खबरें अब तक...

समाचार

जनजागरूकता रैली निकाली1 4 |
मुजफ्फरनगर। विश्व एडस दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह नगर के टाउन हॉल से जन जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने एडस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएमओ डा.पी.एस.मिश्रा,एसीएमओ डा.वी.के.ओझा, चिकित्साधिकारी डा.गीतांजलि वर्मा सहित चिकित्साधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

आला अधिकारियो ने निकाला फ्लैगमार्च2 4 |
मुजफ्फरनगर। डीएम व एसएसपी की मौजूदगी मे शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज दोपहर नगर के शिव चौक से फ्लैग मार्च प्रारम्भ किया गया। जो नगर के मुख्य बाजारों एवं भीडभाड वाले स्थानो पर कानून-व्यवस्था एवम सुरक्षा व्यवस्था को सुद्रढ बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव की मौजूदगी मे शिव चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो शिव चौक से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य बाजारो,भीडभाड वाले क्षेत्रो से निकाला गया। आला अधिकारियो के निर्देशन मे निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान अतिक्रमण करने वाले व्यापारियो मे हडकम्प मचा रहा। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने स्थानीय लोगो से बातचीत कर उनसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की अपील की। एसएसपी ने महिला सुरक्षा हेतु पुलिसकर्मियो को दिन व रात्रि मे लगातार भ्रमणशील रहने व किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक कर दिये दिशा निर्देश3 4 |
बुढाना। कोतवाली प्रागण मे अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्र ेके अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। नव आगंतुक क्षेत्राधिकारी गिरीजा शंकर त्रिपाठी की मौजूदगी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे सभी से आहवान किया गया कि किसी भी प्रकार का शौर्य दिवस/शोक दिवस न मनाया जाए। सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार ना किया जाए तथा भ्रामक खबर को शेयर ना किया जाए। बैठक मे इंस्पैक्टर बुढाना कुशलपाल सिह सहित समस्त स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चैकिंग अभियान चलाया5 3 |
चरथावल। थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने सुबह सवेरे क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी सूबे सिह के नेतृत्व मे 6 दिसम्बर से पूर्व आज सुबह करीब 4 बजे क्षेत्र के धार्मिक स्थलो पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी सूबे सिह, दधेडु चौकी इंचार्ज राजकुमार, कुटेसरा चौकी इंचार्ज शिवकुमार, हिंडन चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तेवतिया,कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,बिरालसी चौकी इंचार्ज संदीप चौधरी,राहुल त्यागी,विकास शर्मा रघुराज आदि अपने-अपने क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों में चेकिंग अभियान चलाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

 

अवैध शराब पकडी6 4 |
मुजफ्फरनगर। हरियाणा मार्का शराब की २० पेटियो सहित दो युवक हरियाणा से सुबह-सुबह शराब लेकर सप्लाई के लिए जा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना रोड पर उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल नितिन कुमार,सतीश कुमार व विपिन राणा ने मौके से दोनों युवकों को शराब की पेटियों व गाड़ी सहित मौके से दबोचा।

 

 

बिलकिश चौधरी बनी तीसरी बार अध्यक्ष4 4 |
मुजफ्फरनगर। जिला महिला कांग्रेस की तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर बिलकिस चौधरी को पार्टी पदाधिकारियां व कार्यकर्ताओ ने अपनी शुभकामनाऐं दी। महिला कांग्रेंस अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रीति तिवारी द्वारा कांग्रेस नेत्री श्रीमति बिलकीस चौधरी को जिला महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाते मनोनित करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा गया। बिलकिस चौधरी के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों तथा शुभचिन्तकों ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। जिलाध्यक्ष श्रीमति बिलकिस चौधरी ने कहा वे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी व संगठन की सेवा मे तत्पर रहेंगी।

कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। भाकियू कार्यकर्ताओ ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एडीएम प्रशासन को एक ज्ञापन सौपा। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बिजेन्द्र सिह आर्य के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचें भाकियू कार्यकर्ताओं ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौपे गए ज्ञापन मे आरोप लगाते हुए बताया कि भोपा क्षेत्र के गांव बिहारगढ तहसील जानसठ मे ग्राम समाज की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से खेती की जा रही है। जिसे उक्त लोग रात मे जोतते हैं। जिसे जोतने बोने का कोई अधिकार नही है। भाकियू कार्यकर्ताओ ने उक्त मामले की जांच कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन मे बताया गया कि जमीन जोते जाने से आवारा पशुओं के घास के लिए परेशानी हो गई हे। जिसमे पशु बैठ जाते थे। ऐसा होने से वन विभाग व ग्राम सभा को अत्यधिक नुकसान हो रहा है। इस लिए न्याय हित मे भूमाफियाओं को उक्त जमीन मे जोतने बोने से रोका जाना न्याय हित मे है। ज्ञापन सौपने वालो मे बिजेन्द्र सिह आर्य, जसविन्द सिह,कामिल,नफीस, हितौष,सलीम आदि शामिल रहे।

