समाचार (Muzaffarnagar News)
तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता का खतौली से तबादला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने खतौली तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को भी हटाया है। उनका स्थानांतरण जानसठ कर दिया गया है। श्रद्धा गुप्ता के खिलाफ औचक निरीक्षण में प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने घर से ही कार्यालय चलाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए थे। सीडीओ कमल किशोर मामले में जांच कर रहे हैं। इसी बीच डीएम उमेश मिश्रा ने श्रद्धा गुप्ता को खतौली से हटाकर जानसठ तहसील में तैनात किया है। उनके स्थान पर जानसठ से सतीश कुमार बघेल को खतौली तहसीलदार बनाया गया है।
अखिल भारतीय जाट महासभा ने किया महिला विंग का गठन
ु वंदना बालियान को बनाया गया अखिल भारतीय जाट महासभा महिला विंग की जिला अध्यक्ष ु बबीता चौधरी को महानगर अध्यक्ष और ममता चौधरी को बनाया गया प्रदेश प्रवक्ता
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । केंद्रीय सेवाओं में जाटों को आरक्षण दिलाने को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा ने कमर कस ली है। जिसके चलते अखिल भारतीय जाट महासभा के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह की टीम मजबूती से काम कर रही है। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर पहुंचे अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मालती बना सांगवान के द्वारा अखिल भारतीय जाट महासभा की महिला विंग के गठन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे जिसमें वंदना बालियान को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। रविवार को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और अन्य महिला पदाधिकारी को सम्मान करने के लिए द प्लैटिनम रिजॉर्ट पचेंडा रोड मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय जाट महासभा की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नवनियुक्त महिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष वंदना बालियान, महानगर अध्यक्ष बबीता चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता ममता चौधरी, अनिता वर्मा , ममता माधुरी ,रीतू मलिक , रीना, लवी, भारती , संगीता बालियान , सरिता, कविता, मनीषा निर्वाल, सुनीता राठी, बबीता चौधरी , अंजु चौधरी , अंजु चौधरी, ममता बालियान , विजयता चौधरी , प्रीति मलिक, अनिता, के अलावा बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय जाट महासभा मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह, जिला संयोजक अंकुर काकरान, प्रदेश सचिव अरविंद जोहल, तहसील अध्यक्ष संजीव चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष कार्तिक राठी, मंडल महामंत्री मनीष अहलावत, जिला उपाध्यक्ष अभी बालियान, जल सिंह वर्मा, मनोज बालियान, जोगिंदर जिला पंचायत सदस्य, प्रणव बालियान, जुबेर तोमर, मनोज रोहल, सर्वेंद्र राठी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मोनालिसा जौहरी मुख्यालय अटैच, संजय सिंह बने खतौली एसडीएम
मुजफ्फरनगर। अपनी तेजतर्रार कार्यप्रणाली के लिए जनता के बीच मशहूर पीसीएस अफसर मोनालिसा जौहरी को खतौली तहसील से हटाते हुए मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर खतौली में नया उप जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। खतौली क्षेत्र में अपने औचक निरीक्षण और अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर चर्चाओं में रहने वाली एसडीएम मोनालिसा जौहरी को डीएम उमेश मिश्रा ने तहसील से हटा दिया है। डीएम ने मोनालिसा जौहरी का तबादला करते हुए उनको मुख्यालय पर अटैच किया है। जबकि उनके स्थान पर संजय सिंह को उप जिलाधिकारी खतौली बनाया गया है। एक एसडीएम अपूर्वा यादव पहले से ही मुख्यालय पर अटैच हैं।
पूर्व केद्रीय मंत्री की पुण्यतिथि पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. चौ.अजित सिंह की पुण्यतिथि पर रालोद कार्यालय पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.चौ.अजित सिंह की पुण्यतिथि सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी मे पहुंचे रालोद पदाधिकारियो ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.चौधरी अजित सिंह ने जीवन पर्यन्त किसान हितो की रक्षा के लिए कार्य किया। वे बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाया। चौधरी साहब अपनी बात को दृढता एवं बेबाकी के साथ रखते थे। रालोद कार्यालय पर सुबह हवन किया गया। तत्पश्चात सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने स्व.चौ.अजित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौराल रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, रालोद विधायक दल के नेता राजपाल बालियान, विधायक मिथलेश पाल, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, रालोद नेता अजित राठी, के.पी.सिंह, विनोद मलिक प्रमुख, विकास बालियान, रालोद प्रदेश सचिव पं.उमादत्त शर्मा, सत्यपाल सहरावत,सुधीर भारतीय सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छात्रों को टीडी तथा डिप्थीरिया के टीके लगाए
मुजफ्फरनगर। विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत विशेष टीकाकरण अभियान के तहत लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्रों को टीडी तथा डिप्थीरिया के टीके लगाए गए। भारत सरकार के निर्देशानुसार विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत विशेष टीकाकरण अभियान के तहत स्कूल के दस से सोलह वर्ष की आयु तक के छात्रों को टीडी एवं डिप्थीरिया के टीके लगाए जा रहे हैं। इस अभियान में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में टीकाकरण किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा ने किया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मखियाली से स्टॉफ नर्स पारुल देवी, शिक्षा देवी, माही एवं रेनू ने छात्रों को टीडी तथा डिप्थीरिया के टीके लगाए तथा टीकाकरण के विषय में छात्रों को आवश्यक जानकारी दी। टीकाकरण अभियान में अर्चना, सुधा तथा गीता आदि आशा बहनों का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष ललित महेश्वरी, प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग तथा प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।
टिप्पणी के खिलाफ किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। सपा सांसद इकरा हसन की टिप्पणी के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नगर की हृदय स्थली शिवचौक पर पुतला फूंकने का प्रयास किया तथा नारेबाजी की।
दोपहर के वक्त शिवचौक पर एकत्रित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीते दिनो जीआईसी के मैदान मे सांसद इकरा हसन की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए संयुक्त हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी के आहवान पर प्रदर्शन किया। आज शिवसेना के सैकडो कार्यकर्ता पुरानी तहसील स्थित संपर्क कार्यालय पर इकटठा हुए। इस दौरान प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेन्द्र शर्मा, शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, सनी वर्मा, जितेन्द्र गोस्वामी, सूरज मिश्रा, पवन, मेहदी दत्त आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किराया मांगने पर मारपीट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । ई रिक्शा चालक और उसके भाई की किराया तय करते हुए सफर करने वाले युवकों ने अपने स्थान पर पहुंचने के बाद किराया मांगने पर मारपीट की। युवकों ने अपने साथियों को भी फोन कर बुला लिया इसमें एक दबंग युवक ने रिक्शा चालक पर हमला कर उसको घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मारपीट करने के बाद युवक मौके से फरार हो गये हैं। पुलिस ने जानकारी होने से इंकार किया है। अलमासपुर चौराहे से एक ई रिक्शा चालक दो युवकों को लेकर कूकड़ा रोड की ओर चला था। इसी बीच जब युवकों का स्थान आया तो वो उतरने लगे। रिक्शा चालक ने उनसे पैसे मांगे तो वो अभद्रता पर उतर आये और रिक्शा चालक तथा उसके भाई के साथ वहीं पर मारपीट शुरू कर दी। बताया कि हमलावर युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर हमला किया। एक युवक ने ई रिक्शा चालक पर हमला किया, जो उसके पांव में लगा और वो लहूलुहान हो गया। बाद में हमलावर युवक मौके से भाग गये। ई रिक्शा चालक ने बताया कि युवकों से उसने उतरने के बाद किराये के 20 रुपये मांगे तो वो गाली गलौच करने लगे। कहा कि युवकों ने उसकी ई रिक्शा की चाबी निकालने का भी प्रयास किया और फिर चार पांच युवक आये तथा मारपीट करने लगे। ई रिक्शा चालक को नीचे गिराकर पीटा तथा घायल कर दिया।
अज्ञात अज्ञात फॉर्च्यूनर की टक्कर से नंदी घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । देर रात करीब 2 बजे बेगराजपुर दूध फैक्ट्री के पास एक अज्ञात सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने एक नंदी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नंदी को रेस्क्यू कर नजदीकी उपचार केंद्र भिजवाने की व्यवस्था की। सूचना मिलने पर सक्रिय गौसेवक नीशू नवीन प्रणामी, अंकुर त्यागी और सचिन बिरला ने तत्परता दिखाते हुए किराए के वाहन की मदद से घायल नंदी को कुकड़ा मंडी स्थित गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर पहुंचाया, जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। गौसेवकों का कहना है कि नंदी की स्थिति गंभीर थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सकी। फिलहाल नंदी की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है।
संजय कुमार होंगे नए एसएसपी-अभिषेक सिंह बने डीआईजी सहारनपुर
मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा बीती रात कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रान्सफर किया गया है। जिसके चलते एसएसपी अभिषेक सिंह को डीआईजी सहारनपुर के पद पर स्थानान्तरित किए जाने के साथ उनके स्थान पर इटावा से संजय कुमार को एसएसपी, मुजफ्फरनगर बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीती देर रात शासन द्वारा 14 आईपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण की सूची जारी की गई है। स्थानान्तरण सूची के अनुसार डीआईजी सहारनपुर अजय कुमार साहनी को डीआईजी बरेली परिक्षेत्र बनाया गया है। मोहित गुप्ता आईजी वाराणसी को सचिव गृह, उ.प्र.शासन, लखनउ के पद पर तैनाती दी गई है। वैभव कृष्णा,को डीआईजी, महाकुम्भ मेला, प्रयागराज से डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र के पद पर भेजा गया है। एसएसपी अयोध्या राजकरण नैययर को एसएसपी अयोध्या से एसएसपी गोरखपुर बनाया गया है। डॉ.गौरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर से एसएसपी अयोध्या बनाया गया है। अनूप कुमार सिंह को सेनानायक 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनउ से एसपी फतेहपुर के पद पर भेजा गया है। एसएसपी कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी संजय कुमार के स्थान पर एसएसपी इटावा बनाया गया है। राजेश कुमार द्वितिय को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिशनरेट गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी बनाया गया है। एसपी फतेहपुर धवल जायसवाल को स्थानान्तरित कर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पद पर भेजा गया है। संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को संतकबीरनगर से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर बनाया गया है। संदीप कुमार मीना को एसपी रेलवे गोरखपुर से एसपी संतकबीरनगर के पद पर भेजा गया है। लक्ष्मी निवास मिश्र, पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार से निवारण संगठन, मुख्यालय लखनउ से एसपी रेलवे, गोरखपुर के रूप मे भेजा गया है।
सीता सप्तमी पर हवन का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सीता सप्तमी के शुभ दिन कचहरी प्रांगण में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में प्रातः काल की अमृत वेला मे श्री सुन्दर कांड जी यज्ञ आयोजित कर सीता माता का जन्म दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया. यज्ञ में आहूति देने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रवीन अरोरा एडवोकेट द्वारा बताया गया है कि सुन्दर कांड यज्ञ का संचालन मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा किया गया. उनके साथ राज कुमार बक्षी राजीव तींमरं संजय अरोरा रमेश चंद्र बंसल हरीश सचदेवा सुरेंद्र बंसल शिशु कांत एडवोकेट नरेश नंदन राजीव गर्ग योगेन्द्र नारंग के अतरिक्त अरुण वर्मा एडवोकेट राजकुमार चौहान एडवोकेट सेतु अरोरा विपिन बालि यान आदि उपस्थित रहे.
प्रोत्साहन स्वरूप ड्रेस का किया वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मूलचन्द इण्टर कॉलेज सैनपुर-परासौली मु०नगर में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक ड्रेस का वितरण किया गया। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के मूलचन्द इण्टर कॉलेज सैनपुर- परासौली(मुजफ्फरनगर) विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम गोपाल गुप्त द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक ड्रेस का वितरण किया गया। कक्षा अध्यापक अमित कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में उत्तम शिक्षा के साथ-साथ कक्षा 6 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को निरूशुल्क पाठ्य पुस्तक शासन द्वारा दी जाती हैं । कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को ड्रेस, बैग, जूते इत्यादि के लिए डीबीटी के माध्यम से सहयोग राशि सभी अभिभावकों के खाते में दी जाती है। सभी विद्यार्थी अपने आस-पास संदेश दें कि सरकारी संस्थानों में आयोग से चयनित अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया जाता है साथ ही शासन द्वारा दी जाने वाली जाने सभी सुविधाएं भी छात्र- छात्रों को मिलती हैं । जिसमें विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था है। विद्यालय का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा है।
सीएमओ ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर। गृहमंत्रालय के मार्कड्रिल के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मचारियों व डॉक्टरों की छुट्टियां की रद्द। दर्जनों एंबुलेंस तैयार के साथ एक वार्ड घायलों के लिए किया गया रिजर्व। ड्रग्स विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के आदेश सभी जरूरी दवाइयों को स्टॉक में रखने के निर्देश सीएमओ सुनील तेवतिया ने ले सीएमएस व डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की मॉक ड्रिल को लेकर बड़ी बैठक स्वास्थ्य चिकित्साओं का लिया जायजा सभी को निर्देश सब अलर्ट मोड पर रह। े
जिला जज को दी भावभीनी विदाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला न्यायाधीश डा. अजय कुमार द्वितीय का जनपद हापुड़ स्थानांतरण होने पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल द्वारा जिला न्यायाधीश डा. अजय कुमार द्वितीय का माल्यार्पण कर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कचहरी प्रांगण स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनपद न्यायाधीश का स्वागत डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कंवरपापल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने जनपद न्यायाधीश डा. अजय कुमार द्वितीय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने कहा कि माननीय जिला न्यायाधीश का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने जिला न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं के हित में किए गए कार्यों की सराहना की। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह ने जनपद न्यायाधीश के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बार और बैंच का ख्याल रखा है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल जिन्दल ने कहा कि कोर्ट का अनुशासन और कोर्ट कैंपस का एडमिनिस्ट्रेशन काफी अच्छा रहा है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। जनपद न्यायाधीश श्री डा. अजय कुमार द्वितीय ने कहा कि अधिवक्ता मजबूत होंगे, तो न्यायापालिका भी मजबूत होगी। विदाई समारोह में अनेक अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल जिन्दल, पूर्व महासचिव सुरेन्द्र मलिक, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप मलिक, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार मित्त्ल, महासचिव राजि ंसह रावत, सुरेन्द्र शर्मा, ठा. देवेन्द्र, ठा. दुष्यन्त सिंह, नरेश चन्द्र त्यागी, प्रेमदत्त त्यागी, एम.के. राठौर, उदयवीर पौरिया व समस्त कार्यकारिण सदस्य व सैकडों अधिवक्ता मौजूद रहे।
एबीवीपी ने ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पर डीएम उमेश मिश्रा से कल होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिलको अपना समर्थन और किसी भी आपात स्थिती में कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा देने हेतु जिलाधिकारी को पत्र सौंपा।
प्रमाण पत्र वितरित किये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर बी.बी.ए. विभाग अंतर्गत आईक्यूएसी सेल के तहत संचालित कंप्यूटर ओरिएंटेड फाइनेंशियल अकाउंट्स मैनेजमेंट एड-ऑन क्लासेस का प्रमाण पत्र वितरण संपन्न समारोह का आयोजन । आज एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के बीबीए विभाग द्वारा आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) के तत्वावधान में आयोजित कंप्यूटर ओरिएंटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषयक एड-ऑन कक्षाओं का समापन आज एक भव्य प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ। यह कार्यक्रम बीबीए विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों के कौशल विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर और तकनीक आधारित लेखांकन ज्ञान छात्रों के लिए न केवल कैरियर के नए द्वार खोलता है बल्कि उन्हें कॉर्पोरेट जगत में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त भी प्रदान करता है। उन्होंने इस प्रकार के कौशल आधारित कार्यक्रमों की निरंतरता पर बल देते हुए बीबीए विभाग और आईक्यूएसी सेल की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन बीबीए विभाग के समन्वयक अभिषेक बागला द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को इस विशेष प्रशिक्षण के उद्देश्य, लाभ और महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक वित्तीय लेखांकन सॉफ्टवेयर, डिजिटल रिकॉर्ड कीपिंग, अकाउंटिंग टूल्स जैसे ज्ंससल आधारित वित्तीय विश्लेषण में दक्ष बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी प्रदान किया गया। बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को विद्यार्थियों के करियर को सशक्त बनाने वाला बताया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें व्यावसायिक दुनिया की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कंटेंट तैयार किया गया था। सत्रों को इस प्रकार से संरचित किया गया कि छात्र आसानी से विभिन्न अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करना सीख सकें और विभिन्न वित्तीय रिपोर्ट्स तैयार कर सकें। इसके अतिरिक्त उन्हें बही-खाता प्रबंधन, टैक्स फाइलिंग और ई-रिकॉर्ड मेनटेनेंस जैसे विषयों में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. संगीता गुप्ता ने तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा सीखने की जिज्ञासा बनाए रखनी चाहिए। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा करते हुए बताया कि यह एड-ऑन कोर्स उनके लिए अत्यंत लाभकारी रहा और उन्होंने वित्तीय लेखांकन के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया। छात्रों ने बीबीए विभाग और आईक्यूएसी टीम का आभार व्यक्त किया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बीबीए विभाग की पूरी टीम का समर्पण और श्रम उल्लेखनीय रहा। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के कौशल विकास का माध्यम बना, बल्कि बीबीए विभाग की नवाचार और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के बी०बी०ए० विभाग ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के उद्योगोन्मुखी, कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को समयानुकूल ज्ञान प्राप्त हो और वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी विशेष पहचान बना सकें। इस अवसर पर बीबीए विभाग की पूरी फैकल्टी टीम उपस्थित रही जिनमें डॉ. संगीता गुप्ता, मोहम्मद अंजार, संजय, सोनिका, पूर्वी, और दीपक गर्ग शामिल रहे। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
गौ सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा गौ सेवा का कार्यक्रमनई मंडी गौशाला में किया गया।सभी सदस्यों ने इस गौ सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी गाय एवं गो वंश के लिए हरे चारे, गुड, एव नमक की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम चौयरमेन मनोज तायल जी – शालिनी तायल जी रहे।कार्यक्रम मे विशेष सान्निध्य प्रांतीय महासचिव श्री अरुण खंडेलवाल जी का मिला।इस अवसर पर पुरुष सदस्यों मे शाखा संरक्षक विनोद संगल जी, अध्यक्ष राजेश मित्तल जी, सचिव शरद ऐरन जी,बृजमोहन सिंघल जी,पंकज बंसल जी, राजेंद्र सिंघल जी, अचिन अग्रवाल जी, विवेक वर्मा जी, मनोज तायल जी और उनके पुत्र मुदित तायल जी उपस्थित रहे। महिला शक्ति से सुषमा खंडेलवाल जी, महिला सहभागिता रुचि गुप्ता जी,पूनम वर्मा जी, शालिनी तायल जी और उनकी पुत्रवधु श्रुति जी उपस्थित रही।शाखा सचिव शरद ऐरन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
बाल्मीकि बस्ती गांधी कॉलोनी को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का उपहार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शहर की गांधी कॉलोनी स्थित बाल्मीकि बस्ती में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं सभासद अमित पटपटिया के प्रयास से 15 खूबसूरत लाइट पोल का लोकार्पण किया गया। मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि सभासद अमित पटपतिया द्वारा बाल्मीकि बस्ती में लाइटों को लगाने की मांग की गई थी जिसे बोर्ड द्वारा सहमति मिलने के बाद लगाया गया इन लाइटों के लगने से बाल्मीकि बस्ती का मुख्य मार्ग जगमग करने लगा है। अमित पटपटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के नारे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को परिलक्षित करते हुए समाज के हर वर्ग तक विकास पहुंचाने की दिशा में ये एक छोटा सा प्रयास है। बाल्मीकि बस्ती निवासी आशीष राकेश ने बताया कि जेल फाटक से बाल्मीकि बस्ती को जाने वाली मुख्य सड़क के एक बड़े हिस्से पर खंबा ना लगा होने के कारण स्वतंत्रता के बाद से अभी तक अंधेरा ही रहता था जब इस बारे में सभासद अमित पटपटिया एवं चेयरपर्सन मीनाक्षी के रूप से बात की गई तो उन्होंने तुरंत इस और कार्य करने के आदेश दिए उसी के फल स्वरुप आज पूरी मुख्य सड़क रोशनी से जगमगा रही है इसके लिए शीटर के सभी नागरिक चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं सभासद अमित पटपटिया के आभारी रहेंगे। लोकार्पण से पूर्व चेयरपर्सन एवं सभासद ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की एवं उपस्थित सभी लोगों में प्रसाद वितरण किया तत्पश्चात बटन दबाकर सभी लाइटों को प्रकाशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नई मंडी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मनी पटपटिया ,पूर्व सभासद पवन अरोड़ा,पंकज अपवेजा ,ज्ञानचंद वाल्मीकि,रमेश प्रधान, जितेंद्र कुमार वाल्मीकि ,संदीप राज आशीष राकेश, सोहन बिड़ला, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे
पूर्ति विभाग ने लगाया पंजीकरण कैम्प का आयोजन
पुरकाजी। नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट की पहल पर पूर्ति विभाग ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पर राशन कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया। इसमें सैंकड़ों लोगों को लाभ मिला, जो राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान थे। पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारुकी ने बताया कि उनके द्वारा पिछले दिनों जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश कुमार मिश्रा से मिलकर शिकायत की गई थी कि पुरकाजी के काफी पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं, पुरकाजी के लोग मुजफ्फरनगर चक्कर काटकर पैसा ओर समय बर्बाद कर रहे हैं, फिर भी जानकारी के अभाव में उनके राशनकार्ड नहीं बन पा रहे हैं। पुरकाजी के लोगों के लिए राशन कार्ड बनाए जाने हेतु एक कैंप नगर पंचायत पुरकाजी सभागार में लगाए जाने की मांग पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह को निर्देश दिये थे। पूर्ति विभाग के द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत पुरकाजी कार्यालय में राशन कार्ड बनवाए जाने हेतु एक कैंप का आयोजन कराया, जिसमें पूर्ति निरीक्षक आशीष कुमार, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा। चेयरमैन ने बताया कि कैंप में करीब 270 लोगों ने अपने फार्म जमा किए, जिन लोगों ने ऑनलाइन फार्म भर रखा था, उनकी फार्म स्लिप ली गई। नए राशन कार्ड बनवाने तथा राशन कार्ड में नए नाम जुड़वाने अथवा कटवाने हेतु आवेदन पूर्ति निरीक्षक को दिए गए। चेयरमैन जहीर फारूकी ने कैम्प में आई भारी भीड़ को समझाया कि वही लोग आवेदन करें जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। एक एक पात्र व्यक्ति का पैरोकार मै स्वयं हूं जनता से कैंप के अंदर पूरी तरह से सहयोग की अपील की। फारूकी की अपील के बाद शांतिपूर्वक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के आयोजन में मुख्य रूप से शाह आलम गौड सभासद, निसार अहमद सभासद, नदीम अहमद सभासद, आजाद फरीदी सभासद, विकसित कुमार उर्फ विकी सभासद, सावन मेंबर, उमरदीन सलमानी, इरशाद फरीदी आदि जिम्मेदार लोगों ने सहयोग किया।
डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक फिजीशियन वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक फिजीशियन वेल्फेयर एसोसिएशन के सत्र २५ – २६ की प्रथम जनरल मीटिंग ट्यूलिप रेस्टोरेंट में हुई। जहाँ गत वर्ष में किए गए कार्यक्रमों का सचिव डॉक्टर मनीष प्रताप सिंह द्वारा लेखा जोखा दिया गया व कोषाध्यक्ष डॉक्टर सौरभ सिंह के द्वारा वर्ष भर में किये गये आय व्यय का विवरण दिया गया। तत्पश्चात संरक्षक डॉक्टर एस एस राणाजी, डॉक्टर राकेश राठी जी, व डॉ प्रवेश कुमार जी ने सलाह मशविरा कर नई कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों को चयनित किया जिसमें अध्यक्ष – डॉक्टर अजय कौशिक, उपाध्यक्ष – डॉक्टर जे बी गुप्ता, सचिव – डॉक्टर गौरव पाठक, कोषाध्यक्ष – डॉक्टर सौरभ सिंह, मीडिया प्रभारी – डॉक्टर विवेक कुमार, कल्चरल प्रभारी – डॉ अनीशा कौशिक, कैंप प्रभारी – डॉक्टर प्रमोद कश्यप, सेमिनार प्रभारी – डॉक्टर मानिक अरोड़ा सभी सदस्यों ने नवीन कार्यकारिणी में चुने गए सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
ग्रामवासियों ने किया नमन, हवन यज्ञ कर दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रोनी हरजीपुर गांव में एक भावुक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जोनल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हवन यज्ञ कर शहीदों को नमन किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने देशभक्ति के नारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। किसान नेता विकास शर्मा ने कहा, ष्अब समय आ गया है कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा और निर्णायक कदम उठाए। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। हवन यज्ञ के उपरांत ग्रामीणों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया और आतंक के खिलाफ एकजुट संघर्ष का संकल्प लिया। इस मौके पर सतीश राणा, टोनी शर्मा, करण पुंडीर, संदीप शर्मा ठाकुर बृजपाल सिंह बालाजी धाम के अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह नहार सिंह राजवीर शर्मा, विपिन राणा, सुभाष कोरी नरेश शर्मा, जयकरण राणा, बंटी राणा परवीन शर्मा, शिवकुमार बाबा अजय पुंडीर, राकेश पुंडीर संदीप शर्मा दुष्यंत पंवार, पप्पू राणा, उमेश सिंह, सुनील शास्त्री, शिव कुमार कोरी, पप्पू भगत सौरभ चौहान, संजू शर्मा, संदीप उपाधय जोनी, अरुण शर्मा, आकाश कुमार रवि कुमार पूर्व प्रधान सुदामा शर्मा मा सुभाष शर्मा, गोलू शर्मा विशाल राणा सुधीर शर्मा, संदीप राणा, छागा राणा चंद्रपाल राणा, सुरेन्द्र शर्मा, सुभाष कुमार उमेश राणा, विक्की राणा आदि सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।।
इकरा हसन के साथ खड़ा है गुर्जर समाज रू चौधरी इलम सिंह गुर्जर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । राकेश टिकैत के साथ हुए अभद्र व्यवहार के बाद सम्मान बचाओ रैली में कैराना सांसद इकरा हसन के बयान को लेकर छिड़े विवाद के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी ईलम सिंह गुर्जर ने प्रेस में बयान जारी करते हुए कहा कि इकरा हसन गुर्जर समाज की बेटी है।
इकरा हसन मीर भोज को लेकर हुए विवाद में गुर्जर समाज के साथ मजबूती से खड़ी थी, इकरा हसन व नाहिद हसन खुलकर गुर्जर समाज के साथ आये थे, वो हमारे समाज की बेटी है, उसके खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त से बाहर हैं। इकरा के खिलाफ कोई भी षड्यंत रचने की कोशिश की तो गुर्जर समाज मुहतोड़ जवाब देंगा।
सम्मान बचाओ रैली में जो भी शामिल हुआ, वो किसान के सम्मान में हुआ है, इकरा भी किसान के सम्मान में आई थी। अन्य लोग भी शामिल हुए थे, लेकिन सिर्फ इकरा को टारगेट किया जा रहा है, जो भाजपा व आरएसएस की भद्दी मानसिकता दर्शाती है।
