Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: अखिलेश यादव के साथ गठबंधन हो चला है, गठबंधन सभी ४०३ सीटों पर चुनाव लड़ेगा- Omprakash Rajbhar

Muzaffarnagar News:  सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Omprakash Rajbhar ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक पिछड़ों को वंचित रखा गया है। यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पिछड़ों के उत्थान के लिए काफी कुछ किया जाएगा। नई मंडी स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा की आज प्राइवेट स्कूलों में ‘क’ से कंप्यूटर तथा सरकारी स्कूलों में ‘क’ से कबूतर पढ़ाया जा रहा है लेकिन हमारी पार्टी सत्ता में आने के बाद सब कुछ एक कर देगी।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में घोषणा की कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ३०० यूनिट बिजली फ्री और २७प्रतिशत पिछड़ों को आरक्षण के निर्णय को अमलीजामा पहना देगी। उन्होंने मरने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देने व सरकारी नौकरी दिलाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि प्रदेश से नफरत की राजनीति खत्म होनी चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका अखिलेश यादव के साथ गठबंधन हो चला है और गठबंधन सभी ४०३ सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसमें थोड़ा-थोड़ा सीटों का टुकड़ा सभी शामिल पार्टियों को दिया जाएगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी किसी भी बात का यकीन करना संभव नहीं है मौका देख कर वे कहते कुछ हैं और करते कुछ है। चाहे किसानों की घोषणा का मामला हो अथवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का मामला हो अब लोग नए विकल्प और नए नेतृत्व की तलाश कर रहे हैं।

जिसे उनकी पार्टी पूरा कराएगी। इस अवसर पर रामपाल मंडी, उर्वशी चौधरी एडवोकेट बिजनौर, भटनागर साहब कृष्णापुरी वाले सहित अनेक नेतागण मौजूद रहे।

Dr. S.K. Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. S.K. Agarwal has 387 posts and counting. See all posts by Dr. S.K. Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =