News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

बोलैरो पिक अप खाई में गिरी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खतौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-५८ पर रायपुर नंगली गांव के समीप टायर फटने से बुलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से छह लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है।
जनपद हापुड़ निवासी शारिक पुत्र इरफान, सुहेल पुत्र अजहर, आरिफ पुत्र इरफान, शहजान पुत्र रईस, मेहर पुत्र चांद व फरदीन पुत्र रियाजुद्दीन पैठ बाजार में दुकान लगाते हैं। मंगलवार की सुबह सभी हापुड़ से बोलेरो पिकअप में सामान लेकर मुजफ्फरनगर पैठ बाजार में जा रहे थे।
हाईवे पर रायपुर नंगली गांव के समीप बोलेरो पिकअप का टायर फट गया। जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। चीख-पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बोलेरो सवारों को बाहर निकलवाया।

ठगी के कराये रूपये वापस
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक महिला को बिजली का विज्ञापन दिखाकर उससे ८८५०० रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। साइबर हैल्प सेंटर ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के खाते में सभी रुपये तुंरत वापस कराए। साइबर सैल लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की मदद कर रहा है। सैकड़ों पीड़ितों के रुपये वापस कराए गए हैं।
साइबर सैल प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर के अनुसार आयुष निवासी संजय मार्ग थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने ऑनलाइन खरीददारी के लिए बिजली का सामान का विज्ञापन दिखाकर उससे ८८,५०० रुपये की आनलाइन धोखाधडी की। उन्होंने बताया कि साइबर हैल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया। बताया कि पीड़िता को संपूर्ण धनराशि ८८,५०० वापस कराए गए।
साइबर ठगी के कुछ मामले जिनमें रुपये वापस कराए गए
गांव नरोत्तमपुर निवासी नवीन कुमार से फर्जी प्लाट आवंटन अधिकारी बनकर ९२४९ रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। मनी रिक्वेस्ट भेजने पर उन्होंने रुपया ट्रासंफर कर दिया था। शाहपुर के नीरज पुत्र सुरेंद्र सिंह को एक व्यक्ति ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी और ८४९७५ रुपये की ऑनलाइन ठगी की। जिसके बाद साइबर हेल्प सेंटर ने ८९१७९ रुपये उनके खाते में वापस कराए।
नार्थ सिविल लाइन निवासी केके दीपक पुत्र अमर सिंह ने साइबर सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर उससे १.६ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्क्रङ्घञ्जरू व संबंधित बैंक को फ्राड से अवगत कराया तथा १.६० लाख रुपये में ३५ हजार रुपये की आंशिक धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई।
हिमांशी पाल निवासी कैलापुर जसमौर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को परिचित बनकर साइबर ठगो ने ठग लिया था। हिमांशी को मनी रिक्वेस्ट भेजकर २७ हजार की ठगी की गई। जिसकी शिकायत हिमांशी ने साइबर हैल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर की। साइबर हैल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कैशफ्री एवं ई फोर सोल्यूशन को फ्रॉड से अवगत कराया और २७,००० रुपये की धनराशि हिमांशी के खाते में वापस ट्रासंफर कराई।

कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविंदर सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त राजीव पुत्र कल्लूराम निवासी द0 कृष्णापुरी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविंदर सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त विजय कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 सुनील सिह द्वारा वारण्टी अभियुक्त राकेशपाल पुत्र मल्ला निवासी कान्हाहेडी थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 अमन सिह द्वारा वारण्टी अभियुक्त गोविन्द पुत्र लीलू कश्यप निवासी न्यामू थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिह द्वारा विधुत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त बिट्टू त्यागी पुत्र रमेश त्यागी निवासी चौकडा को गिरफ्तार किया। वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त लल्लू उर्फ सतेंद्र पुत्र हरपाल निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुधीर कुमार द्वारा वाछित अभियुक्त सचिन पुत्र नरेश निवासी मौ0 पडाव पट्टी फलावदा थाना फलावदा मेरठ को गिरफ्तार किया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 जबर सिंह द्वारा वाछित अभियुक्त अनुज पुत्र कन्टू निवासी ग्राम मीरगपुर थाना देवबन्द सहारनपुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त नबाब पुत्र कबूल निवासी ग्राम मौ0 भरवाडा थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।

शातिर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीनना बाईपास पर हुई मुठभेड़ में १० हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। बदमाश से एक तमंचा तथा चोरी की बाइक बरामद हुई है। एक वर्ष पूर्व हुई पुलिस मुठभेड़ से बदमाश फरार हो गया था।
पुलिस पर कातिलाना हमले का है आरोपित-शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि एक वर्ष पूर्व हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को दबोच लिया गया था। जबकि उसका साथी सोनू पुत्र राजबीर निवासी कस्बा भोक्कर हेड़ी फरार होने में सफल रहा था। सोनू काफी दिनों से वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर १० हजार रुपये का इनाम रखा था। शातिर सोनू पर लूट, चोरी तथा डकैती आदि के डेढ दर्जन से अधिक मुकदमे चल रहे हैं।
किसी वारदात को अंजाम देने निकला था सोनू-शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश क्षेत्र के पीनना बाईपास पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था। बताया कि बुधवार को करीब १२.३० बजे चेकिंग के दौरान पीनना बाईपास की ओर से एक संदिग्ध बाईक पर आता नजर आया। उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक मोड़कर विपरीत दिशा में दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक फिसल गई और बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए खेतों में फरार हो गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल होने के चलते उसे दबोच लिया गया। बाद में जिला अस्पपताल पहुंचाया गया। बदमाश की पहचान १० हजार के इनामी वांछित सोनू पुत्र राजबीर के रूप में हुई। बदमाश से एक तमंचा तथा ३ जिंदा कारतूस एवं चोरी की एक हीरो बाइक बरामद की गई।

 

अधिक समय तक लंबित पॉस्को के मुकदमों कोन रखी जाए, तत्काल सुनवाई की जाएः डीएमMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुना जाए एवं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए। महिलाओं एवं बालकों से संबंधित उत्पीडन बरदास्त नही किया जायेगा। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि गुण्डा एक्ट गैंगेस्टर माफिया जैसे लोग बाहर नही होने चाहिये। उन पर कडी कार्यवही कर जेल भेजे जाये। शासन ने १०० दिन का एजेण्डा घोषित किया है जिसमें यह एजेण्डा प्रमुख है। इसलिये आप लोग मजबूती से पैरवी करे एवं इस प्रकार के कोई भी केस लंबित नहीं होने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है आप लोगो को जो लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा उस पर कार्य करके उसका विवरण देगे। सही प्रकार से कार्य न करने वालो पर कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अग्रिम १०० दिनों की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है जिसके अनुसार कार्य किया जाएगा। शासन के जो निर्देश है उसी के आधार पर कार्य किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि०ध्रा० अजय कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उपजिलाधिकारी जानसठ श्री जयेंद्र कुमार सहित शासकीय अभिवक्ता उपस्थित रहे।

समाचार (Muzaffarnagar News)

बैटरी संचालित ट्राई साइकिलों का किया वितरण
उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की गई वितरणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटर ट्राई साइकिल वितरण का कार्यक्रम शहर के जानसठ रोड पर स्थित आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान विष्णु बिहार में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग स्वत्रंत प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा यहां सैंकड़ों दिव्यांग महिला पुरुष एंव बच्चों को यह बैटरी संचालित ट्राई साईकिल वितरण की।
यहां पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप द्वारा जहां एक तरफ सभी दिव्यांग जनों के बीच जाकर उनका हालचाल पूछा तो वही सरकार द्वारा कराए जाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी उनसे बातचीत की।
राज्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने मुझे ऐसा मंत्रालय सौंपा है जिसमे सेवा भी है और पूण्य भी है मेरा संकल्प था है और है रहेगा कि मैं आप सभी के बीच रहकर आप की हमेशा सेवा करता रहूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में ही सरकार के तमाम जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में विकास सेवा आदि के कार्य कर रहे हैं। योगी जी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में ही आज मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं आज आम लोगों के बीच पहुंचा हूं । यहां पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप द्वारा तमाम दिव्यांग जनों के पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना उन्हें बैटरी संचालित ट्राई साइकिल का वितरण करते हुए उन्हें फूल मालाये भी पहनाई तथा भविष्य में किसी भी तरह की कोई दिक्कत, परेशानी होने पर स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क करने की बात कही। राज्यमंत्री यहां ऐसे दिव्यांग जनों से भी मिले जिनके पैर भी नहीं थे और वे ई रिक्शा में सवार होकर यहां पहुंचे थे उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाएं सबका साथ सबका विकास का नारा देकर चलाई जा रही है। इसमें ना कोई हिंदू है और ना ही कोई मुस्लिमान है यहां सभी को बराबर सम्मान और बराबर उसकी सेवा की जा रही है । कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव एसडीएम सदर, परमानंद झा, भाजपा नेता संजय कुमार धीमान बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

 

हंगामे के बीच हुई बोर्ड बैठक सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला पंचायत के सभागार मे आयोजित बोर्ड बैठक विकास कार्यो को समर्पित विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक मे मौजूद जन प्रतिनिधियों एवं जिला पंचायत सदस्यो ने अपने क्षेत्र मे विकास एवं प्र्रस्तावित निर्माण कार्यो आदि के लिए अपना पक्ष रखा।
पूर्व मे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता मे एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की मौजूदगी मे बोर्ड बैठक आयोजित किए गई। वन्दे मातरम के साथ शुरू हुई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक मे सभी 43 जिला पंचायत सदस्यगण, जन प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख शामिल रहे। बोर्ड बैठक मे चर्चा के पश्चात विभिन्न विकास कार्यो को समर्पित करीब 28 करोड रूपये का बजट पास किया गया। जिनसे नाला निर्माण, सडक निर्माण आदि विभिन्न कार्य निर्माण प्रस्तावित हैं। बैठक के दौरान कुछ सदस्यो ने इस बात का आरोप लगाते हुए सदन मे अपनी नाराजगी जाहिर की कि उनके क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यो के लिए अभी भी पूर्व जिला पंचायत सदस्यों के नाम के शिलापट लग रहे हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि उनके संज्ञान मे इस प्रकार की कोई बात नही है। यदि ऐसा कुछ है तो उसकी जांच करा ली जाएगी। बैठक के दौरान कुछ बिन्दुओं पर सहमति ना बनने पर कुछ सदस्यों द्वारा हंगामा किया गया। बोर्ड बैठक मे विपक्षी सदस्यो ने विभिन्न आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। बैठक के दौरान विपक्षी सभासदो ने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होने बैठक मे प्रस्ताव न रखने व क्षेत्र मे काम न कराने का आरोप भी लगाया। इस दौरान पक्ष व विपक्ष जिला पंचायत सदस्य आपस मे भिड गए। दोनो पक्षों के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गई। जिन्हे शान्त कराया गया। बोर्ड बैठक मे मौजूद विपक्ष के 4 विधायको ने कार्यो को लेकर नाराजगी जाहिर की। बोर्ड बैठक के दौरान 8 मे से 7 प्रस्ताव पास हुए। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,नव निर्वाचित एमएलसी श्रीमति वन्दना वर्मा,विधायक राजपाल सिह बालियान, विधायक विक्रम सैनी, विधायक अनिल कुमार, विधायक चन्दन चौहान, विधायक पंकज मलिक तथा ब्लॉक प्रमुख,स्टैनो अक्षय शर्मा सहित जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर के पति अजीत तोमर के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

शोरूम में आग से मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कचहरी रोड स्थित मार्किट में एलजी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आज दोपहर के समय अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे एक बार को अफरा तफरी की स्थिति बन गयी। दूसरी ओर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायरब्रिगेड की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गयी। फायरब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए दकमल की चार गाडियां मौके पर बुलाई गयी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान कोर्ट रोड पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। मौके पर पहुंचे इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेंद्र सिंह रावत व साथी पुलिसकर्मियों ने अवरूद्ध मार्ग को खुलवाया। यह शोरूम चरथावल निवासी प्रवीन कुमार का है। शोरूम में लगी आग से काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री का किया भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नरेंद्र कश्यप के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने पर प्रथम बार मुजफ्फरनगर जिले में आगमन पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदर पाल के नेतृत्व में संजय धीमान, रामकुमार कश्यप, विजय वर्मा, अंकित उत्पल, बिजेंद्र पांचाल द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।

समस्याओं को सुन किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनता दर्शन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जन समस्याओं का निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।  उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी सदर के नेतृत्व में संकुल सरवट के कंपोजिट विधालय बझेडी में शिक्षक संकुल की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सदर अजय कुमार के नेतृत्व में संकुल सरवट के कंपोजिट विधालय बझेडी में शिक्षक संकुल की गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे संकुल सरवट के प्रत्येक विधालय से एक अध्यापक ने प्रतिभाग किया। जिसमे गणित किट और बाल वाटिका के क्रियान्वयन पर निर्देश दिए गए इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी को शिक्षा को गतिविधि आधारित करने पर जोर देने हेतु निर्देशित किया। ए०आर०पी० नाथी राम जी, संध्या जी, दीपा जी, संगीता जी का सहयोग रहा।

 

मुख्यमंत्री योगी को ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने पर धन्यवाद दियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हिन्दू जागरण ने जिलासंयोजक नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने पर जिलाधिकारी के माध्यम से धन्यवाद दिया
मीडिया को सम्बोधित करते हुए पंवार ने कहा कि सरवोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, आवासीय इलाकों में दिन में ध्वनि की सीमा ५५ डेसिबल और रात्रि में ४५ डेसिबल होनी चाहिए इसी तरह औद्योगिक इलाकों में दिन में ७५ डेसिबल व रात्रि में ७० डेसिबल तथा व्यावसायिक इलाकों में दिन में ६५ डेसिबल और रात्रि में ५५ डेसिबल स्तर तक ध्वनि की अनुमति है ध्वनि प्रदूषण होने पर बीमार, गर्भवती महिला, छात्र और छात्रायें,बुजुर्गों को परेशानी होती है उसके लिए लाउडस्पीकर से अजान को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निम्न बिन्दुवों पर आदेश आया आदेश के पालन के लिये पूरे प्रदेश में हिन्दू जागरण लगातार मांग करता आ रहा था अब जब आपने पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण की रोक के लिए आदेश पारित किया उसके लिए हिन्दू जागरण आपका धन्यवाद ज्ञापित करता है और राष्ट्रहित एवं समाजहित मे लिए गए आपके निर्णय का पूर्ण समर्थन करता है और भविष्य में भी करता रहेगा
इस मौके पर संजय गोयल, एड०भीष्मसिंह पुंडीर, बंटी चौधरी,राजेश शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, वैभव यादव, अंजेश गुर्जर, अखिलेश पुरी, कमलदीप गंगवाल, हरेंद्र शर्मा,विनोद शंकर, शशांक सैनी, दीपक धीमान, कार्तिक जौहरी, वीरू गूर्जर, रंजीत शर्मा, सागर वर्मा, रवि वर्मा,मोनू प्रजापति,अनुज सक्सेना, सुशील कुमार,सुबोध कुमार, अमित मेनवाल आदि उपस्थित रहे।

वरूथिनी एकादशी पर्व पर लगाईं गई मीठे शर्बत की छबील
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम परिवार के सेवादारों द्वारा वैशाखी वरूथिनी एकादशी पर्व पर दोपहर से मीठे शरबत की छबील का आयोजन किया गया। पंडित रवि गौड़ द्वारा विधिवत पूजन अर्चना कर शरबत का भोग लगाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया।
जनहित में किए गए इस पुनीत कार्य में श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार नीरज बंसल ,आशुतोष गर्ग व राजीव बंसल तथा हिमांशु गर्ग, दिनेश कुमार , बृजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग ,डा० कमल गुप्ता, नितिन तायल, अजय मित्तल, पवन गोयल , कार्तिक गोयल, मयूर जैन, अक्षत बंसल, वरुण गर्ग, आयुष गोयल,अक्षत बंसल, अभिषेक राठी, अभी शर्मा, आदि ने अपना योगदान दिया।

 

संचारी रोग की रोकथाम को साफ सफाई व सैनेटाइजेशन का कराया कार्य
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड- सदर की ग्राम पंचायत-अलमासपुर, चांदपुर, सरवट, विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-छपार, खोजानंगला, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-रियावली नंगला, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-पुरबालियान एवं विकास खण्ड-जानसठ की ग्राम पंचायत-कैथोडा व कुतुबपुर में विशेष स्वच्छता अभियान जारी है।

फैक्ट्रियों व भट्टे पर पशुओं के चारे की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनाधिकार संघर्ष परिषद के अध्यक्ष ब्रहमसिंह प्रजापति ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी के नाम सौपे गए ज्ञापन मे गाय,भैस आदि पशुओं के चारे की अत्यन्त विकट समस्या के दृष्टिगत गेहूं भूसा आदि को इंडस्ट्रीज फैक्ट्रियों,भटटों आदि पर प्रयोग करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन मे अवगत कराया कि सरकार की नीतियों के अनुसार गउशाला,पशु पालकों एवं निराश्रित पशुओं को पालने के लिए चारे कीकी समस्या पैदा होती जा रही है। क्योंकि पशुओं के चारे आदि का अभाव बनता जा रहा है और भूसे के व्यापारी अभाव के कारण मन माफिक दाम वसूल रहे हैं जिस कारण पशुओ के पालने की विकट समस्या पैदा हो रही है। सरकार की नीतियो के अनुसार गाय आदि पशुओ के पालने के लिए गउशालाएं एवं पशु पाललकों को प्रोत्साहित करने की नीति है जिस कारण आवारा पशु इधर-उधर न घूम सके। लेकिन प्रार्थना पत्र में वर्णित परिस्थितियों को देखते हुए भूसा चारे के अभाव मे सरकार द्वारा चलायी जा रही नीति असफल हो जायेगी और गाय आदि पशुओं का जीवन बचाना दुर्लभ हो जायेगा। अतः सरकार की नीतियों के दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से फैक्ट्री व भटटे आदि पर पशुओं के चारे भूसे की खरीदारी एवं प्रयोग पर सख्त प्रतिबन्ध लगाकर पशुओं के जीवन को बचाये जाने को आदेश पारित किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौपने वालो मे हरिकिशन, मोहर सिह, अनिल, राजाराम,हरपाल, रामधन,आदेश, जयसिह,रामलाल, राजवीर सिह आदि मौजूद रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =