Aditya Singh Rajput की बाथरूम में मिली लाश, आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 9 फेम एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए. आदित्य की मौत के पीछे की वजह अभी ठीक से पता नहीं चल पाई है. उन्होंने वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम किया था. इस बीच उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है.
आदित्य सिंह राजपूत की डेड बॉडी उनके घर के बाथरूम में पाई गई, जहां वो रहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज माना जा रहा है. हालांकि इसपर पुलिस क्या कहती है, इसका इंतजार है. एक्टर ने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक क्रांतिवीर और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने कई ब्रांडों के लिए काम किया था. साथ ही उन्होंने स्प्लिट्सविला 9 जैसे रियलिटी शो में भाग लिया और लव, आशिकी, कोड रेड, आवाज़ सीज़न 9, बैड बॉय सीज़न 4 किया था.
आदित्य सिंह राजपूत के मौत के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है. 5 दिन पहले उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में वो अपने फैंसे से पूछते दिख रहे है कि आपके अनुसार खुशी क्या है? इसपर फिर Aditya Singh Rajput कहते है, खुशी मां के हाथ के हाथ का खाना है. खुशी अपने डॉग के साथ खेलना. खुशी अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ समय बिताना. लेकिन आज कल हैप्पीनेस मनी भी है. हैप्पीनेस छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढना है. बता दें कि इंस्टा पर उन्हें 520K लोग फॉलो करते है. उन्होंने 1,517 पोस्ट किया था.
View this post on Instagram