News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

टाप-10 शातिर पुलिस ने दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय कुमार व उनकी टीम ने दौराने पुलिस मुठभेड एक शातिर लुटेरा एवं टॉप-१० अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किया हैं। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी करीब ढाई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जो एक शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अर्न्तगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी बुढाना व प्रभारी निरीक्षक बुढाना बृजेश कुमार शर्मा के नेत्तत्व मे गक्त रात्रि को उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव व उनकी टीम ने ०१ शातिर लुटेराध् टॉप -१० अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड खतौली रोड ग्राम कसेरवा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०२ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेराध्चोर प्रवृत्ति का अपराधी है तथा थाना बुढ़ाना का टॉप-१० अभियुक्त है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का तनवीर पुत्र फतेहदीन निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना मु०नगर बताया जा रहा हैं।

 

सरकारी योजनाओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकासखंड सदर की ग्राम पंचायत तिगरी एवं दतियाना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकासखंड सदर की ग्राम पंचायत तिगरी एवं दतियाना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसी क्रम मेंवहां उपस्थित जनसमूह को विविध सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों का निस्तारण किया गया ग्राम चौपाल के पश्चात खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल एवं आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया गया।

बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत इस्लामिया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत इस्लामिया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया जिसमें परीक्षा कक्ष, कॉलेज प्रांगण एवं ऑफिसों का भ्रमण कर जांच की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सॉल्वर गैंग से सावधान होकर परीक्षाओं को पूर्ण सावधानी से कराने के निर्देश दिए गए। परीक्षाएं सुचारू रूप से चलती पाई गई।

 

प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा विकासखंड सदर के अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा नंबर १, प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा नंबर दो व उच्च प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ज्योति प्रकाश तिवारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा विकासखंड सदर के अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा नंबर १, प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा नंबर दो व उच्च प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्टाफ या तो विद्यालय में उपस्थित था या स्वीकृत अवकाश पर था कुछ अध्यापकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा- २०२३ को सकुशल संपन्न कराने हेतु लगाई गई थी। उच्च प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा -८ के छात्र छात्राओं से विज्ञान के संबंध में प्रश्न पूछे गए। समस्त विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गई।

 

पंचायत की तैयारियों पर रालोद की बैठक मेंचर्चाMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। (Muzaffarnagar News) पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं रालोद नेता विनोद मलिक के आवास पर आयोजित रालोद की एक अहम बैठक में मौजूद रालोद के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच हुई मंत्रणा के बाद रालोद द्वारा आगामी 28 फरवरी को तहसील बुढ़ाना में पंचायत का फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि रालोद नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख बुढ़ाना विनोद मलिक की माता जी वर्तमान ब्लॉक प्रमुख है। रालोद नेताओं का आरोप है कि दो दिन पूर्व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके नाम की शिलापट तोड दिये गये तथा प्रशासन के द्वारा उनके अधिकार भी सीज कर दिये गये है इन सभी बातों के चलते यह फैसला लिया गया है। बैठक में मोज्ूद रालोद नेताओं ने प्रशासन पर सौतेले व्यवहार का आरोप है। बैठक को सम्बोधित करते हुए रालोद विधायक दल के नेता एवं बुढ़ाना क्षेत्र से विधायक राजपाल सिंह बालियान ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार अथवा कार्यकर्ताओं की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने भी कहा कि हम सब विनोद मलिक के साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर अपने हक की लडाई के लिए पूरी एकजुटता का परिचय देंगे। बैठक में रालोद विधायक दल के नेता राजपाल सिंह बालियान, गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह मलिक, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, वरिष्ठ रालोद नेता अजित राठी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से चालक घायल
चरथावल। (Muzaffarnagar News) अनियंत्रित होकर सामान से लदी पिकअप पलट गयी। जिसमें चालक घालय हो गयां सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा पिकअप को वहां से हटवाकर अव्यवस्थित हुई यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। चरथावल थाना क्षेत्र में एक प्लाई से भरी पिकअप अचानक अंसतुलित होकर पलट गयी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई पिकअप की चपेट में नहीं आया। पिकअप पलटने से पिकअप चालक घायल हो गया। मौके पर मौजूद भीड की मदद से घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पिकअप पलटने से वहां जाम की स्थिति बन गयी। बाद में बामुश्किल पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।

 

महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा संचालित महिला सुरक्षा सैल, योजना का प्रचार प्रसार कचहरी गेट से लेते हुए झाँसी की रानी तक किया गया ! जिसके अंतर्गत जन जागरूकता फैलाने हेतु महिलाओं को एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सेल एवं जनपद में चल रही महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई, जैसे कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान, वन स्टॉप सेंटर, वूमेन पावर लाइन १०९०, एवं जिलाधिकारी द्वारा संचालित महिला सुरक्षा सेल की जानकारी प्रदान की गई जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी हो सके इस अवसर पर कार्यक्रम में मनिषा शर्मा पीसी , सरोज वर्मा एचजी , रेखा रानी एचजी, सविता वर्मा एचजी, विनय शर्मा, रूबी इत्यादि शामिल रहे।

 

हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का शाहपुर में हुआ हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विकास खण्ड शाहपुर में ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खण्ड शाहपुर में ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया इसमें शाहपुर ब्लॉक के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, ए आर पी एवं शाहपुर के अध्यापकों ने भाग लिया। इस मौके पर शाहपुर ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों और शिक्षकों और निपुण बच्चों एवं बाल वाटिका में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ३ से ६ वर्ष के बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देना उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करना था, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला ने परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं प्री प्राइमरी में सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में अवगत कराया तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अभी प्रेरित कर कार्यों की सराहना की तथा बाल वाटिका के तहत ५ वर्ष के बच्चों को निपुण बनाने हेतु अभी प्रेरित किया ताकि बच्चे कक्षा एक में आने से पहले बाल वाटिका के तहत निपुण लक्ष्य प्राप्त करके कक्षा एक में जाए तथा तथा वहां उपस्थित समस्त शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु तथा सरकारी योजनाओं को विद्यालय में सही तरीके से फलीभूत करने हेतु प्रेरित किया।

 

अलग अलग हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग सड़क हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौराहे पर हुए सड़क हादसे में बंदायू निवासी सुमित पुत्र कल्लू व बेहडा सादात निवासी जहारिया पुत्र गरीबदास गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रोहाना के पास हुए सडक हादसे में नागल निवासी विशाल त्यागी पुत्र बिटटू व प्रशांत त्यागी पुत्र प्रवीन त्यागी घायल हो गये। इसके अलावा छपरा निवासी वसीम पुत्र शमीम, लद्दावाला निवासी जाहिद पुत्र मुर्तजा व लक्ष्मण विहार निवासी चन्द्रकिरण पुत्र फूल िंसह अलग अलग सड़क हादसों में गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । अलग अलग स्थानो ंपर एक किशोरी सहित तीन लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां उनकी नाजुक हालत के चलते उन्हे हायर सैन्टर के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला कल्याणपुरी निवासी किशोरी ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां उनकी नाजुक हालत के चलते उसे रैफर कर दिया गया। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रहामनिया कालोनी 24 वर्षीय शादाब पुत्र फारूख व कृष्णापुरी निवासी 40 वर्षीय उस्मान पुत्र इस्लाम ने अलग अलग मामलों में सलफास का सेवन कर लिया। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां उनकी नाजुक हालत के चलते उन्हे हायर सैन्टर के लिए रैफर कर दिया गया।

 

टैक्स जमा कराये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नगर पंचायत भोकरहेड़ी में अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार के निर्देशानुसार नगर पंचायत भोकरहेड़ी क्षेत्र सीमा के अंतर्गत नगर वासियों को अपना बकाया टैक्स आदि जमा करने के लिए जागरूक किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में व अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार के द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में लिपिक संजीव शील के द्वारा नगर पंचायत भोकरहेड़ी के कर्मचारियों को साथ लेकर नगर पंचायत भोकरहेड़ी क्षेत्र सीमा के अंतर्गत जमा किए जाने वाले भवन कर जल मूल्य आजीविका कर आदि की वसूली को एक सप्ताह में जमा कराए जाने के लिए मुनादी कराई गई व नगर वासियों को अपना बकाया टैक्स आदि जमा करने के लिए जागरूक किया गया सभी नगर वासियों को टैक्स जमा करने के लिए अपील की गई व अपना सभी बकाया टैक्स एक सप्ताह में जमा कराए जाने के लिए कहा गया उसके उपरांत आरसी आदि जारी करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व भवन स्वामी का होगा मुनादी के दौरान लिपिक संजीव शील,मजनू, सुभाष चन्द्र, मनीराम, भूपेंद्र, सागर, अक्षय आदि कर्मचारि गण मौजूद रहे।

 

कलाओं का किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कलांगन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रही है। प्रदर्शनी विश्व के महानतम शिल्पी राम सुतार जी के ९८वें जन्म दिवस पर आयोजित की गई है। प्रदर्शनी में जल रंग, तेल रंग, एक्रेलिक एवं पेंसिल वर्क सभी माध्यमों से जुड़ा काम लगा है। दर्शकों को काम पसंद आ रहा है पहली बार कलाप्रेमी पेंटिंग खरीद भी रहे हैं, डॉक्टर हेमी संगल का मधुबनी स्टाइल सहज तो है ही साथ ही भावनाओं से परिपूर्ण है, मधुबनी की सभी विशेषताएं आपके काम में देखी जा सकती हैं। सीमा त्यागी ने बड़ी आस्था के साथ राम सुतार जी का पोट्रेट तो बनाया ही है, साथ ही डॉ महावीर सिंह जी का विशालकाय पोट्रेट दर्शकों को आकर्षित करता है। माहेनूर का व्यक्ति चित्र जिसमें उनके पिता एवं स्वयं का चित्र है। विंशु मित्तल का गणेश दर्शकों द्वारा पसंद किया गया, भारतीय मिनिएचर शैली से प्रभावित मोहिनी धीमान का सितारवादीका चित्र, अंजलि सैनी का फ्लावर पेंटिंग, ललिता जांगिड़ के चित्र बिक चुके हैं। मीनू जी एवं डॉ गिरीश कुमार जी ने अंजलि सैनी मोहिनी धीमान ललिता जांगिड़ की पेंटिंग्स खरीद कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया है। तनु चौधरी, मानसी नामदेव, डॉ अनिल सैनी का अभिनंदन पायलट के चित्र दर्शकों द्वारा सराहे गए हैं। कुल मिलाकर प्रदर्शनी कला प्रेमियों को आकर्षित कर रही है। धीरे-धीरे जनपद में कला का वातावरण तैयार हो रहा है।

संगठन की बैठक में बढ़ा कुनबा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री सरदार बलविंद्र सिंह, जिला महामंत्री प्रवीण जैन,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,नगर महामंत्री पवन वर्मा,नगर उपाध्यक्ष गौरव जैन शाहपुर अंकुर जैन के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां कस्बा शाहपुर के अनेकों व्यापारियों द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन में शामिल होने की घोषणा की गई। जिसके पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंद्र सिंह द्वारा शाहपुर व्यापार संगठन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सरक्षक उमेश मित्तल,वीरेंद्र सिंहल,अध्यक्ष सुभाष चंद्र गोयल, महामंत्री अंकुर जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय सिंघल,संगठन मंत्री मनोज कुमार,कोषाध्यक्ष अनुराग,मंत्री सोनू शर्मा,वरिष्ठ मंत्री धर्मेंद्र कुमार विनीत जैन,प्रेस प्रवक्ता मुदस्सिर खाकी को मनोनीत करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई,
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज कस्बा शाहपुर के व्यापारियों के आमंत्रण पर हम आज उनके बीच उपस्थित हुए हैं इनके द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के निवारण हेतु संगठन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की गई जिसके पश्चात आज हमारे द्वारा शाहपुर व्यापार संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया हम सभी पदाधिकारियों से आशा करते हैं कि व्यापार संगठन के साथ जुड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री नरेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री मा० नितिन अग्रवाल के हाथों को मजबूत करेंगे,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,महामंत्री पवन वर्मा द्वारा समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया गया,एवं व्यापारियों की किसी भी समस्या के लिए अग्रसर रहकर कार्य करने की घोषणा की गई।

प्रमाण पत्र वितरण किये
मुजफ्फरनगर/मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  नानाजी देशमुख पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहे महिला टेलरिंग व बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी अपनी आख्या प्रस्तुत की। प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न तरह के स्वरोजगार प्रशिक्षण चलाए जा रहे हैं, जिनमें युवा प्रतिभाग कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। शिविर में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में मानव तस्करी विरोधी इकाई के कांस्टेबल अमरजीत सिंह व महिला कांस्टेबल विमलेश में शालू मलिक ने भी संबोधित किया। संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए महिला टेलरिंग की प्रशिक्षिका दीपाली जोशी व बकरी पालन के प्रशिक्षक आरएन सिंह के कार्य की सराहना की। इस दौरान प्रिया, ज्योति, निक्की, नेहा, आरती, लक्ष्मी, अलका, विपिन अहलावत, अजय, साहेब, कमलेश, विकास, सोनू ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रशिक्षण के आयोजन में वरुण सिंह, अमित शर्मा, प्रीति चौधरी, पूनम, सौरभ ने मुख्य भूमिका निभाई।

 

पुलिस ने नकदी सहित जुआरी दबोचा
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  नकदी सहित शातिर जुआरी को गिरफ्तार किया। थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 मांगेराम कर्दम द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाला अभियुक्त राशिद पुत्र स्व0 हफिजुद्दीन निवासी सफीपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1580/- रूपये नगद, सट्टा गत्ता व पेन बरामद किया गया।

 

कई को अलग अलग स्थानों से पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना फुगाना पर नियुक्त व0उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण मनव्वर पुत्र आकिल व आकिल पुत्र साबुदीन निवासीगण ग्राम जोगियाखेडा थाना फुगाना को जानसठ बायपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 आई-20 गाडी बरामद की गयी।इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा वाद वारण्टी अभियुक्त मौ0 उस्मान पुत्र निजामुद्दीन निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। वही, थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 देवेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त शहजाद पुत्र जीमल निवासी चूडियाला नया गांव थाना मीरापुर को गिरफ्तार किया।

 

निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चरथावल विकासखंड क्षेत्र के ग्रामों में विकास कार्यों की हकीकत जानने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भांगियां, मुख्य विकास अधिकारी संदीप ने ओडीएफ प्लस ग्रामों में विकास कार्यों की जानी हकीकत, ग्राम दधेडु कला में ओडीएफ प्लस के कराए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण इस अवसर पर उनके साथ खंड विकास अधिकारी सतीश सैनी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओम कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार सहित ग्राम प्रधान एवं अन्य मौजूद रहे।

 

किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने एक लड़की के घर वालों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि घर पर कुछ लोग आए थे और बेटे पर उनकी बेटी को मैसेज भेजने की बात कहकर धमकी देकर गए थे, तभी से बेटा लापता था।
नई मंडी क्षेत्र के अलमासपुर में रहने वाली प्रमिला और उनके परिजनों ने देर रात नई मंडी कोतवाली में हंगामा किया। उन्होंने बताया कि २२ फरवरी को कुछ लोग उनके घर आए और उन्होंने बेटे विशाल पर उनकी बेटी को मैसेज भेजने का आरोप लगाया। उन लोगों ने बेटे को तरह-तरह की धमकियां दीं। उन लोगों ने मेरे साथ भी अभद्रता की। मैंने कहा कि गलती से चला गया होगा मैसेज हम अपने बेटे को समझा लेंगे। इस पर वो लोग देख लेने की धमकी देकर चले गए। इसके बाद से उनका बेटा विशाल (१४) पुत्र स्व. संजीव घर से लापता हो गया। महिला ने बताया कि इसके बाद से विशाल घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
गुरुवार को जब वह काम पर जा रही थी तो रास्ते में विशाल उसे उल्टियां करता हुआ मिला था। उसने कहा कि पेट में बहुत दर्द हो रहा है तो उसे लेकर तुरंत परिजन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने बताया कि किसी जहरीले पदार्थ के कारण विशाल की हालत बिगड़ गई है। इसी दौरान किशोर की अस्पताल में मौत हो गई।
प्रमिला ने आरोप लगाया कि युवती के परिजनों ने विशाल को जहर देकर मारा है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली विजेंद्र रावत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 

घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  दुर्घटना में घायल हुए रेहड़ा चालक भोपा निवासी सलीम मलिक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। सलीम की मौत से परिवार में मातम छा गया है। भोपा गाँव निवासी ४५ वर्षीय सलीम रेहड़ा चलाकर परिवार की गुजर बसर करता था। बीते बुधवार की सुबह सलीम अपने रेहडे में सामान भरकर कासमपुर जा रहा था कि मुख्य चौराहे पर सामने से आ रहे आइसक्रीम वाले रेहड़े से उसकी भिड़न्त हो गयी। जिसमे सलीम गम्भीर रूप से घायल हो गया था। सलीम का उपचार देहरादून स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा था कि गुरुवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। सलीम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सलीम अपने पीछे पत्नी शमा परवीन व १५ वर्षीय पुत्र शोयब,सुहैल १३ वर्ष तथा पाँच वर्षीय अहमद रजा को छोड़ गया है। परिवार सहित माता रफीकन भाई दिलशाद,शमशेर ,फारूख तथा शमीम का रोरोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मजदूर परिवार के लिये आर्थिक सहायता की गुहार प्रशासन से लगाई है।

 

बारात की कार से लगी साइड
तितावी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना तितावी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दूल्हा दुल्हन की गाड़ी से टक्कर के दौरान एक बच्चे को हल्की-फुल्की चोट लग जाने पर मामला मारपीट में बदल गया था किसी ने पूरा मामला सोशल मीडिया पर डालते हुए दूल्हा दुल्हन से लूट तक की खबर को प्रसारित कर दिया गया था जो खबर देर रात से लेकर आज सुबह तक चली मामले में स्थानीय पुलिस और आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों को थाने बुलवा मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जिसमें किसी भी तरह की लूट होना नहीं पाया गया।
मामले के संबंध में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 23 फरवरी थाना तितावी अन्तर्गत बारात की गाडी से बच्चे को टक्कर लगने पर दोनो पक्षों में मारपीट होने पर लूट की सूचना दी गयी थी। दोनो पक्षों से बात करने के उपरान्त ज्ञात हुआ कि लूट की सूचना असत्य है, प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =