है कि युवक विक्की 15 दिन से लापता चल रहा है। जबकि पुलिस ने विक्की की टूटी फूटी मोटर साईकिल बरामद कर ली है। परन्तु लापता चल रहे युवक विक्की का कहीं कोई सुराग नही लग रहा है। दर्जनो ग्रामीणो ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से युवक की सकुशल बरामदगी की मांग की है।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता से प्रमुख समाजसेवी को मिला मार्गदर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं संघ के घटक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ. इन्द्रेश कुमार से राष्ट्रवाद और हिन्दुस्तान की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ. इन्द्रेश कुमार के द्वारा देश भर के कुछ प्रमुख समाजसेवियों को दिल्ली के पहाड़गंज स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया था। उनको भी डॉ. इन्द्रेश कुमार की ओर से व्यक्तिगत निमंत्रण प्राप्त हुआ। वो संस्था के राष्ट्रीय महासचिव ध्मेरठ प्रान्त सयोंजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के फैजुर रहमान के साथ डॉ सफीना प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय इस मीटिंग में शामिल हुए। जहां डॉ. इन्द्रेश कुमार ने उनको अपना आशीर्वाद देते हुए उनसे चर्चा के दौरान समाज और राष्ट्रवाद के प्रति सामाजिक एकता के लिए किए जा रहे उनके कार्यों की सराहना भी की। इस बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सयोंजक और संघ के अनुषांगिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में देश में एकता और सामाजिक सद्भावन के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी संगठनों से समन्वय बनाकर लोगों के बीच कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आह्नान किया गया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस मीटिंग में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इन्द्रेश कुमार से मिला मार्गदर्शन उनके लिए अमूल्य उपहार सरीखा है।
उनके द्वारा देश में हिन्दू मुस्लिम गठजोड़ को मजबूत बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया गया है। उनके कार्य और आदर्श हमारी प्रेरणा हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम सामाजिक एकता और भाईचारे के लिए अपने कार्यों ओर प्रयासों को और भी अधिक मजबूती तथा संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाने का काम करें।
जैन एकता मंच चलायेगा हर घर पचरंगा अभियान
नववर्ष से पूर्व हर घर पर होगा जैन पचरंगा झंडाः गौरव जैन
मुजफ्फरनगर। आज से लगभग पचास वर्षों पूर्व गुरुजनों की प्रेरणा से जैन समाज को मिला था पचरंगा ध्वज जिसके पांचों रंग पंचपरमेष्ठी का संदेश देते हैं हर-घर पचरंगा अभियान 5 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा। गौरतलब है कि जैन धर्म को प्रदर्शित करने वाला झंडा पूर्व में भगवा रंग का था परंतु आज से लगभग पचास साल पूर्व झंडे में परिवर्तन कर पचरंगी कर दिया गया था उक्त झंडे के यह पांच रंग पंच परमेष्ठी का प्रतीक बताये गये हैं व जैन श्रद्धालुओं में इस झंडे के प्रति अगाध आस्था है सर्वसम्मति से जैन एकता मंच रजि. ने तय किया है कि 1 जनवरी 2025 अर्थात नववर्ष से पूर्व हर जैन धर्मावलम्बी के निवास स्थान व हर धर्मस्थल व प्रतिष्ठान पर जैन पचरंगा ध्वज फहराया जायेगा
जैन एकता मंच(रजि.) युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि सभी जैन बन्धु अपने अपने घर पर पचरंगा ध्वज 31 दिसम्बर से पूर्व ही लगा लें व अपने आसपास भी जैन घरों-धर्म स्थलों-प्रतिष्ठानों पर भी जैन ध्वज लगाया जाना तय अवशय करें साथ ही पचरंगे ध्वज के साथ अपना फोटो खींच कर सोशल मीडिया में भी अवशय शेयर करें ताकि समस्त जैन बन्धुओ में उक्त कार्यक्रम के तहत प्रेरणा प्राप्त हो व हर-घर पचरंगा की सोच सफल हो सके।
भाजपा कूकड़ा मंडल संगठन चुनाव कार्यशाला सम्पन्न
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय जनता पार्टी कूकड़ा मंडल की संगठन चुनाव कार्यशाला मंडल अध्यक्ष हरेंद्रपाल की अध्यक्षता में गांव मखियाली में सम्पन्न हुई कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हरीश गोयल ने किया। कूकड़ा मंडल के चुनाव अधिकारी जितेंद्र त्यागी(पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बुढ़ाना)ने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन पर्व का महत्व समझाया उनको बताया कि पार्टी में बूथ अध्यक्ष का चुनाव भी कार्यकर्ता स्वयं करते है जिला चुनाव अधिकारी के द्वारा कूकड़ा मंडल के सभी 10 सेक्टरों के लिए बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गईं उनको उनके कार्य को करने के लिए जिम्मेदारी दी गई, मंडल चुनाव अधिकारी ने बताया कि पार्टी का कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता पार्टी संगठन के लिए अपना नाम दे सकता हैं इस कार्यशाला में पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, ओमसिंह तोमर चेयरमैन सहकारी समिति, अमित शास्त्री, प्रवेश भार्गव, गौरव मित्तल, सुधीर आर्य, अमीर अब्बास जैदी, अंकित कुमार, ऋषिराम सैनी, किरणपाल पंवार, सुनील प्रधान चांदपुर, देवेंद्र कश्यप, प्रशांत गौतम सभासद, प्रियांक गुप्ता सभासद, ललित कुमार सभासद, देवेंद्र गौतम, इमरान अंसारी सदस्य जिला पंचायत, सेक्टरों के चुनाव अधिकारी रोहित तायल, राधे वर्मा, अनुज पंचारिया, आशुतोष वर्मा, अरुण बाल्मीकि, शलभ गर्ग, नितिन गर्ग, राहुल शर्मा, हिमांशु शर्मा, विजय प्रजापति सहित बड़ी संख्या में मंडल में कार्यकर्ता मौजूद रहे ं।
निशुल्क कैंप का हुआ आयोजन
मीरापुर। श्री लाल सुक्खन लाल कन्या इंटर कॉलेज खतौली रोड़ के क्रीडा स्थल में श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड मीरापुर के द्वारा अपनी समिति के सभी स्वर्गीय सदस्यों की स्मृति में एक विशाल आंखों के निशुल्क कैंप का आयोजन जनपद गाजियाबाद की वरदान सेवा संस्थान के सहयोग से किया गया।आंखों के इस विशाल निशुल्क कैंप का उद्धघाटन कैंम्प के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध युवा समाजसेवी एवं चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के द्वारा फीता काटकर किया गया।कैम्प में मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच की गई।और मोतियाबिंद के मरीजों का वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद के द्वारा निशुल्क आपरेशन किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशु तायल को श्रीरामलीला समिति रजिस्टर्ड मीरापुर के पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि विशु तायल के द्वारा कालेज प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
खिलौने की दुकान में आग से नुकसान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खिलौने की दुकान मे भंयकर आग लगने से हडकम्प मच गया। दिन निकलने के साथ हुई इस घटना से हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज वाली गली में स्थित मोहित नामक व्यापारी का खिलौनो का बडा कारोबार है। बताया जाता है कि आज सुबह अज्ञात कारणो के चलते खिलोनो की दुकान मे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घनी बस्ती के बीच खिलौनो की दुकान मे आग लगने से हडकम्प मच गया। पडौसियों सहित दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आग की लपटो को देख सर्राफा बाजार, पचदरा आदि के व्यापारी भी मौके पर आ गए। नागरिकों की सूचना पर पुलिस तथा दमकल विभाग की 3-4 गाडियां मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर कई घन्टे के बाद आग पर काबू पाया। अनुमान है कि इस हादसे मे अच्छा-खासा नुकसान हुआ है। जिसकी अपनी पूरी जानकारी नही मिल सकी है।
फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज के ललित कला संकाय में गेट टूगदर पार्टी (फ्रेशर एवं फेयरवेल) का आयोजन किया गया। जिसमें बी0एफ0ए0 एवं एम0एफ0ए0 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत तथा बी0एफ0ए0 अन्तिम वर्ष एवं एम0एफ0ए0 अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्जवलित कर की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आरंभ में प्रथम वर्ष की छात्रा नीशू रानी ने गणेश वंदना पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों अक्षरा, कृष्णा, मानसी देवी, काजल, पलक, नेहा, प्रियांशी, अलिना, महिमा, द्वितीय वर्ष रचना, तृतीय वर्ष तनिशा, श्रुति त्यागी, एम0एफ0ए0 मुक्ता सैनी द्वारा युगल नृत्य इसी प्रकार सामूहिक नृत्य में वेस्टर्न ग्रुप की विद्यार्थियों प्रथम वर्ष मीनाक्षी, मानसी देवी, काजल, आराधना, अलिना, तृतीय वर्ष तनिशा पंजाबी ग्रुप में प्रथम वर्ष, मीनाक्षी, मानसी देवी, सिमरन, काजल, केमी, गीत, बॉलीवुड ग्रुप में प्रथम वर्ष वागिशा, मानसी, स्नेहा, स्वाति, प्रियांशी, नेहा, फैशन ग्रुप में तृतीय वर्ष रितेश, रिया, प्राची, साक्षी, सृष्टि, नमिन, सुहानी, मेहविश द्वारा नृत्य कर सभा में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार एकल एवं युगल गायन में प्रथत वर्ष अक्षरा, तनु एवं आवेश, तृतीय वर्ष रितेश ने अपने मीठे स्वरों में गायन प्रस्तुत कर सभा में उपस्थित सभी दर्शकों को गुनगुनाने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, तथा श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल रही। श्रीराम कालेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने प्रथम एवं अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ये दौर युवा शक्ति का दौर हैं और जब तक आपके मन में अपने बड़ों के प्रति आदर-सम्मान नही होगा तब तक आप जिंदगी में अच्छें-बुरें का फर्क नही जान पाएंगे। उन्होनें अतिंम वर्ष के विद्यार्थियों के व्यवहार व अनुशासन की तारीफ की और कहा कि सही अनुशासन विद्यार्थियों को सफलता की राह पर पहुंचाता हैं यही व्यवहार व अनुशासन आपकी पहचान बनातें है। इस अवसर पर ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान ने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम की सराहना करतें हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें आपस में प्यार व सम्मान का भाव उत्पन्न करते है। साथ ही उन्होनेंं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये सांस्कृतिक प्रोग्राम की तारीफ की और प्रथम और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में मिस एंड मिस्टर फ्रैशर तथा मिस फेयरवेल एंड मिस्टर फेयरवेल के चुनाव के लिए मॉडलिंग का एक राउण्ड एवं कई राउण्ड प्रश्नों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए छात्र/छात्राओं से परिचय और उनके भविष्य में सफल होकर क्या बनना है? जैसे प्रश्नों के उपरान्त बी0एफ0ए0 प्रथम वर्ष मिस्टर कृष्णा, मिस फै्रशर तनु एवं एम0एफ0ए0 प्रथम वर्ष रनरअप हिमांशी त्यागी तथा एम0एफ0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर मिस फेयरवेल सोनी श्रीवास्तव, बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष मिस्टर फेयरवेल रमन तथा एम0एफ0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर मिस रनरअप फेयरवेल बुशरा का चुनाव किया गया। कार्यक्रम के अन्त में ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बी0एफ0ए0 तृतीय सेमेस्टर उम्मे हानी, अलिशा, ईरम तथा अहमद ने किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में रीना त्यागी व डॉ0 अनु देवी रही। इस कार्यक्रम को सफल बनानें में निदेशक डॉ0 मनोज धीमान, विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान, रजनीकान्त, बिन्नू पुंडीर, डॉ0 अनु देवी, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजीत कुमार माना, सोनी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ, शहजादी एवं करूणाकर शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
परीक्षा केंद्रां की सूची नेट पर अपलोड
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सर्व सम्बन्धित की जानकारी हेतु विज्ञापित और प्रसारित किया जाता है कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की विज्ञप्ति संख्याः मा०शि०प०/केन्द्र स्थापना/ सोलह/421-9 दिनांक 02.12. 2024 के द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के केन्द्र निर्धारण हेतु निर्गत शासनादेश संख्या-1078ध्15-7-2024-01(14)ध्2022 दिनांकः 17 सितम्बर, 2024 एवं संशोधित शासनादेश संख्या 1376ध्15-7-2024-01 (14)ध्2022 दिनांक 04 नवम्बर, 2024 के आलोक में ऑनलाइन प्रक्रियानुसार प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय केन्द्र निर्धारण समिति के अनुमोदनोपरान्त परिषद की वेबसाइट नचउेच.मकन.पद पर दिनांक 02-12-2024 को अपलोड/प्रदर्शित कर दिया गया है। अतः परिषद की वेबसाइट पर अपलोड/प्रदर्शित परीक्षा केन्द्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) के सम्बन्ध में यदि कोई आपत्ति/शिकायत हो तो इस इस सम्बन्ध युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित सम्बन्धित विद्यालय की आई०डी० से अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद् के पोर्टल नचउेच.मकन.पद पर दिनांक 06 दिसम्बर 2024 समय 6ः00 बजे सायं तक विद्यालय के लॉगइन से अपलोड कर सकते है। परिषद् की वेबसाइट पर निर्धारित तिथि तक प्रेषित आपत्तियों का निराकरण परिषदीय स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। दिनांक 06 दिसम्बर 2024 के उपरान्त प्राप्त किसी भी आपत्तिध्प्रत्यावेदन पर विचार नही किया जायेगा।