Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

श्री कुन्द कुन्द जैन कालेज में वार्षिक उत्सव समारोह: मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी ने स्वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये

खतौली ! श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कालेज में आज वार्षिक उत्सव समारोह बडी धूम-धाम से मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण/पुरातन एवं मेधावी विद्यार्थी/कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  भगत सिंह कोश्यारी जी, महामहिम राज्यपाल, महाराष्ट्र एवं गोवा, विशिष्ट अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री उमेश मलिक, विधायक, बुढाना, श्री सतपाल पाल, चेयरमैन डिस्ट्रक्टि को-ओपरेटिव बैंक, मु0नगर, डाॅ0 सीमा जैन, प्राचार्या, जैन कन्या पाठशाला, मु0नगर, श्री राजीव जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री कुन्द कुन्द जैन एजूकेशन एसोसिएशन, खतौली, उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जैन अरिहंतों तथा मुनियों को नमन एवं णमोकार मंत्र एवं मुख्य अतिथि, श्रद्धेय भगत सिंह कोश्यारी जी, महामहिम राज्यपाल, महाराष्ट्र एवं गोवा, विशिष्ट अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री उमेश मलिक, विधायक, बुढाना प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजय जैन, सचिव मुकेश कुमार जैन एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 नीतू वशिष्ठ ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और चंदन तिलक के साथ स्वागत किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा वार्षिक उत्सव के लिए प्रकाशित पत्रिका का विमोचन भी कार्यक्रम के केन्द्र बिन्दु में रहा।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के मानद सचिव श्री मुकेश कुमार जैन द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण व महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गयी। उन्होनें कहां कि खतौली के इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब कोई राज्यपाल खतौली नगर में पधारा तथा उनके आथित्य का सौभाग्य हमारे महाविद्यालय को प्राप्त हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय की वरीयता सूची में प्रथम स्थान करने वाले 10 छात्र/छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये।

स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों बी0एस-सी0 से कु0 आंचल राजपुत, बी0ए0 से कु0 अर्निका, एम0ए0-अर्थशास्त्र से कु0 इशरत, एम0ए0-हिन्दी से निशा रानी, एम0ए0-अंग्रेजी से कु0 अंजुम, एम0ए0-चित्रकला से कु0 निगहत, बी0काॅम0 से कु0 रीया गुप्ता, एम0काॅम0 से कु0 निशि चैहान एवं एम0एस-सी0-गणित से मुशीर अख्तर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के पुरातन छात्रों को जिनमें श्री नरेश पालिवाल, श्री मुकेश कुमार जैन, श्री उमंग जैन, श्री मुकेश चंद जैन, श्री सर्वजीत सिंह, श्री हरशरण गुप्ता, डाॅ0 विकास जैन, श्री पंकज गुप्ता, श्री अरविन्द गर्ग, डाॅ0 रूबि रस्तौगी आदि को अंगवस्त्र के साथ पुष्प एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कोरोना जैसे संकट काल में अपने प्राणों की परवाह किये बिना जो दिन-रात राष्ट्र सेवा में लगे रहे ऐसे कोरोना योद्धाओं को भी महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया जिनमें खतौली के उपजिलाधिकारी, श्री इन्द्रकांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी, श्री आशीष प्रताप सिंह व सफाई निरीक्षक श्री नैपाल सिंह को सम्मान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के शुरूआत में एन0सी0सी0 अधिकारी लैफ्टिनेंट अरविन्द कुमार व लैफ्टिनेंट दीप्ति जैन के नेतृत्व में 72 यू0पी0 बटालियान एवं 22 यू0पी0 गल्र्स बटालियान के कैडिट्स ने अनुशासन व्यवस्था बनाये रखते हुए महामहिम राज्यपाल जी को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। इन कैडिट्स को तैयार करने में बटालियान के कमाडिंग आफिसर कर्नल अविनाश पित्रे, एडम आफिसर कर्नल सुधाकर त्यागी व सुबेदार मेजर सतेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।

प्रबंध समिति के माननीय अध्यक्ष श्री संजय जैन ने स्वागत भाषण के शब्दसुमन से सभी आंगतुकों एवं अतिथियों का अभिनन्दन किया। उत्सव का एक आकर्षण चित्रकला विभाग द्वारा इंस्टोलेशन आर्ट की प्रस्तुति रहा जिसको सभी ने सराहा एवं सभी ने उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक श्री कपिल देव अग्रवाल एवं श्री उमेश मलिक ने कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए प्रबंध समिति को साधूवाद दिया। इनरव्हील क्लब की पूर्व चेयरमैन डाॅ0 आशा जैन ने डोक्यूमैन्ट्री के माध्यम से श्रद्धेय भगत सिंह कोश्यारी जी के जीवन वृतान्त को प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल, श्रद्धेय भगत सिंह कोश्यारी जी ने महाविद्यालय की चतुर्दिक प्रगति की कामना करते हुए अपने सहज व सरल शब्दों में मेधावी विद्यार्थियों को आर्शीवाद दिया उन्होनें प्रबंध समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होनें बेटियों की प्रशंसा करते हुए कहां कि पूरे विश्व में भारत की बेटियां बेटों से कही ज्यादा आगे निकल गयी है। कार्यक्रम के समापन में डाॅ0 नीतू वशिष्ठ, प्राचार्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 अरविन्द कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम में डाॅ0 कमल किशोर, डाॅ0 रीना, डाॅ0 नीरजा गुप्ता, डाॅ0 सपना जैन, डाॅ0 मनीष कुमार जैन, श्री राजीव कौशिक, डाॅ0 नेमचंद जैन, डाॅ0 अर्चना, डाॅ0 विपिन कुमार बंसल, ई0 आशीष जैन, डाॅ0 रीचा जैन, डाॅ0 शिवानी चैधरी, श्री मुकुल कुमार, डाॅ0 फरहीन जावेद, श्री राहुल माहेश्वरी, श्रीमती विशु सिंह, कु0 अंजली शर्मा, श्री शान मौहम्मद, श्री राहुल कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री सचिन कुमार, श्री विकास जैन, डाॅ0 अंजू, श्री गौरव कुमार, डाॅ0 पूजा पूण्डीर, श्रीमती पारूल शर्मा, डाॅ0 उत्तम चंद गौतम, डाॅ0 संजीव कुमार, डाॅ0 अल्पना गर्ग, डाॅ0 विज्येता शर्मा, कु0 नेहा गुप्ता, श्री शशांक कुमार, डाॅ0 रीचा अग्रवाल, कु0 स्तुति नागर, तृतीय श्रेणी कर्मचारी श्री आकाश जैन, श्री पारूल जैन, श्री नीलम शर्मा, श्री राहुल जैन, श्री रजत गुप्ता, श्री बिजेन्द्र कुमार सिंह, श्री राम अवतार सिंह एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में श्री रमेश, श्री तिलक राज, श्री सतीश कुमार, श्री मनोज कुमार मलिक, श्री सुभाष चंद, श्री सुरेश कुमार, श्री हर्ष कुमार, श्री अंकुर, श्री सुधीर कुमार, श्रीमती नीलम, श्रीमती दीपमाला, श्री समय सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − three =