भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन
युद्ध पर आधारित फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अभिनेता अजय देवगन के साथ संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, राणा डुग्गुबाती और एमी विर्क नजर आएंगी. निर्माताओें ने बुधवार को इसकी घोषणा की. फिल्म का निर्माण कर रहे भूषण कुमार ने ट्विटर पर यह खबर दी है.
Collaborating with @ajaydevgn once again, for #BhujThePrideOfIndia, based on Squadron Leader Vijay Karnik. The film will be directed by #AbhishekDudhaiya @TSeries #KrishanKumar #SelectMediaHoldingsLLP #GinnyKhanuja @vajir
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) March 19, 2019
उन्होंने लिखा ‘‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म के लिए अजय देवगन, संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, राणा डुग्गुबाती और एमी विर्क का स्वागत है.’’ फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन अभिषेक दुधैया करेंगे.फिल्म में अजय देवगन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाएंगे जो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान भुज हवाईअड्डे के प्रभारी थे.
1971. Squadron Leader Vijay Karnik & team. 300 Brave Women. Reconstruction of a wrecked Indian Air Force airstrip. 'Bhuj- The Pride Of India' pic.twitter.com/HZYxPOn0Du
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2019
अजय देवगन ने विंग कमांडर विजय कार्णिक की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”1971 , स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक और उनकी टीम. 300 बहादुर महिलाएं. एक बर्बाद भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण किया. ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’.”आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारी बमबारी किए जाने के बावजूद कार्णिक सहित 50 वायुसेना अधिकारियों और 60 सैन्य अधिकारियों ने हवाईअड्डे की सुरक्षा और इसका परिचालन किया था.बमबारी के कारण भुज हवाईअड्डे की हवाईपट्टी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन कार्णिक और उनकी टीम ने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से इसका पुन:निर्माण किया था ताकि भारतीय सैन्य अधिकारियों को लाने ले जाने वाले विमानों की आवाजाही निर्बाध रहे.