Muzaffarnagar: ‘रशियन लड़की कहां मिलेगी’, बोर्ड लेकर घूम रहा था श्रीराम कॉलेज का स्टूडेंट
Muzaffarnagar में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नगर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एक युवक हाथों में एक बोर्ड लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें लिखा था, ‘मुजफ्फरनगर में रशियन लड़की कहां मिलेगी’? बहराल, इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस भी हरकत में आई और आनन-फ़ानन में मुकदमा दर्ज कर लिया और बाद में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलेज का है, जहां एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में सारी मर्यादाओं को ताक पर रख डाला. बताया जा रहा है कि जतिन नाम के इस युवक ने हाथों में एक बोर्ड लेकर कॉलेज में घूमते हुए अपनी रील बनाई थी. इस बोर्ड पर लिखा था,’Muzaffarnagarमें रशियन लड़की कहां मिलेगी’?
#Muzaffarnagar कॉलेज की लड़कियों को युवक ने किया शर्मसार.बोर्ड में अपशब्द लिखकर टहल रहा सनकी युवक.बोर्ड हाथ में लेकर लड़कियों के सामने घूमता सनकी.बोर्ड पढ़कर छात्राएं हो रही हैं असहज और शर्मसार.जतिन वशिष्ठ बताया जा रहा है युवक का नाम
नई मंडी थाना इलाके के श्रीराम कॉलेज का मामला. pic.twitter.com/SOsS8763ee— News & Features Network (@newsnetmzn) June 25, 2023
रील में आप देख सकते हैं कि Muzaffarnagar कॉलेज की लड़कियां किस तरह इस दौरान शर्म से खुद को छुपाती हुई नजर आ रही है. रील को बनाने के बाद आरोपी युवक जतिन ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद आलाधिकारियों द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत इस मामले में कार्यवाही के लिए संबंधित थाने को आदेशित किया था. अब मंडी पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरोपी युवक के विरोध धारा 294 में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीओ मंडी Muzaffarnagar हिमांशु गौरव ने बताया कि इस वीडियो का संज्ञान लेकर के तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय को दिया गया है एवं अन्य विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसमें अभियोग पंजीकृत है एवं विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है.

