Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: साइबर हैल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ठगी के कराये रूपये वापस

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक महिला को बिजली का विज्ञापन दिखाकर उससे ८८५०० रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। साइबर हैल्प सेंटर ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के खाते में सभी रुपये तुंरत वापस कराए। साइबर सैल लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की मदद कर रहा है। सैकड़ों पीड़ितों के रुपये वापस कराए गए हैं।

साइबर सैल प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर के अनुसार आयुष निवासी संजय मार्ग थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने ऑनलाइन खरीददारी के लिए बिजली का सामान का विज्ञापन दिखाकर उससे ८८,५०० रुपये की आनलाइन धोखाधडी की। उन्होंने बताया कि साइबर हैल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया। बताया कि पीड़िता को संपूर्ण धनराशि ८८,५०० वापस कराए गए।

साइबर ठगी के कुछ मामले जिनमें रुपये वापस कराए गए

गांव नरोत्तमपुर निवासी नवीन कुमार से फर्जी प्लाट आवंटन अधिकारी बनकर ९२४९ रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। मनी रिक्वेस्ट भेजने पर उन्होंने रुपया ट्रासंफर कर दिया था। शाहपुर के नीरज पुत्र सुरेंद्र सिंह को एक व्यक्ति ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी और ८४९७५ रुपये की ऑनलाइन ठगी की। जिसके बाद साइबर हेल्प सेंटर ने ८९१७९ रुपये उनके खाते में वापस कराए।

नार्थ सिविल लाइन निवासी केके दीपक पुत्र अमर सिंह ने साइबर सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर उससे १.६ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्क्रङ्घञ्जरू व संबंधित बैंक को फ्राड से अवगत कराया तथा १.६० लाख रुपये में ३५ हजार रुपये की आंशिक धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई।

हिमांशी पाल निवासी कैलापुर जसमौर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को परिचित बनकर साइबर ठगो ने ठग लिया था। हिमांशी को मनी रिक्वेस्ट भेजकर २७ हजार की ठगी की गई। जिसकी शिकायत हिमांशी ने साइबर हैल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर की। साइबर हैल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कैशफ्री एवं ई फोर सोल्यूशन को फ्रॉड से अवगत कराया और २७,००० रुपये की धनराशि हिमांशी के खाते में वापस ट्रासंफर कराई।

कई वांछितों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविंदर सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त राजीव पुत्र कल्लूराम निवासी द0 कृष्णापुरी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविंदर सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त विजय कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 सुनील सिह द्वारा वारण्टी अभियुक्त राकेशपाल पुत्र मल्ला निवासी कान्हाहेडी थाना चरथावल को गिरफ्तार किया।

वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 अमन सिह द्वारा वारण्टी अभियुक्त गोविन्द पुत्र लीलू कश्यप निवासी न्यामू थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिह द्वारा विधुत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त बिट्टू त्यागी पुत्र रमेश त्यागी निवासी चौकडा को गिरफ्तार किया।

वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त लल्लू उर्फ सतेंद्र पुत्र हरपाल निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुधीर कुमार द्वारा वाछित अभियुक्त सचिन पुत्र नरेश निवासी मौ0 पडाव पट्टी फलावदा थाना फलावदा मेरठ को गिरफ्तार किया।

वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 जबर सिंह द्वारा वाछित अभियुक्त अनुज पुत्र कन्टू निवासी ग्राम मीरगपुर थाना देवबन्द सहारनपुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त नबाब पुत्र कबूल निवासी ग्राम मौ0 भरवाडा थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20138 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

One thought on “Muzaffarnagar News: साइबर हैल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ठगी के कराये रूपये वापस

  • Avatar Of Arthurdickey arthurdickey

    Sweet blog! I found it while browsing on Yahoo News.
    Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to
    get there! Appreciate it

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =