Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

18 जून को मुजफ्फरनगर के समस्त चिकित्सक विरोध दिवस मनायेंगे

मुजफ्फरनगर। इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एमएल गर्ग ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 जून को अखिल भारतीय स्तर पर हुए आह्वान के संदर्भ में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त चिकित्सक विरोध दिवस मनायेंगे 

बाद में जिला स्तर पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीएमओ सहित मंत्रियों एवं विधायकों को भी ज्ञापन देकर चिकित्सकों की सुरक्षा के प्रति मांग की जायेगी।

सरकुलर रोड स्थित आईएमए हाल में एसपी जैन आडिटोरियम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा. एम.एल.गर्ग ने कहा कि कोरोना के दूसरे दौर में यद्यपि चालीस डाक्टरों ने निःशुल्क सेवाएं दी फिर भी राष्ट्रीय स्तर पर 724 डाक्टर शहीद हो गये।

इससे पहले राउंड में भी अनेक चिकित्सक शहीद हो गये थे जिन्हे मिलाकर 1200 की संख्या हो गयी है। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चिकित्सक के पास आने वाला मरीज किसी से भी नहीं लड़ता अपितु उसके परिचित हंगामा करते है जिसके कारण अशांति फैलती है और पुरूष व स्त्री चिकित्सक इसका शिकार होते है।

उन्होंने ऐसी घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि हम समाज से अपील करते है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर ईश्वर चन्द्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि डाक्टर यद्यपि भगवान नहीं है फिर भी वह बीमार को ठीक करने की भरसक कोशिश करता है।

उन्होंने लोगों से कहा कि हम चिकित्सकों को गलत न समझा जाये और हमारे ऊपर हमले न किये जाये। उन्होंने कहा कि हम अपने ज्ञापन में अस्पतालो ंको सुरक्षित जोन बनाने, हिंसक घटनाओं की जांच में आईपीसी की धाराएं लगाने संबंधित केसों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की मांग करते है।

उन्होंने खुले मन से आईएमए पदाधिकारियों के सम्मुख स्वीकार किया कि कोरोना के दूसरे दौर में दो प्रतिशत डाक्टरों ने आपदा को अवसर में बदलते हुए धन कमाया जिसकी आईएमए निंदा करता है। यद्यपि 98 प्रतिशत चिकित्सक सेवा भाव से लोगों को समझाते रहे और उनका इलाज करते रहे।

उन्होंने शहर के एक प्रमुख मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि पिछले दिनों घटित अनेक प्रकरणों के लिए जांच कमैटी बैठी हुई है जिसके परिणाम जल्द ही सामने आयेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस हास्पिटल के चिकित्सक आईएम के सदस्य नहीं है और जो लोग इलाज कर रहे है उन्हे फिजिशियन की सपोअर् नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविड के दूसरे दौर में धन कमाने के लिए अनाप शनाप काम किये है जो मानवता से परे है और एक योग्य चिकित्सक को ऐसे कार्य शोभा नहीं देते।

इस अवसर पर सचिन, डा. अनुज माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता में डा. सुनील, पूर्व अध्यक्ष डा. अशोक शर्मा सहित अन्य अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =