News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

ग्रीष्मकालीन जल सेवा का किया गया शुभारंभMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शहीद भगत सिंह एकता मंच(रजि.) द्वारा 23वी निशुल्क ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ मीठा शर्बत छोले चावल व हलवा वितरित कर शहर के रेलवे स्टेशन पर किया गया, जिसमें पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद पुरी, जगपाल सिंह व महात्मा सर्वानंद पुरी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने बताया कि भगत सिंह एकता मंच के सभी पदाधिकारी व सेवादार निःसवार्थ इस सेवा को अंजाम देते हैं क्योंकि प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम हैं यहाँ पर आम जनता को शुद्ध ठंडा शीतल जल उपलब्ध होगा!जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी श्री भीमसेन कंसल, सतपाल मान, सत्यप्रकाश रेशू, अनमोल छाबड़ा, सतीश मलिक, पवन मित्तल, देशराज चौहान, जगदीश नारंग, श्याम मल्होत्रा, सुनील शर्मा, ऋषभ जैन, कृष्ण मल्होत्रा, प्रमोद प्रजापति, बलविंदर सिंह, विनोद राठी, राजकुमार साहनी, सचिन छाबड़ा, मलकीत सिंह, इकबाल सिंह, रमेश सकूजा, सतनाम छाबड़ा, सेवा सिंह, सुखदेव सिंह, अनिल धमीजा, राहुल बंसल, कृष्णा भाटिया, पुष्पेंद्र तोमर, नीलम ढींगरा आदि उपस्थित रहे।

 

शोकसभा में किये जिला पंचायत स्टेनो की माता जी को श्रद्धासुमन अर्पितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । स्टेनो अक्षय शर्मा की माताजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य व्यक्तियो ने अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत मे स्टैनो के पद पर कार्यरत अक्षय शर्मा की माताजी श्रीमती लखमीरीदेवी पत्नि स्व.मोतीराम शर्मा का विगत 24 अप्रैल 2025 को निधन हो गया था। आज जानसठ रोड स्थित साक्षी फार्म हाउस पर स्व.श्रीमती लखमीरीदेवी की रस्म तेरहवी एवं श्रृद्धांजली सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, धार्मिक संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियों विभागीय अधिकारियो ने स्व.लखमीरीदेवी के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, रालोद नेता रणधावा मलिक, बुढाना विधायक राजपाल बालियान, अनिल चौधरी मुन्नू, भाजपा नेता विवेक बालियान, सोमपाल सिंह भाटी, प्रेमपाल सिंह संधावली, भाजपा नेता सतपाल सिंह पाल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सपा नेता राकेश शर्मा, सपा नेता प्रमोद त्यागी, रालोद नेता संजय राठी, रालोद नेता पंडित उमादत्त शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी योगेश कुमार, शेरबल सिंह, पूर्व अपर मुख्य अधिकारी नूतन शर्मा, इं. पवन कुमार गोयल, सत्यव्रत बालियान, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, मनोज ठाकुर, योगेंद्र सिंह, विकास शर्मा भाकियू नेता, भाजपा नेता पं.शिल्पीराज वत्स, ठेकेदार मौ. अनस, विकास शर्मा, नौशाद आलम, पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा, सम्पादक रविंद्र चौधरी, सम्पादक श्रीमती चन्द्रकांता, वरिष्ठ पत्रकार संजीव गोल्डी, डा. गीताजलि वर्मा, क्रांतिकारी शालू सैनी, आदेश कुमार, संदीप कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, बालेन्द्र सिंह के अलावा परिवारजनो में सुशील शर्मा, कृष्णदत्त शर्मा, अक्षय शर्मा स्टेना जिला पंचायत अध्यक्ष,राजीव शर्मा, प्रदीप शर्मा, पंकज शर्मा, प्रशान्त शर्मा, संजीव शर्मा, सूर्य शर्मा, आकाश शर्मा, आयुष शर्मा, देवांश शर्मा, ईशू शर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

र्जनों युवाओं ने ली शिवसेना की सदस्यताMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शिवसेना वेस्ट यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा के आवाज पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे सघन सदस्यता अभियान के तहत आज तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की, इस अवसर पर शिवसेना के राज्य महासचिव संजीव शंकर, मंडल प्रमुख शरद कपूर व महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने सभी युवाओं को पटका पहनकर शिवसेना की सदस्यता दिलाई, वेस्ट यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर पंडित संजीव शंकर, पूनम चौधरी व शरद कपूर ने रामपुरी निवासी हेमंत शर्मा को शिवसेना की युवा इकाई का जिला प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख माननीय एकनाथ शिंदे जी व राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सूल जी के नेतृत्व में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे उन्होंने नवनियुक्त युवा जिला प्रमुख हेमंत शर्मा को एक माह के भीतर अपनी कार्यकारिणी व जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों व ब्लॉक के गठन की जिम्मेदारी के निर्देश दिए, इस अवसर पर पंडित संजीव शंकर शरद कपूर का महिला मोर्चा की जिला प्रमुख पूनम चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि शिवसेना का विस्तार दिन प्रतिदिन पश्चिम उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा कि अन्य दलों की मुस्लिम तुष्टिकरण नीतियों के कारण बड़ी संख्या में युवा वर्ग एकनाथ शिंदे जी ने अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं, उन्होंने पिछले दिनों कश्मीर में हुए हिंदुओं के सामूहिक हत्याकांड के मामले में भाजपा द्वारा ठोस कार्रवाई न करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी जी का 56 इंची सीना महज एक मनगढ़थ बात थी, इस अवसर पर नवनियुक्त युवा जिला प्रमुख हेमंत शर्मा ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ शिवसेना की नीतियों को व्यापक स्तर पर फैलाएंगे पर पार्टी पदाधिकारीयो के निर्देश का पालन करते हुए शिवसेना को सक्रिय रूप से जनपद में एक नए मुकाम तक पंहुचायेंगे, आज हेमंत शर्मा नवनियुक्त शिव सेना युवा जिला अध्यक्ष के साथ गो सेवक निशु ने भी अपने साथियों के साथ शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। हेमंत शर्मा के साथ निशु, अंकुर जैन हेमंत कश्यप रोहन धीमान हर्षित धीमान रोहित धीमन ललित रोहिल्ला शैलेंद्र विश्वकर्मा आशीष मिश्रा संजीव वर्मा, गौरव शर्मा अनुकूल जोशी सनी सिरोही पारस सिरोही सागर बालियान शुभम राजपूत अक्षय दीवान अंशु सिंह राजन पवार शुभम सैनी रोहित त्यागी दीपक धीमन अभिषेक शर्मा निकुंज चौहान विवान चौधरी,राजेंद्र तायल, उज्ज्वल पंडित, नरेंद्र ठाकुर, ललित रोहिल्ला संजीव वर्मा, आदि सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे।

 

307 वां जन्म दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। कलाल समाज सिरमौर सरदार जस्सासिंह अहलूवालिया का 307 वा जन्म दिवस कलाल महासभा के सह कोषाध्यक्ष रविन्द्र कर्णवाल उर्फ सोनू के रामपुरी स्थित आवास पर मनाया गया। कलाल महासभा के उपाध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलाल महासभा के महामंत्री ऋषिराज राही ने कहा कि सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया एक महान योद्धा थे। उनका जन्म 1718 में पंजाब के अहलू गांव में हुआ था। वह एक शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता थे जिन्होंने साम्राज्य के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर कलाल महासभा मुजफ्फरनगर के संस्थापक विजय कर्णवाल ने कहा कि सरदार जस्सा सिंह ने अहलूवालिया मिसल की स्थापना की, जो सिख साम्राज्य की 12 मिसलों में से एक थी तथा वे वीरता और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते है। कार्यक्रम का संचालन मंत्री शैलेन्द्र कर्णवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नानकचंद वालिया, कोषाध्यक्ष राजेश कर्णवाल, विकास कर्णवाल, प्रदीप वालिया, रमन कपिल, शिवकुमार डोली, ब्रिजेश कर्णवाल, आदित्य कर्णवाल, ऋषभ कर्णवाल, विपुल कर्णवाल, यशराज कर्णवाल, युवराज कर्णवाल, अंकित कर्णवाल, उदय कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।

