Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

आर्ट ऑफ लिविंग ने की गुरु वंदना:संगीत संध्या में समा बांधा 

2 1 1 |शहर में रविवार बीती रात  एक संगीत संध्या में  देश के जाने माने गायक सुशांत कश्यप और अक्षय शर्मा की सुरीली आवाज ने ऐसा समां बांधा की तमाम श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए देर शाम तक चली भक्ति संगीत संध्या में एक से बढ़कर एक भजन गीत और संगीत रस में डूबे गीतों को जब वाद्य यंत्रों के साथ अपनी सुरीली आवाज में सुशांत कश्यप और अक्षय शर्मा की जोड़ी ने मंच पर माइक से गायन किया तो लोग ऐसे डूबते चले गए कि देर शाम तक संगीत संध्या और भजनों का आनंद लेते रहे। मुजफ्फरनगर में मौका था आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज के 63 वें जन्मदिवस समारोह का श्री रविशंकर महाराज का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष 13 मई को धूमधाम के साथ मनाया जाता है और उसी की पूर्व संध्या पर 12 मई को जानसठ रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में रविवार रात भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें देश के जाने-माने आवाज के जादूगर और गायक हिमाचल  प्रदेश निवासी  सुशांत कश्यप और अक्षय शर्मा की जोड़ी अपनी  पूरी टीम के साथ मुजफ्फरनगर पहुंची थी, दोनों ही प्रसिद्ध गायक में एक से बढ़कर एक गीत और भक्ति गीत का गायन कर सभी का मन मोह लिया लोगों ने दोबारा प्रस्तुति सुनने के लिए कई बार गायको से आग्रह किया जिसके बाद उन्होंने  पुन अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से हुई गुरु वंदना  में आर्ट ऑफ लिविंग के उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर संजीव जलोत्रा  आर्य पुरी वाले व आर्ट ऑफ लिविंग के सीनियर टीचर वीणा गोयल सोनिया दूर या ने गुरु की महत्ता बताते हुए गुरु वंदना गुरु पूजा का कार्यक्रम किया ।इसके बाद देर रात तक संगीत संध्या में लोग डूबे रहे और गायक सुशांत कश्यप व अक्षय शर्मा लगातार मच से  सगीत की धुनो के बीच अपनी प्रस्तुति देते रहे लोगों ने उनकी आवाज गायन  की जमकर तारीफ की ओर तालिया बजाकर बार  बार गाय को का होसला भी बढाया । संगीत की इस सफल महफिल मे इस दौरान तमाम श्रद्धालु आशीर्वाद बैंकट हॉल में झूमते ,गाते नाचते रहे ।
कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के परिवारों के छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी और संस्कार केंद्र के माध्यम से योग और संगीत के माध्यम से  प्रस्तुति देकर गुरु रविंशकर के जन्मदिन को बनाया ।
कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल कोऑर्डिनेटर संजीव जलोता, कृष्ण गोपाल, धीरज बतरा, ई0राजू त्यागी ,दिनेश गौतम डॉक्टर संजीव चौधरी, शैलेंद्र सिंह , वरदान वीणा  गोयल, वंदना मित्तल, प्रिया सिंह ,शिवानी सिंह, डा0 नेहा डॉ गीतांजलि, पूनम शर्मा ,पूनम गोयल, अनिता रामानंद उमेश वमाॅ,जतिन ,पंकज  डॉक्टर तुषार, उदयवीर सिंह, काव्य शर्मा  मुकेश गोयल, ज्योति भसीन , टीना बतरा  सपना,  पूनम गोयल ,डॉ सीमा शर्मा  शिवानी सिह ,राशि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक वह आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  वआयोजन मुजफ्फरनगर आर्ट ऑफ लिविंग की टीम के डी डी सी सदस्यो ( जिला विकास समिति )ने मिलकर किया।
बाद मे संजीव जलोता व सोनिया लूथरा ने सभी का आभार वयक्त किया ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =