Meerut News: वाट्स एप ग्रुप में हिन्दु समुदाय के लोगो के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, गिरफ्तार
Meerut News: मोबाइल के वाट्स एप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। आरोप है कि युवकों ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जा रही शोभायात्रा के संबंध में वाट्स एप ग्रुप में भड़काऊ टिप्पणी की थी।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 अप्रैल को विश्व बंजरंग दल द्वारा मेरठ जनपद के कस्बा मवाना मे हनुमान जंयती को लेकर एक शोभायात्रा प्रचलित थी, जिसमे कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा दिल्ली जहाँगीरपुरी मे चल रहे विवाद के सम्बन्ध मे मोबाईल पर व्हाटसप ग्रुप के माध्यम से हिन्दु समुदाय के लोगो के विरुद्ध भडकाऊ पोस्ट / भद्दे कमेन्टस की थी।
जिससे हिन्दु संगठन के विभिन्न संगठनो मे रोष व्यापत था । जिसके सम्बन्ध मे गौरव गर्ग पुत्र स्व0 पदम सैन गर्ग निवासी ग्राम अब्दुलापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 99/22 धारा 153ए भादवि व 67 आईटी एक्ट बनाम सुबाहन सैफी व अफजाल सैफी मुस्लिम समुदाय के लोगो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
थाना गंगानगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके उक्त अभियोग मे सर्विलांस के माध्यम से मुकदमा उपरोक्त मे नामित दो अभियुक्तों सुबहान पुत्र सलीम निवासी मदरसे बाली गली मवाना रोड कसेरु बक्सर थाना गंगानगर जनपद मेरठ व अफजाल सैफी पुत्र निजामुद्दीन निवासी नगलाशेखु थाना इंचौली जनपद मेरठ, को गिरफ्तार किया गया ।
जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि अभियुक्त नाजिम सैफी पुत्र मौहम्मद इकबाल सैफी निवासी 1817/1 जाकिर कालोनी थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ द्वारा उक्त व्हाटसप ग्रुप चलाया जा रहा था ।
जिसके बाद पुलिस ने नाजिम सैफी को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी के जिनमे व्हाटसप ग्रुप चल रह था बरामद किए हैं।

