Muzaffarnagar रेलवे स्टेशन पर लगेंगे ३८ सीसीटीवी, ए वन श्रेणी शामिल किया गया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । रेलवे स्टेशन पर निर्भया सुरक्षा फंड की राशि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर ३८ कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए अधिकृत रेल टेल कंपनी ने सर्वे भी पूरा कर लिया है। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।
विशेष तौर पर महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा में भी सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस फंड से सीसीटीवी लगाने के लिए रेलवे स्टेशनों को चुनते हुए उन्हें ए वन, ए, बी और सी श्रेणी से चिह्नित किया गया है। इनमें मेरठ, मेरठ कैंट, देवबंद के साथ ही मुजफ्फरनगर को भी ए वन श्रेणी शामिल किया गया हैं।
एक स्टेशन पर लगभग चालीस सीसीटीवी कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन्हें स्टेशन के मुख्य दरवाजे, आरक्षण व बुकिंग खिड़की, प्लेटफार्म सहित इस प्रकार लगाया जाएगा ताकि स्टेशन का कोई भी कोना रेलवे अधिकारियों की नजर से ओझल न हो पाए। हाई विजन वाले होंगे कैमरे-यह सीसीटीवी कैमरे हाई विजन वाले होंगे। वेटिंग रूम में ऐसा सीसीटीवी कैमरा लगेगा, जिसमें सब कुछ स्पष्ट दिखाई देगा।
हर छोटी गतिविधि सीसीटीवी में कैद होगी। इन हाई विजन सीसीटीवी कैमरों को डूम, पीटीजेट व बुलेट नाम दिया गया है। रेलवे ने इस सुविधा का कंट्रोल आरपीएफ को दिया है। आरपीएफ थाने में ही सीसीटीवी का कंट्रोम रूम बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर निर्भया योजना के तहत सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया चल रही है। संजीव कुमार, प्रभारी आरपीएफ थाना। ने बताया कि ३८ सीसीटीवी कैमरे पूरे स्टेशन क्षेत्र में लगाए जाएंगे।

