समाचार (Muzaffarnagar News)
कव्वाली का शानदार मुकाबलाः श्रोताओं ने उठाया लुत्फ
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मेला श्रावणी छड़ियान 2025 के पावन पर्व पर नगर पालिका परिषद खतौली के तत्वाधान में आयोजित कव्वाली मुकाबला बुधवार को पालिका प्रांगण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी और काजी नबील अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खतौली के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने की, जबकि शमा रौशन हाजी अख्लाक आढ़ती, हाजी लईक अहमद ने की ।
कार्यक्रम का संचालन परवेज गाजी ने किया इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक हाजी वसीम सिद्दीकी सभासद पति, आस मोहम्मद सभासद, एहतेशाम सभासद, रिजवान ठेकेदार ने अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, रालोद नेता तासीर हसन, काजी अदिल अहमद, हाजी फैजान, दानिश सिद्दीकी आदि अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया। कव्वाली कार्यक्रम में बुलबुले हिंद के नाम से विख्यात हबीब पेंटर के पोते गुलाम हबीब पेंटर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। देर रात्रि गुलाम हबीब और मुस्कान डिस्को के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कव्वाली मुकाबले में मुस्कान डिस्को का प्रदर्शन फीका नजर आया ।
गुलाम हबीब पेंटर ने मुहब्बत हो गई है तुम से, क्या जाने क्या हो जाए…आसार तो अच्छे हैं आगे मेरी किस्मत मशहूर गजल से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कव्वाल ने अपने दादा की पुरानी मशहूर कघ्व्वाली ष्बहुत कठिन है डगर पनघट कीष् से श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस कव्वाली को लोगो ने बड़े शौक से सुना । गुलाम हबीब पेंटर और उनकी पूरी मंडली का प्रदर्शन बहुत ही शानदार और आकर्षक रहा, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। श्रोताओं के लिए यह कव्वाली मुकाबला एक यादगार अनुभव साबित हुआ। दर्शकों की भारी भीड़ ने अपनी उत्साहपूर्ण उपस्थिति से माहौल को और भी जोशीला बना दिया।
मुख्य अतिथि कघजी नबील अहमद ने अपने संबोधन में मेला श्रावणी छड़ियान की परंपरा और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ष्मेला श्रावणी छड़ियान एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है, जिसका आयोजन नगर पालिका परिषद खतौली हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास से करती है। यह मेला हिंदू-मुस्लिम एकता, भाईचारे और आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित करता है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में शांति और सद्भाव का संदेश जाता है और लोगों को आपस में करीब लाने का मौका मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मेले के अंतर्गत कव्वाली के अलावा कवि सम्मेलन, मुशायरा, रागनी, और बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विविध आयोजन होते हैं, जो लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ संस्कृति और कला से जोड़ते हैं। इस मेले में बच्चों के लिए झूले, खिलौनों की दुकानें, और महिलाओं एवं पुरुषों के लिए चाट, पकौड़ी, और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाते हैं, जिनका हर साल लोग खूब आनंद लेते हैं। कार्यक्रम में हाजी उस्मान, हाजी यूसुफ, वली मंसूरी, हाजी अनीस, मुब्बशिर हाशमी, सत्यदेव शर्मा, पंकज सैनी, दानिश मुल्तानी सभासद, नदीम अंजुम, जावेद मुल्तानी, हारून खान, वकील मंसूरी, नबील कुरैशी, जावेद पठान, अभिषेक गोयल एडवोकेट, अरशद खान, शादाब जाट, आसिफ मालिक, हारून मीडिया, काजी मुब्बशिर, राजा सिद्दीकी आदि सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।
भगवान विश्वकर्मा जयन्ती मनाई
रोहाना कलां (मुजफ्फरनगर)। आई०पी०एल०, रोहाना कलां, डिस्टिलरी व सी०बी०जी० प्रांगण में भगवान विश्वकर्मा जयन्ती मनायी गयी। कारखाने में हवन पूजन के साथ-साथ भण्डारे का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर लोकेश कुमार, इकाई प्रमुख शुगर इकाई, आई०पी०एल०, रोहाना कलां, रमेश कुमार शर्मा, महाप्रबन्धक (डिस्टिलरी), आर०के० तिवारी, मानव संसाधन, तरूण कुमार गौड, लेखा प्रभारी, नरेश रस्तोगी, मुख्य अभियन्ता, सिविल, पवनेश कुमार शर्मा, परचेज विभाग के अतिरिक्त शुगर इकाई के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारियों ने भी डिस्टिलरी, सी०बी०जी० इस आयोजन में शिरकत की ।
इस अवसर पर भारत कुमार, सहायक महाप्रबंधक उत्पादन एवं डिस्टिलरी विवेक शर्मा, इलक्ट्रिकल हैड, मनोज मलिक, इंस्ट्रूमेंट हैड, मोहित कुमार, ई०एच०एस० प्रभारी, संजीव सेठ, कामर्शियल हैड, गोपाल गिरी, सेल्स विभाग-एफ०ओ०एम०, विश्वजीत त्यागी, स्टोर हैड, दिनेश बंसल, सी०बी०जी० प्लांट हैड, हरमिन्दर सिंह, वाटर ट्रीटमेंट हैड, अशोक त्यागी, निजी सचिव-महाप्रबंधक व प्रदीप शर्मा, सुरक्षा प्रभारी के अतिरिक्त सी०बी०जी० इकाई के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
सर्राफ से हुई लूट के खुलासे पर एसएसपी का किया सम्मान
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया 14 सितंबर को बुढ़ाना थाना क्षेत्र में नेमचन्द वर्मा के साथ दस लाख की लूट हुई एसएसपी के कुशल नेतृत्व मे लूट का खुलासा हुआ एक अपराधी को पैर में गोली लगी एक गिरफ्तार कर लिया गया एक बदमाश फरार है। इस दौरान स्वर्णकार संघ मुजफ्फरनगर के साथ अनिष वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, सोनु वर्मा, पवन वर्मा, राजकुमार वर्मा, सजय मित्तल, दीपक वर्मा, ब्रजमोहन वर्मा, किशनपाल वर्मा, अनिल वर्मा, राजु वर्मा, सर्वेश वर्मा, शिवम् वर्मा, नरेश वर्मा, प्रमोद मित्तल, प्रमोद वर्मा, शिव वर्मा के अलावा अशोक बाटला, संजय मित्तल आदि मोजूद थे। साथ ही एसएसपी को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें स्वर्णकार का काम करने वाले व्यापारी को शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने, पुलिस रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर लाई जाये की मांग की।
राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उ0प्र0 के उपाध्यक्ष ने जिला पंचायत सभागार में ली बैठक
मुजफ्फरनगर। एस. डी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज, मुजफ्फरनगर में 5वाँ राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह (17 से 23 सितंबर 2025) उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 18 सितंबर को एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को फार्माकोविजिलेंस की भूमिका और महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में श्री हरेंद्र सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ष्फार्माकोविजिलेंस दवाइयों की सुरक्षा उनके दुष्प्रभावों की निगरानी तथा समय-समय पर उनके मूल्याकन की प्रक्रिया है। यह न केवल मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विश्वास को भी सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने यह भी बताया कि दवाईयों के बाजार में आने के बाद उनके प्रभावों की जानकारी लगातार एकत्रित और विश्लेषित की जाती है, ताकि समय रहते किसी भी प्रकार की गंभीर प्रतिक्रिया या खतरे को रोका जा सके। श्री हरेंद्र सिंह ने छात्रों को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने और फार्मेसी पेशे को समाज के स्वास्थ्य हित में और अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्रबंधक डा० अरविन्द कुमार ने इस व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य प्रणाली में अपनी जिम्मेदारी और योगदान को भी समझाते हैं। कॉलेज निदेशक डा० अरविन्द कुमार ने कहा कि श्फार्माकोविजिलेंसष् फार्मास्युटिकल शिक्षा का अभिन्न अंग है और इस विषय पर छात्रों को गहन समझ दिलाना समय की आवश्यकता है। इस अक्सर पर फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शिक्षक रवि कुमार द्वारा किया गया और अंत में छात्रों के सवाल जवाब सत्र के माध्यम से व्याख्यान को और अधिक रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा० वैशाली, डॉ निशा सिंह, डा० भुवनेन्द्र सिंह, डॉ पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, डॉ हुमा साफी, डॉ० पायल दीपक, मीनू देवी, रितू कौशिक, प्रभा, आसिफ खान, दीपिका, संजीव स्तन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ० जुबैर मिनाता, नसीम अहमद पल्लवी, अशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, एलिश, स्मृति माधूर, अक्षय वर्मा, शुभम आदि उपस्थित रहे।
वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ने किया मेधावियों को सम्मानित
मुजफ्फरनगर। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जनपद शामली-मुजफ्फरनगर के 200 मेधावी छात्र/छात्राओं के साथ क्रीडा एवं अन्य क्षेत्रों की भी 20 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तथा पटेलनगर वृद्धाश्रम के 10 वयोवृद्धजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
गांधी कालोनी वर्मा पार्क स्थित चौधरी चरणसिंह के सभागार में पूर्व राज्यपाल स्व.वीरेन्द्र वर्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर मेधावी सम्मान समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया। 18 सितम्बर 2025 वर्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः9 बजे चौ.चरणसिंह भवन मे यज्ञ-हवन का आयोजन किया। पूव र्राज्यपाल स्व.वीरेन्द्र वर्मा तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौ.चरण सिंह कर प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गयी। तत्पश्चात मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना करने के पश्चात जिलाध्यक्ष देवी सिंह वर्मा की अध्यक्षता मे प्रतिभा सम्मान प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर यू.पी.बोर्ड परीक्षा में 85 या 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इण्टर के 35 तथा हाईस्कूल के 70 मेधावी छात्रों को तथा सी.बी.एस.ई. के 95 या 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इण्टर के 25 तथा हाईस्कूल के 68 मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह, स्मारिका व कैलेण्डर आदि देकर सम्मानित किया गया। यू.पी.बोर्ड इण्टर में अपनी सैन ने 91 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यू.पी. बोर्ड इण्टर में अवनी सैन ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया यू.पी.बोर्ड हाईस्कूल में राधिका चौहान ने 93 प्रतिशत अंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सी.बी.एस.ई. में इण्टर में उत्तरा मलिक ने 99 प्रतिशत अंक तथा हाईस्कूल में युवराज ग्रोवर ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर परचम लहराया। अलंकरण समारोह मे मेधावियों के अलावा देश विदेश मे खेल जगत मे अपना परचम लहराने प्रतिभाशाली खिलाडियों को, ग्रामीण पत्रकारिता जगत से रोहिताश वर्मा, उत्कृष्ट पत्रिका सम्पादक क्षेत्र में अर्न्तराष्ट्रीय क्षेत्र में जाट संसार पत्रिका के सम्पादक अनंगपाल राठी, चित्रकारिता के क्षेत्र में डा.महावीर सिह, पीएनबी के शाखा प्रबन्धक अनुपम कुमार आदि को वीरेन्द्र वर्मा जनपद गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे संरक्षक सत्येन्द्र वर्मा, कुंवर देवराज पंवार, निरंकार स्वरूप, प्रबन्धक पं.उमादत्त शर्मा, जिलाध्यक्ष देवी सिंह, महासचिव संजीव कुमार मलिक, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह विश्वबन्ध, पूर्व मंत्री योगराज सिह सहित संस्था के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हाल हुआ उमसभरी गर्मी से बेहाल
मुजफ्फरनगर। उमसभरी गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया। गर्मी के कारण दोपहर के वक्त बाजारों मे सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी का असर लोगां के कामकाज पर भी पडता नजर आ रहा है। दोपहर के वक्त होने वाली गर्मी के कारण अक्सर दुकानदार खाली बैठे हैं।
पिछले दो तीन दिन से हो रही गर्मी के कारण हर कोई परेशान है। तेज धूप ने सभी का जीना मुहाल कर दिया है। गर्मी का आलम यह है कि बाजार मे सुबह-शाम की ही दुकानदारी रह गई है। दुकानदारों का कहना है कि तेज धूप व गर्मी के कारण तथा पितृपक्ष के कारण बाजार मे ग्राहकी कम है। पितृपक्ष मे कोई भी मांगलिक कार्य जैसे शादी-विवाह, मुहुर्त व अन्य धार्मिक अनुष्ठान आदि ना होने के कारण बाजार मे कोई खास काम नही रह गया है। दुकानदारों का कहना है कि पितृपक्ष समाप्ति अर्थात श्राद्धों की समाप्ति के पश्चात शारदीय नवरात्रों से बाजारो मे फिर से रौनक बढ जाएगी। आगे आगे विभिन्न त्यौहार तथा साय शुरू हो जाएगे। जिससे ग्राहकी खुद ब खुद बढ जाएगी।
छात्रों को मिली दवाइयों की सुरक्षा और दुष्प्रभावों के महत्व पर विशेष जानकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस. डी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज, मुजफ्फरनगर में 5वाँ राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह (17 से 23 सितंबर 2025) उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 18 सितंबर को एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को फार्माकोविजिलेंस की भूमिका और महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में श्री हरेंद्र सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ष्फार्माकोविजिलेंस दवाइयों की सुरक्षा उनके दुष्प्रभावों की निगरानी तथा समय-समय पर उनके मूल्याकन की प्रक्रिया है। यह न केवल मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विश्वास को भी सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने यह भी बताया कि दवाईयों के बाजार में आने के बाद उनके प्रभावों की जानकारी लगातार एकत्रित और विश्लेषित की जाती है, ताकि समय रहते किसी भी प्रकार की गंभीर प्रतिक्रिया या खतरे को रोका जा सके। श्री हरेंद्र सिंह ने छात्रों को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने और फार्मेसी पेशे को समाज के स्वास्थ्य हित में और अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्रबंधक डा० अरविन्द कुमार ने इस व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य प्रणाली में अपनी जिम्मेदारी और योगदान को भी समझाते हैं। कॉलेज निदेशक डा० अरविन्द कुमार ने कहा कि श्फार्माकोविजिलेंसष् फार्मास्युटिकल शिक्षा का अभिन्न अंग है और इस विषय पर छात्रों को गहन समझ दिलाना समय की आवश्यकता है। इस अक्सर पर फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शिक्षक रवि कुमार द्वारा किया गया और अंत में छात्रों के सवाल जवाब सत्र के माध्यम से व्याख्यान को और अधिक रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा० वैशाली, डॉ निशा सिंह, डा० भुवनेन्द्र सिंह, डॉ पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, डॉ हुमा साफी, डॉ० पायल दीपक, मीनू देवी, रितू कौशिक, प्रभा, आसिफ खान, दीपिका, संजीव स्तन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ० जुबैर मिनाता, नसीम अहमद पल्लवी, अशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, एलिश, स्मृति माधूर, अक्षय वर्मा, शुभम आदि उपस्थित रहे।
रेड रन मैराथन का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वाधान में युवा उत्सव एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रेड रन मैराथन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एचआईवीध्एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके प्रति सजग बनाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया, माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल के प्रतिनिधि विशाल गर्ग भाजपा नेता, कमलकांत शर्मा तथा जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन तीन श्रेणियों में किया गया। जिसमें प्रथम श्रेणी में पुरुष वर्ग दूसरे श्रेणी में महिला वर्ग तथा तीसरी श्रेणी में ट्रांसजेंडर वर्ग ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आकाश, द्वितीय स्थान पारुल और तृतीय स्थान शुभम ने प्राप्त किया।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान अर्पिता, द्वितीय स्थान निशा तथा तृतीय स्थान स्वाति को मिला। ट्रांसजेंडर वर्ग में प्रथम स्थान शिल्पी, द्वितीय स्थान आशीष तथा तृतीय स्थान सिम्मी को मिला। विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1500, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1200 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1000 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए गए इसके साथ ही समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है दृ जागरूकता। समाज के हर वर्ग को इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए और भ्रांतियों को दूर करना समय की मांग है। रेड रन मैराथन जैसे आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित करते हैं बल्कि समाज में स्वस्थ और जागरूक वातावरण का निर्माण करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।
मैराथन रेस को सफल बनाने में सुश्री पूनम बिश्नोई उप जिला क्रीड़ा अधिकारी, खतौली ब्लॉक के प्रभारी डॉ अवनीश कुमार,डॉ गीतांजलि वर्मा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डॉ मजहरुद्दीन रहमान, संजीव लंबा ,मनोज त्यागी, सहबान, संजीव शर्मा ,विपिन शर्मा दिशा संस्था से ममता ,ज्योत्सना सहित स्टेडियम के समस्त कोचो का विशेष योगदान रहा।
दलित सपा के साथ संविधान आरक्षण बचाने के संघर्ष में आएंः पूजा अंबेडकर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम की लगातार जारी कड़ी में ग्राम अब्दुलपुर विधानसभा क्षेत्र 13 पुरकाजी मुजफ्फरनगर में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं समाज के लोगों के बीच में समाजवादी पार्टी पीडीए की विचारधारा एवं सपा सरकार के दौरान छात्र छात्राओं के हित में किए जाने वाले कार्यों पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर ने विस्तृत चर्चा की तथा सपा सरकार आने पर फिर से कन्या विद्या धन, लैपटॉप वितरण,एवं साइकिल आदि छात्र छात्राओं को सुविधा प्रदान करने के बारे में बताया। सपा नेत्री पूजा अंबेडकर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं रोजगार तथा आरक्षण का लाभ पूरी तरह सपा सरकार में ही संभव है,उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद मे कहा कि संविधान व आरक्षण की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी के आंदोलन में दलितों को साथ आना चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार की सांप्रदायिक व जाति धर्म विभाजनकारी साजिश से सावधान रहने तथा पीडीए के अधिकार,हिस्सेदारी को सुरक्षित रखने के लिए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत करने का आह्वान किया।
सीओ व कोतवाल को किया सम्मानित
बुढ़ाना। स्वर्णकार समाज बुढ़ाना ने तीन दिन पूर्व हुई लूट का सही खुलासा करने पर बुढ़ाना कोतवाली परिसर में सीओ गजेंद्र पाल सिंह और कोतवाल सुभाष अत्री को स्मृति चिन्ह, पटका और उपहार देकर किया सम्मानित, उधर पुलिस का भी बढ़ा होंसला तो स्वर्णकार समाज भी आया खुश नजर।
अमित मित्तल बने अध्यक्ष व नितिन गोयल सचिव
मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति का अधिष्ठापन समारोह मूलचंद रिजॉर्ट में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, लायंस सदस्य एवं अन्य विशिष्टजन इस अवसर पर उपस्थित रहे। समारोह में लायन अमित मित्तल ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया और नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें सदस्यता समिति अध्यक्ष के रूप में लायन अजय अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष लायन मनीष जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन ममता अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष लायन हिमांशु गुप्ता, सचिव लायन नितिन गोयल, संयुक्त सचिव लायन प्रतिभा बंसल, कोषाध्यक्ष लायन दिनेश गर्ग, टेल ट्विस्टर लायन अर्चना जैन और लायन टेमर लायन शिवांगी गर्ग, मनोरंजन चेयरमैन लायन वंदना मित्तल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सदस्यता चेयरपर्सन एवं सेवा चेयरपर्सन लायन राहुल माहेश्वरी, मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन अनिल कंसल, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन महेश जिंदल, क्वेस्ट चेयरपर्सन लायनेड अनु कर्णवाल तथा निदेशक मंडल में लायन आलोक गुप्ता, लायन आदित्य भरतिया , लायन रोहित सिंगल, लायन रूमा अग्रवाल और लायन डॉ. प्रवेश कुमार को सम्मिलित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन रविंद्र सगर और लायन विनय सिसोदिया (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) रहे। इसके साथ ही लायन विनय मित्तल (इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी 2026-28), लायन आदित्य गुप्ता , लायन नवीन अग्रवाल), आईपीडीजी लायन ए.के. मित्तल, पीडीजी लायन कुंज बिहारी अग्रवाल एवं रीजन चेयरपर्सन डॉ. विवेक कुमार की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। इस अवसर पर छह नए सदस्यों लायन मुकुल गुप्ता, लायन अनिल गुप्ता, लायन राजकुमार जिंदल, लायन नितिन सिंगल, लायन प्रगति गोयल एवं लायन नेहा गर्ग को शपथ दिलाई गई। समारोह में क्लब का पहला रोस्टर विमोचन भी किया गया, जिसमें गतवर्ष के अध्यक्ष लायन मनीष बंसल के कार्यकाल की उपलब्धियों तथा क्लब की गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया गया। क्लब ने अपनी स्थायी परियोजना के अंतर्गत समाज सेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पाँच कंप्यूटर एवं दो सिलाई मशीनें प्रदान कीं। इसके साथ ही शिक्षक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें चार शिक्षकों दृ श्रीमती नीलम (प्राचार्या, एसडी पब्लिक स्कूल), प्रवीन शर्मा (प्राचार्य, डीएवी इंटर कॉलेज) श्रीमती पूनम गोयल (सरकारी अध्यापिका) एवं श्रीमती सपना मित्तल (सरकारी अध्यापिका) को सम्मानित किया गया। समारोह की गरिमा में चार पूर्व अध्यक्षों लायन अमित गर्ग, लायन अतुल ऐरन, लायन निखिल मित्तल एवं लायन रेनू गुप्ता की उपस्थिति ने चार चाँद लगाए। इनके साथ ही लायन मुकुल गोयल, लायन राजेश मित्तल, लायन आलोक गुप्ता, लायन रोहित सिंगल, लायन शिशिर संगल, लायन राजीव माहेश्वरी, लायन कपिल गर्ग आदि सहित मुजफ्फरनगर के अन्य सभी क्लबों के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। पूरे समारोह का मंच संचालन अत्यंत प्रभावी एवं गरिमामय ढंग से लायन अजय अग्रवाल एवं लायन रीना अग्रवाल द्वारा किया गया। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्ष में क्लब नई बुलंदियाँ छुएगा तथा समाज सेवा की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देगा।
अंत में सभी ने क्लब द्वारा आयोजित रात्रिभोज का आंनद लिया।
सेवा शिविर मे फलआदि वितरण कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आशादीप मूक- बधिर एवं मन्द बुद्धि प्रशिक्षण संस्थान मे भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष कमल गोयल , विपिन कुमार, रेनू गर्ग , सुनील सिंघल, संजय कुमार,रेखा गोयल आदि एवं संस्थान के अध्यक्ष इंजी.लोकेश चंद्र, सचिव इंजी. आरके गोयल, सदस्य रामबीर सिंह, प्र0अ0 बी एम शर्मा आदि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित/माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजन के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल गोयल ने की।संस्थान के सचिव गोयल साहब द्वारा संस्थान के विषय मे संक्षेप मे जानकारी दी तथा सम्राट शाखा द्वारा इस संस्थान को समय-समय पर दिये जा रहे उनके सहयोग/योगदान पर धन्यवाद दिया। क्लब के अध्यक्ष कमल गोयल , सुनील सिंघल आदि अन्य सदस्यो ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान के अध्यक्ष श्री लोकेश चंद्रा ,सचिव गोयल साहब , सदस्य रामबीर सिंह तथा प्र0 अ0 बीएम शर्मा आदि द्वारा सम्राट शाखा के अध्यक्ष को संस्थान की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के उपरांत भाविप सम्राट के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा दिव्यांग बच्चों , शिक्षिकाओं एवं स्कूल स्टाफ को फल आदि का वितरण किया गया ।कार्यक्रम के सफल आयोजन मे संस्थान के प्रभारी उप मंत्री एन के गुप्ता, सदस्य कार्यकारिणी रामबीर सिंह, प्रधानाचार्य ब्रजमोहन शर्मा, समस्त शिक्षकध्शिक्षिकाओ , स्टाफ सदस्यगण तथा भा वि प सम्राट शाखा के उपस्थित सम्मानित सदस्यो आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के अध्यक्ष इं0 लोकेश चंद्रा द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित जनो का ह््रदय से आभार व्यक्त किया गया।
प्रदर्शनी का शैक्षिक भ्रमण किया
खतौली। श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज खतौली के भारतीय मानक क्लब के सदस्यों ने देहरादून शाखा के तत्वावधान में भारत मंडपम नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी का शैक्षिक भ्रमण किया जहाँ उन्होंने देश विदेश की कम्पनी द्वारा ए आई तकनीकी व इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के नवाचार का प्रदर्शन देखा इंफोसिस,क्रॉफ्टन,एच पी ई ,अडानी,सीपी प्लस केनन एमबीएस आदि लिमिटेड कंपनी द्वारा आने वाली सदी में तकनीकी महत्ब का प्रदर्शन भारत मानक ब्यूरो के संयोजन में देखा इलेक्ट्रॉनिक वाहन,साइबर सेक्युरिटी,एक्का कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक बस ,ट्रैक्टर का प्रदर्शन आने वाले समृद्ध भारत का आगाज था जिसे देखकर सभी छात्र व छात्राओं को बहुत अच्छा लगा और उन्होंने वहां के प्रतिनिधियों से अपने प्रश्नो के उत्तर भी प्राप्त किये सरिता त्रिपाठी एसपीओ व राजीव वर्मा जिला निदेशक ने तकनीकी भ्रमण की समुचित व्यवस्था की प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने भी बच्चों के साथ प्रतिभाग किया उन्होंने कहा भारतीय मानक ब्यूरो की ये एक्सपोजर विजिट छात्रों का तकनीकी विकास में सक्षम है और स्किल भारत के लिए व नए स्टार्ट अप के लिए बहुत आवश्यक है ,मेंटर राजकुमार जैन व मदन गोपाल के नेतृत्व में इसके पश्चात सभी बच्चों ने राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र का आंनद लिया जहाँ भौतिक,रसायन,जीव विज्ञान ,परमाणु विज्ञान पुरानी सभ्यताओं की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।
निःशुल्क गीता पाठ हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से श्राद्धपक्ष मे निरन्तर किये जा रहे गीतापाठ के क्रम मे एकादशी के श्राद्ध का पाठ सायं 05 बजे से श्रीमति विभा बहन जी के सौजन्य से रेलवे-स्टेशन के सामने गली में आयोजित किया गया। जिसमे भारी संख्या मे श्रद्धालु जनो ने भाग लिया ।जिसमे सर्वप्रथम बहन जी ने सपरिवार दीप प्रज्वलित किया गया तथा विधिवत पूजन अर्चना के उपरांत , अतुल गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप , भगवत स्तुति गीता मन्त्र के श्लोक, गीता जी के अठारहवें अध्याय का पाठ श्रद्धा ध्भाव पूर्वक कराया गया । तत्पश्चात् भजनभाव की श्रृंखला में सुभाष गर्ग द्वारा रे मन करले गीतापाठ ये ही तेरे काम आयेगा, विमल प्रताप सिंह द्वारा रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही यह सृष्टि चला रहे हैं , राजेश वर्मा द्वारा राधा रानी का गुणगान ,वृंदावन की महिमा तथा करले पिता को प्रणाम कर ले माता को प्रणाम तथा पितरो का आह्वान करते हुए स्तुति की , माँ-बाप के प्रति समर्पण भाव के भजनों से उपस्थित समस्त श्रद्धालुजन अपने पितरो का स्मरण कर भक्ति भाव मे सराबोर हो गये। भक्ति रस मे सभी धर्म प्रेमी बन्धु जन , माता, बहने मन्त्रमुग्ध हो गए । गीतापाठ परिवार के रामबीर सिंह ने बताया कि पितृपक्ष (श्राद्ध पक्ष) में पड़ने वाली अश्विन माह कृष्ण पक्ष की अति महत्वपूर्ण पितरों को मोक्ष एवं बैकुंठ धाम प्रदान करने वाली, मनुष्य के सभी पापों का क्षय करने वाली, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य,संतति,संपत्ति,धन- सम्पदा प्रदान करने वाली (मोक्षप्रदायिनी) ष्इंदिरा एकादशी है। सांय 07 बजे गीताजी जी की आरती के उपरांत कार्यक्रम को विश्राम दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग , रामबीर सिंह, सुभाष गर्ग,सुभाष गोयल , विमल प्रताप, ममता, परिणीता , मोहिनी गुप्ता , महिमा , नीरा ,आशु , गीता , मीनाक्षी गर्ग ,ज्योति , रीतू सिंघल, राज कुमारी , रेणू , पूनम , निशु , सुषमा , भारती , सुनील बंसल , गीता बंसल, शकुन्तला मलिक , अलका , राजेश वर्मा , पंडित कृष्णानंद, अरनव प्रखर , राधा मिश्रा आदि श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विभा शर्मा बहन के परिजनो द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गयी । यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।
शायरों ने पेश किए कलाम
खतौली। प्राचीन मेला श्रावणी छड़ियान के अवसर पर नगर पालिका परिषद खतौली के तत्वाधान में मंगलवार की शाम उस्ताद सुनहरामल व सलीम खतौलवी की याद में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में देशभर से आए नामचीन शायरों ने शायरी में शिक्षा, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के विषयों पर अपने-अपने कलाम से शमा बांध दिया। मुशायरे का शुभारंभ खतौली चौयरमैन हाजी शाहनवाज, मुख्य अतिथि लतेश विधूड़ी, सपा नेता नबील अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व समाजसेवी हसन अली ने शमा रोशन कर किया। निजामत नदीम फरुख ने की । मुशायरा में अपने कलाम पेश करते हुए बिलाल सहारनपुरी ने खून के रिश्तों से दामन को छुड़ाने निकले, अपनी तहजीब को हम खुद ही मिटाने निकले, आश्रम में किया माँ बाप को दाखिल और नई कार में कुत्तों को घुमाने निकले, जैसे ही शायर ने यह पंक्तियां पढ़ी तो पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हाशिम नोमानी ने कहा सख्त मुश्किल में हूं किस किस की जरूरत देखूं… अपना मैं फर्ज निभाऊश् या मुहब्बत देखूं… इक पड़ोसी ने मिरे पास अमानत रख दी अब मैं ईमान संभालूं कि जरूरत देखूं ।
आदिल रशीद ने पढ़ा उसकी हर एक याद में लज्जत होती है
पहली मोहब्बत, पहली मोहब्बत होती है…तेरे साथ नहीं है तो अहसास हुआ, एक तस्वीर की कितनी कीमत होती हैं।
हिमांशी बाबरा ने सुनाया.. दिल ऐसे मुब्तला हुआ तेरे मलाल में
जुल्फें सफेद हो गईं उन्नीस साल में…ऐसे वो रो रहा था मिरा हाल देख कर, आया हुआ हो जैसे किसी इंतिकाल में ।
शबीना अदीब ने सुनाया.. अभी न आएगी नींद तुमको अभी न हमको सुकूं मिलेगा अभी तो धड़केगा दिल ज्यादा अभी ये चाहत नयी-नयी है ।
अबरार काशिफ ने अपनी मशहूर नज्म मिरे रब की मुझ पर इनायत हुई…कहूँ भी तो कैसे इबादत हुई…हकघ्ीकघ्त हुई जैसे मुझ पर अयाँ…कघ्लम बन गया है खघ्ुदा की जबाँ । पढ़ कर श्रोताओं को कुर्सियों से उठने पर मजबूर कर दिया ।
अलताफ जिया ने अदब की हद में रहने से सुखन मेला नहीं होता गजल पढ़ी।
मजाहिया शायर सज्जाद झंझट ने अपनी शायरी से श्रोताओं को खूब हंसाया।
मशहूर शायर महशर आफरीदी ने पढ़ाया अपने मेयार से नीचे तो मैं आने से रहा, शेर भूखा हो मगर घास तो खाने से रहा। कर सको तो मेरी चाहत का यकीन कर लेना, अब तुम्हें चीर के मैं दिल तो दिखाने से रहा।।
इसके बाद जितने भी शायर माइक पर आए सबने कौमी एकता और वतन परस्ती के कलाम सुनाकर लोगों का दिल जीता।
कार्यक्रम संयोजक सोनू फरीदी सभासद, सह संयोजक असद शालू सभासद व दानिश मुल्तानी सभासद ने बाहर से आए अतिथियों लतेश विधूड़ी, मुकीत अब्बासी, एड. इमरान अहमद, हाजी सलमान, डॉक्टर शाहिद कुरैशी व शहर की कई हस्तियों डॉक्टर अमीर आजम, अजय जन्मेजय, उस्ताद जमाल हाशमी, काजी नबील अहमद, अदिल अहमद तासीर हसन, हाजी जमीरुद्दीन, शादाब शीशा, शाहिद सलमानी आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम सलाहकार परवेज काजी ने मुशायरे को सफल बनाने के लिए सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
मुशायरा में डॉक्टर मंसूर, इंजीनियर नासिर अहमद, प्रवीण ठकराल, हाजी यूसुफ, लइक अहमद, मुब्बशिर हाशमी, नदीम अंजुम, हारून खान, जावेद मुल्तानी, जावेद पठान, अभिषेक गोयल एडवोकेट, नबील कुरैशी, शादाब जाट, साकिब अली, हम्माद सिद्दीकी आदि नगर व आसपास के हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की।


