समाचार (Muzaffarnagar News)
बारिश से सड़के बनी तालाब, स्कूली बच्चे पानी से होकर निकले, दुपहिया वाहन हुए बंद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पिछले कई दिनो से हो रही उमसभरी गर्मी से शहरवासियों को आज दोपहर उस वक्त राहत महसूस हुई कि जब अचानक आई तेज बारिश से सारा शहर जलमग्न हो गया। मूसलाधार बारिश से हर कोई पानी की पानी नजर आया।
दोपहर के वक्त पडी मूसलाधार बारिश से शहर की हृदय स्थली शिव चौक सहित शहर े मौहल्ला रामपुरी, गउशाला, नई मन्डी, पटेलनगर, घेरखत्ती, शाहबुददीन रोड, दक्षिणी कृष्णापुरी, नदी रोड आदि अनेक स्थानो पर तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिती बन गई। कई घंटे लगातार चली इस बारिश ने लोगों को गर्मी से बडी राहत दी। नन्ह-मुन्ने बच्चो ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। कई जगह छोटे-छोटे बच्चे काग की नाव बनाकर पानी मे चलाते नजर आए। तेज बारिश से हुए जलभराव का नतीजा यह रहा कि कई जगह पानी भर जाने से दुपहिया वाहन बन्द हो गए। जिन्हे किसी प्रकार पानी मे ही खीचकर ले जाना पडा। बारिश के कारण काफी देर के लिए लोगों की आवाजाही थम गई। बारिश से बचने के लिए कई लोग इधर-उधर शेड मे खडे नजर आए तो निराश्रित पशु भी बारिश से बचने के लिए कोई ठिकाना ढूंढते रहे। बारिश के कारण हुए जलभराव से दुपहिया वाहन बन्द हो जाने से शिव चौक, अस्पताल चौक, आर्यपुरी बच्चा जेल के पास जाम की स्थिती बन गई। लोग बारिश थमने तथा पानी कम होने का इन्तजार करते रहे।
अवसाद और मानसिक रोग आज बड़ी चुनौतीः डा निर्वाल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)ग्राम मखियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल और जिला चिकित्सा अधिकारी डा महावीर सिंह फौजदार ने फीता काटकर शुभारंभ किया । मानसिक स्वास्थ्य शिविर में अनेक स्टाल भी लगाए गए गए जिनके माध्यम से मानसिक रोगियों ,महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी विषयों की जानकारी उपलब्ध हो सके । शिविर में निशुल्क दवाई वितरण ,निशुल्क परीक्षण एवं उपचार ,मरीजों की काउंसलिंग की समुचित व्यवस्था की गई । उपस्थित लाभार्थियों , एन एम तथा स्वास्थ्य सहायिकाओं को संबोधित करते हुए डा निर्वाल ने कहा कि वर्तमान समय में आदमी अवसाद और निराशा की मनस्थिति से स्वयं को घिरा हुआ अनुभव कर रहा है जिस कारण आत्महत्या की घटनाएं विशेष कर पढ़े लिखे समाज में घटित हो रही है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है । अवसाद एवं मानसिक रोग समाज के लिए एक बड़ी चुनौती जिनके लिए लड़ना समय की महती आवश्यकता है ।आज मानसिक रोगियों के लिए वृहद स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं ।हम सभी का दायित्व है कि हम मानसिक रोगियों के प्रति सकारात्मक और आत्मीय व्यवहार का प्रदर्शन करें ,उन्हें मनोचिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराएं एवं समाज में जागरूकता बढ़ाएं । डा निर्वाल ने ई एम टी यानी आपातकालीन मेडिकल तकनीशियन के प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों से भी संवाद किया ।
ट्रेनी विशेषज्ञों ने डायल १०८ पर मरीजों के लिए दी जाने वाली सुविधा का डेमो भी प्रस्तुत किया । जिला चिकित्सा अधिकारी डा महावीर फौजदार ने अपने संबोधन कहा कि सरकारी स्तर पर आज मरीजों के लिए आधुनिकतम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं जिनके प्रति जागरूक होकर प्राइवेट अस्पतालों के मंहगे इलाज से बचा जा सकता है ।सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य रोगों के निवारण हेतु १० सितंबर को राष्ट्रीय मानसिकता स्वास्थ्य दिवस घोषित किया है ताकि लोग अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके । डा फौजदार ने विस्तार से शिविर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा अजय कुमार शाही, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार त्यागी, ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा देवी, सहायक शोध अधिकारी नितिन कुमार ,जिला पंचायत के स्टेनो अक्षय शर्मा, भाजपा जिला संयोजक रामकुमार शर्मा ,अनेक मानसिक लाभार्थी एवं स्वास्थ्य सहायिकाएं उपस्थित रही ।
दो शातिर वांछितों के पकड़ा
सिखेडा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना सिखेडा पुलिस द्वारा नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ करने व अपशब्द कहने वाले ०२ वांछित अभियुक्तगण को २४ घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार। जनपद में महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ करने व अपशब्द कहने वाले ०२ वांछित अभियुक्तगण को अभियुक्तगण के मसकन ग्राम सिखेडा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ०८ सितम्बर को वादी द्वारा थाना सिखेडा पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि ०२ युवको द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री का पीछा कर हाथ पकडना, धमकी देना व गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्द कहने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना सिखेडा पुलिस द्वारा मु०अ०सं० ८६/२०२४ धारा ७४,७८,३५२,३५१(३) बीएनएस व ७/८ पोक्सो अधिनियम व ३(२)५ए/३(१)द,ध/३ब(१) एससीध्एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सिखेडा पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ०२ अभियुक्तगण को २४ घण्टे के अन्दर ग्राम सिखेडा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण तौसीन पुत्र इकराम निवासी ग्राम सिखेडा थाना सिखेडा, शालिम पुत्र हाफिज इकबाल निवासी ग्राम सिखेडा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० रनवीर सिंह, का० हरिओम सिंह, सौरभ सैनी थाना सिखेडा शामिल रहे।
भाईचारे एवं शांति को बढाने के उद्देश्य से निकाला जुलूस
मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था शंति सेना ने आपसी भाईचारे एवं शान्ति को बढावा देने के उददेश्य से जूलूस निकाला। जिसमें सभी धर्मो के लोग मौजूद रहे।
सामाजिक संस्था शांति सेना के अध्यक्ष नगर के मौहल्ला प्रेमपुरी निवासी समाजसेवी मनेश गुप्ता एड. के नेतृत्व मे साम्प्रदाधिक सौहार्द को बढावा देने के उददेश्य से शहर के विभिन्न मार्गे से एक जूलूस निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्गे से होता हुआ कचहरी परिसर पहुंचा। इस दौरान हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाइ सभी वर्गो/धर्मो के अनुयायी मौजूद रहे।
कूड़े के ढ़ेर पर मिला नवजात का शव,गांव में सनसनी
मोरना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वजीराबाद गांव में मंगलवार की सुबह सवेरे उस हड़कंप मच गया जब कूड़े के ढ़ेर पर कूड़ा डालने गई महिला ने वहां कूड़े के ढ़ेर पर नवजात के शव को पड़े देखा तो उसके होश उड़ गये। छरू माह के कथित नवजात के शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद में कथित नवजात का शव गांव की घनी आबादी के बीच लगे कूड़े के ढ़ेर पर मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ में शामिल महिलाओं व बच्चे नवजात के शव को देखकर सहम गये। सूचना पर पहुंची डायल ११२ पुलिस ने शव को देख कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कार्यकारी थाना प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह व मोरना चौकी प्रभारी जोगेन्द्र पाल सिंह ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहदेव सिंह एडवोकेट से घटना के सम्बंध में जानकारी की तथा चौकीदार सुगनचंद की सहायता से कथित नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
अज्ञात द्वारा नवजात के शव को कूड़े के ढ़ेर पर फेंक देने की घटना से आहत ग्रामीण, घटना के खुलासे को लेकर चर्चा करते नजर आये। तथा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की घोर निंदा की।
प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय धनगर महासंघ ने धनगर जाति के प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर कचहरी मे जोरदार प्रदर्शन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त अखिल भारतीय धनगर महासंघ के बैनर तले धनगर जाति के प्रमाण-पत्र बनवाने की मांग को लेकर धनगर समाज के लोगों ने कचहरी परिसर मे एकत्रित हो जमकर नारेबाजी की तथा इस सम्बन्ध मे सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को एक ज्ञापन सौपा। अहिलयाबाई चौक से चलकर कचहरी पहुंचे धनगर जाति के प्रमाण पत्र हेतु साजिला प्रशासन को सौपे गए स सूत्रीय मांग पत्र मे अवगत कराया कि धनगर जाति के प्रमाण पत्र कनने पर कोई रोक नही है। धनगर जाति 1950 से अनुसूचित जाति की श्रेणी में 27 नंबर पर अंकित है। धनगर जाति के प्रमाण पत्र चलने पर भी कोई रोक नही है। यह स्कूल/डिग्री कॉलेज/स्पोर्ट कॉलेज में व्यवसाय नौकरी राजनीति जैसी अनेको कार्यो में इसका लाभ ले सकते है। जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकती है। विदेश मे स्कॉलरशिप के माध्यम अनूसचित जाति के लोगों को उच्च शिक्षा मुफ्त मे दी जाती है। दिल्ली मे बने अंबेडकर भवनो में चल रहे छात्रावास में मुफ्त में आई.ए.एस, पी.सी.एस की कोचिंग कराई जाती है। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों अलावा धनगर समाज के कई जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
ककरौली थाना त्वरित शिकायतों के निस्तारण में हुआ प्रथम
मोरना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)इंटरनेट माध्यम से शिकायत निवारण प्रणाली अथवा आई जी आर एस से प्राप्त शिकायतों के शीघ्र व संतोषजनक निवारण करने को लेकर ककरौली थाने ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने आई जी आर एस टीम सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी है।
ककरौली थाने को आई जी आर एस द्वारा प्राप्त सभी शिकायतों का निर्धारित समय से पूर्व समाधान करने पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।मंगलवार को थाने पर आयोजित कार्यक्रम में थाने पर तैनात आई जी आर एस प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देकर बताया कि अगस्त माह में ११३ शिकायतें प्राप्त हुई थी। समयपूर्व सभी शिकायतों का संतोषजनक समाधान करने पर थाने को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ऑन लाइन शिकायत मिलने पर शिकायत कर्ता के क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक को शिकायत दी जाती है। समाधान के उपरांत उसकी वापस फीडिंग की जाती है। इसके उपरांत पीड़ित से बातकर उसकी संतुष्टि के बारे में जाना जाता है। थाना प्रभारी निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि ककरौली पुलिस क्षेत्र के नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा देने को दृढ़ संकल्पित है। इन्ही प्रयासों के परिणामस्वरूप ककरौली पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस दौरान आई जी आर एस टीम के हरभान सिंह व आलोक कुमार तथा आयुष्मान शर्मा, विनय कुमार,शिवचरण तोमर आदि उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लहराया परचम
मुजफ्फरनगर। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नयी मण्डी मुजफ्फरनगर से३६वी क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगीता नोएडा मे सम्पन्न हुई। जिसमें नव्या, अंशिका, वंशिका, अविका, भूमि, अवनी, इशानी बहनों ने प्रतिभागिता की और द्वितीय स्थान प्राप्त किया अब यह बहनें अखिल भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता जो की पुत्तुर में आयोजित होगी, उसमें नव्या और अविका प्रतिभाग करेंगी। कुश्ती में लक्ष्यी बहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , और शतरंज में मनसा बहन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आकांक्षा, खुशी , वंशिका , वृंदा ने प्रतिभाग किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लक्ष्यीऔर आकांक्षा बहन भी अखिल भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। विद्यालय आगमन पर प्रधानाचार्या जी ने सभी को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभ आशीष प्रदान किया।
शिक्षकों को रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर , जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में शिक्षको को सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे स्कूल के ६ शिक्षको को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं उन्हें शाल भी प्रदान की गयी कार्यक्रम के संयोजक सीए्र रो राहुल सिंघल एवं ्रस्र1 रो अभय गुप्ता रहे अध्यक्ष कौशल कृष्ण ने बताया की यह अवार्ड स्कूल के छात्रो द्वारा किये गए सर्वे के आधार पर प्रदान किये जाते है इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सीए रो अतुल अग्रवाल जी ने स्कूल द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंशा की इस अवसर पर रो सुनील अगरवाल (मेजर डोनर) एवं रो सुनील गर्ग एडवोकेट आदि उपस्थित रहे अंत में सचिव नरेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
हर्षोल्लास से संपन्न हुआ प्रांतीय अधिवेशन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष/पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी प्रांतीय अधिवेशन के लिए आगरा पहुंचे । प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों का सबसे बड़ा अधिवेशन आगरा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । ताज नगरी आगरा में वाटर वर्क्स में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रांतीय अधिवेशन हुआ जिसमें ७५ जिले और ३५० तहसीलों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सहभागिता करने पहुंचे । इसमें बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी शामिल हुए । अधिवेशन के पहले दिन तीन सत्र हुए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की ओर से जीएसटी की दर कम करने के लिए फिगमेंट समिति को भेज दिया गया है । आगे का निर्णय समिति जल्द ही करेगी । वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है । देशभर में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है । हम तेजी से वन ट्रिलियन इकोनामी की ओर बढ़ रहे हैं । सभी जिलों से आए व्यापारियों की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना गया एवं उन पर मंथन किया गया । अशोक कंसल ने अपने उद्बोधन में बताया कि विभिन्न व्यापारों में आ रही समस्याएं जैसे कि ट्रिब्यूनल का गठन, जीएसटी विसंगतियां, छोटी-छोटी गलतियों पर अर्थ दंड लगाने की समस्या, भ्रष्टाचार इत्यादि पर मंथन करके श्वेत पत्र बनाया जाएगा एवं केंद्र सरकार को सुधार एवं समाधान करने के लिए जल्द ही दिया जाएगा । अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। आगरा में हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन में मुकुंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए । अध्यक्ष पद का दायित्व पुनः प्राप्त होने पर मुकुंद मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों ने पूर्ण रूप से समर्थन दिया है और अपना विश्वास जताया है । उनके इस विश्वास पर खड़े उतारने का प्रयास करते हुए व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। व्यापारियों का उत्पीड़न रोकना प्राथमिकता रहेगी। यदि समस्याओं का समाधान सरकार नहीं करती है तो लोकतंत्र के माध्यम से संघर्ष करके व्यापारियों को न्याय दिलाया जाएगा। दिलीप सेठ एवं राजेंद्र गुप्ता को प्रांतीय महामंत्री चुना गया । मुजफ्फरनगर से श्री अशोक कंसल को पुनरू उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया । सुलखन सिंह नामधारी को संरक्षक, राकेश गर्ग एवं राजेश जैन को प्रदेश उपाध्यक्ष, दिनेश बंसल को प्रदेश मंत्री, बाबूराम मलिक को संगठन मंत्री, अजय गुप्ता को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया । प्रांतीय अधिवेशन में मुजफ्फरनगर से मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, राजेश जैन, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, सुलखन सिंह नामधारी, पंकज शर्मा, हिमांशु कौशिक, अनिल तायल, राकेश गर्ग, सतीश भगत, परवेज गर्ग, रामपाल सेन, बाबूराम मलिक, मनोज गोयल, सरदार अभिजीत सिंह गंभीर, प्रशांत जुनेजा, सचिन मल्होत्रा, रणप्रीत सिंह, अलका शर्मा, रूपम शुक्ला, रितु त्यागी इत्यादि शामिल हुए ।
प्रमुख समाजसेवी से बंदरों और कुत्तों के आंतक से परेशान बुजुर्ग ने मांगा सहयोग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उत्पाती बंदर और खूंखार हो रहे कुत्तों का आतंक कमोबेश पूरे जिले में ही बना हुआ है। शहरी क्षेत्र के कई मौहल्लों में तो इनके आतंक से लोग भयभीत हैं। कई बार यह मामला उठाया गया ओर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से शिकायत करते हुए लोगों ने समाधान की मांग की, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहने से लोग परेशान हैं। जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार करते करते निराश हो चुके लोगों ने अब इस मामले में समाधान के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से सहयोग मांगते हुए आवाज उठाने को कहा है। मनीष चौधरी ने भरोसा दिया कि जल्द ही वो इस गंभीर होती जा रही समस्या के समाधान के लिए लोगों को साथ लेकर संघर्ष करेंगे।
शहरी क्षेत्र के कई मौहल्लों में बंदरों और कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। शहर के मौहल्ला प्रेमपुरी निवासी एक ७६ साल के बुजुर्ग चिकित्सक डा. ओमपाल सिंह वर्मा अपने मौहल्ले में बंदरों और कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों की पीड़ा लेकर शिव चौक पर पहुंचे, यहां आये प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को देखकर उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों की इस समस्या की अनदेखी किये जाने पर रोष प्रकट करते हुए इसके समाधान के लिए सहयोग मांगा। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बुजुर्ग रिटायर्ड चिकित्सक डा. ओमपाल सिंह वर्मा से मिलकर पहले तो उनके जज्बे को सलाम किया और फिर उनकी समस्या को सुना। ड. ओमपाल सिंह ने बताया कि प्रेमपुरी में उत्पाती बंदरों ने आतंक मचा रखा है। आये दिन लोगों के घरों में नुकसान तो करते ही हैं, इसके अलावा हमला कर कई लोगों को घायल कर चुके हैं। इनके आतंक से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भयभीत हैं। छत पर जा नहीं सकते, कुछ काम नहीं किया जा सकता है। बंदरों का यह झुंड ईदगाह में अपना आश्रय बनाये हुए हैं। इसके लिए कई बार अधिकारियों और कई नेताओं से मिलकर समस्या को उठाते हुए बंदरों के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई भी कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन के अधिकारी पालिका भेज देते हैं और पालिका के लोग उनको जिलाधिकारी के पास भेज देते हैं।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने प्रेमपुरी के लोगों की समस्या को सुनते हुए कहा कि वास्तव में बंदरों और कुत्तों के आतंक की समस्या बड़ी गंभीर है। शहर ही नहीं बल्कि पूरा जनपद ही इनके आतंक से पीड़ित है। इसके लिए कार्यवाही होनी चाहिए, लेकिन इनके आतंक में जिले में कई लोगों की मौत हो जाने के बाद भी जिला प्रशासन, नगर पालिका या अन्य दूसरा सम्बंधित विभाग कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहा है। इसके कारण ही ७६ साल के एक रिटायर्ड चिकित्सक को लोगों की समस्या उठाने के लिए सड़क पर आना पड़ रहा है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भरोसा दिया कि वो अपनी समाजसेवी टीम के लोगों के साथ जल्द ही इस मामले में आवाज उठायेंगे और जिला प्रशासन को जगाने का काम किया जायेगा। उन्होंने मौके पर ही फोन पर कई अधिकारियों से बात करते हुए समस्या से अवगत कराया और समाधान की मांग भी की।
जिला महामंत्री का किया स्वागत सम्मान
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के नवनियुक्त जिला महामंत्री विशाल जैन को भोपा रोड स्थित उद्यमी व व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता द्वारा स्वागत सम्मान करते हुए बधाई प्रेषित की गई,इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित जिला संरक्षक सतपाल सिंह मान एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि नवनियुक्त जिला महामंत्री विशाल जैन युवा,लगनशील होने के साथ ही व्यापारी हितों में संघर्षरत हैं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं नवनियुक्त जिला महामंत्री विशाल जैन ने कहा कि व्यापार संगठन द्वारा जो सम्मान मुझे दिया है मैं संगठन का आभारी हूं तथा सदेव व्यापारी हितों के लिए संघर्षरत रहकर कार्य करूंगा इस अवसर पर अनमोल छाबड़ा, गुरजीत सिंह मान,मनजीत सिंह मान,तुषार जैन,विक्की खुराना, अजय कुमार आदि द्वारा भी उनको बधाई प्रेषित की गई
भागवत ज्ञान गंगा की त्रिवेणी है शुकतीथर्रू स्वामी ओमानंद
मोरना।भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के डोंगरे जी भागवत भवन में मुरैना, मध्य प्रदेश के भक्तों के द्वारा आयोजित अष्टोत्तर शत भागवत मूलपाठ तथा भागवत कथा महोत्सव का पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। पोथी पूजन के साथ कथाव्यास कान्हा महाराज का व्यासपीठ पर पूजन किया।
इस अवसर पर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि अष्टोत्तर शत भागवत मूलपाठ का परायण तथा भागवत कथा वह भी भागवत पीठ में मिलना भगवान की अति विशिष्ट कृपा का ही फल है। पूज्य गुरूदेव स्वामी कल्याणदेव जी महाराज को प्रयाग कुंभ के अवसर पर पूजनीय संतों के सम्मेलन में संतों ने संकल्प दिलाया था कि आप भागवत पीठ शुकतीर्थ का जीर्णोंद्धार करेंगे। उसी संकल्प की पूर्ति के लियघ् स्वामी जी यहां आये और तप किया तथा एक वर्ष तक भागवत मूलपाठ परायण करवाया, इसके साथ साथ एक करोड़ गायत्री मंत्र का जाप करवाया, उसके फलस्वरूप हमें यह पवित्र एवं सिद्ध भागवत पीठ मिल पायी है। क्योंकि भागवत भगवान श्रीकृष्ण का शब्दमयी श्री विग्रह है। शुकतीर्थ संत सान्निध्य, भागीरथी गंगा तथा भागवत ज्ञान गंगा का त्रिवेणी संगम तथा भागवत भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का त्रिवेणी संगम है। जब कलियुग के तीस वर्ष बीत गए तो परमहंस चूड़ामणि श्री शुकदेव जी महाराज ने अभिमन्यु नंदन राजा परीक्षित को सबसे पहले पवित्र शुकतीर्थ में सिद्ध वटवृक्ष के नीचे बैठकर भागवत कथा सुनाई थी। इस अवसर पर सन्त विवेक