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से जब मीडिया ने टिकैत की पगड़ी प्रकरण को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा इस पर कोई बात नही होनी चाहिए। ये मामला अब खत्म हो गया लेकिन इकरा हसन को लेकर तुरंत बोले गलत कहा है। ये भेदभाव नहीं तो क्या है, मगर ऐसा नहीं है, कोई इकरा को अकेला समझने की कोशिश न करें। इकरा के साथ गुर्जर समाज मुस्तैदी के साथ खड़ा है। इकरा हसन हमारी बेटी है और गुर्जर समाज अपनी बेटी के सम्मान के लिए किसी हद तक भी जाकर उसकी आवाज बनने का काम करेगा।
आगे चौधरी ईलम सिंह गुर्जर ने कहा कि बीजेपी आरएसएस के लोग चाहे कुछ भी बोले। हर समय मार काट की बात करते है। जगह जगह एक विशेष समुदाय के खिलाफ जहर उगल रहे है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती है, मगर विपक्ष का कोई आदमी इनका पलटवार भी कर देता है तो उसके खिलाफ भाजपा तंत्र लग जाता हैं।
श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम रोकथाम हेतु चलाया अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । माननीय जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेश अनुसार सहायक श्रम आयुक्त देवेश सिंह के निर्देशन में श्रम विभाग टीम द्वारा बाल श्रम अभियान चलाया गया श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री विंध्याचल शुक्ला एवं सुश्री शालू राणा ने आज अलमासपुर कुकड़ा चौक जौली रोड ट्रांसपोर्ट नगर भोपा रोड विश्वकर्मा चौक आदि जगहों पर बाल श्रम अभियान के तहत 7 बाल श्रमिकों को चिन्हित कर सेवायोजक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई एवं सेवायोजको को समझाया बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत यदि कोई बालक 18 वर्ष से कम आयु का गैर खतरनाक कार्य कर्ता हुआ मिलता है तो उसके सेवायोजक के विरुद्ध जुर्माना एवं सजा दोनों का प्रावधान है सहायक श्रम आयुक्त देवेश सिंह ने बताया 14 वर्ष से कम आयु का बालक यदि कहीं बाल श्रम करता हुआ मिलता है इसकी सूचना श्रम विभाग या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दे क्योंकि बालक का सर्वप्रथम अधिकार शिक्षा का है 14 वर्ष सेकम आयु के बालक की शिक्षा सरकारी विद्यालय में निशुल्क है स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावक अपने बच्चों से बाल श्रम ना कराकर विद्यालय में भेजें सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीम एवं थाना ए एच टी टीम थाना प्रभारी सर्वेश कुमार इंस्पेक्टर जगत सिंह हेड कांस्टेबल अमरजीत एवं एक्सेस टू जस्टिस संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र से गौरव मालिक उपस्थित रहे
कोचिंग सैंटर संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता
भाकियू के राकेश टिकैत व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने मौके पर जाकर की जानकारी
मुजफ्फरनगर। भोपा।(Muzaffarnagar News) । कोचिंग सैंटर संचालक अन्नू चौधरी के लापता होने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है। गंग नहर पटरी पर मिले सामान के बाद अन्नू चौधरी की तलाश गोताखोर द्वारा गंग नहर मे की जा रही है। चचेरे भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर निवासी अनिरुद्ध उर्फ अन्नू चौधरी वर्तमान मे मुजफ्फरनगर के शान्ति नगर कॉलोनी मे परिवार संग निवास करते हैँ। अन्नू चौधरी भोपा के निकट यूसुफपुर गांव मे अन्नू क्लासेस के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करते हैँ।सोमवार की दोपहर अन्नू चौधरी सेंटर पर जाने के लिये मुजफ्फरनगर से निकले थे। शाम पांच बजे के लगभग उनकी बाइक, मोबाईल, जूते व बुक्स आदि क्षेत्र के निरगाजनी झाल के पास गंगनहर पटरी के पुरकाजी मार्ग पर पड़े मिले थे। जहां खेत मे काम कर रहे किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जहां पुलिस को बाइक व एक थैले मे रखा मोबाइल व किताबें तथा जूते रखे मिले। डूब जाने की आशंका को लेकर पुलिस ने परिजनों संग पीएसी के गोताखोरों के साथ गंगनहर में युवक की तलाश शुरू कर दी। परिजन मौके पर पहुंच गये तथा युवक की तलाश में जुट गये। युवक के लापता होने से पिता जगपाल सिंह, माता कमलेश देवी, पत्नी पूजा, पुत्री श्वेता व पुत्र विश्वजीत का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं अनिरूद्ध के चचेरे भाई प्रशांत ने तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पीएसी के गोताखोरों की सहायता से युवक की गंगनहर में तलाश की जा रही है।वहीं मंगलवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे मे जानकारी की।