समाचार (Muzaffarnagar News)
शाहपुर। सडक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त गंाव तावली निवासी करीब 75 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रभान की गंाव सांझक-तावली के बीच में ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। उधर से जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे में बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया तो शव की शिनाख्त गंाव तावली निवासी चन्द्रभान के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जब इसकी सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। परिवारजन तथा पडौसी ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। उल्लेखनीय है कि बीते दिन भी सडक हादसे में मंा-बेटे की मौत हो गई थी।

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंति पर भाजपा द्वारा भव्य पदयात्रा एवं विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के नेतृत्व में 12 नवम्बर की सुबह करीब 9 बजे नई मन्डी पटेलनगर स्थित दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इंटर काॅलेज से पैदल यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। चैम्बर इंटर काॅलेेज से चलकर यह पदयात्रा नई मन्डी गौशाला रोड, नई मन्डी, द्वारकापुरी, गंाधी कालोनी, एस.डी.गल्र्स इंटर काॅलेज परिसर, सरवट फाटक, अहिल्याबाई मार्ग, रूडकी रोड, नगर पालिका कन्या इंटर काॅलेज, शिव चैक, भगत सिंह रोड, हनुमान चैक, लोहिया बाजार एवं एसडी मार्केट होते हुए शाम करीब 4 बजे टाउन हाॅल पर पहंुच कर सम्पन्न हुई।
एसएसपी ने खुद चलवाया चैकिंग अभियान
चरथावल। कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खुद सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच की और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभियान के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने थानाक्षेत्र कोतवालीनगर के अंतर्गत मुजफ्फरनगर-देहरादून हाईवे पर गहन चेकिंग की। बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इस अभियान में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर सिद्धार्थ के. मिश्रा और थाना प्रभारी कोतवाली नगर बबलू सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने सर्किल और थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
25वां स्थाना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । श्री बालाजी मंदिर का इस वर्ष 25वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर महा आरती एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तिथिरू बृहस्पतिवार, 13 नवंबर 2025 सायं 6ः30 बजे से श्री बालाजी मंदिर, टाउन हॉल रोड, मुजफ्फरनगर पर होगा। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारा संगीतमय भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। श्रद्धालु भक्ति भाव से सम्मिलित होकर भगवान श्री बालाजी के दिव्य दर्शन एवं महा आरती का लाभ प्राप्त करेंगे। समारोह के आयोजन में खैराती लाल, अवनीत कुमार, रोहताश करनवाल, डॉ. अनिल कुमार, अजय भार्गव, सुभाष गोयल, डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. अशोक अरोरा, नवनीत कुचछल और अरविंद गुप्ता प्रमुख रूप से सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संयोजन कल्याण समिति (रजि.), मुजफ्फरनगर द्वारा किया जा रहा है।यह जानकारी समिति के मंत्री अरविंद कुमार गुप्ता ने दी।
फूल माला पहनाकर किया कांगे्रस कार्यकर्ताओं का स्वागत
