आयुष चिकित्सक रात दिन अपनी जान जोखिम मे डालकर कोरोना पीडित रोगियों की सेवा मे लगे है: सतेन्द्र सिंह
जहां कोरोना की द्वितिय लहर ने भारत के सभी प्रान्तो मे कोहराम मचा रखा वही केन्द्र सरकार ,राज्य सरकारे कोरोना पर नियन्त्रण के लिए रात दिन लगी हुई है।जहां आक्सीजन की कमी वहां नये आक्सीजन प्लान्ट लगाकर आक्सीजन उत्पादन बढाया जा रहा है।
वैश्विक महामारी पर नियन्त्रण के लिए विदेशो से भी सहायता मिल रही है।जनसहयोग से ही कोरोना पर नियन्त्रण पाया जा सकता है।कोविड टेस्ट बढाए गये हैं।दिन प्रतिदिन मरीजो की संख्या को ध्यान मे रखते हुए कोविड अस्पताल व आईसोलेशन केन्द्रो मे बढोतरी की जा रही ।
प्रधानमन्त्री जी प्रतिदिन समीक्षा कर कह रहे हैं एक एक जान कीमती है।मै उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की ओर से सभी कोरोना वारियर्स का हार्दिक अभीनन्दन करता हूं।
मै सरकार ,प्रशानिक अधिकारियों,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को अवगत कराना चाहता हूं कि जिस प्रकार एलोपैथिक चिकित्सक ,आई एम ए के सदस्य कोरोना पीडितो की सेवा कर रहे हैं उसी प्रकार आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक ,आयुर्वेदिक, यूनानी) रात दिन अपनी जान जोखिम मे डालकर कोरोना पीडित रोगियों की सेवा मे लगे है।
इनके साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए।प्रदेश के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर अपनी ड्यूटी करते हुए बहुत आयुष चिकित्सक कोरोना पीडित होकर असमय काल का ग्रास बने हैं।वर्तमान मे भी पिछले आठ वर्षो से जिला आयुष विभाग मे संविदा पर कार्यरत्त चिकित्सक डाक्टर सुमित कुमार जैन अपनी ड्यूटि करते हुए कोरोना पीडित हो गये
जिनका ईलाज मेक्स हास्पिटल मे चल रहा है संगठन के सभी लोग प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर अपने परिवार की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपनी ड्यूटि करें।रोगियो को उनकी सेवा पुनः प्राप्त हो। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कुछ चिकित्सक अनाप सनाप पैसा लूट रहे है
कुछ व्यापारी लोग कीमत से ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं।ऐसे लोगो के विरूध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। जो रोगी असमय काल का ग्रास बन रहे है उनकी मृतदेह को पारदर्शी पालिथीन मे पैक कर परिवार वालो को दिया जाए।क्योकि आये दिन खबर मिल रही है यदि किसी की मा का निधन कोरोना से हुआ है
उसके स्थान पर आदमी की बाडी मिल रही इस प्रकार की लाहपरवाही क्षमा योग्य नही है। कुछ समाचार पत्रो मे इस प्रकार की खबर भी मिल रही है कि किसी रोगी की आंख व किडनी निकाल ली गई ऐसे अपराधी लोगो पर रासुका मे अभियोजन पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए।जो लोग आपदा मे अवसर ढूंढ रहे हैं उन्हे नर्क मे भी जगह नही मिलेगी। त्रिस्तरीय चुनाव के बाद कोरोना वायरस गांव मेघुस गया है जनसामान्य को बडी संख्या मे अपनी चपेट मे ले रहा है ।
मेरा सभी ग्रामीण भाईयो से निवेदन है कि घबराए नही रोग बिना हुए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए सुबह शाम एक गिलास दूध मेआधा चम्मच हल्दी डालकर पिये। दिन मे दो बार गर्म पानी मे नमक डालकर गलारे करे। दिन मे दो बार भाप लें। गर्म पानी मे नीबू डालकर पियें। दिन मे दो बार गिलोय ,तुलसी पत्र,करीपत्ता,चार लोंग, चार काली मिर्च,थोडी सी दाल चीनी डालकर,एक गिलास पानी डालकर पकाए जब पकते पकते पानी आधा रह जाए तब छान कर पी ले ।
किसी भी जानकारी के लिए मेरे मोबाईल नम्बर 98374477 42 पर संम्पर्क करें ।उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन मे जो सेवानिवृत्त चिकित्सक पदाधिकारी वह रोगियों को निशुल्क आन लाईन अपनी सेवा दे रहे है।मै सर्विस मे रहते हुए भी छुट्टियों मे निशुल्क चिकित्सा सुविधा अपने व सदस्यों के सहयोग से औषधि खरीद कर शिविरो के माध्यमो से उप्लब्ध कराते थे ।मै पिछले तीस वर्षों से समाज सेवी संगठन के माध्यम से समाज सेवा कर कर रहा हूं।
मैने कभी भी किसी अनुदान नही लिया ।मित्रो व रिश्तेदारों के सहयोग व सवय॔ के वेतन से समाज सेवा की है ।मेरे समय के मीडिया बन्धु व अधिकारी गण सभी मेरी समाज सेवा से परिचित है।पिछले कोरोना काल मे सेनेटाईजर ,मास्क व औषधि वितरण बहुतायत से किया हे।मे पिछले पांच वर्षों से S L E आटोइम्यून डिस्ओरडर रोग से ग्रस्त होने की बजह से हाईरिस्क ग्रुप मे होने की वजह से आन लाईन रोगियों को सेवा दे रहा हूं
जिनका रिकार्ड व फोन नम्बर मेरे पास उप्लब्ध हैं।मै बार बार अपना मोबाईल नम्बर फेसबुक व वाट्सएप ग्रुप मे डाल रहा हूं।रोगी सेवा से बडा कोई धर्म नही है।
संगठन सभी लोगो से अपील करता है कि कोरोना से बचना है तो घर पर रहें,मास्क अवश्य ,लगाएं, अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं,यदि किसी कारण वश बाहर जाना पडे तो दो गज की दूरी अवश्य बनाए ,बार बार साबुन से हाथो को धोते रहें।
रोग के लक्ष्ण मिलने पर कोरोना की जांच अवश्य कराएं,जांच रिपोर्ट का इन्तजार किये बिना योग्य चिकित्सक की सलाह पर अपना ईलाज शुरू कर दें। कोरोना भागेगा,भारत जितेगा।
डाक्टर सतेन्द्र सिंह
प्रदेश अध्यक्ष-उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन