Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: कोविड-१९ के संबंध में वर्चुअल बैठक आयोजित

मुज़फ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कोविड-१९ के संबंध में वर्चुअल बैठक मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टीकाकरण पूर्ण कराने के संबंध में समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारीगण के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक आहूत की गई।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के द्वारा कोविड-१९ के बचाव हेतु किए गए प्रयास एवं कोविड-१९ टीकाकरण में तेजी लाने हेतु समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं जनपदीय उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक अपने नियमित क्रम में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य सचिव महोदय द्वारा समस्त जनपदों में कोविड-१९ के बचाव हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी ली गई।

मुख्य सचिव महोदय द्वारा अपने निर्धारित क्रम में निर्देशित किया गया की प्रत्येक जनपद के टीकाकरण के संबंध में जनसंख्या का १००प्रतिशत फर्स्ट डोज एवं ६० से ६५ त्न जनसंख्या के दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाए ।

जनपद में आज वैक्सीनेशन लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज १०१.९प्रतिशत एवं द्वितीय डोज लक्ष्य के सापेक्ष ६६.७१प्रतिशत लगाई गई। जबकि १५ से १८ वर्ष की आयु के लक्ष्य के सापेक्ष ७९प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण कराया गया।

उपरोक्त बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिलाधिकारी वि०/रा० अजय कुमार तिवारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० महावीर सिंह फौजदार उपस्थित रहे।

 

काव्य स्वरांजलि व रंगोली आयोजन 26 को

मुजफ्फरनगर। काव्य स्वरांजली संयोजक प्रतिभा त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव, गणतंत्र दिवस तथा भारत माता पूजन के उपलक्ष्य पर संस्कार भारती मुजफ्फरनगर द्वारा काव्य स्वरांजलि व रंगोली आयोजन किया जाएगा। आयोजन २६ जनवरी २०२२ बुधवार को दोपहर २ बजे से आरम्भ होकर ४ बजे तक सम्पन्न होगा।

काव्य स्वरांजलि के लिए इच्छुक प्रतिभागी अपनी एक प्रतिनिधि रचना अधिकतम समय ३ मिनट तक की प्रस्तुति तैयार रखेंगे। रचना के पहले कविता संबंधी रूपरेखा अथवा संवाद नहीं रखेंगे। रचना का विषय व पंक्तियां पहले से संयोजक को नोट करा दी जाएं। प्रतिभागी काव्य पाठ हेतु कार्यक्रम संयोजक प्रतिभा त्रिपाठी के नंबर ९६३४७९६७६० पर अपना नाम व फोन नंबर लिखवाकर २४ जनवरी तक नामंकन करवा लें।

कार्यक्रम में संस्कार व अनुशासन का पालन करते हुए कृपया कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर अपनी व जनपद की सुरक्षा में सहयोग करें।कार्यक्रम में ठीक 1.45 तक उपस्थिति दर्ज कराए जिससे कार्यक्रम तथा दायित्वों का सही समय पर निर्वहन हो सके।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + thirteen =