भारती, कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, ठाकुर प्रसाद, आचार्य विकास, आचार्य युवराज आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया भगवान श्री गणेश जी का उत्सव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजसेवी संजय अरोरा व समाजसेविका रमन अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया उनके आवास गांधी कॉलोनी निकट श्री श्री गोलोक धाम मंदिर मुजफ्फरनगर में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास,उमंग,उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर श्रद्धालों ने भजन सत्संग कीर्तन किया प्रसाद वितरित किया भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की मंगल मूर्ति मोरया गणपति बप्पा मोरया भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे , इसके बाद प्रेम भाव से शुक्रताल में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की विसर्जन किया गया नोएडा से पधारी भजन गायकीया मीनू बरेजा व शामली से पधारी सरोज भारती के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे गाँधी कॉलोनी मैजिक डांस अकादमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा की पूरी डांस टीम ने गणेश उत्सव की बधाई दी
हैंडबाल प्रतियोगिता हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। मंडलीय बालक बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बाबू जवान सिंह इंटर कॉलेज खंद्रावली शामली में आयोजित हुआ। बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर जनपद उपविजेता रहा। जिसमें वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर की १० छात्राओं की टीम ने प्रतिभाग किया और ७ राज्य स्तरीय टीम के लिए चयनित हुई ।राज्य स्तरीय चयनित मुजफ्फरनगर की छात्राओं की सूची इस प्रकार है- कोमल यादव, तनु,माही ,वंशिका, जूली ,जानवी ,परी।(सभी छात्राएं वैदिक पुत्री पाठशाला नई मंडी से) यह छात्राएं २० सितंबर से २४ सितंबर तक झांसी में प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में श्रीमती बबीता राणा जी श्रीमतीरचना रावत जी , श्री शुभम पाल जी, श्रीमती अंजलि गर्ग जी एवं कु नितिशा का सहयोग रहा। वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती डॉ राजेश कुमारी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
एडीजी मेरठ जोन ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ ध्रुवकान्त ठाकुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अरूण कुमार चौबे, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सभी को क्षेत्र के टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर विधिक कार्यवाही करने, थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने सहित थानाक्षेत्र में शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी आदि अपराधो में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा एन्टी रोमियो स्कवॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूलध्कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन १०९०, महिला हेल्पलाइन १८१, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन १०७६, पुलिस आपातकालीन सेवा ११२, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८, स्वास्थ्य सेवा १०२, एम्बुलेंस सेवा १०८ एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों/जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारियों को डायल -११२ के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी०आर०वी० वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायातध्प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अंत में महोदय द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को बाजारों, भीड़भाड़ व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
14 को करेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव पुस्तक का विमोचन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला बार संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार सपा नेता प्रमोद त्यागी द्वारा लिखित औपन्यासिक कृति शापित महायोद्धा कर्ण का लोकार्पण 14 सितम्बर 2024 को सवेरे 11 बजे लखनउ स्थित प्रेस एवं मीडिया कक्ष समाजवादी पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग लखनउ पर होगा। पुस्तक का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव करेंगे।


