कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद से होते हुए शिव चौक से झांसी की रानी होते हुए कचहरी एवं रेलवे रोड से अंसारी रोड होते हुए शिव चौक पर आकर अभियान को समाप्त किया
रास्ते में पालिका अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया एवं पंपलेट भी बांटे गए कोरोना के संबंध में इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहां कोरोना वायरस एक ऐसी आपदा है जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है
दुनिया भर के ताकत से ताकतवर देश भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं मेरा शहर की जनता से अनुरोध है आप लोग भी हमारा सहयोग करें और करोना वायरस से लड़ने में हमारा सहयोग करें अपने आसपास सफाई बनाकर रखें किसी तरह का भी वायरस होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें
आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा जहां तक सफाई का मामला है यह तो ३६५ दिन नगर पालिका परिषद द्वारा चलाई जाती है मगर आज का अभियान विशेष तौर पर कोरोना वायरस के लिए चलाया गया था
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी, सभासद रानी सक्सेना, सचिन कुमार, इंस्पेक्टर संजय सिंह, उमाकांत, मोनिका लिपिक गोपीचंद लगभग ७५ सफाई कर्मचारी स्वास्थ विभाग के अन्य लोग स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं समाजसेवी संगठन के लोग मौजूद रहे।
