समाचार (Muzaffarnagar News)
फीता काटकर उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा किया गया पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम का उद्धाटन। पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर परिसर में बनाए गए नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। महोदय द्वारा बताया गया अभियोग में साक्ष्य हेतु पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों को गैर जनपद जाना पड़ता था। अब किसी पुलिस अधिकारीध्कर्मचारी को गैर जनपद में माननीय न्यायालय के समक्ष नही जाना पडेगा, अब सभी जनपद में रहकर ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साक्ष्य दे सकेंगे। जिससे कार्य सरकार को बाधित करें बिना गैर जनपद के साक्ष्य का कार्य भी किया जा सकेगा। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहें।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में धमाल मचाया
खतौली। स्थानीय विद्यालय वनस्थली इंटरनेशनल स्कूल पुरबालियान मुजफ्फरनगर में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के माननीय चेयरमैन विपिन राणा निदेशक सुधीर कुमार जी एवं संजीव कुमार जी एवं प्रधानाचार्या रेनू शर्मा जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पार्चन करके किया। 19 अक्टूबर 2024 को विद्यालय में कक्षा पंचम से कक्षा दसवीं तक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने बड़े मनोयोग से प्रतिभाग किया था। परिणाम घोषित होने पर वनस्थली इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक व स्थान प्राप्त करके धमाल मचा दिया। कक्षा पंचम में छात्र यशराज कक्षा 6 में छात्रा मानवी बालियान ,सप्तम में अखिल कुमार ,नवम में वंशिका बालियान एवं कक्षा दशम में वंश त्यागी ने प्रथम स्थान कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।स्थान प्राप्त करके छात्रा-छात्राओं को चेयरमैन विपिन राणा जी ने सुधीर कुमार जी और संजीव कुमार जी ने एवं प्रधानाचार्या रेनू शर्मा जी ने मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।भविष्य में किसी प्रकार परिश्रम करके विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी किया।
आसनों के ठीक विधि से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संचालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षक सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने नियम- शौच, संतोष ,तप, स्वाध्याय और ईश्वर प्रणिधान के विषय में विस्तार से बताया तथा सर्वांग आसन और मत्स्यासन का प्रदर्शन करके प्रशिक्षणार्थियों को आसनों के ठीक विधि से करने और उनके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया की नियम पांच होते हैं शौच का अर्थ पवित्रता से है। व्यक्ति जैसा अंदर से है वैसा ही बाहर से दिखाई दे अर्थात चरित्रवान, ईमानदार, कर्मठ, परोपकारी, देशभक्त और सामाजिक रूप से परिपूर्ण हो। संतोष का अर्थ है कि व्यक्ति को किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए अपना पूर्ण पुरुषार्थ करें और फल के लिए ईश्वर पर छोड़ दें। ईश्वर न्यायकारी है वह जो जैसा कर्म करता है उसको वैसा ही फल देता है। तप का अर्थ है गर्मी -सर्दी, यश- अपयश, मान- अपमान ,लाभ- हानि आदि सभी द्वंदों को सहन करते हुए अपने सत्य के मार्ग पर चले। स्वाध्याय से अभिप्राय है कि व्यक्ति अपने अंदर झांक कर देखें कि मेरे अंदर क्या-क्या दोष है, क्या-क्या बुराइयां हैं । परंतु व्यक्ति की प्रवृत्ति है कि वह दूसरों के अवगुण ढूंढता रहता है और अपने अंदर झांकने का कभी प्रयास नहीं करता इसलिए उसके अंदर अनेक बुराइयां अनेक दोष बने रहते हैं जब व्यक्ति अपने अंदर जाता है तो उसे अपने अवगुण दिखाई देते हैं और वह अवगुणों को दूर करने का प्रयास करता है । इसलिए मानव जीवन में स्वाध्याय का विशेष महत्व है। अगर प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन अपना स्वाध्याय करें और देखें कि मेरे क्या कर्तव्य हैं, मुझे क्या करना चाहिए और मैं क्या कर रहा हूं ,मेरे अंदर कोई बुराई कोई दोष तो नहीं है तो निश्चित रूप से वह व्यक्ति समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाएगा। ईश्वर प्रणिधान से अभिप्राय है कि हम जो भी कार्य करें ईश्वर से पूछ कर करें अर्थात ईश्वर को साक्षी मानकर करें ऐसा करने से व्यक्ति कभी भी कोई भी गलत कार्य नहीं कर पाएगा। क्योंकि ईश्वर सदैव हमें गलत कार्य से रोकने के लिए हमारी आत्मा में डर, शर्म या लज्जा के रूप में प्रेरणा देता है। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों ने यम और नियम को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर किया एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित बोर्ड परिक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन मे उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेकर के. के. जैन इण्टर कॉलेज खतौली मु०नगर में संचालित बोर्ड परिक्षा का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर बने कन्ट्रॉल रूम का निरीक्षण कर वहां पर लगे सी०सी० टी०वी० कैमरो कि व्यवस्था को चेक किया गया साथ ही समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए विभिन्न कक्षो का स्थलीय निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षक को भी आवश्यक दिशो निर्देश दिये गये। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सैक्टर मजिस्टेट व पुलिस बल उपस्थित रहा।
व्यापारी महासम्मेलन की सफलता को बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल( रजिस्टर्ड) मुजफ्फरनगर की समन्वय समिति की एक बैठक आर्शीवाद बैंक्विट हॉल पर संपन्न हुई.। बैठक में 23 मार्च 2025 दिन रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं व्यापारी महासम्मेलन मे लखनऊ जाने वाले पदाधिकारीयो के नाम लिखे गए । बैठक में महामहिम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहेंगे.।
बैठक में बताया गया की स्वेच्छा से व्यापारी द्वारा अपना प्रतिष्ठान खोलने के लिए श्रम विभाग में डेढ़ गुनी फीस जमा करने का प्रावधान है जिसे व्यापारी ऑनलाइन जमा कर सकता है. जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि फिलहाल होली तथा ईद के त्यौहार हैं। अभी सरकार भी राजस्व पूर्ति के लिए रजिस्ट्री ऑफिस आदि रविवार को भी खोल रही है। व्यापारियों को भी कम से कम ईद तक सातों दिन बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को परेशान ना किया जाए.। जब शॉपिंग मॉल खुले थे वो सातों दिन खुलते हैं , तब बाजार के दुकानदारों से भेद भाव न किया जाए।तभी से ये प्रावधान है, साथ खाने, पीने वाली वस्तुओं एवम् मेडिकल स्टोर्स आदि को तो छूट है ही। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने तथा संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने किया बैठक में निम्नलिखित लोगों ने भाग लिया अशोक कंसल जिला अध्यक्षध्पूर्व विधायक, दिनेश बंसल ,प्रशांत अनिल तायल राकेश गर्ग सुलखान सिंह नामधारी बाबूराम मलिक अभिजीत सिंह अमित मित्तल रामपाल सिंह सेन, पंकज शर्मा पंकज उपवेजा सचिन मल्होत्रा आदि।
सौर ऊर्जा की नवीनतम जानकारी के लिए सेमिनार आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चौप्टर द्वारा एक जनरल बैठक का आयोजन होटल स्वर्ण इन्न एंड सुइट्स, सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर में किया गया। बैठक में उद्योग जगत से जुड़े अनेक प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया। बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रीयगान से शुरू हुआ और चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बैठक उद्योगपतियों को नवीनतम सरकारी योजनाओं की जानकारी, सौर ऊर्जा के अवसर एवम कार्बन क्रेडिट से अतिरिक्त लाभ अर्जित करने और केंद्रीय बजट के एमएसएमइ पर क्या प्रभाव पड़ेंगे की जानकारी लेने के लिए आयोजित की गई है। आई0आई0ए0 अपने उधमी साथियो के लिए इस तरह की सेमिनार करने के लिए प्रतिबद्ध है इसीलिए नवीनतम जानकारिया प्राप्त करने के सेमिनार में भारी संख्या में उधमी उपस्थित रहकर इसका लाभ उठा रहे हैं। बैठक में इंदौर से पधारे ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजर सचेंद्र सिंह ने “कार्बन क्रेडिट” के माध्यम से सौर ऊर्जा के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे उद्योगपति कार्बन क्रेडिट के जरिए अतिरिक्त राजस्व अर्जित कर सकते हैं। वारी एनर्जीज लिमिटेड के आदित्य कुमार ने सौर ऊर्जा के व्यावसायिक अवसरों पर प्रकाश डाला और इसके तकनीकी व आर्थिक लाभों को स्पष्ट किया। यूपी नेडा (उत्तर प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) के परियोजना अधिकारी भजन सिंह ने सरकार की विभिन्न सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी दी और उद्योगपतियों से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया। सीए राधेश्याम गर्ग आर.एस.गर्ग एंड एसोसिएट्स ने केंद्रीय बजट और जीएसटी में फर्जी इनवॉइसिंग के प्रभावों पर विस्तृत चर्चा करके उधमियों के प्रश्नों का उतर दिया । कार्यक्रम का सयुंक्त संचालन आईआईए सचिव अमित जैन, यंग विंग कॉर्डिंटर अमन गुप्ता और राहुल मित्तल ने किया। बैठक में पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्विनी खंडेलवाल, पूर्व चेयरमैन नवीन जैन, मनोज अरोरा, सुधीर चंद्र गोयल, शरद जैन, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, सह सचिव संदीप जैन, आकाश बंसल, दीपक सिंघल, पी आर ओ समर्थ जैन, राज शाह, संजीव मित्तल, अरविंद मित्तल, अनमोल अग्रवाल, राजेश गोयल, एफ.सी. मोगा, अजय अरोरा, प्राचीर अरोरा, अभिषेक अग्रवाल, अक्षत जैन, सचिन अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, शमित अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, अनुज कुच्छल, श्रीधर गर्ग, अजय जैन, अतुल जैन, गुंजन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, जगमोहन गोयल, नरदेव वर्मा, अनिल त्यागी, संजीव सिंघल, धनंजय त्यागी, अनुराग अग्रवाल, विनोद जलोत्रा, विजय कपूर, नमन जैन, सुशील अग्रवाल, रविंद्र कुमार जैन, कनव अग्रवाल, मनोज गर्ग, सीए पवन गोयल, सीए अंकित मित्तल, सीए राजीव सिंगल, सीए संजय बंसल, सीए संजय संगल, सीए अतुल अग्रवाल, आशीष सिंगल, सूरज तनेजा, विशु वाधवा, प्राचीर अरोरा सहित भारी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे। बैठक के अंत में डिनर पर उपस्थित उद्यमियों ने आपस में विचार-विमर्श किया और उद्योग जगत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
06 छात्र अपना सॉफ्टवेयर्स कंपनी में इंटर्नशिप (ऑन-जॉब ट्रेनिंग) के लिए चयनित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जानसठ रोड स्थित एस0 डी0 कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के 06 छात्र अपना सॉफ्टवेयर्स में चयनित। आज के प्रतिस्पर्धी और बदलते हुए रोजगार बाजार में छात्रों को उनके शैक्षिक जीवन के दौरान व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करना बेहद आवश्यक हो गया है। इस दिशा में एस0 डी0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखते हुए छात्र-छात्राओं के लिये कई कंपनियों के साथ मिलकर इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किए हैं। श्री विशाल कौशिक, फाउंडर-अपना सॉफ्टवेयर्स ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य छात्रों को उनकी पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी प्रदान करना है। अपना सॉफ्टवेयर्स कंपनी ने कॉलेज में इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिससे छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान मिलेगा, बल्कि उन्हें वास्तविक उद्योग वातावरण का अनुभव भी प्राप्त होगा। यह इंटर्नशिप छात्रों को एक प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करती है, जिससे वे अपनी पाठ्यक्रम की शिक्षा को वास्तविक दुनिया में लागू करने का अवसर पाते हैं। छात्र-छात्राओं के तकनीकी कौशल में वृद्धि के साथ-साथ वे सॉफ्टवेयर उद्योग की नवीनतम तकनीकों के साथ काम करके अपने कौशल को निखार सकते हैं। यह कंपनी उन्हें सॉफ्टवेयर विकास, वेब डिजाइन, डेटा एनालिटिक्स, और अन्य तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इंटर्नशिप के दौरान, छात्र उद्योग विशेषज्ञों और पेशेवरों के संपर्क में आते हैं, जिससे वे भविष्य में करियर के अवसरों के लिए मजबूत नेटवर्क बना सकते हैं। इंटर्नशिप के माध्यम से छात्रों को यह समझने का अवसर मिलता है कि वे किस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। डा0 सिद्धार्थ शर्मा, निदेशक ने इस अवसर पर कहा कि अपना सॉफ्टवेयर कंपनी की यह इंटर्नशिप संस्थान के छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है। इसके द्वारा उन्हें न केवल उद्योग के साथ संपर्क स्थापित करने का मौका मिला है, बल्कि उनके तकनीकी कौशल को भी बढावा मिला है। छात्रों को इस इंटर्नशिप के माध्यम से भविष्य में अच्छे करियर की दिशा में कदम बढ़ाने का मौका मिलेगा।
राइम रेशिटेशन प्रोग्राम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)पचेंडा रोड स्थित पी आर पब्लिक स्कूल में राइम रेशिटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी, निदेशक अनघ सिंघल जी और प्रधानाचार्या मानसी सिंघल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कविता वाचन किया गया ।कक्षा नर्सरी के नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा रिश्ता तेरा मेरा…… कक्षा एल .के .जी के बाल कलाकारों द्वारा एक बटा दो दो बटे चार….. तथा यूकेजी के बच्चों द्वारा पापा कहते हैं….. गानों पर मनमोहक और भावुक कर देने वाली नृत्य प्रस्तुति दी गई। कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा हिंदी और इंग्लिश की बड़ी ही रोचक कविताएं प्रस्तुत की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चे अलग-अलग प्रकार की कविताओं के साथ तैयार होकर आए थे। विविध विषयों के साथ उनकी पसंद। प्रत्येक बच्चे को एक कविता सुनाने का मौका दिया गया । इन नन्हे-मुन्नों को लय में गाते हुए सुनना बहुत आनंददायक था। उन्होंने प्रतियोगिता में अपना आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया और अभिभावकों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल जी ने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब बच्चे कविताएँ गाते हैं, तो वे शब्दों को स्पष्ट रूप से बोलना, अपनी आवाज़ को संतुलित करना सीखते हैं छोटे बच्चों के लिए अंग्रेजी सीखने के लिए कविताएँ महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती हैं। ये उन्हें भाषा सीखने के शुरुआती चरणों में विशेष रूप से मदद करता है। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल जी ने बच्चों की मनभावन प्रस्तुति के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा- सुंदरता कविता का क्षेत्र है, छात्र अभिव्यक्ति, विचार, भावना, तुकबंदी और शब्दों की लय की सुंदरता का आनंद लेते हैं। इन सभी को ध्यान में रखते हुए, छात्रों को अपने वक्तृत्व कौशल और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने बच्चों के उत्साह और जोश की सराहना करते हुए उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम का संचालन ममता पुंडीर, चेतना मल्हान और प्रियांशी राजपूत द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में दिव्या शर्मा, अजय कुमार, शिखा ठाकुर, दीपक मलिक, पायल कौशिक, रितु त्यागी, इशिका, प्राची त्यागी, मोनिका त्यागी, रितु, बिना वत्स अनुपम सैनी आदि का विशेष योगदान रहा।
शातिर वांरटी को खालापार पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारन्टी को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 नफर वारन्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज गया । अभियुक्त आसिफ पुत्र इनाम कुरैशी निवासी खालापार थाना खालापार जनपद मु0नगर। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम, है0का0 अजय कुमार, मौ0 वकार शामिल रहे।
निरोगी शरीर के लिए योगाभ्यास जरूरी
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान दिल्ली के तत्वाधान में मौहल्ला शिवपुरी के शिव मंदिर मे महिला योग कक्षा का शुभारम्भ श्रीमति प्रमिला गिरधर द्वारा किया गया।
जहां प्रत्येक दिन सायंकाल 4 बजे से 5 बजे तक कोई भी महिला योग सीख सकती है। इस अवसर पर प्रमिला गिरधर द्वारा सभी महिलाओ को योग विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई तथा सुक्षम क्रियायें करायी गई। इस अवसर पर श्रीमति कुसुम सिंघल जिला मंत्री, श्रीमति मधु गर्ग जिला संगठन मंत्री, श्रीमति अरूणा, श्रीमति गीता शर्मा, श्रीमति भवनीत कौर, श्रीमति आरती,श्रीमति रेखा शर्मा, माधुरी, श्रीमति गायत्री देवी आदि साधिकाएं उपस्थित रही। उल्लेखनीय है कि भारतीय योग संस्थान दिल्ली द्वारा जनपद में अनेको योग कक्षाए चलाई जा रही हैं।
सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मैसर्स इंडियन पोटाश लिमिटेड, बायो रिफाइनरी रोहाना कलां (मुजफ्फरनगर) में सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया, जिसमें इकाई प्रमुख रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मोहित कुमार बालियान वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा और पर्यावरण ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग करते हुए सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जागरूक किया । इस कार्यक्रम में सभी अघिकारियों व कर्मचारियों व कारीगरों को कार्य स्थल पर सुरक्षा उपकरणो का प्रयोग करने के लिए तथा उनके प्रयोग व लाभ के विषय में व दुर्घटना बचाव संबन्धी जानकारी दी । इसी दौरान कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए सभी को परामर्श दिया गया, तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के पूर्णतया प्रयास की जानकारी दी गयी। सुरक्षा सप्ताह के इतिहास व नियमों के विषय में भी जानकारी दी गयी तथा नियमों के अनुपालन के साथ साथ उपस्थित सभी को जागरूक किया गया तथा बताया गया कि किस प्रकार कार्यस्थल पर सुरक्षा हेतु कार्य किया जाय तथा आपस में एक दूसरे को भी बताया जाये। कार्यक्रम के दोरान आर 0के0 तिवारी, भारत सिंह एवं प्लांट के अधिकारियों के साथ – साथ सुरक्षा कर्मी, संविदा कारीगर उपस्थित रहे, जिसमें सभी के द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण हेतु कार्य करने करने की शपथ एक साथ ली ।
बाईक सवार घायल
मुजफ्फरनगर। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार संजय मार्ग पटेल नगर निवासी शुभम सिंघल नामक युवक अपने दोस्त मोनू के साथ बाईक द्वारा कूकडा रोड पर किसी काम से जा रहा था कि बालाजी चौक से कुछ दूर पीछे की और से तेजगति के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर उक्त युवक घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के दुकानदारो ने घायल शुभम को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।
बुजुर्ग हुआ हादसे मे घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गली मे तेजगति के साथ पहुंची बाईक की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला अबुपुरा निवासी बुजुर्ग रामअवतार अपने घर बाहर गली मे टहल रहा था कि इसी बीच गली मे बडी तेजी के साथ पहुंची बाईक की चपेट मे आकर बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। इस हादसे पर एकत्रित मौहल्लावासियों ने ने जब परिजनो को इसकी सूचना दी तो परिवारजन तुरंत ही मौके पर पहुंचे तथा निजि चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भिजवाया।
लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु किया रैली की रवाना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कैलेंडर के अनुसार डॉ अजय कुमार जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु एक रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मान्य जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रैली में लोक अदालत का प्रचार प्रसार हेतु वाहन एवं मोटरसाइकिल का प्रयोग किया यह रैली जनपद न्यायालय से होकर शहर के मुख्य मार्ग मालवीय चौक झांसी की रानी शिव चौक जिला परिषद मार्केट एवं कचहरी परिसर से होते हुए जनपद न्यायालय पर समाप्त हुई रैली में समस्त पी एल वी द्वारा प्रतिभाग किया गया श्री रितीश सचदेवा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 8 मार्च 2025 दिन द्वितीयशनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफ्फरनगर व बाह्य न्यायालय बुढ़ाना ,ग्राम न्यायालय जानसठ ,ग्राम न्यायालय खतौली ,तथा कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में किया जाएगा जिसमें अपराधी के 138 एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना, प्रतिकर याचिका, टेलीफोन, बिजली, एवं पानी के बिल, वैवाहिक वाद ,भूमि अधिग्रहण, राजस्व विवाद तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जाएगा।
चाय पर चर्चा कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शिवसेना के युवा नगर महासचिव विशाल सिंघल के निवास स्थान पर एक बैठक का आयेजन हुआ। शिवसेना नेता मनोज सैनी के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे चाय पर चर्चा कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी की देखरेख में लगभग 2 वर्षों से मिल रही है भारी सफलता। लगातार हिंदू विचारधारा से परिपूर्ण हिंदू वीर अपने-अपने निवास स्थान पर चाय पर चर्चा के नाम की बैठक अपने निवास स्थान पर कराकर कर रहे हैं हिंदू विचारधारा का प्रचार तो वही मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी लगातार अपने शिव सैनिको के निवास स्थान पर जा जाकर पूछते हैं अपने शिव सैनिको व परिवारजनों का कुशल मंगल। बैठक में जिला सचिव दीपक वर्मा, संजय कुमार, सूरज मिश्रा, सोनू कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार, राहुल शर्मा, मुकेश पाल, कुणाल गर्ग विशाल पाल आदि मौजूद रहे।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण आकलन किया
बुढ़ाना। कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षु अंकित सहरावत तथा चीनू द्वारा निपुण आकलन किया गया । शासनादेश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षु अंकित सहरावत तथा चीनू द्वारा निपुण आकलन किया गया। जिसमें कक्षा एक व कक्षा दो के 24 बच्चों का आकलन किया गया है। 24 बच्चों में से 23 बच्चे निपुण हो गए यानी 96ः बच्चे निपुण हो गए जबकि विद्यालय के 80ः से अधिक बच्चे निपुण होने पर विद्यालय निपुण माना जाता है इसलिए कंपोजिट स्कूल डूंगर निपुण विद्यालय श्रेणी में आ गया है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौधरी जमील अहमद ने बताया कि, प्रशिक्षुओं द्वारा बेसिक स्कूलों में निपुण आकलन का मकसद बच्चों की मूलभूत शिक्षण पठन और गणितीय कौशल का आकलन करना होता है, इससे यह पता चलता है कि बच्चे अपने कक्षा के स्तर के मुताबिक कितना सीखे हैं इस आकलन के आधार पर कमजोर बच्चों को विशेष शिक्षण सहायता दी जाती है, निपुण आकलन के जरिए बच्चों के सीखने समझने के स्तर में सुधार होता है इससे यह भी पता चलता है कि बच्चों को किस विषय में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
पंचकुण्डीय महायज्ञ का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)गायत्री शक्तिपीठ मुजफ्फरनगर मोहल्ला गौशाला शामली रोड पर एक पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। आज के ही दिन 20 वर्ष पूर्व इसी गायत्री शक्ति पीठ पर मां गायत्री का आगमन हुआ था। इसी अवसर पर प्रतिवर्ष स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है। ज्ञाताव्य है की यह शक्तिपीठ श्रीमती सोहन बीरी देवी के प्रयासों से सन 2006 में बनकर तैयार हुई। परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के आशीर्वाद से तथा शांतिकुंज के संरक्षण में इस गायत्री शक्तिपीठ का संचालन निरंतर किया जा रहा है। पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में उपस्थित जन समूह ने बुराई को छोड़ने तथा अच्छाई को ग्रहण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या पर में वृक्षारोपण का भी संकल्प लिया गया है। गायत्री शक्तिपीठ में उपस्थित हुए सभी जन समुदाय का श्रीमती सोहनबीरी देवी के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।
गांव बहुपुरा में जलभराव से नागरिक हुए हलकान, किया प्रदर्शन
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गांव बहुपुरा में विकास के दावे धडाम नजर आते हैं। गांव की गलियों में हो रहे जलभराव से ग्रामीण त्रस्त हैं। लगातार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा ग्राम प्रधान व प्रशासन पर भेदभाव करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री से गांव में जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।
मोरना विकास खण्ड के गांव शुक्रतारी के मजरे बहुपुरा में अनेक मार्गों पर भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव के कारण जहां भारी दुर्गन्ध फैली हुई है। वहीं संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले आठ वर्षों से वह जलभराव की समस्या से त्रस्त हैं। जलभराव की समस्या को ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व बीडीओ व जिलाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है किन्तु कोई स्थाई समाधान आज तक नहीं हो सका है। गांव के अनेकों बुजुर्ग व महिलाएं पानी में गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के कारण गांव में रिश्तेदार भी आने बंद हो गये हैं तथा कई बार गंदे पानी से निकलकर सांप उनके घरों में घुस जाते हैं। प्रशासन इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। प्रदर्शन करनेवालों में सुशान्त, संदीप, अनिल, विदेश, राजकुमार, सीमा, नितिन, टीना, कार्तिक, सविता, सुनीता, सुशील, राजेश, किशन, राकेश, आकाश, रतनपाल, हरपाल, सचिन, अंकुश, रामअवतार, हरिप्रकाश, नोनू, बबलू, नरेश, अवनीश, अभिषेक आदि रहे।