वैश्विक

विमान खरीद में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता: चिदंबरम से छह घंटे तक पूछताछ

105 दिन तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम फिर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं।कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए कार्यकाल के दौरान एयर इंडिया के लिए एयरबस और बोइंग विमान खरीद में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता और इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिदंबरम से शुक्रवार को तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की है। 

ईडी सूत्रों के मुताबिक, चिदंबरम का बयान मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत दर्ज किया गया। इससे पहले ईडी ने चिदंबरम को एयर इंडिया के 111 विमानों की खरीद के संबंध में 23 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्हें 20 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।

Image Result For Chidambaramतिहाड़ से रिहा होने के बाद चिदंबरम से पहली बार यह पूछताछ हुई है। यह मामला करोड़ों रुपये के विम घोटाले और अंतरराष्ट्रीय एअरलाइनों के लिए हवाई स्लॉट निर्धारित करने में अनियमितताओं के चलते एयर इंडिया को हुए कथित नुकसान से संबंधित है। इस मामले में ईडी की जांच राष्ट्रीय एयरलाइन के लिए करीब 70 हजार करोड़ रुपये में 111 विमान खरीदने से भी जुड़ी है।

बता दें कि इससे पहले पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में जेल गए थे। चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में 4 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी।चिदंबरम इस मामले में 105 दिन जेल में बंद रहे। उन्हें सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 19 =