समाचार
संजीव बालियान ने सुनी लोगों की समस्याएं
मुजफ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज अपने आवास ए टू जेड कॉलोनी में जनता दरबार लगाया और लोगों की व पीड़ितों की जन समस्याएं सुनीं।
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान शनिवार रविवार को अपने आवास मुजफ्फरनगर पर जनता दरबार लगाते हैं और जन समस्या सुनते हैं और समस्याओं को निपटाने के लिए अधिकारी को दिशा निर्देश देकर पीड़ितों की समस्याएं हल करवाई। जनता दरबार में दर्जनों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के साथ उनके छोटे भाई विवेक बालियान भी जन समस्याओं को सुनते हुए और निस्तारण करते नजर आए।
वांछित व नशे की गोलियों के साथ दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 लालसिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सुमेरपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी कम्बल वाली गली लद्दावाला थाना को0नगर मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 हरीश राघव द्वारा अभियुक्त हारून पुत्र नसीम निवासी 40 फुटा रोड किदवईनगर थाना को0नगर जनपद मु0नगर को ए0टू0जेड0 रोड मछली बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 660 नशीली गोलियां बरामद की गयी।
दो को अवैध शराब सहित दबोच
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो को अवैध शराब सहित दबोच लिया। थाना पुरकाजी पर उ0नि0 विक्रम सिंह द्वारा अभियुक्त हरमीत पुत्र पप्पू उर्फ गुरमीज निवासी ग्राम दादूपुर थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को जगंल ग्राम दादूपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 40 लीटर अपमिश्रित शराब व 40 लीटर कच्ची शराब, 02 किलोग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। वहीं थाना ककरौली पर उ0नि0 शीतल शर्मा द्वारा अभियुक्त पप्पू उर्फ विनोद पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम चोरावाला थाना ककरौली जनपद मु0नगर को ग्राम चोरावाला बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 16 पव्वे नाजायज शराब तोफा मार्का बरामद किए गए।
थाना ककरौली पर उ0नि0 आनन्द कुमार द्वारा अभियुक्त रवि पुत्र करम सिंह पिवासी ग्राम खरपोड थाना ककरौली जनपद मु0नगर को दरियापुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 16 पव्वे नाजायज शराब तोफा मार्का बरामद किए गए।
सट्टे की पर्ची सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना रतनपुरी पर उ0नि0 ललित कुमार द्वारा अभियुक्त नवीन पुत्र सुभाष निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सटटा गत्ता पेन्सिल व 2800 रूपये नगद एवं 01 मोबाईल फोन रेडमी बरामद किया गया।
युवक की शव मिलने से फैली सनसनी
मंसूरपुर। युवक का शव फांसी पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी। युवक के परिजनों का आरोप है कि एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने युवक की हत्या की है। तीन दिन पहले युवती ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरपुर निवासी १८ वर्षीय अर्जुन पुत्र विष्णु पड़ोस की एक युवती के साथ प्रेम करता था। अर्जुन के परिजनों का कहना है कि ३ दिन पूर्व वह युवती से मिलने उसके घर गया था, जहां युवती के परिजनों ने दोनों को बातचीत करते हुए पकड़ लिया था, आरोप है कि इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के घर आकर धमकी दी थी कि यदि उसने उनकी पुत्री से मिलना नहीं छोड़ा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
तमंचा व कारतूस सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना भौराकलां पर उ0नि0 कुष्ण कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र राजसिंह निवासी ग्राम ख्ेडी सूडीयान थाना भौरांकला जनपद मु0नगर को सावटू रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
किसान विरोधी तीन अध्यादेशों के खिलाफ 14 सितम्बर को मोटरसाईकिल रैली निकालने का निर्णय लिया
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (स. बीएम सिंह) ने किसान विरोधी तीन अध्यादेशों के खिलाफ 14 सितम्बर को मोटरसाईकिल रैली निकालने का निर्णय लिया है। रैली का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा घोषित तीन किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ जनता को जागरूक करना है। यह रैली बसेड़ा से खतौली तक निकाली जायेगी। जिसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गयी है। उक्त जानकारी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
विधायक ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक द्वारा आज अपने शहर स्थित आवास पर क्षेत्र से आए लोगों की जन समस्याओं को सुना। शहर में सुमन विहार स्थित अपने आवास पर विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण संबंधित अधिकारी से टेलीफोन के द्वारा कराया।
दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद ’’विवेक’’ ने एक कार्यक्रम में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार संजीव बालियान ने कहा कि दिव्यांगो की मदद करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर चयनित 81 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे 63 ट्राई साइकिल, 11 व्हील चेयर, 8 बैसाखी व 8 कैलिपर्स वितरित किये गये। भारत विकास परिषद विवेक एवं कल्याणम करोति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में एडिप्ट योजना के अन्तर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसके उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार संजीव बालियान ने कहा कि असहाय, दिव्यांग व निर्धन की मदद करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है और जरूरतमंदो की सेवा करना पुण्य कार्य है। उन्होने कहा इसका आयोजन लगातार होना चाहिये। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव अनुराग दुबलिश जी ने कहा, मानव सेवा आज की सबसे बडी आवश्यकता है। उन्होने विवेक शाखा द्वारा किये गये इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक अशोक कंसल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मानव जीवन में मानव सेवा सबसे पुनीत व श्रेष्ठ कार्य है ऐसे में निःशक्ति दिव्यांगजनों की उचित सहायता कर उन्हें अपने पैरो पर खडा करने में हर सम्भव मदद करनी चाहिये। अपने सम्बोधन में इस तरह के आयोजन को समय-समय पर करने का आहवान किया। उन्होने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवीन सिंघल एवं प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती अलका सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। शाखा संस्थापक सुधीर गर्ग ने बताया कोविड-19 के मद्देनजर, सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के तहत शिविर में अलग-अलग समय देकर 5-5 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण के लिये बुलाया गया है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अचिन कंसल ने बताया कि गत फरवरी को विकलांग सहायता परीक्षण शिविर का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय दिव्यांग जन संस्थान के सहयोग से दिव्यांग परीक्षण शिविर आर्य समाज मंदिर में लगाया गया था जिसमें डाक्टरों की टीम ने 365 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 81 पात्रों का चयन किया था। आज उक्त चयनित 81 पात्रों को 63 ट्राई साइकिल, 11 व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र एवं कैलिपर्स दिये गये है। कार्यक्रम का संचालन गिरिश अग्रवाल व विश्वद्वीप गोयल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांग संस्थान के डाक्टर तपस्वी बहरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजकुमार अग्रवाल, निधीश राज गर्ग, श्रीमती इंदू मिश्रा,
गिरिराज माहेश्वरी, विजय वर्मा, मुकेश बिंदल, संजय अग्रवाल, अजय शर्मा व राजीव गर्ग का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रान्तीय दायित्वधारीगण, जिला कार्यकारिणी, विभिन्न शाखाओं के सदस्य तथा विवेक शाखा के सदस्यगण व बडी संख्या में लोगों ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जूम मीटिंग में जुडकर अपनी सहभागिता प्रदान करी तथा सभी ने इस कार्यक्रम को सराहा।
वर्चुवल मीटिंग का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में शनिवार को कायाकल्प कार्यक्रम की थीम के अंतर्गत जूम एप के माध्यम से एक वर्चुवल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक विषय पर चर्चा की गई। मीटिंग में जिला महिला अस्पताल की पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ. अमृता गर्ग द्वारा मुख्य वक्ता के रुप में प्रयत्न संस्था(एनजीओ) के पदाधिकारियों को जनसामन्य को जागरुक करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। डॉ. अमृता गर्ग ने कोविड-१९ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड सेनेटाइजिंग, मास्क पहनने का सही तरीका, सोशल डिस्टेंसिंग, हाई रिस्क ग्रुर जैसे बुजुर्ग और बच्चे तथा गंभीर मरीजों को कोरोना के खतरे और सावझानियों के बारे में बताया। साथ ही होम आईसोलेशन, इम्यूनिटी बढ़ाने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रयत्न संस्था से समर्थ प्रकाश, डॉ. रिंकू गोयल, डॉ. रीना अग्रवाल तथा जिला महिला अस्पताल से ड़ॉ. अमृता रानी भांभे, प्रियंका तोमर, और सबा रानी आदि ने वर्चुल मीटिंग में प्रतिभाग किया।
लोहा व्यापारी के निधन से शोक
मुजफ्फरनगर। लोहा व्यापारी के निधन से व्यापार जगत मे शोक छा गया। विभिन्न प्रतिष्ठनो तथा लोहा फैक्ट्रियो के स्वामियो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नई मन्डी निवासी लोहा व्यापारी सुरेश मिश्रा कुछ दिन पूर्व ही कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से अपने घ र वापिस लौटे थे। बताया जाता है कि हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। जिससे परिजनो मे शोक छा गया। अनेक गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिल कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
मुनीम हत्याकांड का खुलासाः आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में विगत 20 अगस्त को मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे लूट कारण थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस व मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
गौरतलब है कि विगत 19 अगस्त को लक्सर रोड पुरकाजी निवासी मयंक कुमार पुत्र सुनील कुमार लापता हो गया था। 20 अगस्त को उसका शव एक लकड़ी की टाल के पास मिला था। पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के प्रयास कर रही थी। एसपी क्राइम ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मयंक सेठपुरा भट्टे पर मुनीम था। जहां राजा उर्फ शमीम पुत्र गफ्फार निवासी जोगावाला खानपुर जिला हरिद्वार ड्राइवर का काम करता था। राजा को किसी तरह मालूम चला कि मयंक के पास पचास हजार रूपये आये है उसने अपने साथी वाजिद निवासी हरिद्वार के साथ मिलकर मयंक की हत्या की योजना बनायी और उसकी हत्या कर नकदी लूट ली। पुलिस ने राजा उर्फ शमीम को एक तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर राजा के घर में दबा हुआ मृतक मयंक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकडे गये राजा को जेल भेज दिया है और वाजिद की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
कुष्ठ आश्रम में सामग्री वितरित
मुज़फ्फरनगर। निर्वता फांउडेशन ने कुष्ठ आश्रम में खाद्य सामग्री वितरित की। उल्लेखनीय है कि वैसे तो रूड़की रोड़ स्थित कोढ़ी आश्रम को नित्य ही कुछ न कुछ सहायता मिलती रहती है। विभिन्न सामाजिक एवं स्वंयसेवी संस्थाएं व धार्मिक संस्थाएं रूड़की रोड स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों के खाद्य सामग्री भिजवाते रहते है। वहीं दूसरी ओर सामाजिक संस्था निर्वता फांउडेशन संस्थापक प्रज्ञशा चौधरी, आन्या सोम व प्राची शहरावत ने कहा निर्वता फाउंडेशन ने आश्रम मे सामग्री प्रदान कर अपना सहयोग दिया। निर्वता फाउंडेशन समाज से सहयोग प्राप्त करता है व हमे सहयोग राशि भेजने वाले दान करता ही प्रशंसनीय है। निर्वता फाउंडेशन समय समय पर परोपकार की भावना से ऐसे कार्य करता रहेगा करता रहेगा। निर्वता फाउंडेशन का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को ले कर जागरूकता फैलाना व महिला सशक्तिकरण की दिशा में व्यापक रूप से काम करना, जरूरतमंदों के लिए परोपकार करते रहना व समाज में जानवरों के लिए करुणा का भाव पैदा करना। फाउंडेशन पूर्ण रूप से छात्रों द्वारा संचालित है। कार्यकर्ताओ में प्रियांश तोमर, सागर सिरोही, युवराज पुंडीर, चिराग खन्ना, पूर्वा अगरवाल, आदित्य सिंह, आकर्ष गोयल, प्रज्ञा शर्मा, नंदिनी अगगरवाल, श्रेया राजवंशी, समृद्ध मोहन मौजूद रहे।
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
मुजफ्फरनगर। भोकरहेड़ी के बाद और चरथावल में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने जबरदस्त तरीक़े से छापे मारी की। इस दौरान एसडीओ जयप्रकाश, जेई जेपी कुशवाहा, जेई सुजीत कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की तथा कई दर्जन लोगों के कटिया डालकर चलाई जा रही विद्युत के केबिल ज़ब्त किए। विद्युत विभाग द्वारा उन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
किसानों की भूमि को जबरदस्ती प्रशासन ने कब्जे में लिया
मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर दर्जनों भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इकट्ठा हुए और बताया कि नेशनल हाईवे ५८ पर किसानों की भूमि को जबरदस्ती प्रशासन ने कब्जे में लेकर लिया है जिसे अगर २ दिन के अंदर प्रशासन नहीं छोड़ता है और मुआवजा नहीं देता है तो फिर दोबारा से नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन को बाध्य होना पड़ेगा।
विचार मंच की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के संयोजक पंडित उमादत्त शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच की एक बैठक मंच के महासचिव जगदीश अरोरा के निवास पर चौ0देवी सिह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
जिसमें सर्वसम्मत निर्णय के अनुसार इस वर्ष 18 सितम्बर को वर्मा जी की जयंति के अवसर पर होने वाले मेधावी छात्र/छात्रा अलंकरण समारोह को महामारी कोरोना के कारण स्थगित करने का फैसला किया गया। परन्तु इसके बावजूद पूर्व राज्यपाल स्व.वीरेन्द्र वर्मा जी की 104 वीं जयन्ती पर वीरेन्द्र वर्मा पार्क गांधी कालोनी स्थित चौधरी चरण सिह भवन पर प्रातः 9 बजे आचार्य गुरूदत्त आर्य जी द्वारा हवन एवं शान्ति पाठ का आयोजिन किया जाएगा। बैठक का संचालन पंडित उमादत्त शर्मा ने किया। बैठक मे चौ.देवीसिह सिम्भालका,युद्धवीर सिह, जगदीश अरोरा,पंडित उमादत्त शर्मा, कस्तूर सिह स्नेही,इन्द्रजीत सिह,बिटटू प्रधान,संजीव सिह, ब्रजवीर सिह एड.आदि उपस्थित रहे।
श्रृद्धाजलि अर्पित की
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय ब्राहमण चेतना मंच ने प्रबुद्ध भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रृद्धाजलि अर्पित की।
अखिल भारतीय ब्राहमण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक पंडित सतीश शर्मा करवाडा के आनन्दपुरी स्थित निवास पर एक श्रृद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पंडित रामानुज दुबे ने किया। पंडित प्रबुद्ध भारद्वाज डी.जे.वालो के दुखद निधन पर अखिल भारतीय ब्राहमण चेतना मंच ने श्रृद्धाजलि अर्पित कर शोक प्रकट किया। समाजसेवी पंडित सतीश शर्मा करवाडा ने कहा अचानक हार्ट फेल होन से पंडित प्रबुद्ध भारद्वाज का दुखद निधन हो गया। इस दुखभरी खबर से इन्दिरा कालोनी से शोक की लहर दौड गई। प्रबुद्ध भारद्वाज 46 वर्षीय मृदृभाषी व्यवहार कुशल मिलनसार व्यक्ति थे। डीजे की धुन से उन्होने जनपद मे अपनी अलग पहचान बनाई। इस दौरान पंडित विष्णु शर्मा ज्योतिषाचार्य, पंडित सतीश शर्मा करवाडा, पंडित रामानुज दुबे,अरविन्द गौतम, मनमीत पंडित, कल्लू पंडित, विकास शर्मा,आकाश शर्मा,ललित मोहन शर्मा, आरपी शर्मा, अतुल शर्मा, कमल कान्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन
मुजफ्फरनगर। राज एकेडमी शाहपुर में हिन्दी सप्ताह के अवसर पर हिंदी का हमारे जीवन में क्या महत्व है प्रतियोगिता का आन लाइन आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा गीत,कविता, सुंदर रचना तथा मनभावन नारो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया। प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने इस सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और सभी छात्र छात्राओं को हिंदी भाषा अधिक से अधिक प्रयोग करने बल दिया।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव जी ने कहा कि हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जो पढ़ने लिखने व बोलने में हम को अच्छी लगती है और इसमें एक खूबी यह भी है कि यह अन्य भाषा को भी आसानी से अपने में आत्मसात कर लेती है।संस्था प्रबन्धक अरविंद गुप्ता जी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इस पर हमें गर्व होना चाहिए।इसलिए इसे मनाने के लिए हमें किसी विशेष दिन या सप्ताह की आवश्यकता नही होनी चाहिए।
राष्ट्रीय यू.पी. स्टील मजदूर यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय यू.पी. स्टील मजदूर यूनियन ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के नाम सौपे गए एक ज्ञापन मे अवगत कराया कि प्रार्थीगण इस्जैक जैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड पूर्व मे यू.पी.स्टील्स-नरा, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर मे कर्मचार के रूप मे अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं परिश्रम से करते हैं। उनका कहना है कि उन्हे कम्पनी प्रबन्धन या कम्पनी मे कार्यरत किसी भी अधिकारी से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है। कम्पनी प्रबन्धन अपने दायित्वो का और वे अपने दायित्वो का पूर्ण रूप से निर्वाह कर रहे हैं। बडे खेद का विषय है कि उनके कुछ साथी श्रमिक जिन्हे केवल अपनी नेतागिरी चमकाने का शोक है वो कम्पनी प्रबंधन पर उत्पीडन का आरोप लगाकर कम्पनी को बंद करवाने की साजिश कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व भी इस यूनियन यू.पी.स्टील्स कामगार संघ की गलत हरकतो की वजह से कारखाना लगभग 10 दिन तक बंद हो गया। जिसको जिला प्रशासन, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, सहायक श्रमायुक्त मुजफ्फरनगर के साथ साथ पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ किसी प्रकार चलाया गया था। जिससे सभी निराश व हताश श्रमिको को पुनः अपना रोजगार मिल गया। परन्तु अब फिर से ये लोग कम्पनी प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। धमकियो भरे पत्र नोटिस बोर्ड पर लगा रहे हैं, अतः इस पूरे मामले की जांच करायी जाए। ज्ञापन सौपने वालो मे संजय कुमार, सोमपाल, किशन लाल, तेजपाल, शराफत अली,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
काली नदी सफाई करायी
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर नगरपालिका सफाईकर्मियो ने गौशाला एसटीपी के पास आज काली नदी सफाई कार्य किया।
नगरपालिका चेयरमैन श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देशो के चलते नगरपालिका कर्मचारियो ने आज काली नदी के समीप स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य किया। इस दौरान पालिका कर्मचारियो ने नदीघाट के समीप पडे कूडा करकट व पत्थर आदि हटवा कर सफाई करायी।