चरथावल। कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगर अध्यक्ष मनोज पाल के निवास स्थान पर संपन्न हुई। पूर्व प्रदेश सचिव और कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश पुंडीर ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान और खेत में किसान-मजदूर देश के असली हीरो हैं, जो हर परिस्थिति में खुद को साबित करते हैं। पुंडीर ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी। उन्होंने 2008 में किसानों के कर्ज माफ करने का उदाहरण देते हुए कांग्रेस को देश की एकमात्र ऐसी पार्टी बताया जिसने किसानों के हित में काम किया। इस दौरान, राकेश पुंडीर ने 5 नवंबर 2025 को चरथावल में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किसान मजदूर अधिकार रैली को सफल बनाने में सहयोग देने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष मनोज पाल ने किया। इस अवसर पर यूथ प्रदेश महासचिव आकिब राणा, जिला महासचिव श्याम सिंह पुंडीर, शैलेंद्र वाल्मीकि, कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष मुकुल शर्मा, एसआईआर पुरकाजी कोऑर्डिनेटर नरेश भारती, रविंद्र बालियान, मंडल अध्यक्ष अजमत पुंडीर, जिला सचिव जाकिर त्यागी, यूथ विधानसभा प्रभारी सद्दाम आढती, राहुल पाल, अनवर त्यागी, सलीम त्यागी, मुकेश ठाकुर, अनीश त्यागी और शेर मोहम्मद राणा सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दो की हादसे में मौत, चार गंभीर घायल
शाहपुर। थाना क्षेत्र में तीन मोटरसाइकिलों की भीषण भिड़ंत हो गई। दो व्यक्ति मृतक है जिनकी मौत हुई है उनका नाम परवेज उर्फ आशु ट्रेलर निवासी संझक, देवा पुत्र प्रदीप एक महिला और दो व्यक्ति इसमें घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान संझक निवासी परवेज आशु टेलर के रूप में हुई है। यह दुर्घटना मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर ग्राम पंचायत तावली में त्यागी भट्टे के पास हुई। सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सभी घायल व्यक्तियों को शाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
निमोनिया से बचाना हमारी जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एस० डी० कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज मुजफ्फरनगर में विश्व निमोनिया दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य इस गंभीर बीमारी को रोके जा सकने वाले रोग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है जो विश्वभर में बच्चों और वयस्कों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल पाँच वर्ष से कम आयु के लगभग सात लाख से अधिक बच्चे निमोनिया से अपनी जान गंवाते हैं, जबकि समय पर टीकाकरण और उपचार से इसे आसानी से रोका जा सकता है। इस वर्ष का विषय चॉइल्ड सरवाईवल रखा गया, जो यह संदेश देता है कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाकर, टीकाकरण को प्रोत्साहित कर और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर इस रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ अरविन्द कुमार ने बताया कि निमोनिया के प्रमुख कारण वायरस, बैक्टीरिया या फफूंद हो सकते हैं. और शुरुआती पहचान व उपचार से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है, तथा वायु प्रदूषण, तम्बाकू सेवन और धुएँ के संपर्क में रहना निमोनिया के खतरे को बढ़ाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों में स्वच्छ ईंधन का उपयोग करें, बच्चों को नियमित टीके दिलाएँ और खाँसी बुखार की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुजफ्फरनगर में भी इस अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। फार्मेसी विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को निमोनिया के लक्षण, कारण, रोकथाम और उपचार के बारे में जानकारी दी और बताया कि श्निमोनिया को अक्सर सामान्य सर्दी या खांसी समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है, जबकि यह जानलेवा साबित हो सकता है। अगर हम टीकाकरण कराएँ. स्वच्छता बनाए रखें और वायु प्रदूषण से बचें, तो हजारों जिंदगियों बचाई जा सकती हैं।
आज का यह कार्यक्रम हमे यह संदेश देता है कि यह रोग न केवल इलाज योग्य है बल्कि पूरी तरह से रोके जाने योग्य भी है। अगर समाज, सरकार और स्वास्थ्य क्षेत्र मिलकर काम करें, तो कोई भी बच्चा या व्यक्ति निमोनिया जैसी बीमारी से अपनी जान नहीं गंवाएगा।
इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा० वैशाली, डॉ भुवनेन्द्र सिंह, डॉ निशा सिंह, डॉ पोपिन कुमार, डॉ पायल दीपक, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, प्रवीन कुमार, ईशान अग्रवाल, रवि कुमार, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मिनाता, मौ० जूबैर, प्रभा, नसीम अहमद, पल्लवी, अंशु पंवार, निदा बेबी, महिमा, पियूष, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, एलिश, स्मृति माथूर, शुभम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
शुगर मिल कर्मचारियों के साथ की बैठक
जानसठ। रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव ने टिकोला शुगर मिल के कर्मचारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक गन्ना ओवरहाइट और ओवरलोड वाहनों के संबंध में आयोजित की गई थी। यह बैठक जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर के निर्देश पर हुई। इसमें टिकोला शुगर मिल के जीएम सुनील कुमार दत्त, अविनाश सिंह, ठेकेदार, ट्रांसपोर्ट मालिक मोहित और उम्मेद सहित वाहन चालक शामिल थे। थाना प्रभारी ने ओवरलोड और ओवरहाइट वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाबालिगों और वृद्ध व्यक्तियों द्वारा वाहन न चलाने पर भी जोर दिया। बैठक में यातायात नियमों का पालन करने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे में घायल
चरथावल। विकासखंड की न्याय पंचायत बिरालसी के हिंडन चैकी क्षेत्र में चरथावल-थानाभवन मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस हुई, जिसके बाद आपसी समझौता हो गया। समझौते के उपरांत, पुलिस ने दोनों पक्षों से सुलहनामा लिखवाया और उनकी बाइकें उन्हें सुपुर्द कर दीं।
महिला आयोग की सदस्य ने समस्याओं को सुना
चरथावल। विकासखंड स्थित ग्राम चैकड़ा में आज महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप पहुंचीं। उन्होंने ग्राम प्रधान महिपाल के आवास पर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान सपना कश्यप ने गांव वालों के साथ उनके हाल-चाल पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया।
श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी ठाकुर जी की कृपा के अनुसार कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का सनातन धर्म सभा भवन में शुभारम्भ हुआ। जिसमें गुरूजी प्रमोद सुधाकर जी महाराज के मुखारविन्द से कथा का शुभारम्भ हुआ। आयोजक पवन कुमार गोयल, अजय गुप्ता, संदीप मित्तल, अमित गोयल, राजकुमार मित्तल, सचिन मित्तल, रजत गोयल, आशु मित्तल, आनन्द गुप्ता, देवेंद्र वेद मूर्ति, पंडित तेजपाल, सुधीर कुमार मित्तल, संदीप मित्तल, नीलम गुप्ता, अल्का मित्तल, रजनीश मित्तल, मोहिनी शर्मा, रीता गोयल, रूचि मित्तल, गीता गोयल, ममता गुप्ता, शैफाली मित्तल, नीलम मित्तल, अर्चना मित्तल, रेणू गोयल, अनिका शर्मा मौजूद रहे।
छप्पर में आग, हुआ नुकसान
पुरकाजी। थाना क्षेत्र के भोजाहेड़ी गांव में देर रात एक छप्पर में आग लग गई। पटाखे की चिंगारी से लगी इस आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार उस समय भट्टे पर काम करने गया हुआ था। गांव भोजाहेड़ी निवासी मतलब उर्फ काला पुत्र शौकत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ भट्टे पर काम करने गया हुआ था और घर में ताला लगा था। मंगलवार देर रात गांव में आई बारात के दौरान हुई आतिशबाजी से निकली एक चिंगारी उनके घर के बाहर पड़े छप्पर पर गिरी। इससे पहले छप्पर में आग लगी और फिर आग घर के अंदर तक फैल गई। आग की जानकारी पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार को दी। बुधवार सुबह जब मतलब उर्फ काला भट्टे से घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर में रखा जरूरी सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एंटी रोमियो टीम ने किया जागरूक
जानसठ। रामराज थाना क्षेत्र में महिला एंटी रोमियो पुलिस टीम ने छात्राओं और महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया। यह जागरूकता अभियान मार्डन इंटर कॉलेज के पास हाईवे मार्ग पर चलाया गया। अभियान के दौरान, महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं और महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में वे डायल 112, 1076, 1098 और 1033 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं। पुलिस टीम ने महिलाओं को यह भी सूचित किया कि वे किसी भी सहायता के लिए सीधे रामराज थाने के सीयूजी नंबर पर भी कॉल कर सकती हैं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सशक्त बनाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। जनपद मुजफ्फरनगर में यह मिशन शक्ति अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर के दिशा-निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।
यातायात माह 2025 में दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । यातायात माह 2025 के अंतर्गत सम्राट इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एव पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चैबे तथा ए आर टी ओ प्रशाशन श्री अजय मिश्रा व ए आर टी ओ प्रवर्तन श्री सुशील मिश्रा के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपाधीक्षक श्री रविन्द्र प्रताप सिंह तथा राकेश कुमार प्रभारी यातायात पुलिस के नेतृत्व में यातायात माह 2025 जन जागरूकता अभियान में पुष्पेंद्र कुमार उपनिरीक्षक, यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा -जीवम रक्षा के अंतर्गत सड़क सड़क शपथ दिलाई गई। डॉ राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई एवं सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा विषय पर क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया जिसमे सफल छात्र – छात्राओं सना, शबनूर, जोहा, मो अनस, मो जैद, अनस राणा, कलीम, मो आरिश, मौ बिलाल, असजद, इकरा को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया। पुष्पेंद्र कुमार,उपनिरीक्षक द्वारा यातायात के नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा पालन करने हेतु छात्र छात्राओं से अपील की गई। डॉ राजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित प्रश्न छात्र -छात्राओं से पूछे तथा सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ अरशद सम्राट द्वारा उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। और यातायात के नियमों का पालन करने के प्रेरित किया। कॉलेज स्टाफ इरफाना अंजुम शगूफा नाज फातिया नाज मो सादिक मौ काशन अमन खुशबुकशीस इकरा फरीदा नगमा नजर शबनूर के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा रात्रि कालीन ड्यूटी प्वाईन्टस एवं चीता मोबाईल रिस्पांस टाईम को चैक किया गया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जनपद मे कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से देर रात्रि को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों एवं रात्रिकालीन चीता मोबाइल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता, व्यवहार, गश्त व्यवस्था एवं संचार प्रणाली का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा चीता मोबाइल के गश्त रूट, पेट्रोलिंग कवरेज, वायरलेस संचार व्यवस्था, रेस्पॉन्स टाइम जाँच की । साथ ही महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान पूर्ण सतर्कता एवं चैकसी बरतने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जब जब पापक्रम अन्याय पृथ्वी पर बढ़ता है श्री हरि अवतार लेते है
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । श्री श्यामा श्याम मंदिर में कथा वाचक गोबिंद बृजवासी जी ने आज त्रेतायुग की श्री राम जन्म कथा सुनाते हुए बताया ऋषियो से विचार कर पुत्रष्टि यज्ञ करके श्री हरि को प्रसन्न कर विष्णु अवतार के रूप में राजा दशरथ के घर श्री राम ने शक्तियों सहित जन्म लेने की कथा विस्तार से सुनाई महाराज जी ने द्वापर युग में श्री कृष्ण जन्म के बारे में विस्तार से बताया जब पृथ्वी पर अन्याय बढ़ गया,कंस ने अपनी बहन बहनोई को कारागार में बंद कर दिया तब श्री हरि ने मथुरा में देवकी वासुदेव के पुत्र श्री कृष्ण रूप में कारागार में जन्म लिया श्री कृष्ण के जन्म लेते ही कारागार के द्वार स्वयं ही खुल गए माता पिता की बेड़ियां स्वयं टूट गई श्री हरि ने वासुदेव देवकी को चतुर्भुज रूप में दर्शन देकर कहा आप मेरे बालक रूप को अभी गोकुल छोड़कर आए वासुदेव जी रात्रि में श्री कृष्ण को गोकुल छोड़कर आए श्री कृष्ण जन्म की कथा से भक्तजन भाव विभोर होकर खुशियां मनाने लगे और बधाईयां गाने लगे कथा पंडाल में जय जय कार होने लगेआज के यजमान सुनील त्यागी नूतन त्यागी रहे। हरीश गोयल ललित अग्रवाल प०हंसराज भारद्वाज का सहयोग रहा।
निशुल्क गीता पाठ का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महामंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग एवं रामबीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि महाराज श्री की सद्प्ररेणा एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से किये जा रहे निरूशुल्क साप्ताहिक ध्एकादशी पर गीतापाठ की श्रृंखला मे गीताजी का पाठ सायं 05रू30 बजे से अशोक कंसल, छाया कंसल के सौजन्य से वसुन्धरा कॉलोनी शिव मन्दिर में आयोजित किया गया। जिसमे काफी संख्या मे श्रद्धालु जनो ने भाग लिया ।जिसमे सर्वप्रथम कंसल परिवार ने दीप प्रज्वलित कराकर तथा विद्वान पण्डित हरकेश तिवारी एवं पंडित प्रशान्त तिवारी द्वारा विधिवत्त पूजा के उपरांत अजय गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप , भगवत स्तुति प्रार्थना गीता मन्त्र , गीता जी के बारहवें अध्याय का पाठ,अष्टादश श्लोकी गीतापाठ भाव पूर्वक कराया गया। तत्पश्चात् भजनभाव की श्रृंखला में सुभाष गर्ग द्वारा हे नाथ नारायण वासुदेवाय, रे मन करले गीतापाठ ये ही तेरे काम आयेगा , अजय गर्ग द्वारा भक्तो के घर भी साँवरे आते रहा करो , राजेश वर्मा द्वारा राम नाम की महिमा , राधा जी का गुणगान एवं पण्डित हरकेश तिवारी द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ तथा गीता जी पर अपने विचार व्यक्त किए गये। भजनभाव से समस्त भक्तजन भक्ति भाव मे सराबोर हो गये। भक्तिरस मे सभी धर्म प्रेमी बन्धु , माताएं ,बहनें ओत-प्रोत हो गयी । अजय गर्ग द्वारा हे योगेश्वर हे परमेश्वर प्रार्थना तथा हनुमान जी की आरती पण्डित प्रशान्त तिवारी ,सुभाष गोयल,विपिन गुप्ता द्वारा कराई गयी। गीतापाठ परिवार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबीर सिंह ने गीतापाठ के लाभ बताये जैसे नियमित पाठ करने से मानसिक शांति , धर्म और कर्म का ज्ञान,भय और संदेह से मुक्ति , आध्यात्मिक उन्नति , पितृ दोष निवारण, विचार और भावना की शुद्धि , परिवार में सुख- शांति , समस्याओं का हल आदि तथा गीतापाठ हमारे जीवन को बेहतर दिशा में ले जाने में सहायक होता है और मन, शरीर , और आत्मा को शुद्ध करता है। सांय 007रू00 बजे गीताजी की आरती एवं हनुमान चालीसा के उपरांत कार्यक्रम को विश्राम दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामबीर सिंह , सुभाष गर्ग, सुभाष गोयल , अजय कुमार गर्ग , विपिन गुप्ता , राजेश कुमार वर्मा, डाॅ सचिन गर्ग, संदीप कुमार , अशोक कंसल , छाया कंसल , सरोज देवी, सुशीला देवी, विमलेश त्यागी,उर्मिला देवी , नरेंद्र कुमार , सतीश मित्तल , नितिन चतुर्वेदी , राकेश त्रिपाठी , पंडित हरकेश तिवारी, पं प्रशान्त कुमार तिवारी आदि श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मे प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गयी । यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महामंत्री एवं रामबीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कृपा जीओ गीतापरिवार मुजफ्फर नगर ने सयुंक्त रूप से दी ।
खिलाडियों का हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। अंडर 14 क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची आज जारी की गई जिसमे 23 खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के लिए होने वाले अगले दौर के ट्रायल के लिए चुना गया स
चुने हुए बल्लेबाजो मे अयान अहलावत, ध्रूव चैहान, करन, देव चैहान, विराट चैधरी, आदित्य त्यागी, रिहान चैधरी, रूद्र, वेदांश त्यागी, युवराज सिंह गेंदबारजी मे शिवांश,वंश तोमर, गुरुवंश, समीर, रूद्र प्रताप सिंह,विष्णु पुंडीर, शाकिर, मोहमद सुब्हान, वंश, राघव पाल, शौर्य धनकर, कृष्णा मनचंदा, और सूरज बर्मन शामिल है. जबकि स्टैंड बाई मे यथार्थ पाटिल, सूरज, और स्पर्श शामिल किये गए है। स्पोर्ट्स स्टेडियम मे हुए ट्रायल मे कुल 60 खिलाड़ियों नें भाग लिया स ट्रायल के दौरान विकास राठी, रोहन त्यागी अंकुर कुमार और विकास आदि उपस्थित रहे। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर नें बताया की अगला ट्रायल मेरठ मे होगा


