नगरपालिकाध्यक्ष सैनिटाइजेशन के लिए स्वयं सड़कों पर उतरी,भाजपा जिलाध्यक्ष भी सेनेटाइजेशन करते आये नजर
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण ज्यादा ना फैले, उसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, इस प्रयास में जनपद के नेतागण और जनप्रतिनिधि भी जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल पूरी पालिका टीम के साथ सड़कों पर स्वयं सैनिटाइजेशन का कार्य करते हुए नजर आए।
जिलाध्यक्ष और पालिका अध्यक्ष ने शहर में कई जगह स्वयं सैनिटाइज किया। वही सैनिटाइज के साथ-साथ जनपद में सफाई अभियान भी जारी है।
एक और जहां कोरोना संक्रमण के डर से दूसरे जनपदों और प्रदेशों में नेतागण जनता के बीच से नदारद हो गए हैं, वहीं मुजफ्फरनगर में जनप्रतिनिधि जनता के बीच है और इस संक्रमण से लड़ने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।।
मुजफ्फरनगर। वैश्विक आपदा कोविड-19 के बढते प्रभाव के मददेनजर जिला पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है।
कोरोना संक्रमण के कारण पालिका प्रशासन द्वारा भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देशो के चलते नगर के समस्त वार्डो,बाजारो तथा सार्वजनिक स्थानो पर विशेष सफाई अभियान तथा सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी सरकारी भवनो, तहसील, सरकारी स्कूल,थाने तथा अन्य विभागो मे सैनेटाइजेशन किया गया। ताकि इस संक्रमण को रोका जा सके।
डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव, सीएमओ तथा अन्य विभागीय अधिकारियो के निर्देशन मे कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्य योजना/प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की और से कोविड-19 के बढते प्रभाव के दृष्टिगत होम आइसोलेट होने वाले व्यक्तियो के लिए जिला अस्पताल की और से ई-रिक्शाओ द्वारा जिला अस्पताल से कोविड-19 मोबाइल मैडिकल टीम को ई-रिक्शाओं भिजवाने की व्यवस्था की गई।
स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की यह टीम घूम घूम कर लोगों को जागरूक करेगी, जनपद मे आइसोलेशन मे रह रहे लोगां को तुरंत व फौरी तोर पर मेडिकल सुविधा मिल जाए उसके लिए इ टीम का हर नगरपालिका वार्डो मे डयूटी लगाई गई है यह मेडिकल टीम जो लोग कोरोना संक्रमण के होम आइसोलेशन मे रह हैं उन्हे रोज जाकर उनसे बातचीत करेगी।

