Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-चुनाव के मद्देनजर चले चैकिंग अभियान में अवैध शराब की जब्त

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी जा रही लगभग ७० हजार रुपये की अवैध शराब जब्त, ०१ अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से १३५ बोतल अंग्रेजी शराब व तस्करी के लिए पिक-अप मैक्स बरामद की।

लोकसभा चुनाव -२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य जनपद में अवैध शराब की तस्करी, बिक्री/निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में दौराने चैकिंग ०१ अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्त को उमरपुर चौकी से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब ७० हजार रूपये कीमत की १३५ बोतल अवैध शराब अंग्रेजी मार्का व घटना में प्रयुक्त ०१ मैक्स पिक-अप गाडी को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर खास से थाना बुढाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई।

थाना बुढाना पुलिस द्वारा इस सूचना पर सघन चैकिंग अभियान चलाया तथा दौराने चैकिंग चौकी उमरपुर के सामनें से ०१ अभियुक्त को अबैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त मैक्स पिक-अप बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पुत्र नरेश उर्फ रमेश निवासी ग्राम सूरजपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा।

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शराब की मांग बढ़ जाती है जिसके लिए मै चण्डीगढ पंजाब से कम दामों पर शराब खरीदकर यहां मुजफ्फरनगर में अच्छे दामो पर बेचकर लाभ अर्जित करता हूं।

आज मै शराब बेचने के लिए जा रहा था कि आपने पकड लिया। जिसके कब्जे से १३५ बोतल अंग्रेजी शराब मार्का फोर सैल इन चण्डीगढ, शराब परिवहन में प्रयोग ०१ गाडी मैक्स पिकअप नं० यूपी २३ एटी ५७०२ बरामद की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० संदीप चौधरी, संदीप कुमार, है०का० संजय कुमार, का० मोहित कुमार, अंकित कुमार, तेजेन्द्र धामा थाना बुढाना शामिल रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15147 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + seventeen =