Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-सी ए ए के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन

मुजफ्फरनगर। आनंद मार्केट में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत सी ए ए के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन राहुल गोयल मंडल अध्यक्ष एवं विजय वर्मा जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरण गुप्ता ने किया ।जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया और सी ए ए कानून के बारे में लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं सुदर्शन बेदी थे। इस दौरान मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा समाज को तोडने में नहीं जोडने में विश्वास रखती है। सरकार द्वारा जो भी कानून लागू किये गये है वो सभी देश के नागरिकों के हित में है इसलिए सरकार द्वारा लागू किये गये किसी भी कानून से किसी भी व्यक्ति को कोई खतरा नहींं है इसलिए वे सीएए एवं अन्य कानूनों का समर्थन करे। इस कार्यक्रम में विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने सबके सामने अपने अपनी बात रखी और सभी को सीए कानून के बारे में समझाया और बतलाया की है कानून क्यों लोगों के हित में हैं जिसका सभी लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन किया

इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष बीजेपी अपने विचार रखें और विस्तृत रूप में लोगों को जागृत किया और बीजेपी का इस कानून के प्रति क्या दृष्टिकोण है उस बारे में लोगों को बताया इस कार्यक्रम में जेल वाली मस्जिद के मौलाना भाई सज्जाद भी मौजूद थे जिन्होंने अपने मुस्लिम भाइयों से अपील की ज्यादा से ज्यादा इस कानून के बारे में पता करें और इसको गांव-गांव तक पहुंचाएं उनका कहना था कि अधिकतर मुस्लिम समाज के लोग इतने पढ़े लिखे नहीं हैं इसलिए उनके अंदर जागरूकता नहीं है उनके अंदर डर बना हुआ है जिसकी वजह से विपक्ष के लोग उनके अंदर तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं उन्होंने अपने समाज के सभी लोगों से कहा कि यह कानून किसी भी मुसलमान की नागरिकता नहीं लेता है

जोगेंद्र गोयल ने बताया की सी ए कानून किसी की नागरिकता नहीं लेता है जबकि कांग्रेस कहती है कि यह कानून धर्म के आधार पर भेदभाव करेगा । कानून में पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू सिख जैन पारसी बौद्ध और ईसाई लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है नागरिकता देकर हम शरणार्थियों को उनके अधिकार दे रहे हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल गोयल मंडल अध्यक्ष विजय वर्मा जिलाध्यक्ष जोगेंद्र गोयल महासचिव अमित महेंद्रु वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर लूथरा जय वर्मा सुनील वर्मा शुभम विक्की चावला अनुज शर्मा श्रवण गुप्ता विकास आहूजा विपिन पाल मोहम्मद इरफान अरशद कमरुद्दीन सलमान अनिल अरोड़ा ज्ञान जुनेजा रजत अरोड़ा विजय अरोरा नीरज मुंजाल हारून भाई नवदीप चड्ढा डाक्टर लूथरा डॉक्टर देवेंद्र मलिक रितेश नागपाल अजय अनीशा आदि लोग उपस्थित थे

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 20 =