 

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । । अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला अबुपुरा निवासी मनोज शर्मा पुत्र सुक्खन लाल बाईक द्वारा चरथावल मोड की और से वापिस लौटते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे राहगीरो ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा परिजनो को हादसे की सूचना दी। एक अन्य सडक हादसे के तहत मंसूरपुर के गांव सौन्टा निवासी युवक मिन्टू स्कूटी द्वारा खतौली जाते वक्त हाईवे पर जीप की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया।

 

रालोद प्रदेश महासचिव का हुआ स्वागत
मुजफ्फरनगर। उमादत्त शर्मा के रालोद का प्रदेश महासचिव बनने पर कैबिनेट मन्त्री अनिल कुमार के आवास पर स्वागत किया गया इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, भाजपा नेता हरीश त्यागी, पुनीत वशिष्ठ उमेश कौशिक राधेश्याम त्यागी दर्शन सिंह त्यागी रजत वशिष्ठ आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

 

आज रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी मंडी समिति बिजली की 11केवी स्टेट बैंक कॉलोनी व नई मंडी की लाइन का विभक्तिकरण कार्य बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत होने के कारण मंडी बिजली घर पर वीसीबी स्थापित की जाएगी जिस कारण सभी 11केवी फीडर बंद होंगे जिसमें क्षेत्र स्टेट बैंक कॉलोनी, भरतीय कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, जैन मिलन विहार, कंबल वाला बाग, कुकड़ा, चोडी वाली गली, पटेल नगर गांधीनगर, नई मंडी आदि की विद्युत आपूर्ति 5 मई को समय 12ः00 बजे से 15.00 बजे तक बाधित रहेगी।

 

हर व्यक्ति को करना चाहिए मर्यादा, अभिमान और संयम- इनका पालन : मंत्री कपिलदेव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । टिकैत परिवार और हिंदू संगठनों के बीच चल रही तनातनी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी पक्षों से मर्यादा बनाए रखने और संयमित भाषा का प्रयोग करने की अपील की है। राज्यमंत्री ने कहा कि नाम लेकर किसी को बुलाने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी कहीं भी आ सकता है, यह कोई विषय नहीं है। हमें इस विवाद को और आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। इसका शांतिपूर्ण समाधान यानी पटाक्षेप आवश्यक है।” मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनपद, प्रदेश और देश में सामाजिक विद्वेष और प्रतिस्पर्धा का माहौल नहीं बनना चाहिए। सभी को यह समझना चाहिए कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम आतंकवाद और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों। उन्होंने कहा कि मर्यादा, अभिमान और संयम- इनका पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए। किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें। मैं एक जनप्रतिनिधि और मंत्री होने के नाते जिले के सभी वर्गों से संवाद कर रहा हूँ।” मंत्री ने बताया कि उन्होंने नरेश टिकैत, राकेश टिकैत, जिला प्रशासन, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से भी इस विषय पर बात की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी से अपील की गई है कि वे अपनी भाषा और व्यवहार पर नियंत्रण रखें और किसी को भी अपमानित करने से बचें।राज्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात में समाज को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुटता दिखाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी की मर्यादा भंग हो। हमें एकजुट होकर आतंकवाद का विरोध करना चाहिए। यही समय की सबसे बड़ी जरूरत है।”

 

पेट्रोल पम्प पर घटतौली को लेकर हंगामा, पुलिस बुलाईMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शहर के बीच रुड़की रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर ग्राहक ने घटतौली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान पम्प कर्मियों के साथ भी उसकी बहस हुई और इसके बाद ग्राहक ने पुलिस को कॉल कर बुला लिया। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पम्प प्रबंधक और कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली।
रविवार की दोपहर के समय रुड़की रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर एक बाइक सवार पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा था। इसके बाद इसने घटतौली का आरोप लगाते हुए वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। कर्मचारियों ने युवक के साथ बहस की तो उसने पुलिस बुला ली। उसका आरोप है कि उसने पम्प पर आकर वाहन में दो सौ रुपये का पेट्रोल डलवाने के लिए सेल्स मैन को कहा और दो सौ रुपये का भुगतान भी कर दिया, लेकिन उसके वाहन में सौ रुपये का ही तेल डाला गया। इसका विरोध किया तो उल्टे उसके साथ ही अभद्रता की गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही मशीन और पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालने का काम किया।

 

नीट की हुई परीक्षाMuzaffarnagar News Neet
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीट 2025 की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित करा दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर क्षेत्र के 13 परीक्षा केन्द्रो पर नीट की परीक्षा आयोजित हुई। दोपहर 2 से पाच बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 5775 अभ्यर्थियो ने नामांकन किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते परीक्षा केन्द्रो एवं उनके आसपास कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे। परीक्षाकाल के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी राजू कुमार साहू, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आदि ने परीक्षा केन्द्रो पर पहुंच कर परीक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाआें को परखा व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नीट परीक्षा के लिए शहर के परीक्षा केन्द्रों मे राजकीय इण्टर कॉलेज, इस्लामिया इण्टर कॉलेज, जैन कन्या इण्टर कॉलेज नई मन्डी, जैन कन्या इण्टर कॉलेज प्रेमपुरी, डीएवी इण्टर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज नई मन्डी, 13 इण्टर कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीट की परीक्षा सम्पन्न हुई।

 

जीवन जीने की योग साधकों को कला सिखाई
मुजफ्फरनगर। कमला फार्म हाउस लिंक रोड गांधी कॉलोनी में भारतीय योग संस्थान पंजीकृत निशुल्क दिल्ली से श्री वेद प्रकाश राठी घुटना रोग विशेषज्ञ व जोड़ों के दर्द विशेषज्ञ एवं योगेश शर्मा शुद्ध क्रियो के विशेषज्ञ एवं रविंद्र चौहान निर्मल कुमार जैन ने सभी योग साधकों को जीवन जीने की कला भारतीय संस्थान में कैसे सिखाई जाती है बताइए आज की जिंदगी के भाग दौड़ के युग में मनुष्य बहुत रोगों से ग्रस्त होता जा रहा है खास तौर पर घुटने के दर्द की शिकायत बहुत होती जा रही है श्री वेद प्रकाश राठी जी ने उक्त बीमारी का इलाज योगासन प्राणायाम सूक्ष्म क्रियो के द्वारा बड़े सुंदर ढंग से बताया वह प्रैक्टिकल कर कर भी दिखाए श्री योगेश शर्मा जी द्वारा शुद्ध क्रियाएं को प्रैक्टिकल सभी योग साधकों को कराई सभी ने पूर्ण लाभ उठाया कमला फार्म हाउस में 350 400 के लगभग योग साधकों ने बड़ी खुशी के साथ भाग लिया सुबह का नाश्ता चाय एवं दोपहर का भजन यहीं पर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ श्री वेद प्रकाश राठी जी योगेश शर्मा जी रविंद्र चौहान जी निर्मल कुमार जैन जी ज्ञानचंद अरोड़ा जी सुभाष चंद्र गुप्ता जी द्वारा श्री प्रकाश लाल जी की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया उसके बाद सरस्वती वंदना की गई मुख्य अतिथि अजय सिंघल व संजय मित्तल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्र गुप्ता योग जिला प्रधान एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कुसुम सिंघल ने बड़े सुंदर ढंग से किया अंत में सुभाष गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र प्रमुख एस डी मार्केट विनय कुमार वर्मा धर्मवीर पाल रतन पाल नरेंद्र एडवोकेट, शशि राज गुप्ता, खुराना, गजेंद्र सिंह राणा बालियान, संजीव गोयल (बोबी) क्षेत्रीय अध्यक्ष योगा, सुधीर शर्मा, स. कैन्डी संजीव गोयल, रवि दत्त धीमान, मनोज त्यागी प्रवीण ठाकुर, रेनू तायल प्रमिला राय सुधा गर्ग, अलका सैनी, ममता त्यागी, ममता शर्मा, सुशीला प्रजापति, शशि जैन, विनीत मित्तल, मधु गर्ग, मंजू कंसल, मुंजाल साहब आदि का बहुत-बहुत योगदान रहा भारतीय योग संस्थान की सभी योग क्लास पूरे भारतवर्ष व विदेश में निशुल्क चलती है लगभग 4200 योग क्लास निशुल्क चलाई जाती है लाखों की संख्या में लोग योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं असाध्याय बीमारी भी योग करने से ठीक हो जाती है अतः हम सभी से आह्वान करते हैं 24 घंटे में एक घंटा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भारतीय योग संस्थान की क्लास में आए और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें धन्यवाद।

 

फाइनल में पहुचीं मुजफ्फरनगर की बॉक्सर बेटीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 19 गर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्पोर्ट्स कंपलेक्स विनोद नगर दिल्ली दिनांक 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक आयोजित हो रही है। उपरोक्त प्रतियोगिता में ग्राम धनसरी मुजफ्फरनगर की बेटी जिया ने फाइनल में प्रवेश किया जिया राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंचने वाली मुजफ्फरनगर की प्रथम मुक्केबाज है जिया प्रभारी कीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी दिल्ली से दूरभाष पर जिया के पिताजी नीरज कुमार ने यह शुभ संदेश दिया उन्होंने बताया प्रतियोगिता में जिया 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभा कर रही है व प्रिक्वार्टर फाइनल में जिया ने होस्ट टीम दिल्ली की हर्षिता को प्रथम चक्र में हराकर विजेता हुई क्वार्टर फाइनल में झारखंड की नीता रोज को भी द्वितीय चक्र में विजय प्राप्त करी और आज मेघालय की दखी पाया को 50 के अंतर से परास्त किया एवं फाइनल में प्रवेश किया इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सहारनपुर मंडल डॉक्टर अतुल सिनहा प्रभारी क्रीडा अधिकारी मुजफ्फरनगर भूपेंद्र सिंह सचिव बॉक्सिंग संघ मुजफ्फरनगर श्री सतीश सहरावत सचिव मुजफ्फरनगर ओलंपिक संघ श्री अशोक बालियान जी एवं चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के सभी प्रशिक्षक एवं बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने जिया को स्वर्ण पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी

 

 

शातिर वांरटी को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियान के दौरान 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे वारन्टी एंव शातिर अभियुक्त गण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा को 01 वारण्टी अभि0 इस्तकार पुत्र इलियास निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर को आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर मु0नगर से गिरफ्तार किया गया । समय से मा0 न्यायालय मु0नगर पेश किया जायेगा । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मोहित कुमार, है0का0 गौरव सिद्धु, का0 रोहित कुमार शामिल रहे।

 

 

हादसे में छह घायल
खतौली। मेरठ की ओर से आ रही स्कार्पियो कार थाने के सामने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार छह लोग घायल हो गए। कार सवार एक शादी समारोह से मीरापुर लौट रहे थे।
मीरापुर के गांव कैथोड़ा निवासी रियाजुद्दीन, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद फकरू, मोहम्मद जिकरिया, मोहम्मद शायान व रियाजुद्दीन स्कार्पियो कार में सवार होकर एक शादी समारोह शामिल होकर मीरापुर के गांव कैथोड़ा जा रहे थे। शनिवार अलसुबह करीब तीन बजे कार जब कोतवाली के सामने पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आ गई। इस कारण कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

विवाद में हुई मारपीट
तितावी। आपसी विवाद के चलते दो महिलाओं के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। गांव के जिम्मेदार व्यक्तियो ने किसी प्रकार मामला शान्त कराया।
सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर खुर्द मे दो पडौसी महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर हुई आपसी मारपीट एवं भीड एकत्रित हो गई। गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों ने दोनो पक्षों को किसी प्रकार समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18434 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 12 =