मुजफ्फरनगर में मिले 90 कोरोना पॉजिटिव, 146 हुए ठीक, कवाल जेल में 18 व कैनरा बैंक में पांच संक्रमित मिले
मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना संक्रमण के 90 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 146 कोरोना मरीज ठीक होने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
कोरोना का आज भी सबसे बड़ा हमला अस्थाई जेल कवाल पर हुआ, जहां से 18 संक्रमित मिले हैं, जबकि कैनरा बैंक की शाखा से भी पांच कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज से एक, थाना छपार से एक, डीएम ऑफिस से एक, पुलिस लाइन से दो, गांधी कॉलोनी से दो व सुभाषनगर से भी आज एक कोरोना संक्रमित मिला है।
अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज सरकारी लैब में टेस्ट हुए 1916 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 25 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, 59 रेपिड एंटीजन टैस्ट व 06 सैंपल प्राईवेट लैब से पॉजिटिव मिले हैं।
आज 146 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक कुल 3729 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और अब जिले में 946 एक्टिव केस रह गये हैं।
आज अस्थाई जेल कवाल में 18 संक्रमित मिले हैं। कवाल जेल से लगातार संक्रमित मिलने से चिंता बढ़नी लाजमी है। कैनरा बैंक की स्थानीय शाखा से भी आज पांच कर्मचारी संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है।
इसी प्रकार मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज से एक, थाना छपार से एक पुलिसकर्मी, डीएम ऑफिस से एक कर्मचारी, पुलिस लाइन से दो पुलिसकर्मी, गांधी कॉलोनी से दो, सुभाषनगर से एक, पटेल नगर से 6, द्वारिकापुरी से दो, जनकपुरी से दो, जसवंतपुरी से एक, केशवपुरी से एक, साकेत कॉलोनी से तीन, गंगारामपुरा से दो
रामपुरी से एक, नई मंडी से एक, खालापार से दो, आर्यपुरी से एक, पुरानी घासमंडी से एक, प्रेमपुरी से दो, सीएमओ ऑफिस से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, किरन सिटी से एक
शिवपुरी से एक, बचन सिंह कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, छछरौली से एक, पुट्ठी इब्राहीमपुर से एक, अलमासपुर से चार, सूजडू से एक, कुटबा से एक, संधावली से दो
न्यामू से एक, पलड़ा से एक, काकड़ा से एक, मुबारिकपुर से एक, घासमंडी से एक, सिसौली से दो, कुरावा से एक, इस्लामनगर से एक, चलसीना से दो, गणेशपुरी से एक, बुढीना खुर्द एक, अलीपुर खुर्द से एक व दुर्गापुरी से चार कोरोना मरीज मिले हैं।
