समाचार (Muzaffarnagar News)
नए कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
छपार। नेशनल हाईवे-58 स्थित भारत मेडिकल कॉलेज में छपार थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं व अध्यापको को भारतीय दंड संहिता, भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर सरकार द्वारा लागू किए गए भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार से बताया। थाना प्रभारी ने भारत मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को जीरो एफआईआर, ई- एफआईआर, यूपीकॉप जैसे विषयों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाद में उन्होंने मिशन सशक्तिकरण फेज-5 के तहत छात्राओ को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। तथा सुरक्षा के लिए घरेलू हिंसा, दहेज निषेध जैसे कानूनों के बारे में जागरूक कर आत्मरक्षा के तरीके बताये। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मोहित सहरावत सहित कॉलेज प्रबंधन व छात्र छात्राए बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण
जानसठ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का औचक निरीक्षण किया गया। मुजफ्फरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की समग्र व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया तथा मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया। डॉ. सुनील तेवतिया ने विशेष रूप से औषधि भंडारण कक्ष, वैक्सीन स्टोरेज, ओपीडी, लेबर रूम, लैब एवं फार्मेसी का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को सही एवं मानक अनुरूप रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित रहे तथा वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर ही सुरक्षित रखा जाए ताकि टीकाकरण कार्यक्रम की प्रभावशीलता बनी रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सफाई व्यवस्था, रजिस्टर संधारण, रोगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों से संवाद करते हुए मरीजों के साथ व्यवहार में संवेदनशीलता बनाए रखने और स्वास्थ्य सेवाओं को समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ. अर्जुन सिंह भी उपस्थित रहे। उन्हें डॉ. तेवतिया ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि केंद्र में आने वाले प्रत्येक रोगी को उचित परामर्श और दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किए जाते रहेंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और पारदर्शिता बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प
ककरौली। गन्ने के खेत में युवक का शव लावारिस अवस्था में पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ जंाच-पडताल शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के रूडकली रोड स्थित गन्ने के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख आसपास के खेतों मे काम कर रहे दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में घटना स्थल पर पहंुची पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। परन्तु मृतक की पहचान नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने भीड की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
चर्चा रही कि मृतक की पहचान गंाव खेडी फिरोजाबाद निवासी युवक सोनू पुत्र कंवरपाल के रूप मे हुई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हुलिये के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उसके परिवारजनों को इस हादसे से अवगत कराया जा सके। गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने के मामले की सनसनी आज दिनभर स्थानीय ग्रामीणों मे होती रही। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जब इसकी सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया तथा रोआराट मच गई। परिजन तथा ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणोें की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
यातायात माह नवम्बर 2025 का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा “यातायात माह नवम्बर-2025” का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यातायात नियमों के प्रति जनमानस में जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष नवम्बर माह को “यातायात माह” के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में दीप प्रज्वलित कर “यातायात माह नवम्बर-2025” का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी कर्नल श्री प्रवीण भाल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के. मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री रविन्द्र प्रताप सिंह, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रभात सिंन्हा , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा, सीएफओ अनुराग कुमार, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात माह के दौरान जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म, नो एंट्री उल्लंघन एवं अन्य नियम विरुद्ध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। घ्घ् महोदय द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई तथा सभी से अपील की गई कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। वाहन मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें। सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कर्नल प्रवीण भाल द्वारा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों एवं चैराहों से होते हुए शिव चैक पर संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को डिस्प्ले व प्रदर्शन के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा यातायात माह के सफल संचालन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बच्ची की स्कूली वैन की चपेट में आकर मौत
बुढाना। स्कूली वैन की चपेट में आकर करीब ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ आरोपी गाडी चालक को भी हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गंाव उमरपुर में सडक हादसे के तहत कस्बा स्थित एक स्कूल की वैन की चपेट में आकर करीब ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत पर दर्जनो ग्रामीण घटना स्थल पर इकटठा हो गए। ग्रामीणो ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मामले की जानकारी मिलते ही गंाव मे पहंुची तथा भीड की मदद से मृतक की पहचान कर उसके परिवारजनों को इस हादसे से अवगत कराया तो घर मे कोहराम मच गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी गाडी चालक अपनी गाडी सहित मौके से फरार हो गया। परन्तु पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी गाडी चालक को गाडी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। बालक की मौत से परिवार तथा ग्रामीणों मे शोक छाया हुआ है।
अवैध मादक तस्कर दबोचे
मीरांपुर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा 03 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 58 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ(गांजा) तथा तस्करी में प्रयुक्त 02 कार बरामद की। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत थाना मीरापुर पुलिस टीम, मिशन शक्ति की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 03 मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को सम्भलहेड़ा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 58 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ(गांजा) एवं तस्करी में प्रयुक्त 02 कार बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त लोकेन्द्र पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम मन्दवाडा थाना बुढ़ाना, इनाम पुत्र जंगशेर निवासी राजीव कालोनी वार्ड जनपद पानीपत, तेजपाल पुत्र मांगेराम निवासी महादेव कालोनी नूर वाला थाना किला जनपद पानीपत, हरियाणा। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने का कार्य करते हैं।
हम लोग उडीसा राज्य से सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर लाते है तथा उसे हरियाणा, पंजाब व उत्तरप्रदेश राज्य के अलग-अलग जनपदों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। आज हम इस मादक पदार्थ को बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने हमे पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे प्र0नि0 ओमप्रकाश सिंह, निरीक्षक राजीव कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल, उ0नि0 योगेश तेवतिया, आनन्द कुमार, मोहित कुमार, म.उ.नि. ममता, म.का. मधु, है.का. मनोज कुमार थाना मीरांपुर, है. का. विकास सर्विलांस सेल, का0 एशवीर सिंह, सचिन कुमार थाना मीरांपुर, का. नितिन सर्विलांस सेल।
समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मतस्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने विकास भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सरकार की उपलब्धियों/कार्ययोजनाओं की सविस्तार जानकारी देने के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर के वक्त मेरठ रोड स्थित विकास भवन पहंुचे मतस्य विभाग के मंत्री संजय निषाद का विकास भवन पहंुचने पर मुख्य विकास अधिकारी देशभूषण कमल किशोर कंडारकर को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। जिसके पश्चात मंत्री संजय निषाद ने अधिकारियों के साथ बिन्दुवार समीक्षा की तथा शासन की मंशा से अवगत कराते हुए अवगत कराया कि सरकार द्वारा मतस्य पालकों के लिए विभिन्न कार्ययोजना बनाई हैं तथा मतस्य पालन तथा मछलियों के उचित रखरखाव तथा मतस्य पालन से जुडी विभिन्न तकनीक के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान मंत्री संजय निषाद ने कहा कि भगवान राम ने निषाद को गले लगाया और अब मोदी-योगी ने गले लगाया। यह नेचुरल एलाइंस है। उन्होनें कहा कि सरकार मतस्य पालकों की समस्याओं/सुविधाओं के प्रति पूरी तरह गंभीर है। बैठक में सीडीओ देशभूषण कमल किशोर, सिटी मजिस्टेªट पंकज प्रकाश राठौर, जिला मतस्य अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
युवाओं को शिक्षा, समाज और राजनीति में आगे बढ़ना होगा, तभी मिलेगी समानता का अधिकार
मुजफ्फरनगर। पटेल जागृति मंच खतौली के तत्वावधान में राजेश फॉर्म खतौली पर लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी रविंद्र सिंह गुर्जर ने युवाओं से शिक्षा, सामाजिक कार्य और राजनीति में सक्रिय होकर समान अधिकार प्राप्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सांसद चंदन चैहान, सत्येंद्र आर्य, सुशील गुर्जर, मास्टर कमलेश सिंह, चैधरी ओमपाल आर्य समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गौशाला का किया निरीक्षण
मीरांपुर। पशु चिकित्सा अधिकारी मीरापुर द्वारा कान्हा गोशाला ,मीरापुर का निरीक्षण किया गया । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉक्टर अजय कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी मीरापुर द्वारा कान्हा गोशाला ,मीरापुर का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गए । गौआश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में भूसा ,स्वच्छ पेयजल व हरा चारा उपलब्ध मिला। गौवंशों को नियमित रूप से हरा चारा,खल चोकर देने एवं साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गयाॉ केयरटेकर उपस्थित मिले!
हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र की बुढाना मोड पुलिस चैकी के समीप ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौत हो गई। उधर से जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने जब भीड की मदद से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया तो शव की शिनाख्त युवक अजुन के रूप में हुई। आसपास के लोगों का कहना है उक्त युवक आसपास का निवासी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। युवक की मौत से परिजनों मे शोक छा गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण घटना स्थल पर पहंुच गए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
सपा की मासिक बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण में सतर्क भूमिका का आह्वान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जिया चैधरी एडवोकेट ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता एस आई आर में किसी भी मनमानी व जानबूझकर मतदाताओं की वोट काटने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष जिया चैधरी ने कहा कि मतदाताओं की वोट सुरक्षा व पारदर्शी अभियान में समाजवादी पार्टी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगी लेकिन साजिशन वोट चोरी पर समाजवादी पार्टी खामोश नहीं रहेगी। उन्होंने जिले के सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदाताओं की वोट सुरक्षित हेतु प्रत्येक बूथ पर कमान संभालने व मतदाताओं में उक्त अभियान के नियम बताने तथा अपने क्षेत्रीय बीएलओ से लगातार संवाद सर्तकता बरतने का आह्वान किया।
मासिक बैठक को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी,प्रदेश सचिव नौशाद अली पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, साजिद हसन,पवन बंसल,असद पाशा,सपा सभासद नदीम खान, सपा नेता चैधरी ओमपाल सिंह,पवन पाल आदि ने संबोधित किया। मीटिंग में मुख्य रूप से समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अनिल अंबेडकर,सपा नेता चैधरी विकिल गोल्डी अहलावत,अमीर कासिम एडवोकेट,यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव फहीम अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा फिरोज अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड राशिद मलिक,सलीम अंसारी,अंकित शर्मा, धर्मेंद्र सिंह नीटू, बालेंद्र मौर्य,हनीफ इदरीसी, फैसल राणा एडवोकेट, नदीम मलिक, लोकेंद्र कुमार, सपा सभासद शहजाद चीकू, रुस्तम राणा, हसीब राणा,जाउल चैधरी,सैयद मोहम्मद मेंहदी,राशिद जैदी,आयुष चैधरी,इरफान मलिक गौरव,हर्ष त्यागी,सलीम कुरैशी सहित अनेक सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधा न दिवस में एसडीएम सदर ने सुनी जनसमस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना समाधान दिवस पर अधिकारियों ने नागरिको की समस्या को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया।
शासन के निर्देशों के चलते जनहित में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की व्यवस्था की गई है। जिसका उददेश्य जनसुनवाई के माध्यम से नागरिकों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराना है। इसी संदर्भ में शनिवार को तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। एसडीएम सदर प्रवीण द्विवेदी एवं तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड, नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों ने समाधान दिवस पर पहंुचे फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना तथा उनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के साथ शेष रही समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी जनसमस्या सुनी।
छात्र छात्राओं को जागरूक किया
मीरापुर। कॉलेज में साइबर क्राइम और मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मीरापुर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी से बचने के तरीके सिखाए और उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम में मीरापुर थाने की बीआईटी पुलिस चैकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह कालरा ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय और सामाजिक अपराधों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सोशल साइट्स से दूरी बनाने और अपने माता-पिता को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की सलाह दी। एसएसआई महेन्द्र गौतम ने बताया कि साइबर अपराधी धोखाधड़ी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने छात्रों को ऐसे किसी भी बहकावे में न आने और विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड के बारे में सतर्क रहने को कहा। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह कालरा, एसएसआई महेन्द्र गौतम, एसआई महेश कुमार, एसआई प्रवीण कुमार, हेडकांस्टेबल अनुराग सिंह, दीपिका शर्मा और राहुल रस्तौगी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
डीएम, एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
जानसठ। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ तहसील जानसठ पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ तहसील जानसठ पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
प्रभात फेरी का किया गया भव्य स्वागत
खतौली। सिख गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में नगर में निकाली जा रही हैं प्रभात फेरी चैथे दिन प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा तहसील रोड से शुरू होकर शिवपुरी स्थित आशीष रावल के आवास पर पहुंची जहां पर अरदास कराई गई और प्रभात फेरी का स्वागत है उसके बाद प्रभात फेरी अशोक मार्केट जीटी रोड घंटाघर विधि बड़ा होते हुए गुरुद्वारा श्री माता राम मूर्ति पहुंची जहां पर ज्ञानी सोहन सिंह द्वारा शब्द कीर्तन किया गया उसके उपरांत सरदार महेंद्र सिंह परिवार द्वारा चाय नाश्ते का प्रसाद वितरण किया गया इसके उपरांत प्रभात फेरी मोहल्ला मिट्ठू लाल ढकन चैक भवानी मंदिर रोड जीटी रोड सैनी नगर होते हुए रेलवे रोड पर सरदार गुरविंदर सिंह के प्रतिष्ठान केन कंप्यूटर पर पहुंची जहां पर परिवार द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। प्रभात फेरी में ज्ञानी जनक सिंह, ज्ञानी सोहन सिंह, सरदार वीरेंद्र सिंह, बिल्लू सरदार गुरमीत सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, सरदार इकबाल सिंह, सरदार ईश्वर सिंह, सरदार जसबीर, मदन छाबड़ा सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार जसवीर सिंह खजांची, आशीष रावल, नितिन ग्रोवर, सुमित रहेजा, विद्या भूषण साहनी, हरबंस लाल, सलूजा गौरी, शंकर गौरी, सुरेश साहनी, पप्पू, मनीष नारंग, सरदार गुरु चरण सिंह, सरदार मंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह ढोलू राजू सलूजा, राकेश प्रजापति, सरदार रौनक सिंह, सरदार टीनू सिंह शामिल रहे।
उत्साह के साथ मनाया बाबा श्याम जन्मोत्सव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शनिवार को न्यू मंडी स्थित नवीन मंडी स्थल पर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब भगवान श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। चारों ओर भक्ति संगीत, पुष्प सजावट और रोशनी से सजा वातावरण श्रद्धालुओं के उत्साह को और भी बढ़ा रहा था। बाबा श्याम के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान श्याम के चरणों में पुष्प अर्पित किए और विधिवत पूजन किया। व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने मिल्क केक काटकर बाबा श्याम का अवतरण दिवस मनाया और नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
शनिवार को न्यू मंडी स्थित नवीन मंडी स्थल पर भगवान श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे आयोजन स्थल को फूलों से सजाया गया था। भक्तों ने भजन पर झूमते हुए बाबा श्याम के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप उपस्थित रहीं। व्यापारियों, आढ़तियों और श्रद्धालुओं ने दोनों अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। अतिथियों ने सामूहिक रूप से मिल्क केक काटकर बाबा श्याम के अवतरण दिवस का उत्सव मनाया।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम की भक्ति लोगों को प्रेम, सेवा और एकता का संदेश देती है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मकता और आपसी भाईचारा बढ़ाने का कार्य करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि खाटू श्याम जी की कृपा से मुजफ्फरनगर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे। बाबा श्याम की भक्ति हमें निस्वार्थ सेवा और परोपकार का मार्ग दिखाती है। पूजन के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, गुड़ मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल, विवेक गर्ग, सभासद शोभित गुप्ता समेत अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा आयोजन भक्तिभाव और उल्लास से सराबोर रहा, जहां जय श्री श्याम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
पंजाबी समाज सम्मान परिवार के चेयरमैन अरूण सपरा बने
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।पंजाबी समाज सम्मान परिवार सुभाषनगर,मुजफ्फरनगर की एक बैठक सम्मानित लोगों द्वारा की गई। जिसमें आपसी सहमति से पंजाबीरिवार के चेयरमैन अरूण सपरा बनाए गए। संस्था के अध्यक्ष मुगली गगनेजा बनाए गए। मुख्य संरक्षक अशोक बाठला ने बताया कि इन सभी पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे शीघ्र ही अपनी कमैटी का विस्तार करें। बैठक में मुख्य रूप से ओमप्रकाश बजाज, फकीर चन्द शर्मा, सन्तलाल जलोत्रा, पवन छाबडा, ब्रजलाल रहेजा, गुलशन नारंग, नानक तरीका, राजकुमार अरोरा, गिरीश गाब, रामप्रकाश बाठला, सुदर्शन तरीका आदि मौजूद रहे।
चैकिंग अभियान से हडकम्प
शुकतीर्थ। कार्तिक मास मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बीडीडीएस, एसचैक व डॉग स्कवाड द्वारा शुक्रताल स्थित मेला स्थल पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस कार्तिक मास मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है इसी क्रम में बीडीडीएस, डॉग स्कवाड एवं एसचैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ शुक्रताल स्थित मेला स्थल पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम द्वारा मेला स्थल, पार्किंग स्थलों, अस्थायी स्टालों, मंदिर परिसर, मार्गों, तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गहनता से सर्चिंग एवं एंटी-सबोटाज चैकिंग की गयी। इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं, व बैग आदि की जांच कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाए गए। टीम द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समस्त संवेदनशील स्थानों पर मेटल डिटेक्टर, हैंड-हेल्ड स्कैनर आदि उपकरणों से जांच की गयी। मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि कार्तिक मेला में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत डायल- 112 या निकटतम पुलिस कर्मी को दें तथा कार्तिक मास मेले को सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें।
ओवरलोडिंग पर कब लगेगी लगाम
चरथावल। क्षेत्र में धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं ओवरलोड व अवर हाइट लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रालियां। सड़को पर धड़ल्ले से दौड़ रहे है ओवरलोड लकड़ी से भी ट्रैक्टर ट्रॉलियां, राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है खमियाजा। यातायात नियमो का लकड़ी व्यापारी खुल कर कर रहे उलंघन। जनपद मुजफ्फरनगर के चरथवाल थाना क्षेत्र में ओवरलोड लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलीया से कई सडक हादसे होने के बावजूद भी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खमियाजा सडकघ् से गुजरने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में ओवरलोड ओर अधिक हाइट भर दी जाती है लकड़ी कि पीछे से आने वाला वाहन या उसके हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं देती हैं। इतना ही नहीं चालक तेज आवाज में स्पीकर पर गाने चलाकर ट्रेक्टर चलते हैं। जिम्मेदार अधिकारी कर रहे अनदेखी के चलते सडकघ् मार्गों पर ओवरलोड लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां धड़ल्ले से दौड़ रही है। ऐसे में चरथवाल क्षेत्र से भरी जाती है ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली लकड़ी व्यापारी यातायात नियमों कर रहे हैं उल्लघंन।
युवक को किया पुलिस के हवाले
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में उधम मचाते युवक को नागरिकों ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ मे जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में उस समय हंगामा खडा हो गया कि जब कम्पनी बाग पहंुचा एक युवक बेवजह उद्यम मचाने लगा। रोजाना सुबह कम्पनी बाग में टहलने आने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस आरोपी युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि उक्त युवक मन्द बुद्धि प्रतीत हो रहा है। इस दौरान कम्पनी बाग में टहलने वाले लोगों मे से कई लोग मौजूद रहे।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मे एम०बी०ए० अन्तिम वर्ष के छात्र ध् छात्राओं को विख्यात कम्पनी द्वारा विभिन्न प्रबन्धन के पदो पर प्लेसमेंट किया गया। जिसमें फाइनेंन्स कम्पनी के द्वारा एम०बी०ए० के छात्र/छात्राओं के लिये तीन चरण के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता, मैनेंजर मि० गौरव शर्मा व एच0आर0 मिस० शिवानी त्यागी द्वारा किया गया एवं मैनेजर गौरव शर्मा ने अपनी कंपनी की उपलब्धियों तथा उपकरण विशेषता, गुणात्मक परिवर्तन, कार्य प्रणाली तथा रोजगार की सम्भावनाएं, सुविधायें एवं सेवाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को देकर उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज छात्रों को पांरपरिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के विभिन्न आयामों के लिये भी तैयार करता है अर्थात छात्र ध् छात्राओं को प्लेसमेंट के लिये तैयार किया जाता है। उनके कोर्स में उन विषयों को शामिल किया जाता है, जिससे छात्र मार्केट डिमांड के अनुसार तैयार हो सकें तथा उन्हे अध्ययन के दौरान शिक्षा व प्रबंधन के पाठ्यक्रमो में समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट के सेमिनार भी आयोजित किये जाते है, ताकि छात्रों को रोजगार व प्रतियोगिताओं में भी लाभ मिले। अंत मे इन्होनें इस सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया । कार्यक्रम में प्लेसमेंट कोर्डिनेटर पारूल कुमार व आस्था सिंघल ने इस अवसर पर बताया कि इस तरह की विभिन्न प्रक्रियाओं से छात्र ध् छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है तथा उन्हें अध्ययन के दौरान ही बडी-बडी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में काम करने का अवसर मिलता है ओर उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में फाइनेंन्स कम्पनी द्वारा छात्र ध् छात्राओं का चयन एम0बी0ए0 के विभिन्न प्रकार जैसे- मार्केटिंग व फाईनेंन्स के विभिन्न पदो के लिये कराया गया। कम्पनी ने तीन प्रणालियों, जिसमें पहले चरण के द्वारा एप्टीट्यूड टैस्ट में मार्केटिंग व फाईनेंन्स के लगभग 36 छात्र ध् छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमे 27 छात्र ध् छात्राओं का द्वितीय चरण सामूहिक चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) के लिये चयन हुआ एवं 14 छात्र ध् छात्राओं का चयन तृतीय चरण साक्षात्कार के लिये हुआ और छात्र ध् छात्रायें शिखा, लक्ष्य, आदित्य, उदय, प्रिंस, लक्षित, अनिकेत, सिमरन, सुनिधि, तनुषा, मुस्कान, मनु, कनिका व निलाक्षी आदि को चयन के पश्चात् कार्यशैली के बारे मे प्रशिक्षण देकर विभिन्न शाखाओं मे नियुक्ति दी जायेंगी।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य रितू मित्तल, डा० विभूति अग्रवाल, डा० शुभम तायल, डा० अनम जैद, मुकुल जैन, पारूल कुमार, देवेश गुप्ता, महिमा मंगल, आदित्य मंगल, आस्था सिघंल, तुषार भारद्वाज, प्रशान्त तोमर, जितेन्द्र कुमार, अन्नु त्यागी, आयुष गुप्ता, विवेक सैनी आदि समस्त शिक्षकगण व स्टॉफगण एवं समस्त छात्र ध् छात्रायें उपस्थित रहें


