उत्तर प्रदेश

यज्ञ कार्यक्रम के दूसरे दिन मुस्लिम भाईयों ने घरो मे औषधियो की धूनी देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की

आज दूसरे दिन उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने कोरोना वायरस के खात्मे व वायुमण्डल शुद्धिकरण के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जिलो मे हवन का आयोजन किया।

आज के कार्यक्रम मे संगठन के मुस्लिम पदाधिकारियो/ सदस्यो ने वायरस के खात्मे व वायुमण्डल शुद्धिकरण के मिट्टी के पात्र मे उपले व आम की लकडियो से अग्नि प्रज्वलित कर उस पर जावित्री, कपूर,गुग्गल, जायफल लोबान ,लोंग ,इलाएची, डालकर घर मे धूनी दी व प्रतिदिन घर मे धूनी देने की शपथ ली।

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भाईयो ने कहा वायुमण्डल से बीमारियो के समूल विनाश के लिए हमे अपनी पुरानी परमपरा को पुनरजीवित करना होगा ।

योग व शारीरिक एक्सरसाईज को अपनाना होगा। प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह के निर्देशन मे आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन दिल्ली मे संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार मुन्ना गौड व शानू अहमद ने जामिया नगर दिल्ली , राव मुहीब ने ग्राम चोंढेरा जनपद बुलन्दशहर मे, डाक्टर महबूब ने महमूदनगर मुजफ्फरनगर मे ,इमरान राव व नौसाद भाई ने सूजडू मे अपने घरो मे धूनि दी ।

जनपद मुजफ्फरनगर मे संगठन के वरिष्ट उपाध्यक्ष डाक्टर सहदेव आर्य ,डाक्टर जीतसिंह तौमर डाक्टर शिमलेश, ग्राम सोन्टा मे जिलाध्यक्ष यूथ विंगअमित राठी, ग्राम ऐलम जनपद शामली मे अनिल कुमार वर्मा आदि नै हवन मे आम की लकडियो,कपूर, गाय के देशी घी ,जावित्री, जायफल,लोंग,इलाएची,चन्दनचूरा, अगर,तगरू,बायबिडंग,शकर, जटामासी,हाऊबेर आदि औषधियों से बनी सामग्री से हवन किया। स्वस्थ रहने के लिए हमे अपनी जीवन शैली भी बदलनी पडेगी।

कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए नित्य योग व प्राणायाम को अपनाना होगा।जंक फूड व बाहर के खाने को छोडकर घर पर ताजा बनाया भोजन खाये ,मोटा अनाज ज्वार,बाजरा,चना,गेहूं ,सोयाबी न के मिक्स आटे की बनी रोटी खानी चाहिए।चीनी के स्थान पर गुड का प्रयोग करना चाहिए।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जनपदो लोगो ने एक अच्छा संदेश दिया वायुमण्डल से वायरस व बेक्टीरिया का लोग अपनी संस्कृति को पुनः आरम्भ करेगे ।हवन हमारी प्राचीन पद्धति है ।संगठन की आमजन से अपील है कि सुबह शाम मिटटी के पात्र मे उपले की आग बनाकर जावित्री,गुग्गुल,लोबान, कपूर, जायफल डालकर सारे घर मे धुनी देने से भी उसके धुएं से हानिकारक बैक्टीरिया व वायरस खत्म हो जाएंगे ।निगेटिव ऊर्जा खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा आएगी।

संगठन देश के सभी नागरिको से अपील करता है कोरोना से बचाव हेतु घर पर रहे,यदि किसी कारणवश बाहर जाना जरूरी हो तो मास्क अवश्य लगाए, दो गज की दूरी बनाए रखे,हाथो को सेनेटाईज करते रहें,हाथो को बार बार साबुन सेधोते रहें ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =