News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

एडीजी ने ली मीटिंग, दिये दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ, श्री ध्रुवकांत ठाकुर द्वारा आज दिनांक 10.12.2024 को पुलिस लाईन सभागार मुजफ्फरनगर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शराब, खनन, गौकशध्गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकश/गौतस्करों,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूलध्कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी कर सुरक्षा संबंधित सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार मोटरसाईकिल, बिना हेलमेट, पटाखे वाली बुलेट आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थानाक्षेत्र में निरंतर पैदल गश्त व सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

धूमधाम के साथ गीता जयंती पर निकाली शोभायात्रा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।। गीता जयंती के अवसर पर नगर के टाउन हॉल मैदान से शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप की मौजूदगी मे टाउनहॉल से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई निकली।
गीता जयंती के अवसर पर टाउन हॉल के मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। विभिन्न बैण्ड बाजों एवं दो रथ के साथ यह शोभायात्रा टाउनहॉल रोड, शिव चौक, भगतसिंह रोड से होते हुए नदी रोड स्थित ब्राहमण धर्मशाला पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल आदि मौजूद रहे।

 

विधायक मिथलेश पाल ने कान्हा जी की भव्य शोभायात्रा का किया शुभारंभMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज बुधवार को जानसठ क्षेत्र के गांव तालड़ा में मोक्षदा एकादशी पर्व के अवसर पर निकाली गई कान्हा जी की शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मीरापुर मिथलेश पाल के साथ मिलकर फीता काटकर किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों, आयोजकों और क्षेत्र के लोगों ने दोनों अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि बुधवार को सच्चा प्रकाश आश्रम शुकतीर्थ की संचालक साध्वी पूजा के द्वारा ग्राम तालड़ा स्थित मां बाला सुन्दरी मंदिर परिसर से मोक्षदा एकादशी पर्व पर कान्हा जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज यहां इस शोभायात्रा में शामिल होने का अवसर मिला। आज हम कान्हा जी की शोभायात्रा लेकर तालड़ा से जानसठ भ्रमण पर निकले है, यह भगवान सभी का कल्याण करने वाले और सृष्टि के रचियता हैं। ऐसे आयोजनों से ही युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है और धर्म एवं संस्कारों का प्रचार प्रसार होता है। इसमें युवाओं की भागीदारी यह साबित करती है कि आज का युवा अपने धर्म और संस्कृति के प्रति संवेदनशील और जागरुक हो रहा है। उन्होंने साध्वी पूजा और मां बाला सुन्दरी मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार भी जताया कि उन्होंने इस आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर उनको प्रदान किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित रहीं मीरापुर विधायक मिथलेश पाल को भी एक बड़ी जीत के लिए बधाई दी।
मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे सनातन धर्म में भगवान श्री कृष्ण की बहुत मान्यता हैं। आज हिंदू समाज के लोग भगवान श्री कृष्ण का 5202वां जन्म दिवस मना रहा है। इसके लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी से आहवान करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करें और अपने राष्ट्र के हित तथा धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आयें तथा ऐसे धार्मिक आयोजनों में पूरे उत्साह से भाग लें।
सहरावत खाप के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सहरावत ने कहा कि इस शोभायात्रा से धर्म का प्रचार हुआ है। सभी को ऐसे अपने धार्मिक आयोजनों में भारी उत्साह के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। अपने बच्चों को और महिलाओं को भी इससे जोड़ना चाहिए। इसी से बच्चों में अनुशासन और संस्कार पैदा होते हैं। धर्म से जुड़ेंगे तो वो देश, समाज और परिवार के प्रति भी संवेदनशील बनेंगे। सच्चा प्रकाश आश्रम की संचालक साध्वी पूजा ने कहा कि आज गीता जयंती का सुखद और धार्मिक अवसर भी है। यहां आज ठाकुर जी की स्थापना को दो वर्ष पूर्ण हुए हैं। इस अवसर पर तालड़ा से उनकी शोभयात्रा का प्रारम्भ हुआ, जो जानसठ भ्रमण पर निकली है। इसमें श्र(ालुओं का बहुत उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मुख्य अतिथियों विधायक मिथलेश पाल और प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजीव शेरावत मनिंदर शेरावत एवं क्षेत्र के गण मान्य एवं सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही

 

सफाई कर्मचारियों ने दिया धरनाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। सफाई कर्मचारी संघ, नगर पालिका परिषद के बैनर तले टाउन हॉल परिसर मे एकत्रित सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं ने सफाई नायकों एवं सफाई कर्मचारियों के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए पालिका परिसर मे धरना दिया।
इस सम्बन्ध मे पालिकाध्यक्ष एवं ईओ पालिका के नाम सौपे गए ज्ञापन मे बताया कि आपके द्वारा जो वार्डो मे निरीक्षण चल रहा है। उसी के दौरान आपने का.सफाई नायक वीरेन्द्र को है। उनके मूल पद पर भेजने का जो निर्णय लिया है वह असन्तोषजनक है। इस प्रकरण से सफाई कर्मचारियों का बिना जवाब तलब स्पष्टीकरण मांगे का.सफाई नायक वीरेन्द्र को उनके मूल पद पर क्यों भेज दिया गया। जबकि वीरेन्द्र का.सफाई नायक अपनी डयूटी पर मौजूद थे। इससे सभी सफाई नायकों व सफाई कर्मचारियों के सम्मान को ठेस पहुंची है। धरने के माध्यम से सफाई कर्मचारियों से जुडी विभिन्न समस्याओ के समाधान की मांग की गई। इस दौरान संगठन के महामंत्री मिलन कुमार, सतीश कुमार, सुनील, अतुल, जितेन्द्र, अमृत आदि मौजूद रहे।

 

 

दो ट्रकों की हिंडन नदी के निकट भिडन्तMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम नंगला राई में गन्ना क्रय केंद्र के सामने हिंडन नदी के निकट मुजफ्फरनगर- थानाभवन मार्ग पर दो ट्रकों में बीच हुई जोरदार भिंडत हो गयी। भिंडत के बाद ट्रक ने खाए कई पलटे जहां खाई में पलटने से बचा ट्रक। उक्त हादसे के दौरान एक ट्रक के उड़े परखच्चे। हादसे की सूचना मिलते ही चरथावल एसएचओ जसवीर सिंह व हिंडन चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार पहुँचे तुरन्त मौके पर घायलों को भेजा अस्प्ताल। हादसे में एक ट्रक चालक हुआ गंभीर घायल तो दूसरा ट्रक सवार हुए मामूली घायल। हादसे के बाद मुजफ्फरनगर- थानाभवन मार्ग पर लगा जाम, पुलिस वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाने में जुटी। जहां बामुश्किल यातायात सुचारू कराया।

 

 

पूर्व विधायक की जमानत टली
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।जीएसटी की रेड में रूकावट डालने के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत अर्जी पर आज भी सुनवाई नहीं हो सकी। जीएसटी की रेड मे रूकावट के मामले मे पूर्व विधायक शाहनवाज राणा व सददाम राणा की बेल सुनवाई 16 दिसम्बर तक स्थगित हो गई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन जिला न्यायाधीश की कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई बीते दिन 11 दिसम्बर तक स्थगित कर दी गई थी। आज पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत सुनवाई के मामले मे एडीजे प्रथम गोपाल उपाध्याय की अदालत में इस मामले मे सुनवाई नही हो सकी। सूत्रो के अनुसार धारा 109 बीएनएस एक्ट में 16 दिसम्बर सुनवाई की डेट नियत होने के कारण अब सुनवाई आज स्थगित हो गई और 16 दिसम्बर को सुनवाई होने की आशा है।

 

उपचार के दौरान घायल जवान की मौत
छपार। सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल सेना के हवलदार मोहित सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। मोहित सिंह की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन चोपहिया वाहन की चपेट मे आकर अपने घर छुटटी पर आए सेना के हवलदार मोहित सिंह सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हे उपचार ेके लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान हवलदार मोहित सिंह की मौत हो गई। हवलदार मोहित की मौत से परिजनो मे शोक छा गया। बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बामनहेडी निवासी मोहित कुमार वर्ष 2915 में सेना मे भर्ती हुए थे।

 

क्रिकेट टीम में हर्षित नामदेव का चयन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के हर्षित नामदेव को झारखंड की अंडर 23 एक दिवसीय क्रिकेट टीम में चुना गया है। छत्तीसगढ़ की टीम 15 दिसंबर से होने जा रहे बी सी सी आई की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेगी। मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि रामपुरी कॉलोनी निवासी ने अंडर 16 और अंडर 19 में भी पूर्व के वर्षों में 2015 से ही छत्तीसगढ़ में ही प्रतिनिधित्व किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज हर्षित मुजफ्फर नगर स्टेडियम में ही अंकुर के पास प्रशिक्षण लेते रहे है। मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा हर्षित को शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

 

तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
जानसठ। ग्रामीणों को न्याय दिलवाने के लिए तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ शुरू। जानसठ तहसील के ग्राम निर्गाजनी से हुई कार्यक्रम की शुरुआत। अब ग्रामीणों को तहसील, मुख्यालय या ब्लॉक के धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राम निर्गाजनी , बेहडा थ्रू, धीराहेडी, बेलडा के 4 ग्रामों के ग्रामीणों की भारी भीड़ कार्यक्रम में मौजूद रही। तहसील आपके द्वारा कार्यक्रम में 4 विभाग,पूर्ति विभाग, कृषि विभाग समाज कल्याण विभाग ,राजस्व विभाग मौजूद। पीड़ितों को घर बैठे ही न्याय मिल रहा है तथा उनकी समस्याओं का घर पर ही हो रहा हल हो रहा है। एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने की सबसे पहले इस कार्यक्रम की जनपद में शुरुआत सभी 4 विभागों के प्रशासनिक अधिकारी तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

एसएसपी ने जनसमस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में प्रतिदिन की भांति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महिला अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल ‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग) को मौके पर भेजा गया।

 

अलाव व रैन बसेरों की एडीएम फाइनेंस ने व्यवस्था को परखा
खतौली। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गजेंद्र कुमार व एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने रात्रि तहसील खतौली क्षेत्र अंतर्गत समस्त अलाव को चेक किया रेन बसेरा का निरीक्षण किया तथा नगर पालिका क्षेत्र में बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने खतौली क्षेत्र के समस्त क्षेत्र में भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति बाहर तो नहीं सो रहा है कोई भी व्यक्ति किसी भी गली मोहल्ले में बाहर सोता नहीं पाया दोनों अधिकारी रेलवे स्टेशन गए जहां पर एक राहगीर मिला जिसको नगर पालिका में बने रैन बसेरे में राहगीर को पहुंचाया गया। इस दौरान पात्र व्यक्ति को कंबल भी दिया गया। तहसील खतौली में प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी पॉइंट्स पर अलाव जलते हुए पाए गए रैन बसेरे में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी पाई गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की प्रंशसा की। इस मौके पर नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी, नायब तहसीलदार मंसूरपुर, राजीव कुमार त्यागी व नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

एक मिनट एक साथ गीता पाठ आयोजित
मुजफ्फरनगर। एक मिनट एक साथ गीता पाठ का भव्य आयोजन आज प्रातः 11 बजे कारागार ,विद्यालयो, मन्दिरो तथा सत्संग भवन , पेट्रोलपंप के पास शामली रोड मुजफ्फर नगर पर सम्पन्न हुआ। परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर एवं सत्संग भवन ट्रस्ट परिवार मुजफ्फर के तत्वाधान में गीता जयंती महोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर गीता जी का हवन, गीता पाठ एवं एक मिनट एक साथ गीतापाठ (तीनश्लोक)का भव्य आयोजन सत्संग भवन पर पेट्रोल पंप के पास शामली रोड मुजफ्फर नगर पर सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम विधिवत पूजन के पश्चात गीता जी के श्लोकों के साथ हवन गीता जी की आरती,विद्वान पण्डित जी महाराज द्वारा गीता जी का सार संक्षेप ,भजन भाव तथा ठीक 11 बजे खचाखच भरे सत्संग भवन पर सभी ने पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा से एक मिनट एक साथ गीतापाठ(तीनश्लोक) का पाठ किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी को प्रसाद वितरण किया गया। मुजफ्फर नगर कारागार मे भी लगभग पच्चीस सो बंदियो ने पाठ किया, इस मे शैलेन्द्र किंगर जी का विशेष सहयोग रहा। शहर के विभिन्न मन्दिरो मे विद्वान पण्डित जनो ने पाठ कराया, शहर के विभिन्न विद्यालयो मे भी शिक्षकध्शिक्षिकाओ द्वारा लगभग ग्यारह हजार विद्यार्थियो को गीता पाठ कराया गया। कार्यक्रमो को सफल बनाने मे श्री श्याम लाल बंसल ,सुरेन्द्र अग्रवाल, एड अमर कान्त गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, त्रिलोक चन्द,महेन्द्र गोयल जी,गिरीश अग्रवाल, लोकेश चन्द्र, अखिलेश अग्रवाल ,राजीव अग्रवाल, अतुल गर्ग ,रामबीर सिंह, सुभाष गोयल ,अजय गर्ग ,प्रेम प्रकाश अरोरा, अशोक शर्मा तथा भारी संख्या मे महिलाओ एवं संतो ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत मे श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा उपस्थिति सभी सम्मानित जनो का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। यह जानकारी श्री अतुल कुमार गर्ग महा मन्त्री, श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा दी गई।

 

गौ आश्रय स्थल व रैन बसेरों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। शीतलहर के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी बुढ़ाना द्वारा नगर पंचायत शाहपुर में स्थित रैन बसेरा एवं अलाव, गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के कुशल मार्ग निर्देशन में उप जिलाधिकारी बुढ़ाना राजकुमार द्वारा शीत लहरी के दृष्टिगत नगर पंचायत शाहपुर में स्थित रैन बसेरा एवं अलाव , गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीत लहरी की वजह से किसी भी किसान या व्यक्ति को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए सभी निर्धारित स्थानों पर अलाव जलनी चाहिए साथ ही रेन बसेरो का निरीक्षण करते हुए रैन बसेरों में सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं को सुचारू रूप से सुदृढ़ रखने हेतु संबंधित को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। इसी क्रम में गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण करते हुए गौवंश हेतु हरा चारा भोसा चोकर आदि का स्टॉक चेक किया गया। महोदय द्वारा संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए गौ वंशो का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निर्देशित किया गया एवं शीत लहरी से बचाव के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कहा गया।

 

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।जानसठ रोड स्थित एस0 डी0 कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी का इंडोप्लेनेटएक्स स्पेस वॉल्ट एंड रिसर्च, रुड़की के साथ करार हुआ। इस अवसर पर संस्थान के इंटरनल क्वालिटि एसयोरेन्स सेल (आईक्यूएसी) व कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ड्रोन टेक्नोलॉजी और ड्रोन उड़ान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता इंडोप्लैनेटएक्स स्पेस वॉल्ट एंड रिसर्च प्रा. लि., रुड़की के श्री अंकित कुमार रहे। कार्यशाला में कुल 124 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अंकित कुमार ने छात्र-छात्राओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने ड्रोन के डिजाइन, निर्माण, और संचालन की प्रक्रिया को समझाया और बताया कि कैसे ड्रोन विभिन्न उद्योगों में उपयोगी साबित हो रहे हैं, जैसे कृषि, आपदा प्रबंधन, निगरानी, डिलीवरी और फिल्म निर्माण में। श्री अंकित कुमार ने ड्रोन उड़ाने की तकनीक पर गहन जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को उड़ान नियंत्रण, नेविगेशन, और ड्रोन की स्थिरता बनाए रखने के बारे में सिखाया। उन्होने बताया कि ड्रोन के सेंसर, जैसे जीपीएस, गाइरोस्कोप, और एक्सेलेरोमीटर, कैसे काम करते हैं और उन्हें कैसे कुशलतापूर्वक उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होने ड्रोन उड़ाने के दौरान सुरक्षा मानकों और कानूनों के पालन की महत्ता पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि उड़ान क्षेत्र (नो-फ्लाई जोन) की पहचान करना, बैटरी प्रबंधन, और ड्रोन की नियमित जांच कैसे की जाती है। छात्रों को व्यावहारिक प्रदर्शन के जरिए हैंड्स-ऑन अनुभव भी प्रदान किया गया, जहां उन्होंने ड्रोन को उड़ाने और विभिन्न मैन्युवर करने का अभ्यास किया। सचिव- अनुभव कुमार ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए अंकित कुमार और सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को उभरती हुई तकनीकों के साथ जुड़ने का मौका मिलता है और उनके कौशल को नई दिशा मिलती है। उन्होने इस कार्यशाला को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। छात्रों न केवल ड्रोन टेक्नोलॉजी के तकनीकी पहलुओं को समझा, बल्कि इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में भी सीखा। उन्होने कहा कि भविष्य की तकनीक आज के प्रयासों से बनती है और ड्रोन तकनीक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। निदेशक-डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि छात्रों ने ड्रोन के व्यावहारिक उपयोग को समझा और इसके संभावित क्षेत्रों जैसे कृषि, परिवहन और सुरक्षा में इसके महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से उन्हें एक नई तकनीकी जानकारी मिली है जो उनके भविष्य को एक नई दिशा प्रदान करेगी। यह कार्यक्रम न केवल नवीन ज्ञान का स्रोत बना। बल्कि इस कार्यशाला के दौरान छात्रों को रोजगार और स्टार्टअप के नए रास्ते तलाशने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यशाला के सफल आयोजन में डा0 नितिन गुप्ता, डा0 प्रगति शर्मा, इं0 पारूल गुप्ता, डा0 शिखा शर्मा, इं0 अरूण कुमार, इं0 काजल कोरी, श्री मनोज तनवर, वंश गर्ग, आर्यन शर्मा, जुबेर आलम, तान्या गर्ग, अभिषेक गर्ग, वेदांशी भार्गव व हनी आदि को विशेष सहयोग रहा।

 

 

ओवरलोड गन्ने के ट्रालो पर कब होगा नियमों का पालन
मुजफ्फरनगर। चीनी मिल के अवरलोड गन्ने के ट्राले सड़को को कर रहे हे खुलेआम खराब। वहीं दूसरी तरफ यातायात नियमों की धज्जियां भी उड रही है साथ ही इन पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा रही है। आरटीओ विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। चीनी मिल के अवरलोड गन्ने के ट्रालो से घटित हो सकता है बड़ा हादसा । उक्त ट्राले घनी बस्तीयो से होकर रहे है। क्षेत्रवासियो ने अनेको बार खाईखेड़ी चीनी मिल के अवरलोड वाहनो पर रोक लगाने की मांग। क्षेत्रवासियो ने उक्त चीनी मिल के अवरलोड गन्ने के ट्रालो पर रोक लगाने की अनेको बार अधिकारियो के यहां लगाई जा चुकी है गुहार।

 

विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठायें लाभः पवन कुमार अग्रवाल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।मुख्य अभियंता वितरण पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.मुजफ्फरनगर द्वारा जानसठ रोड स्थित द्वारकासिटी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता मे विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि 30 सितम्बर 2024 तक जिन लोगों के विद्युत बिल बकाया हैं। उन्हे सरचार्ज मे छूट दी जायेगी। घरेलू उपभोक्ताओं जिन पर एक किलोवाट तक का भार है। तथा मूल बकाया पांच हजार रूपये है। उन्हे एक मुश्त भुगतान करने पर सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी। यह धनराशि 10 किश्तों मे भुगतान की जा सकती है। किश्तो मे भुगतान करने पर सरचार्ज मे 75 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। जिन उपभोक्ताआें पर पांच हजार से अधिक का बकाया है। उन्हे एक मुश्त भुगतान करने पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।
प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एक किलोवाट से अधिक वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज में 60 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। और यदि वे 4 किश्तो मे भुगतान करते हैं तो उन्हे सरचार्ज मे 50 प्रतिशत तक छूट दी जायेगी। निजी नलकूप किसानो हेतु लागू मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना के तहत सभी निजी नलकूप उपभोक्ताओं को पंजीकरण करने के उपरांत विद्युत आपूर्ति योजना का लाभ लगातार दिया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में विद्युत विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

 

कबाडी के गोदाम में आग से हड़कम्प
खतौली। कबाडी की दुकान मे आग लगने से हडकम्प मच गया। मौके पर एकत्रित भीड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा खतौली के बुढाना मोड पर नसीम कबाडी के गोदाम में अज्ञात कारणो के चलते लगी आग से काफी नुकसान हो गया। बताया जाता है कि आग ने पडौसियों की दुकान को भी अपनी चपेट मे ले लिया। मौके पर एकत्रित भीड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

 

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी जोकि अपनी त्वरित व निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जानी जाती है ने खतौली क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका में बने रेन बसेरा का बड़ा बारीकी से निरीक्षण किया। रेन बसेरा में रात्रि निवास के लिए बेड, रजाई, गद्दा, तकिया आदि की अच्छी व्यवस्था पायी गयी तथा महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी पाई गई। रेन बसेरा में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा एसडीएम ने रैन बसेरे में लगने वाले ड्यूटी कर्मचारियों को रात्रि में अनिवार्य रूप से अपनी अपनी डयूटी स्थल पर ही उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिये। इसके बाद एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने चौपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि पर प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का औचक निरीक्षण भी किया। सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए एसडीएम ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी (लक्कड़) जलाएं ताकि अलाव रात भर जलते रहे इसी के बाद एसडीएम ने खतौली क्षेत्र की एक-एक गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज आदि विभिन्न चौराहो पर भी भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति (पुरुषध्महिला) बाहर खुले में तो नही सो रहा है।
एसडीएम खतौली ने बताया कि प्रशासन आप लोगों के लिए 24 घंटे तैयार है किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा होने पर कोई भी व्यक्ति उनको कॉल कर सकता है प्रशासन 24 घंटे आपके लिए तैयार है।
एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की कार्यशैली की सभी जगह प्रशंसा होती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी एक-एक व्यक्ति की समस्याओं को स्वयं सुनकर उनका निस्तारण करती हैं तथा जन सेवा के लिए भी वह 24 घंटे तैयार रहती है।

 

शादी अनुदान योजना के अंतर्गत शासन द्वारा नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव ने बताया है कि पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछडी जाति शादी अनुदान योजना (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) के अन्तर्गत विभागध्शासन द्वारा वर्ष 2024-25 से नवीन दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिसके अन्तर्गत अन्य पिछडा वर्ग के गरीबी रेखा (शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र हेतु रु० 1,00,000/- प्रतिवर्ष) से नीचे जीवन यापन करने वाले अन्य पिछघ्डा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) के आवेदक पात्र होगे। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही अपेक्षित हैः- आवेदन करने से पूर्व आवेदक अपना एवं पुत्री का आधर कार्ड (अपडेटड), आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर, आधार से लिंक बैंक खाता (डी०बी०टी० करा ले), तहसील द्वारा ऑनलाइन जारी आय एवं जाति प्रमाण पत्र वर-वधू की आयु से सम्बन्धित फोटोयुक्त प्रमाण पत्र, शादी का कार्ड आदि एकत्रित कर ले। उन्होंने बताया है कि सर्वप्रथम आवेदक नवीन अपडेट पोर्टल वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेंकपंदनकंद.नचेकब.हवअ.पद पर आधार आधारित प्रमाणीकरण की व्यवस्था (ई-केवाई०सी०) के अनुसार अपना एवं अपनी पुत्री का आधार दर्ज करेगा तथा आधार लिंक मोबाईल पर प्राप्त ओ०टी०पी० का उपयोग कर ई-के०चाई०सी० की प्रक्रिया को पूर्ण करेगा, जिसके माध्यम से यू०आई०डी०ए०आई० (भारतीय विशिष्ठ पहचान पत्र) से आवेदक तथा उसकी पुत्री का नाम, पिता का नाम, पत्ता. आयु तथा फोटो आवेदन ने स्वयं अंकित हो जायेगी। इसी प्रकार आय एवं जाति प्रमाण पत्र का कमांक तथा संख्या अंकित करने पर ई-डिस्ट्रिक्ट सर्वर से आय तथा जाति का विवरण स्वयं अंकित हो जायेगा। उपरोक्त प्रक्रिया यह सुनिश्चित करेगी कि पात्र आवेदको के आवेदन पत्र ही सबमिट हो पायेगे तथा आय, जाति अथवा आयु के आधार पर अपात्र होने पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकेगी। योजना पूर्णतः आनलाइन है अन्य किसी माध्यम से आवेदन करने की कोई व्यवस्था नहीं है। आवेदक द्वारा अंतिम रूप से पोर्टल पर आवेदन सबमिट करने के उपरान्त तहसील तथा विकारा खण्ड स्तर पर उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी के लॉगिन पर आवेदक का पूर्ण विवरण प्रदर्शित हो जायेगा। एक परिवार को अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा। विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं चर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। शादी अनुदान हेतु प्रथम आवत प्रथम पावत सिद्धान्त के अनुरूप बजट की सीमा तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर नियमानुसार निर्धारित अनुदान राशि का भुगतान किया जायेंगा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरान्त विगत वित्तीय वर्ष की कोई मांग अगले वित्तीय वर्ष में अग्रेणीत नहीं होगी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है। इस योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, भूतल विकास भवन, मुजफ्फरनगर से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5रू00 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17273 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + three =

Language