शिवसैनिकों ने ज्ञापन दिया7 4 |
मुजफ्फरनगर। शिव सेना की एक बैठक जानसठ रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर प्रमुख बन्टी शर्मा ने की तथा संचालन नगर प्रमुख बन्टी शर्मा व युवा शिव सेना जिला प्रमुख विशाल डाहरिया ने की।
सभा मे जिला प्रमुख बिटटू सिखेडा ने बताया कि शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुमर अनिल सिह के निर्देशानुसार सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मे श्री राम मन्दिर निर्माण के आदेश के पश्चात 6 दिसम्बर को होने वाले विजय दिवस, सूर्य दिवस, संकल्प दिवस का कोई औचित्य नही रहा है। इसी लिए शिवसेना मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा 6 दिसम्बर को अब किसी विरोध या पक्ष मे किसी प्रकार को धरना, प्रदर्शन, जूलूस का कार्यक्रम नही किया जाएगा। यदि कोई शिवसेना की आड मे कार्यक्रम करेगा तो शिवसेना मुजफ्फरनगर इकाई से कोई लेना देना नही होगा। सभा मे उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल,प्रदेश महासचिव राजकुमार डाहरिया, गौरव सिह आजाद, राजेन्द्र कश्यप, नवीन कश्यप मण्डल प्रमुख, सचिन त्यागी, नितिन त्यागी, विनोद वत्स, तुषार गर्ग, प्रिन्स डाहरिया, मुकुल कश्यप, मुकुल सैनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

दुकानों में चोरी
तितावी। एक ही रात मे तीन दुकानो मे चोरी के विरोध मे व्यापारियो ने प्रदर्शन कर चोरी की घटना के जल्द खुलासे की मांग की। बीती रात तितावी थाना क्ष़्ोत्र के बस स्टैण्ड पर बीती रात कुछ अज्ञात चोरो ने तीन दुकानो मे चोरी कर ली। जिसके विरोध मे व्यापारियो ने लालूखेडी पुलिस चौकी के सामने विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान कई दुकानदार मौजूद रहे।

चार दिवसीय क्रिकेट मैच 27 से
मुज़फ़्फ़रनगर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में इस वर्ष भी बी सी सी आई ने मुज़फ़्फ़र नगर क्रिकेट एसोसिएशन को अंडर २३ कर्नल सी के नायुडु ट्रॉफी का चार दिवसीय क्रिकेट मैच आवंटित किया है। यह मैच २७ दिसंबर से ३०दिसंबर तक उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।मैच को आयोजित करने के लिए मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।दोनो टीमो और मैच ऑफिसियल के लिए उन्होंने होटल के रूम बुक करा दिए है। साथ ही टीमो के लिए लक्ज़री बसों की व्यवस्था भी करा दी गयी है।एसोसिएशन के निदेशक मंनोज पुंडीर के अनुसार मैच के लिए स्टेडियम आरक्षित करने को भी खेल कार्यालय को पत्र दिया गया है।स्टेडियम की पांच पिच को इस अनुरूप बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बी सी सी आई से भी क्यूरेटर की टीम १० दिसंबर के बाद यहां आ जायेगी।पूरे मैदान को भी लगातर पानी और रोलिंग केमाध्यम से हरा भरा और समतल बनाया जाएगा।जिससे किसी खिलाड़ी को गेंद रोकते हुए असमतल उछाल से चोट न लगे।इस मैच को आयोजित करने को एसोसिएशन की एक बैठक भी इसी सप्ताह बुलाई जा रही है।जिसमे सभी को मैच का दायित्व सौंपा जाएगा।तथा अब तक की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी । कोर कमेटी की एक बैठक भी कल हुई। जिसमे चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, निदेशक मनोज पुंडीर,कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह ,इंदर माथुर, प्रवीण मलिक, ओमदेब सिंह,रोहित और बिकास राठी उपस्थित रहे ।मुज़फ्फर नगर में लगातार १० वे साल बी सी सी ट्रॉफी का मैच होगा।

समस्याओं के निराकरण की मांग8 4 |
मुजफ्फरनगर। राजकीय शिक्षक संघ,उत्तर प्रदेश के बैेनर तले एकत्रित सैकडो शिक्षको ने महावीर चौक स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एकत्रित हो मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा।
राजकीय शिक्षक संघ.उत्तर प्रदेश से जुडे शिक्षको ने जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिह से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा। जिसमे अवगत कराया गया कि प्रदेश के राजकीय शिक्षक/शिक्षिकाओं के निम्नांकित न्यायेजित समस्याओं के निरागरण की मांग की गई। ज्ञापन मे बताया गया कि उत्तर प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के हित मे एतिहासिक फैसले ले रही हैं भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम मे आम जन के साथ-साथ शिक्षक समुदाय भी राहत महसूस रहा है। ज्ञापन मे मांग की गई कि प्रदेश के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अर्न्तगत संचालित विद्यालयो मे कार्यरत शिक्षकों को अक्सर बजट के अभाव मे वेतन कई-कई माह विलम्ब से मिलता है। अनेक जनपदो मे तो अभी तक शिक्षको को वेतन माह अगस्त 2019 का ही मिल पाया है। जिस कारण शिक्षक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की प्रत्येक दशा मे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अर्न्तगत संचालित विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन प्रत्येक माह के प्रथम आर्य दिवस को अन्य राजकीय कर्मचारियों की भांति मिल जाये। ज्ञापन सौपने वालो मे राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार कौशिक, जिला मंत्री अनिल कुमार सहित संगठन से जुडे अनेक पदाधिकारी, शिक्षक/शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।

दो शातिरों को किया गिरफ्तार
चरथावल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों की धरपकड़ व अपराध मुक्त जनपद हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष चरथावल श्री सूबे सिंह के नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 476 वर्ष 2019 से संबंधित भैंस चोर अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक हरीराज सिंह,कांस्टेबल महेंद्र,रघुराज,कांस्टेबल वकील बैंसला गेट से गिरफ्तार किया गया पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम रोहित पुत्र नरेश सोनू उर्फ काला पुत्र प्रेम निवासी गण ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल बताए इनके पास से 2500 की नकदी व २ जंजीर बरामद हुई पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया10 1 |
खतौली। एसडीएम व सीओ की मौजूदगी मे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिला व पुलिस प्रशासन के निर्देशो के चलते आज एसडीएम खतौली अजय अम्बष्ट व सीओ खतौली आशीष प्रताप सिह के निर्देशन मे फुल पेट्रोलिंग के साथ अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गई। अधिकारियां की मौजूदगी पुलिस व पालिका की टीम को देख अपनी दुकानो से आगे तक सामान रखने वाले दुकानदारो मे हडकम्प मचा रहा।

 

नशे में सिपाही ने एसएसआई से की अभद्रता
छपार (मुजफ्फरनगर)। बरला चौकी पर तैनात एक सिपाही ने शराब की नशे में चौकी पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसएसआई से भी आरोपी सिपाही ने अभद्रता कर दी। सीओ सदर की शिकायत पर एसएसपी ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
थाना छपार की हाईवे स्थित बरला पुलिस चौकी पर सिपाही शैलेंद्र कुमार की तैनाती है। साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार शैलेंद्र शराब पीने का आदी है। सिपाही ने कहीं बैठकर शराब पी और नशे की हालत में पुलिस चौकी पहुंच गया। वहां साथी पुलिसकर्मियों द्वारा टोके जाने पर आरोपी ने पुलिस चौकी में जमकर हंगामा कर दिया। इसकी सूचना थाने पर दी गई तो एसएसआई सुरेश कुमार सिरोही बरला चौकी पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों के अनुसार नशे में धुत सिपाही ने एसएसआई के साथ भी अभद्रता कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सदर कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी सिपाही का रात में ही मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। इस पर सीओ सदर ने एसएसपी अभिषेक यादव को मामले से अवगत कराया, जिन्होंने रात में ही तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ सदर ने बताया कि सिपाही शैलेंद्र कुमार ने शराब के नशे में चौकी पर हंगामा करने के साथ ही एसएसआई से अभद्रता की थी। मेडिकल कराए जाने पर उसके नशे में होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद एसएसपी द्वारा उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।

दिसंबर की पहले सप्ताह में ही पारा 5.4 डिग्री पर पहुंचा
मुजफ्फरगर। जिले में शीतलहर और ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है। न्यूनतम तापमान यहां 5.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। आम जन मानस ठंड से प्रभावित हो गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते जिले में लगातार शीतलहर चल रही है। सुबह-शाम और रात में हाड़ कंपा देने वाली ठंड हो रही है। बुधवार को इस मौसम को अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान यहां 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह और शाम में सड़कों पर आवागमन भी कम हो गया है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19910 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk