समाचार (Muzaffarnagar News)
मुजफ्फरनगर के लड़ाको ने आॅल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में लहराया परचम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ट्रेडिशनल शीतो काई फेडरेशन के तत्वावधान में दिनांक 16 व 17 नवम्बर को आठवीं रॉयल चेलेंज कप आल इंडिया कराटे चेम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा की जी०एल० ए० यूनिवर्सिटी के हाल में किया गया जिसमें सम्पूर्ण भारत के अगल अलग राज्यो व जिलों से आए चयनित 800 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया , जिसमे डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर से चयनित 14 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया अपने भार वर्ग में कराटे फाइट में स्वर्ण पदक जीतने वाले , काव्या सिद्धांत, रुद्रान्श सिंह , अवि पाल है तो वहीं रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सुखप्रीत उदित कुमार , गौरवी , माही चैधरी शामिल है , तो वहीं मीनाक्षी लवप्रीत , गुरप्रीत , केशव व दीपक सैनी , ने कांस्य पदक जीते काता खेल में सीनियर वर्ग में आदित्य धनराज कौशिक ने स्वर्ण पदक , कैडेट रुद्रान्श ने रजत पदक व सब जूनियर वर्ग में सिद्धांत ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया मुजफ्फरनगर से रेफरी के रूप में सेक्रेटरी जनरल शिहान राजेश कौशिक व जानसठ से सेंसेई निखिल आर्य ने रेफरी जज की भूमिका निभाई जिसमे उत्तर प्रदेश एथलीट कमिसन मेम्बर सेंसेई आदित्य धनराज कौशिक टीम कोंच रहे , उत्तर प्रदेश कराटे के संयुक पदाधिकारी सिंहान अमित गुप्ता, शिहान वैकुंठ जी ने टीम ट्रॉफी देकर समस्त टीम को सम्मानित किया व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जी.टी. रोड स्थित निशिया जी जैन मंदिर में मानस्तम्भ के नव निर्वाण हेतु भक्तों ने भव्य शिलान्यास का कार्यक्रम मांगलिक क्रियाओ के साथ आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर जी,शांति सागर जी हस्तिनापुर वाले तथा ज्ञानसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है।मंगल प्रेरणा समता सागर, ज्ञानभूषण तथा ज्ञेय सागर जी महाराज से प्राप्त हो रही है। इस पावन अवसर पर मानस्तम्भ स्थल पर वास्तु विधान आयोजित कराया गया तथा शिलान्यास की मांगलिक क्रियाएं की गई। मुख्य शिलान्यास करने का सौभाग्य राकेश बजाज परिवार को प्राप्त हुआ। इस पावन अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य नितिन भैया जी खुरई ने अपनी मांगलिक उद्धबोधन में बताया निशिया जी मंदिर हस्तिनापुर की शास्त्रीय परिधि में स्थित है। इसमें भगवान शांतिनाथ कुंथुनाथ तथा अरहनाथ की प्राचीन निशिया जी है। भगवान शांतिनाथ का जिनालय अति प्राचीन है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। अति भव्य मानस्तम्भ का नव निर्माण होना है।इस निर्माण में सहयोग करने का अवसर पुण्यशाली व्यक्तियों को प्राप्त होता है। मानस्तम्भ साधना के लिए शांतिपूर्ण स्थान होगा। सामर्थ्य के अनुसार दान देना पुण्यकारी कार्य होता है। धार्मिक स्थल के निर्माण हमारे जीवन में मधुरता लाते है। शांति व नम्रता के गुणों का विकास होता है। संगीत की स्वर लहरियों के साथ भक्ति रस का धर्म प्रेमियों ने आनंद लिया। इस शिलान्यास समारोह के अवसर पर दीपक भैंसी संदीप महलका नरेंद्र इलेक्ट्रिक मुकेश अंबर सुशील मंडी संजय दादरी डा. क्षितिज शीलचन्द मुखिया निर्दोष किराना सुरेंद्र टेंट अनुपम आढती राजीव मुखिया आयुषी मानसी श्रुति शशांक महलका रूबी दीपिका राकेश बजाज अविका ऋषभ अशोक शास्त्री मनोज महलका रवीन्द्र सराय राजेश किराना प्रमोद बजाज मधुर सलावा अमित बसेड़ा संदीप सोनू कल्पेंद्र नवीन तार अनिल बजाज डा. आर.के. जैन नवीन जानसठ राकेश अंबर सत्येंद्र अरिहंत सुधीर मुखिया मंजू दीप्ति शशि कविता राखी शैली डा. ज्योति करुणा कविता रिया रीता सावित्री राहुल पैकर्स बबीता अर्चना प्रभा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सहयोग किया।
घने कोहरे में कारे भिडी
खतौली। घने कोहरे के कारण दो कारों के बीच आमने-सामने की भिडन्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नही लगी।
सूत्रो के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के गंाव भैसी के निकट सीएनजी पैट्रोल पम्प के सामने दो कारों के बीच जबरदस्त भिडन्त हो गई। इस हादसे मे किसी को कोई गंभीर चोट नही लगीं । स्थानीय पुलिस ने जाम खुलवाया तथा चोटिल हुए कार सवारो को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभ् ि ायान मे कार्यवाही करते हुए 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज गया । अभियुक्त शहनाबाज उर्फ टिंकू पुत्र इसराइल निवासी इमामबाडा के पास नई बस्ती किदवईनगर थाना खालापार मु0नगर । शातिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 गनेश शर्मा (चैकी प्रभारी किदवईनगर), है0का0 जयदीप नागर शामिल रहे।
शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 वारण्टी अभियुक्त शानू पुत्र जफर निवासी खालापार थाना खालापारको गिरफ्तार कर जेल भेज गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 लौकेश कुमार गौतम ( चैकी प्रभारी खालापार ), का0 यश कुमार शामिल रहे।
इनामी को दबोचा
रतनपुरी।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 03 वर्ष से वांछितध्फरार तथा 10 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार। वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी श्री तेज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के स्थायी वारन्ट में 03 वर्ष से वांछित तथा 10 हजार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर ग्राम रायपुर नंगली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामबाबू मैनेजर पुत्र स्व0 शम्भुनामथ निवासी ग्राम पंचगावा थाना सेमरा जनपद पश्चिमी चंपारण, बिहारकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। शातिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 योगेश तेवतिया, है. का. कपिल कुमर, का. प्रमोद कुमार, मनोज सिंह थाना रतनपुरी शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0- 39/2021 धारा 406/420/506/467/468/120 बी भादवि में 03 वर्ष से वांछित था जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का स्थायी वारन्ट जारी किया गया था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।
घने कोहरे से यातायात व्यवस्था हुई बाधित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। सुबह घने कोहरे के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही। दृश्यता कम होने के चलते सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया। घने कोहरे और ठंड के प्रकोप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। ठंड से निजात दिलाने के लिए लोगों को गर्म कपडों का सहारा लेना पडा। चिकित्सकों ने बढती ठंड के प्रकोप से अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है। सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा। कोहरा इतना अधिक था कि मात्र चंद कदमों की दूरी का रास्ता भी साफ दिखाई नही दे रहा था। हाईवों से लेकर गांव देहात क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप और अधिक बढ गया था। हाईवों पर दृश्यता कम होने के चलते वाहन चलाना मुश्किल हो गया। दोपहर के समय धूप जरूरी निकली, लंेकिन मौसम पूरी तरह से साफ नही हो सका। जिस कारण दिनभर ठंड का प्रकोप बना रहा। शाम होते होते ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया था।ठंड का प्रकोप भी होने से बाजार जल्दी की सुनसान हो गया था। ठंड से बचाव को लोगों को गर्म कपडों का सहारा लेना पडा।
वहां बेजुबान लोग बैठे है जो आपकी आवाज को नहीं उठा रहे- असुद्ीदीन औवेसी
मीरांपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव मंे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्ीदीन औवेसी ने ग्राम ककरौली में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जगह जगह कह रहे है कि बटेंगे तो कटेंगे लेकिन वे शायद ये भूल गये है कि अनेक है तो देश अखण्ड है। इसलिए आपका दायित्व है कि आप अपनी कौम के उद्दार के लिए आने वाले 20 नवम्बर को पतंग के बटन को दबाये ताकि आप सभी क्षेत्र में आगे बढ सके। ओवैसी ने कहा कि सपा तो पूरी तरह से हार मान चुकी है अब आपके सामने रालोद प्रत्याशी है इसे भी हराये तथा पतंग वाले प्रत्याशी को विजयी बनाये। ककरौली में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि वे पिछले पन्द्रह दिनों से महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त थे और वहंा पर भी योगी आदित्यनाथ प्रचार कर रहे थे तथा वे एक ही बात कह रहे थे कि सब एक हो जाओ बटेगे तो कटेंगे लेकिन यह नारा पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि राजनीति में खासकर उत्तर प्रदेश में आपका दखल बहुत कम है यही कारण है कि आपको वे सहुलियत नहीं मिल पा रही है जो मिलनी चाहिए। वहां बेजुबान लोग बैठे है जो आपकी आवाज को नहीं उठा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कुरैशी बिरादरी के कारोबार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है लेकिन हमारे हौसले पूरी तरह से बुलंद है अब यह फैसला आपको करना है कि आप किसके साथ है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया जो पूरी तरह से मुस्लिमों के विरूद्ध है क्योंकि 99 प्रतिशत वक्फ की जो सम्पत्ति है वो अल्लाह की है लेकिन यदि बिल पास होता है तो वक्फ पर जिले में जिलाधिकारी का कब्जा हो जायेगा तथा वो जांच करायेगा कि कौन सी सम्पत्ति किसकी है इसलिए वक्फ पर पूरी तरह से वे कब्जा करना चाहते है तथा ये मस्जिदों को, कब्रिस्तान केा पूरी तरह से खत्म करने पर आमदा है इसलिए हमे इसका पूरी तरह से विरोध करना है। उन्होंने रालोद पर तंज कसते हुए कहा कि उनके दो सांसद है लेकिन फिर भी उन्हे एक विधानसभा सीट मिलती है यदि हमारे दो तीन सांसद भी होते तथा उत्तर प्रदेश में 10-15 विधायक होते तो हमारी कौम की हैसियत कुछ ओर होती। रालोद के केंद्रीय राज्यमंत्री भी पूरी तरह सरकार की हां में हां मिला रहे है तथा वे वक्फ बिल बनवाने के पक्ष में है। रही बात अखिलेश यादव की तो वे तो पूरी तरह परिवारवाद को बढावा दे रहे है। ससंद में जब वे वक्फ बिल के सम्बन्ध में बोलने के लिए उठै तो उन्होंने इस पर तो कोई चर्चा नहंीं की और अन्य बातों पर चर्चा शुरू कर दी। ओवेसी ने कहा कि आपके क्षेत्र में लड़कियों के लिए डिग्री कालेज नहीं है, अस्पताल नहीं है किसानेां को 450 रूपये गन्ने का भाव मिलना चाहिए लेकिन वह 300 रूपये मिल रहा है इस पर केाई बोलने के लिए तैयार नहीं है। महंगाई आसमान छू रही है गरीब आदमी पूरी तरह से पिस रहा है। उन्होंने जनसभा में लोगों को याद दिलाया कि 2013 में इसी क्षेत्र में दंगे हुए थे और पचास हजार मुस्लिम बेघर हो गये थे उनकी बहू बेटियों के साथ अत्याचार हुए थे लेकिन उस पर बोलने के लिए तेयार नहीं है केवल लोगों को गुमराह करने का काम भाजपाई कर रहे है। अखिलेश यादव ने भी 18 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी लेकिन वे सभी लोगों के बजाये अपने परिवार का आरक्षण कर रहे है। उन्होंने फिर से एक बार कहा कि भाजपा देश में एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रही है और सियासी फायदा उठाना चाहते है हमको इसका पूरी तरह से विरोध करना है। अपनी लीडरशिप को आगे बढाने के लिए आप नेक नियत से काम करे आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आज ओवेसी आप के बीच आपको विश्वास दिलाने आया है कि आप आने वाली 20 नवम्बर को अपने प्रत्याशी अरशद राणा को पतंग के सामने वाले बटन को दबाकर अरशद राणा को जिताये तथा ओवैसी को मजबूत करे।
दबे कुचले वर्ग की मिथलेश पाल को उन्होने प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच भेजा- जयंत चौधरी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए चल रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत रालोद सुप्रीमो एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चैधरी ने विशाल रोड शो किया।
रालोद प्रमुख जयंत चैधरी ने अपने रोड शो की शुरूआत क्षेत्र के गंाव मनफोडा से की। जयंत चैधरी के मनफोडा पहंुचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। खुली गाडी मे सवार जयंत चैधरी ने अपने स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए रालोद प्रमुख जयंत चैधरी ने कहा कि यह उपचुनाव रालोद-भाजपा गठबंधन के सम्मान का प्रतीक है इसलिए सभी कार्यकर्ता उसी जोश के साथ नल का बटन दबायें जिस जोश के साथ उन्होने पूर्व मे भी मिथलेश पाल को जिताकर विधानसभा भेजा था। जयंत चैधसरी ने यह भी कहा कि उनके सामने यह बात आ रही थी कि किसे प्रत्याशी बनाया जाए। काफी गहन मंत्रणा के बाद उन्होने निर्णय लिया कि मिथलेश पाल ही ऐसी प्रत्याशी हैं जो एक कर्मठ महिला है तथा दलितो पिछडो मे उनकी पकड है। पूर्व मे भी वे इस सीट से विधायक रह चुकी हैं। अब रालोद प्रत्याशी के रूप मे मिथलेश पाल आपके समक्ष है। आप 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के दिन पूरे जोश और निष्ठा के साथ मतदान केन्द्र पर पहंुचे तथा नल का बटन दबाकर रालोद को विजयी बनाने मे अपना योगदान दें। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए जयंत चैधरी ने कहा कि रालोद जाति धर्म मे विश्वास नही रखता। दलित पिछडो की सत्ता मे भागीदारी पहले बहुत कम रही है। इसलिए दबे कुचले वर्ग की मिथलेश पाल को उन्होने प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच भेजा है। उन्होने कहा कि यह चुनाव गठबंधन के पक्ष मे जाएगा और निश्चित रूप से उनके प्रत्याशी की जीत होगी। मनफोडा के बाद जयंत चैधरी का कफिला नूनीखेडा पहंुचा। इसके बाद ग्राम कुतुबपुर, मीरापुर, कासमपुर खोला, गंगदासपुर, बेहडा सादात मे भव्य स्वागत हुआ।
मोरना मे चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए जयंत चैधरी ने कार्यकर्ताओं से मतदान के लिए जोश खरोश से जुटने की अपील की। ग्राम भोपा मे कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करने के उपरांत जयंत चैधरी का रोड शो समाप्त हुआ।
इस दौरान सांसद चंदन सिंह चैहान, एमएलसी विरेन्द्र सिंह, विधायक अशरफ अली, पूर्व विधायक राव वारिस,, गुलाम मौहम्मद विधायक सिवाल खास, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, रालोद विधायक दल के नेता राजपाल सिंह, अजित राठी, प्रभात तोमर, सुधीर भारती, विनीत कादियान, पराग चैधरी, अंकित सहरावत, मनु मलिक एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव अशोक बालियान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम तोमर, रालोद जिलाध्यक्ष शामली वाजिद अली, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, हर्ष राठी मौजूद रहे।
वरिष्ठ नेताओं ने अपने प्रत्याशियो के समर्थन मे रोड शो किया
मीरापुर। क्षेत्र मे आज दिनभर विभिन्न राजनैतिक दलों के दिग्गज नेताओ का जमावडा लगा रहा। वरिष्ठ नेताओं ने अपने प्रत्याशियो के समर्थन मे कहीं रोड शो किया तो कहीं जनसभा कर अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
मीरापुर विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार अभियान के आज आखिरी दिन आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सीट से सांसद चन्द्रशेखर ने गंाव कुतुबपुर मे गुर्जर सम्मेलन से चुनावी कार्यक्रम शुरू किया। कुतुबपुर मे गुर्जर सम्मेलन के बाद आसपा प्रमुख चन्द्रशेखर ने कस्बा मीरापुर के सुहाना बैंकट हाॅल मे कार्यकर्ता सम्मेलन मे शिरकत की। संासद चन्द्रशेखर ने मंच के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी जाहिद हुसैन के समर्थन मे मतदान करने की अपील की। इस दौरान आसपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि वे पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मे लगें तथा प्रत्याशी के समर्थन मे अधिक से अधिक एकजुट हो। रोड शो के दौरान आसपा अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। रोड शो मे भारी संख्या मे युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान आसपा जिलाध्यक्ष बबलू चैधरी, नीटू चैधरी पश्चिम प्रभारी, रजत निठारिया, जगदीश पाल, राकेश मौर्य, खुर्शीद मंसूरी, राजपाल सिह एमएलसी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नेत्र जाँच शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के हिंडन नदी पुलपार मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित मदनलाल हॉस्पिटल पर एक निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.सोनू कश्यप के नेतृत्व में डॉ.विशाल कुमार द्वारा कैंप में आए मरीजों की आंखों की जांच की गई।कैंप का शुभारंभ 10रू00 बजे हुआ और कैंप 2रू00 बजे तक चला। डॉ.विशाल कुमार ने कैंप में आए 47 मरीज की आंखों की जांच कर जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाई भी दी। डॉ.सोनू कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि अब आपके अपने मदनलाल हॉस्पिटल पर समय-समय पर इस प्रकार के आंखों की जाँच के कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा। जरूरतमंद मरीजों की निशुल्क आंखें बनवाने का प्रयास भी हमारी टीम मिलकर करेगी। इस दौरान डॉ. सुचीकश्यप, डॉ. शेखर कुमार, अंकित कुमार पाल, नरेश कुमार पाल व मदनलाल हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा।
गन्ने का दाम तय करने को प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गन्ने का मूल्य बढाये जाने की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने कचहरी मे धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता सरकूलर रोड स्थित राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान से एकत्रित होकर कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहंुचे। जहंा भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक गन्ने का मूल्य तय ना करने पर नाराजगी जाहिर की। किसानो ने आरोप लगाया कि सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य तय नही किया है। सरकार को कम से कम 450 रूपये प्रति कुन्तल गन्ने का दाम तय करना चाहिए। उन्होने कहा कि पिछले साल भी उन्हे इसी कचहरी प्रागण मे गन्ना भुगतान तथा गन्ने का दाम बढाए जाने के लिए 17 दिनो तक धरना दिया था। इस दौरान भाकियू अराजनैतिक ने एडीएम प्रशासन सिटी मजिस्टैªट विकास कश्यप को एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान भाकियू अरा. के धर्मेन्द्र मलिक सहित कई पदाधिकारी,कार्यकर्ता तथा गन्ना किसान मौजूद रहे।
मीरांपुर उपचुनाव के चलते पुलिस बल को किया ब्रीफ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा मीरापुर विधान सभा उपचुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु चुनाव प्रक्रिया में लगे सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी, जनपदीय, गैर-जनपदीय पुलिस बल व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीएपीएफ आदि को रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए किया रवाना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह महोदय द्वार मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था में लगी सभी पोलिंग पार्टी (सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों, जनपदीय पुलिस बल, गैर-जनपदीय पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीएपीएफ आदि) को रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रवाना किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चैबे, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल सहित पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चाक चैबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गयी है तथा सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। साथ ही थाना मोबाइल, थाना रिजर्व मोबाइल, थाना अतिरिक्त मोबाईल तथा फत्ज् का गठन किया गया है जो लगातार मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर शान्तिध्कानून व्यवस्था बनाये रखते हुये सकुशल चुनाव सम्पन्न कराएगें । इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे तथा मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन न ले जाने पाये। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध भी तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। मतदान केन्द्र सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें तथा मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु किसी भी दशा में अन्दर न जाने दे। इसके साथ ही सभी को सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी मतदान के उपरान्त अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ही पोलिंग पार्टी वाहन द्वारा ई.वी.एम.ध् मतपेटिकाओं को सुरक्षित स्ट्रॉग रूम (कूकडा मण्डी स्थल) में जमा कराने के बाद ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त होंगे। अंत में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु निर्देशित करते हुए रवाना किया गया।